मोबाइल सेटिंग क्या है : समझें एकदम बेसिक से | mobile setting kya hota hai
आप इस पेज पर जानेंगे कि mobile ka setting kya hota hai वो भी बेसिक से। जिसमें आप जानेंगे कि अपने mobile ki setting kaise kare
आपका इस पेज पर स्वागत है। आप इस पेज पर मोबाइल सेटिंग की जानकारी पढ़ेंगे वो भी बेसिक से। जिसमें आप जानेंगे कि अपने mobile ka setting kya hota hai और mobile ki setting kaise kare.
दोस्तो कई दफा अपने मोबाइल सेटिंग की जानकारी न होने की वजह से हम मोबाइल के सेटिंग में हुए कुछ छोटे-मोटे मिस्टेक से काफी घबरा जाते है और मोबाइल को किसी शॉप में ले जाते है। जहां वे आसानी से हमारे मोबाइल सेटिंग को ठीक कर देते है और हमसे पैसा चार्ज कर लेते है। क्योंकि वे मोबाइल सेटिंग में जाकर मोबाइल सेटिंग ऐप के मिस्टेक को पुनः ठीक कर लेता है।
अगर आप भी अपने मोबाइल फ़ोन के mobile setting app की बेसिक जानकारी रखेंगे तो आप छोटे-मोटे मिस्टेक को ठीक कर सकते है। तो चलिए मोबाइल सेटिंग की जानकारी लेते है कि मोबाइल सेटिंग क्या होता है और मोबाइल सेटिंग कैसे करें।
Mobile setting kya hota hai
मोबाइल सेटिंग एंड्रॉइंड फ़ोन और टेबलेट में अपने सिस्टम को कस्टमाइज करने की अनुमति देने वाला और एक गेयर की तरह दिखने वाला आइकॉन होता है। जिसे “Setting” कहते है। इस गेयर या चकरी जैसे आइकॉन को आप फ़ोन स्क्रीन के सबसे ऊपर दाहिने तरफ देख सकते हैं। मोबाइल फ़ोन में setting का सारा नियंत्रण मोबाइल के “setting app” के द्वारा होता है। जैसे कि sim setting, wifi & internet setting, display setting, security setting, system setting, storage setting आदि।
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
- top status banane wale app
- फेसबुक कि स्टोरी कैसे डाउनलोड करें
- गायब होने वाले मेसेज कैसे सेट करें
- मोबाइल को कंप्यूटर जैसे कैसे बनाएँ
Mobile setting kaise kare
मोबाइल सेटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग की बेसिक जानकारी रखनी होगी। mobile setting करने के लिए आप मोबाइल सेटिंग एप ओपन करें जहां पर मोबाइल डिवाइस के अलग-अलग एप्लीकेशन को कस्टमाइज़ करने के लिए विकल्प देखें और अपने जरूरतानुसार सिस्टम को कस्टमाइज करें। इसके लिए पहले आप मोबाइल सेटिंग को ध्यान से जरूर पढ़ें और समझें।
Mobile ka setting kya hota hai
1 | Sim card setting क्या है |
2 | Wi-fi & hotspot setting क्या है |
3 | Bluetooth setting क्या है |
4 | Lock screen setting क्या है |
5 | Display setting क्या है |
6 | Sound & vibration setting क्या है |
7 | App setting क्या है |
8 | Notification setting क्या है |
9 | Storage setting क्या है |
10 | Otg storage setting क्या है |
11 | Factory data reset क्या है |
12 | Accounts & sync क्या है |
13 | Additional & system setting क्या है |
14 | Battery & performance क्या है |
15 | About phone क्या है |
मोबाइल सेटिंग की जानकारी हिंदी में
Sim card setting क्या होता है
मोबाइल सेटिंग ऐप ओपन करने पर आपको ऊपर में ही sim card manager या sim card setting का विकल्प देखने को मिलेगा जिसमे निम्न तरह के ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं। जैसे कि-
- अगर आप दो सिम कार्ड चला रहे है तो जिस sim card का इस्तेमाल voice call, messaging और mobile data के लिए करना चाहते है उस सिम को सेट कर सकते हैं। फिर उसी सिम कार्ड से आपके फ़ोन से call, messages और internet चलने लगेगा।
- Preferred network type में अपने सिम जो 4g,3g,2g हो उसे चयन कर सकते हैं।
- Mobile data सेट कर सकते हैं। दिनभर में कितने डेटा चलाना चाहते है लिमिट लगा सकते हैं।
Wi-fi & hotspot setting क्या होता है
- Wi-fi का इस्तेमाल करने से आप दूसरे मोबाइल के इंटरनेट या wifi broadband जैसे कि raillway station के free wifi से जुड़ सकते है।
- अगर आपके पास internet pack नही है तब आप अपने setting में जाकर wifi को on कर ले फिर आप अपने आसपास के दूसरे के internet को स्कैन करके उनसे कनेक्ट होकर internet चला सकते है। इसके लिए wifi on करके scan करे और उनका password मालूम होने से पासवर्ड डाले।
- Hotspot का इस्तेमाल आप दूसरे को अपने फ़ोन से internet देने के लिए करते है। hotspot सेटिंग में जाकर अपना पासवर्ड सेट करे। जब कोई आपसे इंटरनेट मांगे तब आप अपना हॉटस्पॉट चालू करके hotspot का password उन्हें देदे। इससे वे आपके फोन से जुड़कर इंटरनेट चला सकता है। इसमें आपके फोन का डेटा पैक इस्तेमाल होगा।
Bluetooth setting क्या होता है
- Bluetooth से आप किसी दूसरे के फ़ोन या टेबलेट से कोई मनचाहा डेटा ले सकते है या अपने फोन से कोई डेटा अन्य किसी फ़ोन में भेज सकते है।
- डेटा लेंन देंन करने के लिए अपने bluetooth को on करके scan करे।
- Scan करने पर जिस भी फ़ोन से कनेक्ट करना है उसे क्लिक करके जोड़ ले।
- जुड़ने के बाद जो भी फ़ाइल लेंन देंन करना है उसे सेंड फ़ाइल में जाकर ब्लूटूथ सेलेक्ट कर लेवे और भेज देवें।
Lock screen setting क्या होता है
आपके फ़ोन सेटिंग में यह सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग होता है जिससे आप अपने मोबाइल को सुरक्षित रखते हैं। इसमें आपको फ़ोन सुरक्षित और लॉक करने के लिए 3 से 4 विकल्प मिलता है।
- पहला है पैटर्न लॉक, जिसमे आप 9 बिन्दुओ को मिलाकर अपना पैटर्न बनाकर screen lock setting करते है।
- दूसरा है pin lock, इसमें आप 4 डिजिट से ऊपर कोई अंक डालकर अपने phone screen को लॉक करके सुरक्षित रखते हैं।
- तीसरा है फिंगर सेंसर, इसके लिए आपके फ़ोन में फिंगर सेंसर वाला फीचर होंना जरूरी है। जिससे आप अपने फिंगर को स्कैन करके फ़ोन स्क्रीन को लॉक करते हैं।
- चौथा है face lock, इसमें आप अपने face को स्कैन करके अपने मोबाइल को लॉक करते हैं।
- इन सभी फीचर को इस्तेमाल करने के बाद सिर्फ आप ही अपने मोबाइल डिवाइस को खोल सकते है।
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
- फ़ोन गरम क्यों होता है कारण और बचाव
- instagram कितने ग्राम का होता है
- google से photo कैसे डाउनलोड करें
- लैंडमार्क क्या होता है पढ़ें पूरी जानकारी
Display setting क्या होता है
Display setting में आप display में नजर आने वाले कई तरह के layout को चेंज कर सकते हैं। जिसमें-
- Display की brightness कम ज्यादा कर सकते हैं।
- Display screen lock टाइम को बढ़ा घटा सकते है जैसे 30 सेकंड, 1 मिनट, 5 मिनट, 10 मिनट।
- Display की font size कम ज्यादा कर सकते हैं।
- Display में night mode और read mode सेट कर सकते हैं। जिससे अपने आंखों को display के लाइट से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।
- Display में अपने मनचाहे wallpaper और theme बदल सकते हैं।
- Screen saver लगा सकते है जिसमें आपका फ़ोन लॉक होने से पहले कुछ देर मेजिक स्क्रीन दिखायेगा।
Sound & vibration setting क्या होता है
आपके फ़ोन में sound और vibration की सेटिंग से आप मनचाहे ringtone सेट कर सकते हैं। साथ ही साथ इसे silent और vibration mode में डाल सकते हैं।
- Sound & vibration setting में जाएं।
- Ringtone, msg, alarm में से जिसका रिंगटोन सेट करना है उसे चुन सकते हैं।
- Ringtone सेट करके volume level सेट कर सकते हैं।
- अब जरूरत पड़ने पर मोबाइल को vibrate mode या silent mode में डालने के लिए इसे on कर सकते हैं।
App setting क्या होता है
मोबाइल फ़ोन डिवाइस में यह सबसे ज्यादा ध्यान देने वाला setting होता है। जिससे आपके फ़ोन डिवाइस का ram और rom दोनों पर प्रभाव पड़ता है।
- App setting से आपके डिवाइस में डाऊनलोड किये गए सभी app का लिस्ट देखने मिल जाता है। कि आपने कितने app खुद से इंस्टाल कर रखे है।
- इस सेटिंग में system के द्वारा इनस्टॉल किये गए कुल app का भी लिस्ट मिल जाता है।
- इन दोनों लिस्ट में app का कुल साइज कितना है यह भी इस सेटिंग से देख सकते हैं।
- इसी सेटिंग से आप App permission को ok करते है जब भी कोई app आपको permission मांगता है।
- इस एप सेटिंग में जाकर आप हर एक ऐप् का cache memory डिलीट कर सकते हैं। जिससे आपके फ़ोन से वायरस डिलीट हो जाता है और काफी जगह खाली हो जाता है।
पापुलर बिजनेस पोस्ट पढ़ें-
Notification setting क्या होता है
मोबाइल के Notification सेटिंग से आप अपने फ़ोन में आने वाले msg और अन्य notification alarm को मनचाहे on और off कर सकते हैं।
- आप जिस भी app का notification alarm ऑफ करना चाहते उसमें जाकर notification को off कर दें।
- इसको off करने से इस app में आने वाले notification या रिंगटोन नही बजेंगे।
- जैसे कि whatsapp का नोटिफिकेशन बन्द करने पर whatsapp में आने वाले msg का alarm या बेल नही बजेंगे। जिससे आपके व्हाट्सएप्प में msg आएंगे जरूर मगर आपको किसी तरह का कोई msg टोन सुनाई नही देगा। न ही कोई नोटिफिकेशन आपके स्क्रीन में दिखाई देगा।
Storage setting क्या होता है
मोबाइल सेटिंग ऐप ओपन करके आप storage में जाकर यह पता कर सकते हैं कि आपके फ़ोन में कुल कितने gb का स्पेस मिला हुआ है और वर्तमान में कुल कितने gb इस्तेमाल हो रहे और कितने gb स्पेस खाली है।
Otg storage setting क्या होता है
स्मार्टफोन में यह बहुत ही बेहतरीन फीचर है। जिसके मदद से आप अतिरिक्त हार्डवेयर एसेसरीज जैसे कि पेन ड्राइव, की-बोर्ड, होम थिएटर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल सेटिंग ओपन करें। फिर otg setting में जाकर इसे on करे। फिर pen drive या key board को otp cable के साथ चार्जिंग करने वाले पिन में इंटर करें और पेन ड्राइव को अपने फ़ोन में चलाए।
Factory data reset क्या होता है
यह एक ऐसा सेटिंग है जिसे आपको समझना जरूरी है। यह एंड्राइड और की-पैड दोनो फ़ोन में होता है। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी कारण वश फ़ोन के डेटा को पूरी तरह से डिलीट करना हो या जब आप अपने फ़ोन का लॉक भूल गए हो। इसके दोनो तरीके अलग-अलग है। सेटिंग में जाकर आप अगर factory data reset को क्लिक कर देंगे तो आपके फ़ोन से सारे मीडिया फ़ाइल, call logs, messages, सर्च हिस्ट्री, इंस्टाल एप्प सभी आपके फ़ोन से डिलीट हो जाएंगे और आपका फ़ोन पहले की तरह नया जैसा हो जाएगा। इसलिए इस बटन को ध्यान में रखें।
Accounts & sync setting
यह आपके फ़ोन के लिए महत्वपूर्ण कार्य करता है। जो है sync और backup का। आप अपने मोबाइल फ़ोन के कुछ महत्वपूर्ण डेटा को बैकअप करके रख सकते हैं। जिसमे से फ़ोन बुक या कांटेक्ट नंबर मुख्य है। अपने फ़ोन बुक का बैकअप रखने के लिए अपने mobile setting को ओपन करके account में जाये और अपना email id ऐड करके sync ऑन कर लेवे। ऐसे करने से आप अपने डिवाइस से महत्वपूर्ण डेटा को समय समय पर बैकअप लेते रहते है।
Additional & system setting क्या होता है
Additional setting आपके फ़ोन के कुछ मुख्य और जरूरी सेटिंग करने के लिए है। जिसमें-
- Date & time सेट कर सकते हैं।
- अपनी भाषा सेट कर सकते हैं।
- System update कर सकते हैं।
- Backup on off कर सकते हैं।
- Button और gesture सेटिंग कर सकते हैं।
Battery & performance setting क्या होता है
मोबाइल सेटिंग ऐप में इस सेटिंग का ज्यादा इस्तेमाल तो नही होता फिर भी यह इंफोर्मेटिव सेटिंग है।
- आपके डिवाइस में वर्तमान चार्ज और चलने के लिए एवरेज टाइम यहां देख सकते हैं।
- Battery & performance setting से आप battery की खपत देख सकते हैं। की कौन सा एप कितना बैटरी इस्तेमाल में ले रहा है।
About phone setting क्या होता है
आपके फ़ोन में यह setting किसी तरह का कोई सेटिंग करने के लिए नही बल्कि आपके फ़ोन के बारे में जानकारी बताने के लिए होता है। जिसमें आप-
- आपके मोबाइल का model no. देख सकते हैं।
- Android version का पता लगा सकते हैं।
- मोबाइल में कुल ram और rom कितने है जान सकते हैं।
- कैमरा और उसके mega pixel देख सकते है।
- मोबाइल डिवाइस से जुड़े अन्य जानकारी को about phone के सेक्शन से ढूंढ सकते हैं।
अंतिम शब्द–
दोस्तों आपने इस लेख में पढ़ा कि mobile setting kya hota hai और mobile setting kaise kare जिसके लिए लेख में मोबाइल सेटिंग की जानकारी आपने पढ़ा। मोबाइल सेटिंग को बेहतर तरीके से जानने के लिए आप मोबाइल सेटिंग ओपन करके जरूर देखें। उम्मीद है लेख आपको पसन्द जरूर आया होगा। पसन्द आया हो तो निचे कमेंट करके जरूर बताएं। इसे अपने नए मोबाइल यूजर दोस्तों को शेयर जरूर करें।
1 thought on “मोबाइल सेटिंग क्या है : समझें एकदम बेसिक से | mobile setting kya hota hai ”