सफल बिजनेसमैन बनने के लिए ये टिप्स कोई नही बताता | how to become successful Businessman

एक सफल बिज़नेस बनने के लिए सारी टिप्स जो की आपको सैकड़ो किताबे पढ़ने के बाद उनके समरी से मिलेंगे। अगर आप भी सफल व्यक्ति या बिजनेमैन बनना चाहते है तो इसे अभी पढ़े। (how to become successful businessman in hindi) एक सफ़ल बिजनेस मेंन बनने के लिए आपको ये टिप्स कोई नही बताएगा,अभी पढ़े।

how to become successful businessman

नमस्कार, आपका इस पेज पर स्वागत है। इस पेज पर ek safal businessman kaise bane और सफल होने के लिए एक बिजनेसमैन के अंदर कौन कौन से गुण और आदत होनी चाहिए के बारे में चर्चा किया गया है।

how to become successful businessman in hindi

यहां पर आपको ये नहीं कहा गया है की आप मोटिवेशनल वीडियो देखें, सांग सुने या रात भर जागकर मेहनत करें। बल्कि एक सफल बिजनेसमैन के अंदर जो जो गुण और हैबिट्स पाए जाए जाते है उन्ही में से कुछ सटीक और आवश्यक पॉइंट्स को दर्शाया गया है। इसलिए इस पेज पर दी गई जानकारी अन्य जानकारियों से भिन्न है। आप ek safal businessman kaise bane इसके लिए संपूर्ण जानकरी इस पेज पर आपको मिल जाएगा। इस लिए इस पृष्ठ को अंतिम तक जरूर पढ़ें।

बिज़नेसमैन किसे कहते हैं?-

सरल और आसान शब्दो मे कहा जाए तो बिज़नेसमेंन एक सेल्फ एम्प्लॉयड होता है। इसका मतलब ये होता है कि बिजनेस स्वयं का या निजी काम करने वाला व्यक्ति होता है। बिज़नेसमेंन किसी तरह की नौकरी नहीं करता है।

“बिज़नेसमेन अपने उद्योग,कंपनी या किसी तरह के सर्विस की बिक्रीदर या उसको आगे बढाने के लिए उचित प्लान बनाकर, तय समय सीमा में आने वाले कठिनाइयों को हल करके अपने लक्ष्य को हासिल करता है और अपने काम को अंजाम देता है। बिजनेसमैन एक सफल लीडर होता है। जो अपने बिजनेस का दिशा निर्धारित करता है और दिशा निर्देश देता है। अपने उद्योग या सर्विस के अन्दर आने वाले विभिन्न क्षेत्रों को नियंत्रित करने का प्लान एक बिजनेसमैन ही तैयार करता है। बिजनेसमेंन किसी भी क्षेत्र का हो सकता है। इसके लिए कोई निश्चित तय सीमा या क्षेत्र नहीं है।”

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

मेडिकल शल्य उपकरण व्यापार कैसे करें

लोहे कि ग्रिल डिजाईन बिजनेस कैसे करें

किसी भी प्रोडक्ट को कैसे बेचें

अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें

बिजनेसमैन के अंदर गुण-

एक सफल बिज़नेसमैन (successful businessman) बनने के लिए एक व्यक्ति में किन किन गुणों का होंना आवश्यक है। जिसे वे अपने अंदर विकसित कर सकते हैं। ताकि वह एक सफल बिज़नेसमैन बन सके। आप इन गुणों को एकाएक ही हासिल नही कर पाएंगे। आप जैसे- जैसे बिज़नेस सीखते जाएंगे वैसे वैसे आपके अंदर एक बिजनेसमैन का गुण विकसित होता जायेगा। एक सफल बिज़नेसमेन के अंदर कई तरह के गुण होते है। जिसमे से आपको सफल बिजनेसमैन बनने के लिए कुछ आवश्यक बातों को बताया गया है। जो आपको काफी हद तक मदद करेगा एक सफल बिजनेसमेंन बनने में।

सफल बिज़नेसमैन कैसे बनें-

इसके लिए आप नीचे दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से जरूर पढ़ें और इन बिंदुओं पर गौर जरूर करें। यकीनन आपको इन बिन्दुओ से काफी हद तक मदद हो जाएगा ये जानने में की ek safal businessman kaise bane .

1.बिजनेस के लिए माइंडसेट बनाएँ 
2.सफल लीडरों कि जीवनियाँ पढ़ें 
3.हमेशा सकारात्मक सोच रखें 
4.अपने फिल्ड कि पूरी जानकारी रखें 
5.धैर्य, लगन और निरंतर बने रहें 
6.हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करें 
7.मार्केट निरिक्षण करना सीखें 
8.गोल सेटिंग करके काम करें 
9.हर रोज कुछ नया सीखे 
10.अपना डेली शेड्यूल बनाएँ 
11.वक्त का पाबंद रहें 
12.एक चीज पर निरन्तर फोकस रहें 
13.स्वास्थ्य पर उचित ध्यान दें 
14.संतुलित आहार ले 
15.हार और जित के लिए तैयार रहें 
16.फिनांस मेनेजमेंट को समझें 
17.टीम बिल्डिंग के गुण का विकास करें 
18.सेल्फ हेल्प स्किल अपनाये 
19.एक्सपर्ट्स से सलाह लें 
20.व्यक्तित्व विकास करें 

अपने माइंडसेट को समझें और तैयार करें-

Businessman बनना जितना फायदेमंद है उतना ही कठिन भी है। यह एक लीडर, नेता बनने के बराबर है। आपको बिजनेसमैन बनने के लिए बिजनेसमैन बनने से पहले यह जान लेना होगा कि आपका माइंड सेट किस बात पर भरोसा करता है। क्या आपका माइंडसेट नौकिरी पेशे में विश्वास करता है या फिर एक बड़े बिजनेस का मालिक बनने पर विश्वास और भरोसा रखता है। अगर बिजनेसमैन बनना सिर्फ आपका ख्वाब या सपना मात्र है तो आप एक सफल बिजनेसमैन बनने के योग्य नही है। आपको बिजनेसमैन बनने के लिए नौकरी पेशे के माइंडसेट को बदलना होगा और एक बिजनेस के मालिक बनने के लिए बिजनेस प्लेटफार्म तैयार करने के बारे में प्लान करना होगा।

सफल बिजनेसमैन कि जीवनियां पढ़ें

बिजनेसमैन (safal businessman) बनने के लिए आपको स्वप्रेरणा या खुद को सकारात्मक रखने के लिए सफल बिजनेसमैन की जीवनियां पढ़ना चाहिए। ताकि आप उनके अनुभवों से सिख सकें और खुद को प्रेरित कर सकें। सफल बिजनेसमैन की बायोग्राफी आपके जीवन मे बहुत बदलाव लाएगा। आपके सोच में काफी परिवर्तन होगा साथ ही साथ ऐसे- ऐसे बातो से आप जानकार होंगे जिनका अनुभव आपने अबतक शायद ही किया हो। सफल बिजनेसमैन में स्टीव जॉब्स, अडानी, रतन टाटा और होंडा कंपनी के संस्थापक की जीवनियां पढ़े। इनके जीवन मे आई तकलीफों से आप सिख लेंगे।

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग कहाँ से लें

सदाबहार बिजनेस कौन सा करें जानें अभी

बिजनेस को कैसे बढ़ाएं

हमेशा सकारात्मक रहें-

यह एक बहुत ही गौर करने वाला बात है। सकारात्मक शब्द सुनने को तो बहुत मिलता है कि हमे सकारात्मक रहना चाहिए। मगर जब सकारात्मक रहने की बारी आती है तो सकारात्मक शब्द दिमाग से ओझल हो जाता है। यहाँ पर सकारात्मक रहने का तात्पर्य यह है कि आपको समस्या की घड़ी में सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना है न कि समस्या के पहलुओं पर। एक सफल बिजनेसमैन हमेशा समाधान पर फोकस और ध्यान केंद्रित करता है न कि समस्या पर। यह तभी हो पाता है जब आप सकारात्मक रहने  का असल मायने समझ पाएंगे और सकारात्मक रहने पर ध्यान देंगे।

अपना सोच बड़ा रखें-

आपने एक कहावत जो प्रचलन में है सुने तो जरूर होंगे कि “बड़ी सोच का बड़ा जादू।”

लोगो की समस्या ये नहीं है कि वे बड़ा नही सोचते। समस्या तो ये है कि बे छोटा सोचते है और हासिल कर लेते हैं। चूंकि आप एक बिजनेसमैन हैं और एक बिजनेसमैन का असल औजार होता है बड़ा सोच। अगर आम इंसानों की तरह आप भी छोटा सोच रखेंगे तो आप उन आम लोगो की ही भीड़ में रहेंगे। आप सफल बिजनेसमैन बनने के लिए हमेशा बड़ा सोच रखें। 

धैर्य, लग्न और निरंतरता है खास गुण-

इसके लिए एक उदाहरण से समझते हैं। क्या पानी का एक बूंद पत्थर के बड़े टुकड़े को तोड़ सकता है? शायद आपका जवाब नही या हाँ भी हो सकता है। इसका जवाब होगा हाँ। अगर पानी का एक बूंद उसी लग्न और समय अन्तराल में बार बार पत्थर के शीर्ष पर टपकता रहे। तो एक दिन भारी भरकम पत्थर को बीच से क्रेक कर देता है। यहां पर सार्थक अर्थ यह है कि धैर्य लग्न और निरंतरता आपको किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए खास हथियार का काम करता है। यह गुण आपके अंदर तभी विकसीत हो पायेगा जब आपके अंदर ज्वलनशील ऊर्जा और किसी लक्ष्य को पाने का संकल्प होगा। धैर्य लग्न और निरंतरता के साथ मेहनत करना एक सफल बिजनेसमैन की निशानी है। सफल बिजनेमैन(successful businessman)बनने के लिए आप इसे जरूर अपनाएं।

हार्ड वर्क से स्मार्ट वर्क की तरफ कदम रखें-

अब इसका क्या मतलब हुआ। हार्ड वर्क तो हर क्षेत्र में करना होता है तो स्मार्ट वर्क का मतलब क्या हुआ। आपका सोचना सही है। हार्ड वर्क तो सभी करते है। मगर क्या सभी हार्ड वर्क करने वाला सफल बन पाता है। हार्ड वर्क की बात करे तो एक पत्थर तोड़ने वाला और लोहार भी दिनभर हार्ड वर्क करता है। तो क्या वे सब आज सफल व्यक्ति की गिनती में आते हैं? नहीं। सफल बनने के लिए आपको अपने मस्तिष्क का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। आप स्मार्ट वर्क के साथ हार्ड वर्क करिए। 

उदहारण के लिए जोमाटो को ले लीजिए। जिसमें जोमाटो के मालिक के पास न ही रेस्टोरेंट था न ही वर्कर न ही ग्राहक। मगर उन्होंने स्मार्ट तरीके से अपने दिमाग को इस्तेमाल किया और बिजनेस के क्षेत्र में एक नया स्तम्भ रच दिया। उन्होंने ग्राहक , रेस्टोरेंट और बेरोजगार लोगो की जरूरतों को एक साथ पूरा किया। यही है स्मार्ट वर्क।

आपके अंदर भी ऐसी क्रियाशीलता जरूर होगी। इसे पहचाने या नए चीज की कल्पना करना शुरू करे। आपको आपके कल्पना का जवाब जरूर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-

कंप्यूटर संबधित बिजनेस के तरीके

पुराने टायर का बिजनेस कैसे करें कमाए लाखों में

बिना पैसे लगाये पैसेक कमाने के तरीके

मार्केट निरीक्षण करना सीखें-

Ek successful businessman बनने के लिए आपको मार्केट की मांग को समझना होगा। ताकि आप मार्केट की मांग के मुताबिक अपनी सर्विसे दे सके। जरूरत और समय के हिसाब से आपको अपने बिजनेस प्रोडक्ट या सर्विसेस में उत्तम बदलाव करने होंगे। उदाहरण के लिए लेते है कैलकुलेटर को। आज मोबाइल और कंप्यूटर का जमाना हो चूका है। इसके चलते अब कैलकुलेटर का इस्तेमाल काफी थम सा गया है। आपको समय के अनुसार मार्केट निरीक्षण और आधुनिक तरीक़े से अपने बिजनेस में बदलाव करना जरूरी है।  इसके लिए आप अपने बिजनेस को समझे और अपने प्रतिद्वंद्वियों से सीखें।

पेपर वर्क है बहुत जरूरी-

लिखना एक सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। एक सफल बिजनेसमैन का सारा प्लान योजना और कार्यशैली लिखित होना चाहिए। आप अपना पर्सनल डायरी बना सकते हैं। जिसमें आपका व्यक्तिगत विचार, आपकी योजना आदि का संक्षेप विवरण हो। इससे आप सतर्क और स्पष्ट रहेंगे की आपका अगला योजना क्या है।

कम बोलें ज्यादा सुनें-

एक बिजनेसमैन के अंदर ये गुण भी होना चाहिए कि वे आसपास के स्रोतों से ज्ञान लेते रहे। किसी बुद्धिजीवी ने कहा था कि आप ज्यादा बोलने से नही ज्यादा ग्रहण करने से खुद का विस्तार करते है। आपके अंदर लीडरों वाली क़्वालिटी या ग्रहण करने की सीमा को बढ़ाना होगा तभी आप अपने बिजनेस के लिए अधिक से अधिक बिंदुओं को समझ पाएंगे। 

गोल सेटिंग करना businessman का है अच्छा हथियार-

अब यहाँ पर आप सोचेंगे कि ये गोल सेटिंग क्या होता है। गोल सेटिंग का मतलब होता है कि आप अपने किसी लक्ष्य को एक लिखित तय समय सीमा में प्राप्त करते है। इसके लिए एक बिजनेसमैन अपने हर एक लक्ष्य को (चाहे वो छोटा हो या बड़ा) को पूरा करने के लिए एक लिखित योजना बनाता है। जिसमे प्रत्येक लक्ष्य को पाने के लिए उठाये जाने वाले सारे कदम और तय समय सीमा की लिखित योजना होती है। एक बिजनेसमैन अपना लक्ष्य निर्धारित करके अपना हर लक्ष्य प्राप्त कर लेता है। यह बिजनसमैन के गुणों में से एक खास गुण है। अगर आपको भी सफल बिजनेमैन बनना है तो आपको गोल सेटिंग करने का हुनर आना ही चाहिए। आप इसे सिख सकते हैं। बिजनेस के क्षेत्र में यह आपके लिए ब्रहमास्त्र का काम करेगा। आप इसे धीरे धीरे सिख ही जायेंगे। इसको समझने के लिए आपको यूट्यूब पर इसके ढेर सारे लेक्चर मिल जाएंगे।

हर रोज कुछ नया पढ़ें सीखें-

आप अपने करियर के लिए किसी भी क्षेत्र को चुनें शिवाय सहकारी नौकिरी के। आपको एक सफलता के स्टेज में पहुंचने के बाद भी और अधिक मेहनत करना होता है। वो इसलिए की आप उस स्टेज पर बने रहें, टिके रहें। इसके लिए आपको सफतला प्राप्ति से लेकर सफलता के स्टेज में बने रहने के लिए अपने आपको रोज निखारना होगा। इसके लिए आप हर रोज कुछ नया पढ़ते सीखते रहें। विश्व के महान उपलब्धि हासिल करने वाले सफल लीडरों में ये गुण पाया जाता है। जैसे कि स्टीव जॉब्स, जेफ बेजोस, रतन टाटा ये सभी हर रोज कुछ न कुछ नया पढ़ते और सीखते हैं। आप इसे अपनी हैबिट में डाल लें।

अपना डेली शेड्यूल बनाएं

डेली रूटीन का मतलब यह नही की आप रोज क्या- क्या करते है उसी को आप एक टेबल में उतार लें। रूटीन का मतलब यह है कि आपको आपके बिजनेस के अनुसार एक रूटीन तैयार करना होगा। ढेर सारी काम होने के उपरांत भी अधिकतर लोग दिन की शुरुआत में यह सोचने में अपना समय व्यर्थ गवां बैठते है कि आज के काम को कहा से शुरू करें। यह आपके वक़्त की बर्बादी के अलावा और कुछ नही है। इसके लिए आपको एक प्रॉपर प्लान बनाना होगा। प्लान आप सुबह नही बल्कि रात में सोने से कुछ देर पहले ही बना लेवे की आपके कल का शेड्यूल क्या है। अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आपका रात का नींद बेफ़िक्र और सुबह ताजगी भरा होगा। क्योंकि आपका सारा शेड्यूल तय है। आपका समय यह सोचने में बर्बाद नही होगा कि आपको अभी क्या करना है। 

इसे भी पढ़ें-

टॉप status banane wala app

मोबाइल सेटिंग क्या है जाने सभी बेसिक सेटिंग को

गूगल से से कोई भी photo कैसे सेव करें

बिजनेमैन बनने के लिए अपने वक़्त का पाबंद रहें-

एक सफल व्यक्ति और बिजनेमैन वही बनता है जिनको अपने वक़्त की कीमत बखूबी मालूम हो। आप अपने वक़्त को सही काम पर लगाएं। इसका मतलब यह नही की आप परिवार, समाज, उत्सव और और इंटरटेंमेंट को त्याग कर दें। सार्थक अर्थ ऐसा है कि जब आप अपने काम पर हो तो आपके हर एक मिनट का हिसाब आपके पास होना चाहिए। इसके लिए आप जब अपना रोजाना का शेड्यूल बना लेंगे जैसे कि पहले ही बताया जा चुका है। तो आप अपने वक़्त पर विशेष नियंत्रण रख पाने में कामयाब होंगे। यह वही सारे गुण हैं जो एक सफल बिजनेसमैन में होता है। आप घबराए नही की इतना कुछ करना होता है। आपको पाना भी तो ज्यादा है….है न?। यह सफलता के लिए जरूरी है और आप इसे कर लेंगे।

मल्टी टास्किंग और एक चीज पर फोकस करना सीखें-

अब इसका मतलब क्या है??? तो चलिए बता दें कि एक चीज पर फोकस कैसे करें। सामान्यतः लोगो का कहना होता है कि इंसान को मल्टी टास्किंग होंना चाहिए। ये सत प्रतिशत सहीं है। मगर एक मल्टी टास्किंग कैसे बने यह इसी बात पर निर्भर करता है कि आप किसी काम पर फोकस कैसे करते है। 

एक सफल बिजनेमैन बनने के लिए आपको अनेकों चीजों पर काम करना होगा। आपको फोकस रहकर काम करने के लिए एक टिप्स यह है कि आपको एक ही चीज पर फोकस रहकर काम करने की जरूरत है। वो कैसे होगा। चलिए बताते हैं। अगर आप एक ही समय मे 5 काम कर रहे है। तो आप इन पांचों काम को तभी अच्छे से कर पाएंगे जब आप एक काम मे फोकस कर पाएंगे। आप सभी कामो को एक दूसरे के साथ मिक्स न करें। अगर आप लिख रहे है तो सिर्फ लिखिए। अगर आप लेक्चर दे रहे है तो लेक्चर में ही ध्यान दीजिए। ऐसे में आप एक ही समय मे समय को विशेष तरह से बांटकर पांचों काम को फोकस के साथ कर लेंगे।

स्वास्थ्य पर उचित ध्यान देवें-

आपके सफल होने के लिए आपका मन और तन दोनो का स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है। आप तभी अच्छे से वर्क कर पाएंगे जब आप शारिरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहेंगे। एक स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। आपका मन और तन एक दूसरे से इंटर कनेक्टेड है। अगर आपका शारिरिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा तभी आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा। शारिरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए आप उचित व्यायाम, योगा और खेलकूद में खुद को शामिल रखें। इसके लिए सुबह का समय काफी फायदेमंद होता है।

संतुलित आहार लेवें-

एक अच्छे स्वास्थ्य के लिए आप अच्छा भोजन करें। हो सकता है ये सारी बाते भले ही आपको पेचीदा जरूर लग रहा होगा। मगर यह सत्य है। इसीलिए आपको सबसे पहले पॉइंट पर ही कहा गया है कि आप सफल बिजनेमैन की जीवनियां पढ़े। जिससे आपको उनके जीवनशैली से काफी कुछ सिख ले सकें। 

संतुलित आहार में हरे-हरे सब्जियों, फल- फूल और और जूस का सेवन करे फ़ास्ट फ़ूड और मांसाहारी से दूर हो सकते है तो और भी अच्छी बात है। क्योंकि मांसाहार भोजन आपके शरीर मे आग की तरह काम करता है। साधारण शब्दो मे कहे तो मांसाहार इंसान को हिंसक और क्रोध प्रवृत्ति का बनाता है। जो आपके लिए और आपके बिजनेस के लिए हानिकारक भी हो सकता है।

बिजनेस में हार और जीत के लिए रहें तैयार

विश्व मे बिजनेस के क्षेत्र में इतिहास रचने वालों ने कई तरह की विफलताओं का सामना किया। शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो एक ही बार में बिजनेस में सफल बन गया हो। आप अपने बिजनेस में आने वाले परेशानी से अवगत रहे ताकि जब आप किसी मुसीबत से टकराये तो आप उचित कदम उठा सकें। आप अपने बिजनेस में हार और जीत के लिए तैयार रहें। तैयारी जीत की ही करे मगर हार हो जाये तो इसे स्वीकार करे और हार से सिख लेके पुनः शुरुआत करें।

फाइनांस मैनेजमेंट को जानें-

बिजनेस करने और सफल बिजनेसमैन बनने के लिए आपको मनी मैनेजमेंट को समझना जरूरी है। आप पैसे को किस तरह से काम मे लेते हैं। यह जानना आपको अत्यंत आवश्यक है। पैसे कमाने से ज्यादा जरूरी है पैसे का सही इस्तेमाल करना। इसके लिए आप मनी मैनेजमेंट की किताबें पढ़ सकते है। एक बार जब आप फाइनांस को समझ जाते है तो आप पैसे को पैसे कमाने के लिए सही तरह से काम मे लेकर अपने बिजनेस का अच्छा खासा विस्तार कर सकते है।

पैसे को समझने के लिए आप रिच डैड पुअर डैड का हिंदी बुक अवश्य पढ़ें।

व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देवें-

बिजनेस के क्षेत्र में आपका कुल नेटवर्क ही आपका नेटवर्थ होता है। एक बिजनेसमैन के लिए यही जरूरी है कि वह अपना व्यक्तित्व जिसे हम सामान्य शब्दो मे पर्सनालिटी कहते है बनाये रखना। आप किस तरह से सोचते हैं। क्या आप एक बिजनेसमैन की तरह सोचते हैं या फिर सामान्य व्यवसायी की तरह। साथ ही साथ आपको अपना लोक व्यवहार बनाके रखना होगा। एक सफल बिजनेमैन के अंदर लोक व्यवहार कैसा होना चाहिए और इसे कैसे जाने इसके लिए आप “डेल कारनेगी” का हिंदी बुक “लोक व्यवहार” जरूर पढ़ें। जो आपको अच्छे व्यक्तित्व के विकास में मददगार साबित होगा।

इसे भी पढ़ें-

phone गरम क्यों होता है कारण और बचाव

मोबाइल को कंप्यूटर जैसे कैसे बनाएँ

facebook story कैसे download करें

टीम बिल्डिंग के गुण का विकास करें-

अब आप यह सोचेंगे कि प्रसिद्ध बिजनेमैन जिनका इतिहास हम सब पढा करते है। उन्होंने ने तो किसी तरह के टीम का निर्माण नहीं किया। क्योंकि टीम का निर्माण तो नेटवर्क मार्केटिंग जैसे बिजनेस में किया जाता है। यहां पर टीम बिल्डिंग का मतलब भी कुछ ऐसे ही मिलता जुलता है। आपको अपने बिजनेस के विस्तार के लिए टीम के साथ काम करना होगा। आपको आपके टीम को ट्रेनिंग देने के लिए सबसे पहले आपको स्वयं लीडर के गुणों का विकास करना होगा। आप एक लीडर के गुण का विकास करे ताकि आप अपने टीम पर नियंत्रण रख पाए।

एक्सपर्ट्स से राय लेते रहें या कनेक्शन बनाये रखें

कभी कभी लगता है कि आपके द्वारा उठाये गए कदम सही और सटीक है। लेकिन कभी कभी आपको सही अनुभव न रहने के वजह से आपके एक्शन का परिणाम घाटे का हो जाता है। इसके लिए आप अपने बिजनेस क्षेत्र से जुड़े एक्सपर्ट की राय लेते रहे। उनसे संपर्क बनाए रखे ताकि आप नए नए अनुभव से जागरूक होते रहें। इसके लिए आप अन्य ट्रेनिंग संस्था से बिजनेस ट्रेनिंग ले सकते है। आपको इस तरह के ट्रैनिंग के लिए विभिन्न तरह के प्लेटफार्म मिल जाएंगे जो कि अब ऑनलाइन भी प्रसारित किए जाते है।

अपने हॉबी को शस्त्र की तरह इस्तेमाल करें-

कई दफा क्या होता है कोई इंसान अपने हॉबी को ही विस्तार करके बिजनेस में बदल लेता है। जिसमे सफल होने का चांस 99 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। क्योंकि वह आपका हॉबी होता है। इसलिए इसमें आपको ज्यादा ज्ञान अर्जित करने की ज़रूरत नही होती और न ही इसे करने के लिए आपको मूड का इंतेजार करना होता है। यह तो आपके अंतर्मन में होता है जिसे आपको आधुनिक तकनीक के जरीए मनीटाइज करना होता है।आपको एक बिजनेस मॉडल का जरूरत होता है। जैसे कि पेंटिंग की हॉबी से अपने यूनिक पेंट को ऑनलाइन सेल वेबसाइट्स में प्रमोट करके लाखो करोड़ो में कमाना। 

अब दूसरा उपयोग जानते है- सफल बिजनेमैन इलोन मस्क को तो आप जानते ही होंगे। उन्होंने अपने बीजनेस में कर्मी की भर्ती करने के दौरान इंटरव्यू में एक सवाल पूछा था कि आप किसी संकट में फँस जाने के बाद क्या करते हैं। जिनमे से अधिकांश लोगों का जवाब था कि वे शोध करेंगे, दिन रात एक करेंगे और समाधान ढूंढ लेंगे। जबकि ऐसे समय मे आपका मस्तिष्क आपको जवाब दे चुका होता है। ऐसे में आपका हॉबी आपको समाधान ढूंढ़ने में मदद करता है। वो कैसे? 

जब आप ऐसे मुसीबत में पढ़ते है तो आपका ब्रेन स्ट्रेस हार्मोन रिलीज़ करता है। ऐसे में आप जब अपने हॉबी वाले काम जैसे कि गाने सुनना, बुक पढ़ना, मूवी देखना, गिटार बजाना आदि। इस तरह के हॉबी को करने से आपका ब्रेन डोपामिन हार्मोन रिलीज करता है। जिससे आपका ब्रेन फिर से एक्शन मोड में आता है और आप समाधान ढूंढने में जल्दी सफल हो जाते है। आप अपने हॉबी को पहचानें। जिसे आप मुसीबत की घड़ी में कर सके और रिलैक्स हो सके। 

सेल्फ हेल्प स्किल अपनाएँ-

This is good habit for successful businessman- शायद आप ये पहली बार सूंन रहें होंगे कि सफल बिजनेसमैन (safal businessman )बनने के लिए सेल्फ हेल्प स्किल क्या बला है। आपको अपने क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन करने के लिए तर्क शक्ति, निर्णय क्षमता और रिस्क लेना पड़ेगा। यह तब अच्छे से होता है जब आप आन्तरिक रूप से मतलब आप अंदर अपने मन से मजबूत होंगे। आपने देखा सुना और पढा भी होगा कि जितने भी सफल लोग हुए है उनमें तर्क शक्ति निर्णय क्षमता कुछ अलग ही लेवल का होता है। यह कैसे आता है? यह आता है सेल्फ हेल्प स्किल से। आप इसके लिए मेडीटेशन, विज्वलाइजेशन करके अपने आंतरिक शक्ति को पहचाने और यह जाने की आप हर वो कार्य को पूरा कर सकते हैं। जिसका आपने कल्पना किया है। मेडिटेशन से आपका मन शांत और तेज होता जाता है। इसके लिए आप ऑनलाइन लेक्चर देखकर जरूर सीखें।

बीच बीच मे अंतराल जरूर लेवें-

यहां पर अंतराल लेने का मतलब यह नही की आप हर तीसरे या चौथे दिन काम बंद करके घर पर पकौड़े खा रहे हों। या दोस्तो के साथ पार्टी कर रहे हों। अन्तराल लेने से मतलब यह है कि आप इस बीच मे रोमाचंक कार्य करे जिससे आपको एडवेंचर मिले। आप एकांत वश में भी रह सकते है। इससे आपको अपने शक्ति और खुद को जानने का मौका मिलता है। रतन टाटा जी भी यही किया करते हैं। वे खास समय खुद के लिए लेते रहते हैं जिसमें वे एकांत वश में कुछ किताबो के साथ अपना वक़्त बिताते हैं।

अगर आप सफल बिजनेमैन बनना चाहते हैं तो ये सारे गुण और कार्य आपको अपने जीवनशैली में अपनाने होंगे।

नेटवर्क मार्केटिंग है सफल बिजनेसमैन बनने का अच्छा प्लेटफॉर्म

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस काफी जोरो सोरों से बढ़ता जा रहा है।इसे करने के लिए न ही आपको किसी डिग्री डिप्लोमा चाहिए न ही खास टैलेंट। यह एक ऐसा फील्ड है जिसमे एक सामान्य बौद्धिक स्तर का इंसान भी एक सफल बिजनेसमैन बनकर तैयार हो जाता है। मगर जरूरत है तो आपको लग्न धैर्य और निरंतरता की। इसमें खास बात यह होता है कि आप अपने बिजनेस में अकेले नही बल्कि आपके लिए आपकी पूरी टीम काम करती है। आपके पास काम करने के लिए 24 घण्टे नही बल्कि हजारों लाखों घंटे होते है। सफलता, धन दौलत, शौहरत और मान सम्मान आपको इस फील्ड में मिलेंगे ही मिलेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग जो जानने और पैसे कमाने के लिए इसे जरूर समझें। सफल व्यक्ति बनने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।

बिजनेमैन बनने के लिए कौन सा कोर्स करें( course for businessman)-

बिजनेस बनने के लिए आप BBA या MBA की डिग्री ले सकते हैं। जो महज 3 से 4 साल का कोर्स होता है। इसमें आपको अलग अलग क्षेत्र के लिए पाठ्यक्रम चुनना होगा। जैसे कि फाइनेंस डिपार्टमेंट, होटल मैनेजमेंट आदि। आप इसकी जानकारी के लिए अन्य सोर्स से जानकरी प्राप्त कर सकते है। 

साथ ही साथ ही आप एमएसएमई(msme) सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग पोर्टल जो कि केंद्र सरकार के द्वारा गठित किया गया सहकारी संस्था है। जिसमे छोटे, लघु और मध्यम उद्योगों के मालिको को खास बिजनेस ट्रेनिंग दिया जाता है। आप इसकी जानकारी के लिए msme पोर्टल पर जाकर जानकरी देख सकते है। 

msme के तहत विभिन्न शहरों में ट्रेनिंग संस्थान की जानकारी- यहाँ से देखें

अंतिम शब्द

आपने इस पेज में जाना कि ek safal businessman या successful businessman kaise bane.  आपको सफल बिजनेसमैन बनने के किये ऊपर दिए गए गुणों को अपनाना होगा। शुरुआत में भले ही आपको थोड़ा बोरिंग या पेचीदा भरा कार्य लगेगा। मगर जब आप स्टेप to स्टेप एक- एक गुण पर कार्य करते जाएंगे तो बाकी के गुण आपके अंदर खुद ब ख़ुद विकसित हो जाएंगे। सब बातों की एक बात अगर आपके अंदर एक बिजनेसमैन का क्वालिटी होगा तो एक न एक दिन जरूर छलक उठेगा। जरूरत है तो आपको गाइडलाइंन की जो कि ऊपर बताये गए है। उम्मीद है लेख आपको पसंद आया होगा। इसे अपने अन्य दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। इससे जुड़े अन्य सवालों के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे।

इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब-

बिजनेस आईडिया का अर्थ क्या है?

बिजनेस आईडिया का अर्थ होता है व्यवसाय विचार या संकल्पना। जिसका अर्थ धन अर्जित करने के लिए उपभोग किये जाने वाले किसी वस्तु, उत्पादन या सेवा देने के ऊपर ध्यान केंद्रित होता है। व्यवसाय विचार या संकल्पना ही किसी सफल बिजनेस की शुरुआत का पहला कदम और नींव होता है। इसे ही बिजनेस आइडिया कहा गया है।

बिजनेसमैन के गुण

एक सफल बिजनेसमैन में मुख्य रूप ये गुण होने चाहिए
1 खुद पर आत्मविश्वास होंना चाहिए
2 सकारात्मक सोच रखने वाला होना चाहिए
3 आशावादी होना चाहिए
4 लोक व्यवहार का गुण होंना चाहिए
5 रिस्क लेने में निडर होना चाहिए
6 बिजनेस प्लान बनाने की कला में श्रेष्ठ हों
7 लक्ष्य को हासिल करने की ज्वलनशील इच्छा
8 अपने फील्ड का एक्सपर्ट होना चाहिए
9 एक लीडर या नेता वाला गुण अनिवार्य हो सकता है।

बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी पढाई करनी पड़ती है

बिजनेस करने के लिए या फिर बिजनेमैन बनने के लिए आपको मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की पढ़ाई करना होता है। इसके लिए  BBA या MBA का कोर्स कर सकते है। जिसके उपरांत आप बिजनेस को भली भांति समझने में सक्षम हो जाएंगे। 

सफलता के गुण

एक इंसान को सफल होने के उसके अंदर कई तरह के गुण होने चाहिए मगर मुख्य तौर पर निम्न गुण की अति आवश्यकता है। जो इस तरह से है।
1 धैर्य- सफलता के लिए धैर्य रखना जरूरी है। 
2 लग्न- काम मे उसी लग्न से जुटे रहना  जिस तरह से शुरुआत हुआ था।
3 निरंतर मेहनत- निरंतरता है आवश्यक गुण। चुने हुए फील्ड में निरंतर बने रहना 
4 आशावादी- सफल होने के लिए आशावादी होना जरूरी है। छोटे मोटे मुसीबतो से अपना हौसला नही डगमगाना चाहिए।
5 दृढ़संकल्प- सफलता की सबसे पहली कुंजी है दृढ़संकल्प। किसी चीज को पाने के लिए दृढ़संकल्प होना जरूरी है।

3 thoughts on “सफल बिजनेसमैन बनने के लिए ये टिप्स कोई नही बताता | how to become successful Businessman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *