23 बेस्ट कंप्यूटर से संबधित बिजनेस : डिटेल जानकारी | computer business ideas in hindi

कम्प्यूटर बिजनेस आईडिया   कंप्यूटर संबंधित बिजनेस के तरीके    कम्प्यूटर रिलेटेड बिजनेस के तरीके   computer business ideas in hindi    computer related business ideas in hindi   कम्प्यूटर व्यापार के तरीके Best computer business ideas in hindi

computer business ideas in hindi

कम्पुटर रिलेटेड बिजनेस के बेहतरीन तरीके computer related business ideas in hindi

आप पढेंगेकम्प्यूटर रिलेटेड बिजनेस | computer business idea in hindi | computer related business ideas in hindi | Best computer business ideas in hindi

आपका इस पेज पर स्वागत है। आज हम आपके लिए फिर एक बिजनेस लेके आएं हैं। जो computer business ideas in hindi है। दोस्तों आपको भलीभांति पता है कि कुछ भी तकनिकी अविष्कारों में सबसे बड़ी अहम भूमिका निभाने वाली उपकरण या वस्तु कौंन सी है जिसके बिना किसी भी टेक्निकल चीजो का संचालन और नियंत्रण कर पाना असंभव है। वो है कंप्यूटर। जी हां आपने सही पढ़ा। दुनिया कितनी भी आगे क्यों न बढ़ जाए। एक कंप्यूटर संयंत्र ऐसा है जिसके बिना किसी भी चीज या किसी कल्पना का नवनिर्माण करना मुश्किल हैं। इसलिए computer business में ideas का क्षेत्र अपार है।

computer business ideas in hindi
कम्प्यूटर रिलेटेड बिजनेस

इससे पहले आपके लिए सदाबहार बिजनेस के तरीके लेके आये थे जिसमे से मेडिकल सर्जिकल व्होल्सेल बिजनेस लाखों कि कमाई देने वाला बिजनेस है।

अगर आप भी कम्प्यूटर से सम्बंधित किसी फील्ड में खास रुचि या अनुभव रखते है तो कंप्यूटर रिलेटेड बिजनेस को अपनाकर अपना करियर बना सकते है। यहां पर computer business ideas in hindi में कुछ व्यवसाय को बताया गया है।जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।।इसलिए इसे ध्यान से जरूर पढें।

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

कम्प्यूटर संबंधित बिजनेस कैसे करें |computer business ideas hindi

कम्प्यूटर से संबंधित बिजनेस के अनेक तरीके और प्रकार हैं। जिन्हें आप अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के अनुसार चयन करके अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। निचे कुछ computer business ideas के बारे में बताया गया है।।जिन्हें आप ध्यान से जरूर पढ़ें। 

computer business ideas in hindi

1.इंटरनेट कैफे का बिजनेस
2.टिकट बुकिंग शॉप बिजनेस 
3.IT सलाहकार 
4.ग्राफिक डिजाईन बिजनेस 
5.कंप्यूटर सेटप का बिजनेस 
6.डाटा बैकअप का बिजनेस 
7.डोमेन होस्टिंग सेलिंग बिजनेस 
8.वेबसाइट कंटेंट राइटिंग बिजनेस 
9.3d प्रिंटिंग बिजनेस 
10.कंप्यूटर ट्रेनिंग का बिजनेस
11.टेक्नोलॉजी मैगज़ीन या न्यूज़ क्रिएटिंग बिजनेस 
12.कॉमन सर्विस सेंटर का बिजनेस
13.कंप्यूटर दुकान का बिजनेस
14,कम्प्यूटर हार्डवेयर का बिजनेस
15.कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का बिजनेस
16.कंप्यूटर रिपेयर का बिजनेस
17.वेबसाइट डेवलेपर का बिजनेस 
18.एप्लिकेशन डेवलेपर का बिजनेस 
19.गेम डेवलेपर का बिजनेस 
20.कंप्यूटर क्लीनिंग सर्विसेस का बिजनेस 
21.कंप्यूटर रेफरबिस्ड का बिजनेस 
22.Seo सलाहकार का बिजनेस 
23.वीडियो फ़ोटो एडिटिंग या स्टुडियो का बिजनेस
24.कार्ड फ़्लैक्स प्रिंटिंग बिजनेस
25.सोशल मीडिया सलाहकार का बिजनेस 
26.इंटरनेट मार्केटिंग( डिजिटल मार्केटिंग)
27.कोडिंग का बिजनेस
28.फ्रीलांसिंग का बिजनेस
29.लोगो डिज़ाइन का बिजनेस
30.फाइनांस मैनेजमेंट का बिजनेस
31.टेक्निकल ब्लॉगिंग का बिजनेस
32.टेक्निकल ट्यूईटर का बिजनेस

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

1. टिकट बुकिंग शॉप बिजनेस 

दोस्तों आजकल यह बिजनेस बहुत कम लोग ही करते है या आपके आसपास location में इस तरह का टिकट बुकिंग सेंटर बहुत ही कम होते है। आप इस तरह के काम को इन्टरनेट से ही सिख से सकते है और अपने नजदीकी किसी location में रेलवे और फ्लाइट टिकिट बुकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। 

2. IT सलाहकार का बिजनेस 

इस बिजनेस के लिए आपको थोडा टेक्नोलॉजी के बारे में इनफार्मेशन चाहिए होगा या फिर आप  आईटी से जुडी कोई डिग्री या पढ़ाई किये होंगे तो ऐसे बड़ी बड़ी कम्पनियां जो बिजनेस चलाते है उनके लिए इनफार्मेशन फर्म कि शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आप उनके लिए उनके वेबसाइट से जुड़े टेक्निकल समस्याओं का सलाह देते है।   

3. 3d प्रिंटिंग बिजनेस

आधुनिक युग में यह बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है। आप प्रिंटिंग से जुड़े सिर्फ 3d प्रिंटिंग का शॉप शुरू कर सकते है। आप 3d प्रिंटिंग करके प्रोडक्ट रिव्यु करके सेल कर सकते है। इस तरह के काम आजकल बहुत ही मांग में है। 

4. वेबसाइट कंटेंट राइटिंग बिजनेस 

ब्लॉग्गिंग और कंटेंट राइटिंग दोनों एक ही चीज है। लेकिन यहाँ पर आप उन कंपनियों के लिए कंटेंट लिख सकते है। जो बड़े बिजनेस या कोई सर्विस देने के लिए बड़े साइट्स रन करते है। इस  तरह के वेबसाइट में कंटेंट कि मांग बहुत ही रहता है। आप ऐसे वेबसाइट में काम करने के लिए साइट्स या कम्पनी के ओनर को ईमेल कर सकते है। 

5. डोमेन होस्टिंग सेलिंग बिजनेस 

इस तरह के बिजने में आप वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग सेल करते है। इसके लिए आप अपना खुद का site चलाकर ऐसे लोगो तक पहुँच सकते है जिनको डोमेन होस्टिंग कि जरूरत है। आप इसके लिए अपना एड् रन कर सकते है। social पेजेस में अपना प्रमोशन कराकर लोगो तक पहुँच सकते है। 

6. डाटा बैकअप का बिजनेस 

छोटे और बड़े बिजनेस चलाने वालों के लिए उनका डाटा बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है। वे अपने डाटा को बहुत ही महत्वपूर्ण मानते है। इसके लिए वे डाटा backup का सुरक्षित तरीका चाहते है। अगर आप इस तरह का कोई डाटा backup या डाटा रिकवरी का काम जानते है तो इस तरह का काम लोगो को ऑफर कर सकते है।   

7. कंप्यूटर सेटप का बिजनेस 

कंप्यूटर सेटअप करना थोडा साधारण सा काम लगता है। लेकिन यह थोडा सा क्रिटिकल तब हो जाता है जब इसे किसी बिजनेस फर्म के लिए सेटअप करना हो। जैसे कि किसी ऑफिस, होटल, बड़े उद्योग में सैकड़ो हजारों कि संख्या में कंप्यूटर सेटअप करना हो। आप इस तरह के काम मार्केट में रिसर्च करके कर सकते है। 

8. ग्राफिक डिजाईन बिजनेस 

इस स्किल में आपको स्कोप या काम कि कमी कभी नहीं होगी। ग्राफिक डिजाईन के काम में आप प्रोडक्ट डिजाईन,विज्ञापन,मैगजीन बनाने क़ा बिजनेस चला सकते है। 

10. कंप्यूटर ट्रेनिंग का बिजनेस-

Computer business ideas में एजुकेशन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा चलने वाला और कमाई होने वाला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का व्यवसाय है। आप यह देख सकते हैं कि शहरी और ग्रामीण दोनो क्षेत्र में शिक्षा के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र जोरो सोरों से खुलते जा रहे है। जिसमें 12वी के बाद dca और ग्रेजुएशन के बाद pgdca, टैली, टाइपिंग, जावा, कोडिंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर आदि का कोर्स आज हर छात्र करने में इच्छा दिखा रहे हैं। 

रोजगार के लिए कम्प्यूटर शिक्षा की आवश्यकता नही बल्कि अनिवार्यता बन चुकी है। जिसके चलते कम्प्यूटर ट्रैनिंग संस्थानों में भीड़ देखने को मिल रही है। आप भी अपने ट्रेनिंग संस्थान की शुरुआत कर सकते है जिसमें आप अपने रुचि और फील्ड की शिक्षा दे सकते है और लाखों में पैसे कमा सकते हैं। 

11.इंटरनेट कैफे का बिजनेस-

इस तरह की सेवा आजकल मॉडर्न बिजनेस के रूप में काफी ज्यादा चल रही है। जिसमें आप 5 से 10 या ज्यादा कंप्यूटर सेट के साथ अपना इंटरनेट कैफे खोलते है और लोगो को इंटरनेट सेवा देने के लिए उनको घण्टे के हिसाब से किराए पर देते है।इसमें लोग सामान्यतः जिनके पास कम्प्यूटर नही होते वे इस तरह के कैफे का मदद लेते है। जिसमें कमाई लाखो में हैं। 

12.कॉमन सर्विस सेंटर का बिजनेस-

Computer based business में कॉमन सर्विस सेंटर या चॉइस सेंटर काफी फायदे का सौदा है। आये दिन लोगो को शासकीय कार्यों के जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई श्रम कार्ड बनवाना, सहकारी स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन करना, सहकारी योजनाओं की जानकारी साथ ही साथ किसी भी प्रकार के, कॉलेज,स्कूल या भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इंटरनेट कैफे का सहारा लेना पड़ता है। जिसमें से चॉइस सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर प्रमुख है। आप इस बिजनेस से लाखो में मुनाफा कर सकते हैं। इस बिजनेस में आगे भी अच्छा स्कोप होने वाला है क्योंकि सरकार भी अपनी योजनाओं का पूरा टेंडर उन्ही csc कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से प्रसारित करता है।

13. कंप्यूटर दुकान का बिजनेस-

आजकल हर व्यक्ति को कम्प्यूटर की जरूरत पढ़ने और बढ़ने लगी है। जिमसें लोग नए और पुराने कम्प्यूटर की खरीदी बिक्री किया करते है। Computer business में आप कम्प्यूटर बेचने और खरीदने का व्यवसाय शुरू कर सकते है। जिसमें आप नये पुराने कम्प्यूटर की खरीदी बिक्री कर सकते है। इस तरह का व्यवसाय चलन में भी है।

14.कम्प्यूटर हार्डवेयर का बिजनेस-

किसी भी बिजनेस में ब्रांडिंग तब ज्यादा अच्छे से होती है जब उसमें माइक्रो यानी किसी एक पर्टिकुलर प्रोडक्ट को लेकर बिजनेस किया जाता है। यहाँ भी आपके लिए एक अवसर है। जिमसें आप कम्प्यूटर के सिर्फ हार्डवेयर का ही बिजनेस कर सकते हैं। जिसमे आपका शॉप सिर्फ computer hardware के नाम से जाना जाएगा। 

Computer hardware बिजनेस में आप निम्न पार्टस की सर्विस दे सकते हैं।

  • Computer motherboard
  • Cpu (Central processing unit)
  • Hard disk drive (HDD)
  • Solid state drive (SDD)
  • External hard disk
  • Bd, cd, dvd drive
  • Floppy disk drive
  • Power supply (PSU)
  • Tape drive
  • Monitor
  • Keyboard
  • Mouse
  • Data cable
  • Power cable
  • Scanner
  • Projector
  • Sounds, speaker
  • Router

16.कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का बिजनेस-

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर में आपको दो तरह के सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन के बारे में बताते है। एक होता है सिस्टम सॉफ्टवेयर system software of computer तथा दूसरा है एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर application software of computer.

What is system software-सिस्टम सॉफ्टवेयर वे होते है जो कम्प्यूटर में पहले से इंस्टाल किये जाते हैं। जो हार्डवेयर को या किसी मशीन को चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इन सॉफ्टवेयर के बिना आप कम्प्यूटर को नही चला सकते। एक सिस्टम में इस तरह के सिस्ट्म सॉफ्टवेयर का इंस्टाल रहना अनिवार्य होता है।। उदाहरण- विंडोज, क्रोम, android, ios, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, फर्मवेयर, यूटिलिटी प्रोग्राम।

इसे भी पढ़ें-

What is application software-दूसरा है एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर जो किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए बनाया जाता है। जो सिस्टम सॉफ्टवेयर से पूर्ण रूप से स्वतंत्र होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप इसे अपनी मर्जी के अनुसार अपने सिस्टम में एक्टिव कर सकते है और अपनी मर्जी से डिएक्टिव भी कर सकते है।  इसके डिएक्टिव करने के बावजूद आपका कम्प्यूटर चलते रहता है। इसका आपके सिस्ट्म सॉफ्टवेयर से कोई सम्बद्ध नही होता।  उदाहरण- माइक्रोसॉफ्ट, फोटोशॉप, फायरफॉक्स आदि।

अगर आप सॉफ्टवेयर का अनुभव रखते है या फिर किसी तरह का कोर्स कर रखे है तो आज के जमाने मे सॉफ्टवेयर की सर्विस देना आपके लिये काफी फायदेमंद होगा। वो कैसे??? आप स्वयं ही अपने आसपास के मार्केट में निरीक्षण कर सकते है कि सॉफ्टवेयर का सेवा देने वालों की कितनी कमी है। वहीं इसकी डिमांडिंग बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप कम्प्यूटर के सिर्फ़ सॉफ्टवेयर के लिए अपना बिजनेस शुरू कर सकते है। जिसमें आपको दुकान के लिए ज्यादा प्रोडक्ट , रखरखाव, सॉज सज्जा और न ही कर्मचारी की जरूरत होती है। इसमें कमाई भी लाखों में है।

17.कंप्यूटर रिपेयर का बिजनेस-

कम्प्यूटर से सम्बंधित बिजनेस में कम्प्यूटर, लैपटाप, टेबलेट डेस्कटॉप का रिपेयर करने का बिजनेस काफी फायदेमंद है। आप इस बिजनेस को शुरूआत में अकेले ही खोल सकते है। बाद में कर्मचारी रखकर बिजनेस को बढा सकते हैं। अगर आपको इस फील्ड में अनुभव नही भी है तो आप किसी रिपेयर शॉप से कुछ माह का ट्रेनिंग (computer training) भी कर सकते हैं। 

18.वेबसाइट डेवलेपर (computer business ideas hindi)-

टेक्नोलॉजी की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है। आज बिजनेस हो या शिक्षा हर क्षेत्र में अपना पहुंच बढाने ले लिए वेबसाइट्स का सहारा लेना आम बात हो गया है। अगर आपको वेबसाइट डिज़ाइन करने आता है तो आप इससे दो तरफा बिजनेस स्टार्ट कर सकते है। जिसमें आप एक तरफ दुकान डालकर अपने क्षेत्र के लोगो को सर्विस देकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरा है आप वेबसाइट डिजाइनिंग बिजनेस के लिए खुद का साइट भी डिज़ाइन कर सकते है जिससे आपको ghar baithe online earning भी होगा। इसमें आप दोनों तरफ से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 

19.एप्लिकेशन डेवलेपर-

जैसे कि शुरू में ही बताया जा चुका है की अपने बिजनेस को एक कदम आगे बढाने के लिए आजतक आधुनिक तकनीक जिसमें वेबसाइट एक अच्छा विकल्प साबित हो रहा है। उसी तरह से दूसरा और अच्छा तकनीक है application या mobile app का इस्तेमाल करना। इस बिजनेस में आपको कोडिंग की आवश्यकता होगी। 

आप अपने आसपास के बड़े स्टोर, मेडिकल, ज्वेलरी शॉप, सुपरमार्केट के लिए मोबाइल एप्पलीकेशन बनाने का ऑर्डर ले सकते है। या फिर अपना वेबसाइट बनाकर हजारों लाखों लोगों तक पहुंच सकते है जिनको एप्पलीकेशन । खास बात तो यह है कि इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं है। आप इन बिजनेस को अकेले भी काफी अच्छे तरीक़े से हैंडल कर सकते हैं।

20.गेम डेवलेपर (computer business ideas in hindi)-

आपको तो मालूम है ही कि आजकल के युवा गेम खेलने के कितने दीवाने हो रहे है। जिसके चलते मार्केट में आये दिन नये नये गेम लॉन्च हो रहे है और उसको लोग खेल भी रहे है। 

यह उसी तरह का ही बिजनेस है जैसे कि एप्लिकेशन डेवलपर का बिजनेस होता है।

अगर आप कंप्यूटर साइंस और गेम डिज़ाइन का कुछ कोर्स किये है तो किसी कंपनी में काम करके इसे बेहतर तरीके से सिख सकते है। तत्पश्चात आप आपने खुद से गेम डिज़ाइन करके अपलोड या सेल कर सकते है। जिसमें आपको लांग टाइम पैसिव इनकम होते रहेगा। 

21.कंप्यूटर क्लीनिंग सर्विसेस-

अब आप सोच रहे होंगे कि computer cleaning business कैसा बिजनेस है। कोई अपने कम्प्यूटर को साफ कराते भी होंगे। आपकी जानकरी के लिए बता दें। computer hardware और computer software दोनो की उम्र और डेटा सुरक्षा को बनाये रखने के लिए computer को inner और outer दोनो तरफ से सफाई करने की आवश्यकता होती है।कस तरह के सर्विस देने के लिए आपको हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की जानकारी होनी चाहिये। या फिर आप कमर्चारी भी रख सकते हैं।

इस तरह की सर्विस की मांग उद्योगों के HR मैनेजमेंट में इस्तेमाल होने वाले computer system को पड़ती है। आप अपने आसपास के छोटे उद्योग, हॉस्पिटल, माल आदि से टाइअप कर सकते है और computer cleaning का व्यवसाय कर सकते हैं।

22.कंप्यूटर रेफरबिस्ड का काम-

What is refurbished computer in hindi– नवीनीकृत कम्प्यूटर का व्यवसाय। आखिर नवीनीकृत या refurbished computer होते क्या हैं? नवीनीकृत कम्प्यूटर वे कम्प्यूटर होते है। जो पहले ही इस्तेमाल में लाये जा चुके होते हैं साथ ही साथ उनको पुनः विक्रय/बिक्री करने के लिए एक प्रोसेस के माध्यम से पुनः इस्तेमाल करने लायक बनाकर मार्केट में पेश किया जाता है। 

इस तरह के नवीनीकृत कम्प्यूटर (refurbished computer) वे लोग खरीदते है जिनका औसत बजट किफायती computer system खरीदने के लिए नही होते। आजकल ऐसे नवीनीकृत कंप्यूटर की मांग बढ़ती जा रही क्योंकि आज आधुनिक तकनीकी दुनिया मे हर किसी को टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।  आप इस तरह के computer business को अपने किसी इलेट्रॉनिक शॉप में ही शुरू कर सकते है। बाद में इस व्यवसाय के लिए अलग सा शॉप डाल सकते हैं।

साथ ही साथ इसे आप olx, facebook market place , indiamart जैसे साइट्स में सेल करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

23. Seo सलाहकार –

Seo consultant in hindi– एक seo सलाहकर वह होता है जो ग्राहक के साइट के लिए सम्पूर्ण seo का प्लानिंग करता है। जिसमे seo consultant ग्राहक के लिए वेब मार्केटिंग, वेब एनालिटिक्स, वेब डेटा, प्रोड्यक्त सेलिंग स्ट्रेटेजी और कॉन्टेन्ट कि प्लानिंग करता है। इसके लिए आपको seo यानी search engine optimization आना चाहिए।

इसके लिए आप खुद का वेबसाइट बना सकते है और अपनी जानकरी साझा करके शुल्क चार्ज कर सकते है। बढ़ते उद्योग और नए नए बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए आजकल वेबसाइट का सहारा लेना जितना आम बात हो गया है उतना ही चलेंजिगन भरा काम होता है seo करना। इसलिए मार्केट में seo consultsnt की मांग काफी बढ़ती जा रही है।ऐसे अवसर में आप अपना बिजनेस शुरु करके खुद का बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं। 

24.वीडियो,फ़ोटो,स्टुडियो का बिजनेस-

आधुनिक युग मे बच्चे के बड्डे पार्टी से लेकर शादी की सालगिरह और हर छोटी मोटी उत्सव को यादगार बनाने के लिए वीडियो और फ़ोटो ग्राफ मॉडर्न हो गया है। जिसमे लोग फ़ोटो वीडियो शूटिंग करने वाले अनुभवी या किसी स्टूडियो का सहारा लेते है। ऐसे में अगर आप फ़ोटो वीडियो एडिटिंग आता हो तो आप computer related photo video shuting का व्यवसाय कर सकते हैं।

इस बिजनेस में आपको कोई खास स्किल और निवेश की आवश्यकता नही पड़ती। इसके लिए आपको फ़ोटो वीडियो एडिटिंग आनी चाहिए और एक कैमरा का होना अनिवार्य है। 

25.कार्ड फ़्लैक्स प्रिंटिंग

कम्प्यूटर से संबंधित बिजनेस में विजिटिंग कार्ड प्रिंटिंग, फेल्स डिज़ाइन , 3d प्रिंटिंग का काम कर सकते है। जिसके लिए आपको फ़्लैक्स डिज़ाइन आना चाहिए। साथ ही साथ प्रिंटिंग मशीन की जरूरत होगी। इस तरह का सर्विस देने के लिए शॉप कही कही या नजदीकी शहर में ही होते है। ऐसे में आप  ही इस बिजनेस को शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 

26.सोशल मीडिया सलाहकार-

Computer related business में एक सोशल मीडिया सलाहकार का कार्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से किसी कंपनी या प्रोडक्ट को लोगो से जोड़ने के लिए तकनीकी सेवा देना तथा रणनीति बनाना होता है। जिसके लिए आपको सोशल मीडिया हैंडलिंग का अनुभव चाहिए। इसमें आप किसी कंपनी से जुड़कर या फ्रीलांसर के रूप में अपना सेवा दे सकते है या बिजनेस चला सकते हैं। जिसमें लाखों में मुनाफा होता है।

27.इंटरनेट मार्केटिंग (डिजिटल मार्केटिंग)

यहां पर भी आप वही कार्य या बिजनेस करते है जैसे कि सोशल मीडिया सलाहकार का होता है। बशर्ते इसमें फर्क इतना होता है कि आप इसमें किसी प्रोडक्ट या सर्विस की ब्रांडिंग करने और उसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए डिजिटल चैनलों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे की-

  • Blogs
  • Company websites
  • Affiliate marketing
  • Mobile application
  • Display ads
  • Email marketing
  • Pay per click
  • Analytic and data report
  • Public relationship

28.कोडिंग का बिजनेस-

यह एक ऐसा computer related business है जिसकी मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिसमें आपको कोडिंग करने की खास योग्यता की आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको computer programming language की जानकारी होना जरूरी है। 

एक कोडर जिसे computer programmer भी कहते हैं का कार्य कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, एप्लिकेशन, मोबाइल एप्प (mobile app) बनाना साथ ही साथ किसी एप्लिकेशन या app का कोडिंग परीक्षण करना होता है। इस बिजनेस के लिए आपको कुछ लोगो को टीम की जरूरत पड़ सकती है। 

29.फ्रीलांसिंग का बिजनेस-

Online earning का सबसे अच्छा तरीका और बिजनेस जो इंडिया में बढ़ते जा रहा है। जिसके लिए आपको किसी टीम की जरूरत नहीं पड़ती। आप अपने किसी एक स्किल (जैसे-logo डिज़ाइन, वेबसाइट डेवलपमेंट, फोटोशॉप, t shirt डिज़ाइन, आफिस वर्ड, एक्सेल शीट, स्प्रेड शीट, app डेवलपिंग आदि) पर online job करके online earning कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ फ्रीलांसिंग साइट्स में अपना id बनाकर जॉब प्रोफाइल तैयार करना होगा। जॉब प्रोफाइल बनाने के बाद आपको अपने स्किल के अनुसार लोगो को जॉब के लिए अप्लाई करना होगा। इसमें लाखो में earning इसलिए होती है क्योंकि जनरेट होने वाला रेवेन्यू डॉलर में होता है। आप इसके लिए अपना id जरूर बनाये और जॉब के लिए अप्लाई जरूर करें।

कुछ फ्रीलांसिंग साइट्स यहां पर है-

30.लोगो डिज़ाइन का बिजनेस-

इस बिजनेस में आप प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइन बनाने का कार्य करते है और पैसा चार्ज करते है। जिसमें आप किसी कम्पनी के लिए या प्रोडक्ट की ब्रांडिंग के लिए ग्राफिक और लोगो डिज़ाइन करते है। इसमें भी आप फ्रीलांसर के रूप में कार्य कर सकते हैं। साथ ही साथ आपको मार्केटिंग और विज्ञापन करने का स्किल हो तो और भी अच्छा है। यह पूरा computer based business है। 

31.फाइनांस मैनेजमेंट का बिजनेस-

अगर आप फाइनांस से सम्बंधित कोई डिग्री या कोर्स कर रखे है तो आप अपना खुद का एक आफिस डाल सकते हैं जिसमें आप अपने क्लाइंट के बिजनेस का वित्तीय लेखा जोखा रखते हैं। इसमें आप कंपनी या बिजनेस के लिए आय और व्यय पर विशेष निगरानी रखने का कार्य करते हैं। आप एक से ज्यादा बिजनेसमैन के लिए भी काम कर सकते हैं जिसमें आपको उनके बिजनेस वित्तीय लेखा जोखा के लिए समय समय पर उपस्थित होकर उनके लिए वित्तीय प्लान बनाना और निर्धारित करना होगा।

इस तरीके से लोग काम भी कर रहे है और अपना बिजनेस चला रहे हैं।

32.टेक्निकल ब्लॉगिंग का बिजनेस-

Work from, online earning या ghar baithe paise kamane ke tarike में से यह एक सबसे अच्छा तरीका है। आप computer related information या अपने अनुभव को लोगो के साथ शेयर करके लाखो में पैसे कमा सकते हैं। वो भी घर बैठे। इसके लिए आपको अपना ब्लॉग साइट बनाना होगा। एक ब्लॉग साइट बनाकर अपना अनुभव और जानकारी लिखकर पोस्ट करना होगा। ब्लॉगिंग का बिजनेस आजकल काफी जोरो सोरों से बढ़ने लगा है। वक़्त रहते आप भी इसे शुरू कर सकते हैं। 

33.टेक्निकल ट्यूईटर का बिजनेस

ट्यूईटर शब्द से ही शायद आप समझ चुके होंगे की यह टीचिंग या पढ़ाने से सम्बंधित बिजनेस है। इसके लिए आपको अपना यूट्यूब चैनल बनान होगा। आप कम्प्यूटर फील्ड में अपनी जानकारी और अनुभव को एक वीडियो लेक्चर रिकॉर्ड करके यूट्यूब में डाल सकते है और लोगो की किसी समस्या का सॉल्यूशन दे सकते हैं। आपके वीडियो देखने वाले लाखों मिलेंगे जिसमें आपकी इनकम भी लाखों में होगी। यह भी एक वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरिका है।

अंतिम शब्द

आपने इस पेज के माध्यम से कम्प्यूटर सम्बंधित बिजनेस (computer related business ideas in hindi) के प्रकारों को जाना और समझा। उम्मीद है अब आप कम्प्यूटर के फील्ड में कुछ प्रचलित बिजनेस के प्रकारों को समझ चुके होंगे। आप इन प्रकारों में से अपने रुचि और योग्यता के अनुसार अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और खुद का मालिक बन सकते हैं। दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इससे जुड़े अन्य सवालों के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कॉमेंट दर्ज करें। 

बिजनेस से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

50000 में कौन सा बिजनेस करें-

50000 निवेश करके आप लाखो में मुनाफा कमा सकते हैं।  जिसमें से आप पशु पालन के बिजनेस में मुर्गी पालन, मछली पालन, भेड़ बकरी पालन, किराना दुकान, कपड़े के कलेक्शन सेंटर, चॉइस सेंटर, वाहन वाशिंग सेंटर, नाश्ता सेंटर मुख्य रूप से ज्यादा चलने वाला और मुनाफा देने वाला बिजनेस है।

क्या बिजनेस करें इन हिंदी

बिजनेस करने के लिए ढेर सारा बिजनेस आईडीया है जिसे शुरू करके आप लाखो में कमा सकते हैं। सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस इस तरह से है-
1 ऑनलाइन पढ़ाने का बिजनेस
2 पशु पालन का बिजनेस
3 फ़ूड इनस्टॉल
4 फ़ास्ट फ़ूड सेंटर
5 youtubing
6 कपड़े का बिजनेस
7 सब्जी की खेती का बिजनेस

5000 में कौन से बिजनेस करें

अगर आप बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है और निवेश के लिए रकम की कमी है तो आप 5000 में भी अच्छा खासा मुनाफा देने वाला बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जैसे की
चिकन कटिंग सेंटर
अंडे के थोक विक्रेता
गुपचुप सेंटर
फ़ास्ट फ़ूड सेंटर
ब्लॉग्गिंग
एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस
आदि

2 thoughts on “23 बेस्ट कंप्यूटर से संबधित बिजनेस : डिटेल जानकारी | computer business ideas in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *