सीमेंट डीलरशिप कैसे लें | how to start cement dealership business

cement agency business plan in hindi , सीमेंट की दुकान कैसे खोले, सीमेंट एजेंसी कैसे ले, सीमेंट फ्रैंचाइज़ कैसे ले, सीमेंट के प्रकार, कंपनियाँ, स्थान, लाइसेन्स, लागत , कमाई, मार्केटिंग (cement ki agency kaise le , cement dealership business, types of cement, location, license, investment, profit, marketing plan)

cement agency business

इस पृष्ठ पर आपका स्वागत है। इस पृष्ठ पर पढ़ेंगे कि सीमेंट डीलरशिप कैसे ले, cement dealership kaise le, अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप कैसे ले ultratech cement dealership kaise le तथा cement agency के बारे में सरल शब्दो मे चर्चा करेंगे।

सीमेंट डीलरशिप बिजनेस को जानने से पहले कुछ तथ्य जिसको जानना आपके लिए जरूरी है।  

सीमेंट उत्पादन की बात की जाय तो वर्ड मे पहले स्थान पर है चाइना और दूसरे न्ंबर पर है भारत। सीमेंट के उत्पादन की बात की जाय तो 45 से 50 प्रतिशत सिर्फ चाइना अकेले करता है जबकि भारत मे सीमेंट निर्माण का स्थान 2रा है जो 8 से 9 प्रतिशत है । चाइना के सीमेंट प्रोडक्शन मात्रा की बात की जाय तो 3000 million metric tonne है और इंडिया मे 350 million tone के आसपास का है। 

cement agency business

देश मे कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य काफी तेजी से बढ़ रहा है। हर वर्ष आवास, सहकारी निर्माण, औद्योगिक निर्माण जैसे सैकड़ो क्षेत्रो मे कंस्ट्रक्शन का काम तेजी से बढ़ रही है। आने वाले 5 सालो मे सीमेंट की मांग बहुत ही तेजी से बढ्ने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार सीमेंट की मांग 2025 तक एक अकेले भारत मे सीमेंट की मांग 350 मिलियन टन से होकर 550 से 600 होने की उम्मीद है। 

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

मेडिकल शल्य उपकरण बिजनेस कैसे करें

लोहे का ग्रिल डिजाईन बिजनेस कैसे शुरू करें

प्रोडक्ट बेचने के अचूक तरीके अभी जानें

यह एक तरफ सीमेंट की बढ़ती मांग से देश के कोने कोने मे cement dealership और छोटे छोटे cement ki dukan काफी तेजी से खुल रही है और अच्छे खासे कमाई कर रही है। निर्माण कार्य के बढ़ती रफ्तार के चलते सीमेंट का बिज़नेस एक सदाबहार बिज़नस बन चुका है। ऐसे मे अगर आप भी सोच रहे है की किसी भी सीमेंट की एजेंसी कैसे ले (cement agency kaise le), सीमेंट की दुकान कैसे खोले तो इस पेज पर बनिए रहिए। तो चलिये बात करते है how to start cement dealership business

#सीमेंट एजेंसी या डिलरशिप क्या है | what is cement dealership

बड़े बड़े प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियाँ अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और बिक्री को बढ़ाने के लिए देश के कोने कोने मे अपनी  ब्रांच खुलवाती है। ताकि देश के कोने कोने तक अपने प्प्रोडक्ट को आसनी से पहुंचाया जा सके और लोगो को सुविधा देने मे आसानी हो सके। जिसके अंतर्गत रीटेलर , शॉप और फ्रैंचाइज़ के साथ साथ छोटी छोटी एजेंसी किसी इच्छुक व्यक्ति के द्वारा संचालित की जाती है और कंपनी इन डीलरो के माध्यम से जनता को अपने प्रोडक्ट की सुविधा देती है। ताकि उनका प्रॉडक्ट देश के हर कोने मे आराम से पहुँच सके और उनकी बिक्री मे बढ़ोतरी हो।  

इसी तरह का होता है cement agency और सीमेंट डीलरशिप बिजनेस।  इसमे इच्छुक व्यक्ति जो सीमेंट डीलरशिप लेना चाहता है वह सीमेंट कंपनी से cement egency लेता है और cement dealership business चलाकर हजारो लाखो मे कमीशन कमाता है।  

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

सदाबहार बिजनेस कौन सा करें

ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग कहाँ से लें

अंडे का थोक व्यापर कैसे शुरू करें

#सीमेंट बनाने वाली कंपनियाँ | top cement production campnies in india

#Ultratech cement

अल्ट्राटेक सीमेंट (ultratech cement) कंपनी की स्थापना सन 1987 मे हुई। जिनके मालिक है अदित्य बिड़ला । यह टॉप 5 सीमेंट उद्योगो मे से एक है जो ग्रेए और मिक्स कंक्रीट {RMC} और सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा निर्माता है। आदित्य बिड़ला का यह ग्रुप  मुंबई मे स्थित है। यह कई देशो मे अपना सीमेंट निर्यात करता है। 

Ultratech cement का वार्षिक उत्पादन क्षमता 102,900 मिलियन टन  के करीब है। देश मे सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली कंपनी मे से पहले स्थान पर है। इनके पास 23 integrated, 1 clinkerisation plant, 26 grinding units, 7 bulks terminals और 100 ready mix concrete plant  हाइल 

यह portland cement, portland blast cement और portland pozzolana cement जैसी उच्च गुणवत्ता का सीमेंट प्रदान करता  है। यह ग्रे और व्हाइट सीमेंट का उत्पादन ज्यादा करता है। 

#Ambuja cement

इसकी स्थापना सन 1983 मे हुई। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र मुंबई मे है। 2006 मे अंबुजा सेमेंट का प्रबंधन global cement conglomerate holcim from switzerland के द्वारा खरीदा गया। इससे पहले इनको गुजरात अंबुजा सीमेंट ltd के नाम से जाना जाता था। इसकी अनुमानित वार्षिक उत्पादन क्षमता 30 मिलियन टन से भी अधिक है। 

अपनी गुणवत्ता और पर्यावरण के प्रति सुरक्षा उपाय के लिए इनको अवार्ड भी दिये जा चुके है। सीमेंट उद्योग मे यह भी काफी जाना माना ब्रांड बन चुका है जो करीबन 30 वर्षो से अपनी सेवा दे रही है। 

#Acc cement

acc [associate cement companies limited] भारत मे सीमेंट की टॉप कंपनियो मे से एक है। इसकी स्थापना सन 1936 मे हुई जिसका मुख्यालय मुंबई मे स्थित है। पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सारंक्षण मे यह पहला सीमेंट कंपनी है। इनकी गुणवत्ता भी उच्च है तथा देश मे इनकी 12 निर्माण इकाइयां है। इस कंपनी का प्रबंधन नियंत्रण 2004 मे swiss cement major holcim द्वारा लिया गया। इसकी उत्पादन क्षमता 29 मिलियन टन प्रति वर्ष है। 

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

कंप्यूटर संबधित बिजनेस के तरीके

पुराने टायर का बिजनेस कैसे शुरु करें

स्लिपर बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें

#J.k. cement

jk cement company की स्थापना सन 1975 मे हुआ।  जिसका मुख्यालय कानपुर मे है। यह टॉप 10 कंपनियो मे से 5वे स्थान पर है।यह कंपनी व्हाइट सीमेंट और वाल पुट्टी उत्पादन करने वाली सबसे बड़े कंपनी मे आती है।  यह सीमेंट कंपनी उच्च गुणवत्ता वाली सीमेंट उत्पादन करती है। यह उत्पादन की क्षमता मे काफी आगे भी है। 

#Shree cement-

  इसकी स्थापना सन 1970 मे हुआ। जिसका मुख्यालय कलकत्ता मे है। यह भारत मे टॉप 10 कंपनी मे अपना 4था स्थान भी रखता है।  भारत मे यह सीमेंट बहुत ही सस्ते दाम मे अपनी सेवा दे रही है।वो भी उच्च गुणवत्ता के साथ। इसके सस्ते दाम के वजह लोग इनको लेने मे आसनी से अफर्ट कर लेते है। इसकी अनुमानित वार्षिक क्षमता 30 मिलियन टन  के करीब है।

#Dalmia bharat cement

इसकी स्थापना 1939 मे हुआ था, इनके chairman pradip kumar chauhan है। इनके सीमेंट कुल 22 राज्यो मे बेचे जाते है। देश मे यह कुल सीमेंट आपूर्ति का 7 प्रतिशत हिस्सा प्रदान करती है। इनके 13 सीमेंट प्लांट तथा 40 हजार से भी ज्यादा डीलर और सबडीलर है।  बाजार मे इनके प्रॉडक्ट dalmia cement, dalmia dsp और konark cement के नाम से चलता है।  इस सीमेंट का इस्तेमाल रेल्वे पटरियाँ और हवाई पट्टी के लिए सबसे विशेस गुणवत्ता वाले सीमेंट के नाम से जाना  जाता है। इसकी उत्पादन क्षमता 9 मिलीओन टन प्रति वर्ष है। 

#orient cement ltd

इसकी स्थापना 1979 मे हुई थी। इनके संस्थापक chandrakant birla है। अपने सीमेंट के गुणवत्ता के लिए  यह कंपनी ज्यादा जाना जाता है।  यह टॉप 10 मे से एक सीमेंट कंपनी मे आता है।  यह ck बिड़ला ग्रुप का एक हिस्सा है।  ये अपना सप्लाई ज़्यादातर महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंधप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ गुजरात के हिस्सो  मे करती है।इसकी अनुमानित उत्पादन क्षमता 8 मिलियन टन प्रति वर्ष की है। 

#Birla cement- 

इसकी स्थापना 1996 मे हुई। जिसका मुख्यालय मुंबई मे है।यह MP बिरला की कंपनी है। इनकी नीव 1919 मे स्व.माधव प्रसाद बिरला ने रखा था।  यह टॉप 10 सीमेंट कंपनियो मे से 6वे स्थान पर आता है। बिरला सीमेंट को national lal bahadur shastri memorial award से स्म्मानित किया जा चूका है। इसकी अनुमानित उत्पादन क्षमता 16 मिलियन टन प्रति वर्ष है। 

#ramco cement-

इनके संस्थाप्क ramco group है। ramco cement top 10 कंपनियो मे आता है। इस कंपनी का प्रमुख उत्पाद पोर्टलैंड सीमेंट, ब्लास्ट फर्नेस लावा सीमेंट, सफ़ेद सीमेंट और पाजोलोल सीमेंट है। अनुमानित उत्पादन क्षमता 17 मिलियन टन प्रति वर्ष है। 

#Binani cement-

  इस कंपनी की स्थापना सन 1996 मे हुई जिसका मुख्यालय महाराष्ट्र  मुंबई मे है।  इनके संस्थापक braj binani है। binani इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड एशिया, यूरोप, अमेरिका मे काफी तेजी से फ़ेल रही है। इसका मुख्य व्यवसाय सीमेंट, फाइबर ग्लास है। यह कंपनी ISO 9001, ISO14001 और OHSAS18001 से सेर्टिफिएड है। 

इसे भी पढ़ें-

सफल बिजनेसमैन कैसे बने

मुर्गी पालन का तरीका कमाए लाखों में

घर बैठी महिलाओं के लिए रोजगार

#सीमेंट के प्रकार |types of cement

मुख्य रुप से हम दो प्रकार के सीमेंट का ही इस्तेमाल किया करते है।

एक है white cement सफेद सीमेंट और दुसरा है grey cement

1.Grey cement – इसका कलर ग्रे होता है। इसमें अधिक मात्रा में लौह अयस्क जैसे आयरन, मैंगनीज, क्रोमियम ऑक्साइड होता है. जिसके वजह से यह सीमेंट ग्रे कलर का हो जाता है। इसका इस्तेमाल हम बिल्डिंग् की ढलाई, ईंट जुड़ाई के लिए सिर्फ किया जाता है।

अगर आप कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र के लिए cement agency लेना चाहते है तो आपको grey सीमेंट का एजेंसी लेना होगा

2.White cement- यह सीमेंट प्लास्टर ,दिवालो की फिनीसिंग, मूर्तिकला, जॉइंट को चिपकाने आदि के लिए किया जाता है।  जिसे हम अक्सर पुट्ठी के रूप में जानते है। इसके उत्पादन मे ग्रेट सीमेंट से ज्यादा लागत आता है और यह ग्रे सीमेंट से थोड़ा मंहगा होता है। इसके लिए आपके पास पेंटर और पेंटिंग से जुड़े कार्य क्षेत्रो का अनुभव चाइये होगा।

#सीमेंट की सही कंपनी का चुनाव कैसे करें (how to select good cement agency)

cement agency या cement dealership business की शुरुआत मे  यह सबसे पहला और महत्वपूर्ण चरण है। एक सही कंपनी के चुनाव से ही आप cement agency मे अच्छा खासा बिज़नस चला सकते है।  आपको अपने सीमेंट डीलरशिप के लिए एक सीमेंट कंपनी का चुनाव करने से पहले आपको अपने क्षेत्र मे यह जांचपढ़ताल करना होगा की आपके क्षेत्र मे किस कंपनी का सीमेंट ज्यादा डिमांड मे है। इसके लिए आप किसी ठेकेदार या मिस्त्री से मिलकर मार्केट की जानकारी ले सकते है या मार्केट मे भी घूम कर पड़ताल कर सकते है। 

दूसरा और महत्वपूर्ण चरण यह है की अपने आसपास क्षेत्र मे देख्ना होगा की आप जिस कंपनी से cement ki agency या cement dealership लेना चाहते है क्या उस कंपनी का डीलरशिप पहले से किसी ने ले तो नई रखा है। अगर ऐसा है तो आपको उस कंपनी से सीमेंट एजेंसी लेने मे परेशानी होगी या शायद न मिले। ऐसे मे आपको दूसरे कंपनी का ऐजेंसी लेना होगा। जो आपके मार्केट के डिमांड मे होगा। 

#सीमेंट एजेंसी लेने के लिए योग्यता | qualification for cement dealership

cement dukan के बिजनेस  के लिए आपको किसी तरह की खास शिक्षा की जरूरत नहीं पढ़ेगी। एक साधारण 10 वी 12वी पास व्यक्ति भी इसे कर सकता है।  लेकिन यहा पर एक सवाल यह है की क्या आप किसी के कहे सुने मे आकर  सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही इस बिज़नस को शुरू कर रहे है। अगर ऐसा है तो आपको धैर्य रखने की खास जरूरत है क्योंकि इस तरह के बिज़नस को फलने फूलने  मे समय लगता है। ऐसे मे आप जल्दी पैसे कमाने की उम्मीद मे निराश हो सकते है। 

अगर आपको इस फील्ड मे थोड़ी रुचि है या आप समय देने के लिए तैयार है तो आप यह बिज़नस शुरू कर सकते है।  

इसे भी पढ़ें-

status banane wala app

phone गरम क्यों होता है कारण और बचाव

अपने मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएँ

#सीमेंट दुकान के लिए जगह का चुनाव करे | location for cement shop

cement dealership के लिए आपको ऐसे जगह का चुनाव करना होगा जो  कंपनी के कुछ नियमो का पालन करता हो जो की निम्न है। 

आपके location मे भारी वाहन प्रवेश करने तथा लोडिंग अनलोडिंग करने के लिए पर्याप्त स्थान हो। 

shop – आपके शॉप मे कम से कम 500 से 700 sq ft तक की जगह होनी चाइए [ 200 से 400 पैकेट सीमेंट की कैपिसिटी के साथ] 

Godown-  गोडाउन की बात की जाय तो आपके godown मे 400 से 1 हजार पैकेट सीमेंट रखने की उत्तम व्यवस्था होनी चाइए 

#सीमेंट डीलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज़ |document for cement dealership

प्रायः सभी सीमेंट कंपनियों से cement agency  लेने के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेजो की जरूरत पढ़ती है जो इस तरह से क्रमानुसार है। 

  1. आईडी प्रूफ- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी।
  2.  एड्रैस प्रूफ- राशन कार्ड / बिजली बिल 
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर  
  4. चालू बैंक पासबूक, 
  5. TIN नंबर- tax information network number 
  6. registration number 
  7. GST number 
  8.  No objection certificate – noc  
  9.  Property document
  10.  Rent agreement  

#वर्कर और गाड़ियो की व्यवस्था करें

यह आपके cement dealership business के लिए अति आवश्यक चिज है की आपको अपने ट्रांसपोर्टिंग के लिए कम से कम दो वर्कर की आवश्यकता होगी ही होगी । साथ ही साथ एक वाहन की भी अत्यंत आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि इन दोनों के बिना आप cement को आपके ग्राहक तक पाहुचने मे विफल रहेंगे। शुरुआत मे आप सेकंड हैंड वाहन रख सकते है । आप तीन पहिये ऑटो से भी काम चला सकते है और अधिक ऑर्डर पर आप किसी दूसरी वाहन को किराए पर लेकर अपने cemenr agency business को आगे बढ़ा सकते है।   

#सीमेंट डीलरशिप के लिए इनवेस्टमेंट (investment for cement agency)

security money -cement agency kholne ke लिए अगर इनवेस्टमेंट की बात की जाय तो इसके लिए सीमेंट कंपनिया अपने सीमेंट एजेंसी के लिए security deposit के रूप मे कुछ रुपए लेती है। बाद मे यही कंपनी आपको आपके security deposit वाले रकम को कुछ ब्याज के साथ आपको लौटा भी देती है। 

प्रत्येक सीमेंट कंपनियों मे सेक्युर्टी डिपॉज़िट के नियम अलग अलग है। फिर भी आंकलन की बात करे तो 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक आपको सेक्युर्टी डिपॉज़िट करनी पढ़ सकती है। यह cement company के ब्रांड पर निर्भर करता है की आप किस ब्रांड की cement agency ले रहे है।  

shop cost – अगर आप सीमेंट की दुकान शुरू करे तो आपको लगभग 1 से 2 लाख  रुपए लग सकते है। जीसमे से आप शॉप के लिए शटर वाले दरवाजे, कुर्सी टेबल, बिजली कनेक्शन आदि की इंतेजाम कर सके। ध्यान रखे आपके shop मे सीमेंट की कैपिसिटी 200 से 400 पैकेट तक की जरूर होनी चाइए। इसकी सारी जानकारी आप agency लेते समय जरूर लेवे।

godown cost – सीमेंट एजेंसी या cement dealership को बड़े पैमाने पर करने के लिए गोडाउन मे बजट अच्छा खासा आ सकता है। एक godown डालने के लिए आपको कम से कम 5 लाख रुपए तक निवेश करना पढ़ सकता है। आपके गोडाउन की capacity 1 हजार से ऊपर तक के पैकेट की होनी चाइए। एक गोडाउन के रहने से आप अपने क्षेत्र मे बड़े बिज़नसमेन  की भांति उभरेंगे जिससे आपके बिज़नस मे भी काफी तरक्की आएगी। 

vehicle cost – सीमेंट दुकान को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है ट्रांसपोर्ट के लिए साधन का होना। आपके पास डिमांड के अनुसार वाहन होंना भी बहुत  ही जरूरी है। तभी आप cement agency को भली भाति चला पाएंगे। 

अगर आप शॉप से स्टार्ट कर रहे है तो आप शुरुआत मे छोटे वाहन जैसे की 3 पहिया ऑटो या रेंट मे वाहन लेकर काम चला सकते  है। 

वही अगर गोडाउन की बात की जाय तो आपके पास बड़े वाहन जैसे की ट्रक का होंना जरूरी है।  

इसे भी पढ़ें-

facebook story कैसे डाउनलोड करें

मोबाइल सेटिंग क्या होता है

#सीमेंट डीलरशिप मे कमाई (benefits of cement agency)

अब बात आती है सीमेंट एजेंसी मे कितनी कमाई है । सीमेंट एजेंसी मे प्रति एक बोरे के सेल के पीछे कंपनी आपको 10 से लेकर 20 रुपए तक की कमाई देती है। अगर शुरुआत मे महीने मे कम से कम 1000 पाकेट भी सेल करते है तो आप 15 से 20 हजार रुपए आसनी से कमा लेंगे। आप 1 हजार पाकेट आराम से सेल कर लेंगे। आपको मार्केट जमाने मे थोड़ा समय जरूर लगेगा फिर आप इससे लाखो रुपए कमाएंगे। 

यहा पर कंपनी अपने  cement dealership को प्रोत्साहन करने के लिए कुछ एक्सट्रा कमाई और छुट अलग से देती ह। ताकि आप और अच्छे से काम कर सके और ब्रांड के साथ साथ बिक्री को भी आगे बढ़ा सके। छुट और ऑफर इस तरह से है।

  • शुरुआत मे जब आपकी अजेंसी नई होती है तो कंपनी आपको प्रॉडक्ट डिस्काउंट देती है। जैसे की कंपनी के दाम मे से आपको 10 रुपए की छूट। 
  • monthly/ quarterly target discount– कंपनी के दिये महिने के टार्गेट को पूरा करने पर आपको कुछ गिफ्ट किए जाते है। टार्गेट कुछ भी हो सकते है अलग अलग। जैसे की एक महीने  मे आपको 50 हजार से लेके 1 लाख  पाकेट सेल करने है। 
  • cash discount- इसमे अगर आप कंपनी को नगद आहरण करने पर 
  • yearly discount 
  • additional gift- टूर planning 

गाँव मे पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके पूरा पढे-

#मार्केटिंग कैसे करे (marketing for cement dealership business)

सीमेंट बिज़नेस मे आपको अपना बिक्री बढ़ाने के लिए कम से कम 6 माह ,साल से दो साल अच्छे से मेहनत करने होंगे। एक बार जब आपकी मार्केट जम जाएगी फिर आपका एजेंसी अच्छा खासा कमाना शुरू कर देगा। 

Cement delership  लेने के बाद आपको मार्केटिंग के लिए कुछ तरीके दिये गए है जिन्हे फालों करके आप अपना मार्केट और सेल को कुछ ही दिनो मे अच्छे लेवल मे ले जा सकते है।  

  1. रोड बनाने वाली ठेकेदार से अच्छा संबंध बनाए 
  2. बिल्डिंग contractor से अच्छा संबंध बनाए 
  3. रियल स्टेट बिज़नस मन से कांटैक्ट बनाए रखे 
  4. जरूरत पढ़ने पर उचित और अपने इन्कम के हिसाब से कमीशन राशि देवे ।
  5. छोटे छोटे मिस्ट्रिओ से संपर्क बनाए।
  6. दीवालों पर विज्ञापन लगवाये ।
  7. competiter से दाम थोड़ा कम रखे जीतने मे आपको भी फायदा हो सके। .

#सीमेंट डीलरशिप के लिए संपर्क कैसे करे (how to apply cement dealership)

सीमेंट एजेंसी या सीमेंट की दुकान खोलने के लिए आपको अपने क्षेत्र के मार्केटिंग अधिकारी से मिलना होगा  या फिर आप सीधे इनके अधिकारीक वैबसाइट मे जाकर अपना कांटैक्ट डीटेल भर कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आप  google  मे जाकर सीमेंट कंपनी के नाम से सर्च करके उनके आधिकारिक वैबसाइट मे जाए फिर coantact us section मे जाकर अपनी जांनकारी फिल करे।  आपके आवेदन के 2 से 3 दिनो के उपरांत मार्केटिंग एजेंसी आपको संपर्क जरूर करेगी। 

आप नीचे दिये लिंक से डाइरैक्ट उनके  conctact page मे जा सकते है। कुछ top सीमेंट कंपनियों के आधिकारिक site का लिंक नीचे है। 

Ultratech cement dealership –संपर्क करें

ACC cement dealership  – संपर्क करें

Ambuja  cement dealership –संपर्क करें

binani cement dealership- संपर्क करें

Shree cement dealership- संपर्क करें

Dalmia cement dealership- संपर्क करें

Mp Birla cement dealership -संपर्क करें

Ramco cement agency संपर्क करें

Orient cement agency- संपर्क करें

heidelbergcement cement agency –संपर्क करें

#सीमेंट कंपनी का भविष्य(future f cement companies) 

जैसे की पहले ही कहा गया है की बढ़ती कन्स्ट्रकशन, आवास, उद्योग निर्माण से सीमेंट की डिमांड बढ़ती जा रही है। साथ ही साथ देश के हर कोने मे सीमेंट के डीलरों की संख्या मे तेजी से बढ़ रही है। आने वाले 5 सालो मे या संभवता कुछ रिपोर्ट के अनुसार 2025 मे ही इनकी खपत की क्षमता 350 से होकर 550 से 600 या इसके पार हो जाएगी।  

ऐसे मे अगर आप भी सोच रहे है की cement ki agency kaise le, cement ki dealership kaise le या सीमेंट की दुकान कैसे खोले तो आप इस बिज़नेस मे आ सकते है। आप ऊपर दिये गए जानकारी के अनुसार सीमेंट कंपनियो से संपर्क करे और अपना बिज़नस शुरू करे। 

अंतिम शब्द 

इस पेज पर हमने जाना कि सीमेंट डीलरशिप कैसे ले, cement dealership kaise le, ultratech cement dealership kaise le. अगर आप सच में सीमेंट की एजेंसी खोलने में इच्छुक  है तो आप इस पेज को ध्यान से दुबारा पढ़े और अपना प्लान बनाये और अनालिसिस करके अपना एजेंसी जरूर डाले। उम्मीद है आपको आपके  सवालो का जवाब यहा मिल गया होगा। कुछ सवाल हो तो निचे कमेंट जरूर करे 

सीमेंट इजेंसी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब-

किसी कंपनी की सीमेंट डीलरशिप कैसे ले?

आपको किसी भी कम्पनी की एजेंसी लेने के लिए उसके अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। उसके अधिकारिक वेबसाइट में जाकर उन्हें आवेदन करने होंगे जिनमे आपको आपके कुछ दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, पेन कार्ड और फोटो आवेदन की फार्म में भरने होंगे। किसी भी कम्पनी की एजेंसी लेने से पहले आप उनके पालिसी को अवश्य पढ़ें। आपके आवेदन की स्वीकृति होने के पश्चात् कंपनी की टीम आपसे सम्पर्क जरुर करेगी।

सीमेंट का दुकान कैसे खोले?

सीमेंट का दुकान खोलने के लिए आपको सबसे पहले आपके क्षेत्र में यह देखना होगा की आपके क्षेत्र में कौन से ब्रांड की cement की मांग ज्यादा है। आपको उस सीमेंट की कम्पनी से अब डीलरशिप या कहे तो एजेंसी लेने होंगे। एजेंसी लेकर दुकान खोलने के लिए आपको दुकान के लिए उचित स्थान की व्यवस्था और सीमेंट कम्पनी से एजेंसी लेने के लिए कुछ सेकुरिटी मनी देने होंगे।

अल्ट्राटेक का मालिक कौन है?

अल्ट्राटेक सीमेंट का मालिक आदित्य बिडला ग्रुप है।

एजेंसी को हिंदी में क्या बोलते हैं?

एजेंसी के हिंदी नाम कई प्रकार से है जैसे की- संस्था, शाखा, अभिकरण, माध्यम, साधन।

एजेंट का क्या काम होता है?

एजेंट का काम किसी कम्पनी में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। बड़ी बड़ी कम्पनियां या फर्म कमर्चारी की तरह ही एजेंट रखती है। जिसमे एक एजेंट उस कम्पनी के प्रोडक्ट या माल का क्रय विक्रय और प्रचार प्रसार करके कम्पनी के प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ाना होता है। जिसमे एजेंट के उचित परिश्रम पर उसे कमिशन राशी दी जाती है।

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप संपर्क नंबर

अंबुजा सीमेंट डीलरशिप के लिए यहाँ सम्पर्क करें – ambuja cement dealership contact

1 thought on “सीमेंट डीलरशिप कैसे लें | how to start cement dealership business

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *