घर बैठी महिलाओं के लिए योग्यता अनुसार रोजगार 2022| ghar baithe mahilao ke liye kaam

ghar baithe mahilao ke liye kaam, best housewife business 2022- घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस, रोजगार ,ऑनलाइन जॉब, बिजनेस शुरू कैसे करे, योग्यता, लागत, कमाई (best housewife business idea, mahilao ke ghar baithe kaam, online job, work from home)

ghar bathe mahilao ke liye kaam

गाँव की महिलाओ के लिए काम रोजगार बिजनेस आइडिया इन हिन्दी

ghar baithe mahilao ke liye kaam, best housewife business 2022- घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस, रोजगार ,ऑनलाइन जॉब, बिजनेस शुरू कैसे करे, योग्यता, लागत, कमाई (best housewife business idea, mahilao ke ghar baithe kaam, online job, work from home)

आपका इस पेज  पर स्वागत हैं। इस पेज पर हम गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस ,ghar baithe mahilao ke liye kaam और best housewife business ideas के बारे में बात करेंगे।  कि गांव की महिलाओं के लिए घर बैठे कौंन कौन से बिजनेस के तरीके हो सकते। किस तरह के बिजनेस, काम, वर्क फ्रॉम होम या ऑनलाइन जॉब है जो घर बैठे महिलाओं को करने में आसानी होगी और वे घर बैठे ही रोजगार पा सकती है और गांव में ही अपना खुद का बिजनेस चला सकती है।

आप सभी अच्छे से जानते है कि आज की महिलाये हर क्षेत्र में निपुण हो रही है। चाहे वो पढ़ी लिखी हो या नही हो। हर क्षेत्र में महिलाएं कुछ न कुछ कर रही है।  घर की जिम्मेदारी और आर्थिक स्थिति को सम्भालने में अब महिलाएं पहले की अपेक्षा काफी आगे है। बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण अब घर की गृहणियां भी घर बैठे बहुत कुछ कर रही और अपना बिजनेस रोजगार चला रही है।  

यहां पर घर बैठी महिलाओ के लिए बिजनेस और काम को दो भाग में बांटा गया है।

1 offline business for housewives- ऑफलाइन तरीका जिसे घर पर या आसपास में रहकर ही किया जा सकता है

2 online business idea for housewife –ऑनलाइन जिसमे आप कही पर भी रहके अपना काम और खुद का बिजनेस या ऑनलाइन जॉब कर सकते।

1.घर बैठे महिलाओं के लिए ऑनलाइन रोजगार (profitable home and online based jobs for housewife)

#टेलीकॉलर का काम (telecaller job for housewife)- 

बड़े बड़े निर्माता कंपनियों मे ग्राहक सेवा सपोर्ट के लिए और प्रॉडक्ट की सेलिंग के लिए टेलीकालर रखते है।जिसमे महिलाओ को विशेष कर चुना जाता है क्योंकि बात करने की स्किल और कस्टमर हैंडलिंग करने मे महिलाए पुरुषों से काफी निपुण है। जो की अब ऑनलाइन का जमाना हो गया है । इसके चलते कंपनियाँ इस तरह के काम को घर बैठे करने की सुविधा देते है। जिसमे घर बैठी महिलाये आसानी से ऑनलाइन टेलीकालर का कर सकती है। ghar baithe mahilao के लिए यह रोजगार का अच्छा तरीका है।

इसके लिए आप कुछ साइटस जैसे कि naukri.com , indeed.com जो ऑनलाइन नौकरी उपलब्ध कराती है। इन sites मे अपना आईडी बनाकर रिज्यूम डाले और ऑनलाइन टेलीकॉलर का जॉब पाये। 

 योग्यता- communication skill

 लागत- किसी प्रकर की कोई लागत नहीं ।  

अनुमानित कमाई घर बैठे – 20 से 30 हजार 

#डेटा एंट्री का काम (online data entry job for housewife)-

ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम घर बैठे महिलाओ ने लिए पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आपके पास एक कम्प्युटर और इंटरनेट की सुविधा की जरूरत पढ़ेगी। आजकल कई कंपनियाँ अपने डाटा का मेनेजमेंट करने के लिए डाटा एंट्री वर्कर रखते है। आप किसी ऑनलाइन साइट पर इस तरह की जॉब ढूंढ सकते है जो डाटा एंट्री जॉब देते है। आप अगर houswife है तो  फ्रीलांसिंग साइट में अपना प्रोफाइल बनाकर काम शुरू कर सकते है। 

योग्यता- कम्प्युटर की जानकारी

लागत- किसी प्रकार की लागत नहीं।  

अनुमानित कमाई घर बैठे – 15 से 25 हजार 

घर की महिलाये अपने घर में किराना स्टोर बिजनेस शुरू करे पूरी जानकारी पढ़े-

घरेलु आइटम और किराना दुकान के लिए समान की पूरी लिस्ट पढ़े-

#कॉन्टेन्ट लेखन का काम (content writing job)- 

घर बैठे महिलाओं के लिए लेखन का काम एक बहुत ही अच्छा तरीका है। घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग करने का। अगर आप लेखन मे रुचि रखते है तो आप अपने रुचि को monetize कर सकते है। इसमे आप ऑनलाइन जॉब के लिए freenalicng जैसे साइट मे कंटैंट राइटिंग के लिए अपलाई करके घर बैठे ही ऑनलाइन अरनिंग कर  सकते है। 

योग्यता- कंटेन्ट राइटिंग स्कील, अँग्रेजी और लोकल लैड्ग्वेज मे पकड़ 

लागत- किसी प्रकार की लागत नहीं 

अनुमानित कमाई- 10 से 50 हजार शुरुआत(according to your work)

 #ऑनलाइन शिक्षा का काम (online tutoring work for housewife)- 

कोरोना के बाद से शिक्षा प्रणाली मे काफी बदलाव आया है। आज हर फील्ड मे कोई कोई न ऑनलाइन शिक्षा देने वाला मिल जाएगा। अगर आप किसी विषय मे योग्यता और रुचि रखते है तो आप ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म मे ऑनलाइन शिक्षा दे सकती है। इसमे आप बिना ऑफिस बिना कोई बजट के एक बड़े आडियन्स तक आसानी से पहुँच सकते है।जिसमे आपकी पर्सनल ब्रांडिंग भी बनेगी। आप यूट्यूब पर अपने विषय के अनुसार चैनल बनाकर विडियो अपलोड करते जाए। एक दो सालों में आप लाखो तक के इनकम आसानी से जनरेट कर लेंगे। महिलाये आजकल बड़े जोरो सोरों से यूटुब पर उतर रही है। आप भी जल्द शुरु कीजिये।

योग्यता – शिक्षण अनुभव

लागत- किसी प्रकार की कोई लागत नहीं। 

अनुमानित कमाई- लाखो मे 

#यूट्यूबिंग करना (youtube channel business for housewife)-

आज इंटेरनेट के वजह से यूट्यूब का इस्तेमाल काफी हद तक बढ़ गया है। एक व्यक्ति

औसत 1 से 3 घंटे यूट्यूब पर बिताता है। जिसमे वह अपने फील्ड की जानकारी या फिर एंटरटेनमेंट करता है। यूट्यूब स्टार्ट करने वाले हर यक्ति के विषय पर लाखो करोड़ो के यूजर है। आप अपनी रुचि और फील्ड की जानकारी को यूट्यूब मे शेयर कर सकती है। जैसे की खाना बनाने के तरीके , बच्चो की देखरेख के तरीके आदि।

जिसमे आप घर बैठे इनकम कर सकते है। यह एक लॉन्ग टाइम प्रोसैस है इसमे आपको online earning का एक businessभी है जिसके लिए कम से कम से 1 साल बिना उम्मीद के मेहनत करना होगा। 

योग्यता- any field 

लागत- कोई लागत नही। 

अनुमानित कमाई- लाखो मे 

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके पूरा पढ़े-

#फ्रीलांसिंग का काम (freelancing job for housewife)- 

फ्रीलान्सिंग का काम ऐसा होता है जिसमे आप तरह तरह के सर्विस देते है। जैसे की ऊपर बताया गया की डाटा एंट्री का काम । इसी तरह आप जिस भी फील्ड मे हो जैसे की ग्राफिक डिज़ाइनिंग, लोगो डिज़ाइनिंग, ऐप्प डेवलपर, एक्सेल एक्सपर्ट आदि। तो आप अपनी स्किल्स के अनुसार फ्रीलान्सिंग साइट से काम ले सकते है। इसके लिए आपके पास कम्प्युटर और इंटरनेट की सुविधा और इंग्लिश आनी चाइए। ghar baithe mahilaye जिनको इंगलिश में पकड़ है वो इस काम से लाखों में कमा सकती है। भारत भर में घर बैठे इस काम को लाखों लोग कर भी रहे है। आप चाहे तो गूगल में और जानकारी ले सकते है।

योग्यता- any field

लागत- आवेदन और id के लिए कोई लागत नही। 

कमाई- 10 हजार से लाखो मे 

#फैशन डिजाइनिंग( fashion designing business for housewife)-

कपड़ो की डिमांड कभी खत्म नहीं होने वाली। जिसमे हर रोज अलग अलग तरह के नए डिज़ाइन निकल रहे है। महिलाए खासकर फैशन और नए नए डिज़ाइन मे काफी रुचि रखती है। घर की महिलाएं जिनको डिज़ाइन करने मे रुचि है इस काम को शुरू कर सकती है। 

सबसे पहले आप डिज़ाइन बनाकर कम कीमत मे कपड़े के कंपनियो को या अपना खुद का ब्लॉग स्टोर बनाकर सेल करिए। जब आपके डिज़ाइनिंग की मांग बढ़ेगी और मार्केट मे वैल्यू बना लेंगे तब आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप अपने पैशन को करियर बना सकते है। वो भी घर बैठे बैठे।

योग्यता- फैशन डिज़ाइनिंग स्कील 

लागत- वैबसाइट बनाने मे कम से कम 3 हजार। 

अनुमानित कमाई- लाखो मे। 

#ऑनलाइन फोटो सेलिंग का काम (online photo selling job)-

ऑनलाइन फोटो सेलिंग का काम भी काफी अच्छा तरीका है घर बैठे महिलाओ के लिए पैसे कमाने का। अगर आपका पैशन फोटोग्राफी है तो आप अपने चुनिंदा और बेस्ट फोटोग्राफ को ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म जैसे fotolia, shutterstock, alamy, dreamstime, smugmug मे सेल कर सकते है या फिर अपने फोटोग्राफी के लिए एक ब्लॉग तैयार कर सकते है। जिसमे आपने बेस्ट फोटो के कलेक्शन रखते है और सेल भी करते है। यह ghar baithe mahilao ke liye ek achha business hai. 

योग्यता- फोटोग्राफिंग

लागत- खुद का ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए  कम से कम 3 हजार रुपये

कमाई- लाखो मे 

Note- ऊपर दिये गए घर बैठे महिलाओ के लिए ऑनलाइन जॉब और बिजनेस (ghar baithe mahilao ke liye business and online jobs) मे आपको मेहनत, लगन और धैर्य की जरूरत होगी। तभी आप एक निश्चित समय के बाद कमाना शुरू करेंगे जिसमे आपकी इन्कम आपके उम्मीद से ज्यादा

इलेक्टनिक शॉप का बिजनेस करके लाखो मे कमाने का पूरा प्लान पढे

#घर बैठे महिलाओं के लिए घर पर रोजगार (home based and offline business idea for ladies) – 

महिलाओं के लिए रोजगार के इस श्रेणी मे इस तरह के रोजगार या बिजनेस को रखा गया है। जिसमे शिक्षित और कम पढ़ी लिखी दोनो महिलाए घर बैठे या अपने आसपास के क्षेत्र मे अपना रोजगार या बिजनेस शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकती है। इसमे कुछ रोजगार और बिजनेस मे थोड़ी लागत की जरुरत पढ़ेगी। 

#डिजाइनिंग केक बनाने का काम (homemade cake business for ladies)-

आजकल छोटे छोटे शेरेमनी मे केक का प्रचलन एकदम ही आम हो गया है। आज से 5-10 साल पहले केक की डिमांड इतनी नहीं थी जिनती आज है। ग्रामीण इलाको मे भी घर की महिलाए रेडीमेड केक न मिलने पर बिस्किट से केक बनाकर सेलिब्रेट करती है। ऐसे मे आपके पास अवसर है की आप डिज़ाइनिंग केक बनाकर अपना मार्केट बनाए और घर बैठे पैसे कमाये। जब लोगो को आसानी से और नजदीक मे केक मिलने लगेंगे तो केक का इस्तेमाल आसानी से और ज्यादा मात्रा में करेंगे। अगर आपको रेडीमेड केक बनाने नहीं आता तो आप यूट्यूब से सीख सकते है जो की बिलकुल ही आसान है। सीखने मे 1 हजार रुपए की  लागत आ सकती है।

योग्यता- कोई भी कर सकता है। 

लागत- 1 हजार से शुरू 

कमाई- हजारो मे घर बैठे हजारो मे 

गाँव में पैसे कमाने के अनेक तरीके गाँव में ही कमाए लाखो में पूरा पढ़े-

#आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का काम (artificial jewellery making work for ladies)-

आभूषण की बात की जाय तो इसका इस्तेमाल सजने सवरने सुंदर दिखने के लिए  सदियो से होता आ रहा है। जिसमे सोने चाँदी हीरे मोती से लेकर एक आर्टिफ़िश्यल वाली ज्वेलरी भी शामिल है। आर्टिफ़िश्यल ज्वेलरी की बात करे तो आधुनिक युग मे भी इसकी डिमांडिंग बहुत ज्यादा है। आजकल महिलाए आर्टिफ़िश्यल ज्वेलरी का इस्तेमाल भी ज्यादातर करती है। 

अगर आप कड़ाई बुनाई मे रुचि रखते है या फिर आपको थोड़ा बहूत अनुभव हो तो आप कच्चे माल मंगाकर आर्टिफ़िश्यल ज्वेलेरी बनाकर सेल कर सकते है या फिर आप ज्वेलरी शॉप से ऑर्डर लेकर घर मे ज्वेलरी बनाके दे सकते है। इस तरह से ghar baithe mahilao ke liye kaam शुरू किया जा सकता है।

शुरुआत मे आपको अपना स्टोर खोलने मे या फिर अपना प्रॉडक्ट बेचने मे दिक्कत होगी। आप पहले अपने सर्कल की महिलाओ को बनाकर देना शुरू करे। धीरे धीरे मांग बढ्ने पर आप ज्यादा बनाए और छोटे छोटे ज्वेलरी और फ़ैन्सी स्टोर मे बेचना शुरू करे। 

योग्यता- कोई भी कर सकता है।

लागत- शुरुआती लागत 2 से 5 हजार

कमाई- आपके मेहनत के ऊपर है शुरु आत मे कम कमाएंगे  

#कॉस्मेटिक की चीजें सेल करना (selling cosmetic product)-

Mahilao ke liye ghar baithe kaam करने के लिए यह बहुत ही अच्छा तरीका है जिसमे आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत भी नहीं है। आप किसी ऑनलाइन स्टोर या कंपनी से एफ़्फ़िलिएट मार्केटिंग के जरिये कासमेटिक की समान बेच कर घर बैठे बिजनेस करके पैसे कमा सकते है। आप अपने सर्कल की महिलाओ को एक ग्रुप मे जोड़कर कासमेटिक समान का प्रचार करके काफी मात्रा मे प्रॉडक्ट सेल कर सकते है। जिसमे आपको अच्छे खासे कमीशन भी मिलता है। 

योग्यता-कोई भी कर सकता है।

लागत- कोई लागत नहीं

कमाई- हजारो से आपके प्रॉडक्ट सेलिंग के ऊपर निर्भर करता है। 

महिलाये नेटवर्क मार्केटिंग में कैसे सफल बने कमाए लाखो में-

#घर पर बच्चों को पढ़ाने का काम (small tution business for housewife)-

(gaon ki mahilao ke liye kaam )एजुकेशनल प्रोफेशन मे पढ़ाने का काम या कहे तो कोचिंग क्लास का काम काफी पसंदीदा और फायदेमंद बिजनेस है। शुरुआत मे आप अपने आसपास के बच्चो को लेकर अपने घर के किसी एक कमरे मे ट्यूशन क्लास की तरह पढ़ाना शुरू कर सकते है। इसमे आसपास के माता पिता को हेल्प हो जाएगी उनके बच्चो को संभालने मे।

इसमे आपको किसी खास विषय मे मास्टर होने की जरूरत भी नहीं है। क्योंकि छोटे बच्चो के बिषय सामान्य होते है। उसे आप आसानी से पढ़ा लेंगे। अगर आप housewife है तो आप इससे आसानी से अच्छे रुपये कमा लेंगे।

योग्यता- कम से कम 12th 

लागत- कोई लागत नहीं।

कमाई -शुरुआती 5 से 10 हजार 

ट्यूशन या कोचिंग क्लास कैसे शुरू करे पूरा प्लान पढ़े-

#डांस क्लास (small dance club business for housewife)-

इन दिनो डांस instructer की भारी डिमांड है और इनके लिए पेशेवर dance instructor की भारी कमी भी है। आजकल डांस को करीयर के लिए काफी चुना जा रहा है और बच्चे से लेके यंग डांस क्लास जॉइन कर रहे है। आजकल के माता पिता भी अपने बच्चो को इसके लिए सपोर्ट कर रहे है। इसके लिए वे दूर शहर भी भेज देते है डांस की कोचिंग और तैयारी के लिए।

ऐसे मे अगर आप housewife होने के साथ साथ एक प्रोफेशनल डांसर है तो आप dance instructor बन सकते है जिसमे आपको कुछ घंटे ही देने होते है वो भी बिना किसी इनवेस्टमेंट के इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। आप यूट्यूबिंग भी करके लाखो की संख्या में लोगो को सिखाया सकते है।

योग्यता- डांसिंग स्कील 

लागत- कोई लागत नहीं

कमाई स्टार्टिंग- 20 से 50 हजार तक, आपके स्टूडेंट की संख्या के अनुसार 

#सिलाई ट्रेनिंग का काम (boutique training business for women)-

गाँव की महिलाओ मे और अन्य घर बैठी महिलाओ मे सिलाई को लेकर एक अलग ही क्रेज देखा जाता है। आपको हर 5 मे से 3 घरो मे एक सिलाई की मशीन देखने को मिल ही जाएगा। कम उम्र की लड़कियां भी अपने स्कूलिंग के समय से ही सिलाई मे सिलाई में दिलचस्पी दिखाती है। 

लेकिन प्रापर गाइडलाइन के वजह से उनका सिलाई कही न कही अधूरा रह जाता है और उनमें सिलाई से इंट्रेस्ट हट जाता है। ऐसे मे आप सिलाई करती है तो आप 5-10 महिलाओ को लेकर सिलाई ट्रेनिंग सेंटर शुरू कर सकती है। जिसमे आप उन्हे लेडीज शूट जेन्ट्स शूट आदि बनाना सीखाकर उन्हे रोजगार के काबिल बना सकती है। आपके सिलाई स्किल के लिए यह बिजनेस काफी फायदेमंद रहेगा।

योग्यता- सिलाई का अनुभव 

लागत- कम से कम 2 सेकंड हैंड मशीन 

कमाई- आपके स्टूडेंट और फीस के ऊपर निर्भर करता है। 

#ब्यूटी पार्लर का काम (beauty parlor business for housewife)-

ज़्यादातर महिलाओ को मेकअप और खूबसूरती से ज्यादा लगाव होती है। पिछले 5 सालो की रिपोर्ट के अनुसार ब्युटि पार्लर का क्रेज अब शहरी क्षेत्रो के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रो मे भी काफी बढ़ता जा रहा है। अगर आप मे यह टैलेंट है की आप भी अपने हाथो से किसी को सजा सकते हो। तो आप किसी ट्रैनिग सेंटर से इसके लिए प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले सकते है। इसमे थोड़ी लागत जरूर आएगी मगर कमाई भी बहुत है। आप ट्रेनिंग के बाद अच्छे ब्रांड के प्रॉडक्ट खरीदे। शुरुआत मे शादी पार्टी के लिए घर पहुंच सेवा दे फिर ग्राहक बढ्ने पर अपना पार्लर डाल लेवे। ghar baithe mahilayen आजकल पार्लर का काम करने में काफी रुची रखती है। आप इसमें एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते है।

योग्यता- कोई भी कर सकती है। 

लागत- शुरुआत मे ट्रेनिग और प्रॉडक्ट के लिए 10 से 50 हजार

कमाई- शुरुआत महीने के 10 हजार 

#मसाज पार्लर का काम (massage parlor work for women)-

अधिकांश मे मसाज का इस्तेमाल लोग तभी करते है जब शरीर मे किसी प्रकार का मोच या अकड़न हो जाता है। लेकिन अब मसाज का इस्तेमाल लोग स्वस्थ और तंदरुस्त रहने के लिए करते है। शहरी इलाको मे इसका क्रेज कुछ ज्यादा है। महिलाए ब्युटि पार्लर के बाद अधिकतर मे मसाज पार्लर जाना शुरू कर रही है। शहरी क्षेत्र मे अधिकांश गृहणियाँ इस तरह मसाज के लिए घर पहुँच सेवा देती है बाद मे अपना सेंटर डालकर मसाज पार्लर का बिजनेस चला रही है। अगर आप भी ऐसे क्षेत्र मे रहते है जहा मसाज का क्रेज है तो आप इस विकल्प पर विचार कर सकते है। इससे आप घर बैठे खुद का बिजनेस चला सकती है। 

योग्यता- मसाज थेरेपी का अनुभव

लागत- कोई लागत नहीं

कमाई- आपके ग्राहक के अनुसार- फीस मिनिमम 500 रुपए 

#डे केअर का काम (ghar baithe mahilao ke liye day care work kaam)-

डे केयर का काम घर बैठे महिलाओ के बिजनेस के लिए अच्छा तरीका है। यह ऐसा बिजनेस या रोजगार है जिसमे आप उन माता पिता के बच्चो की देखभाल करते है जो नौकरी पेशे की वजह से दिनभर बाहर रहते है। ऐसे माता अपने बच्चे की देखभाल के लिए अपने आसपास मे डे केयर सर्विस का मदद लेते है। 

इसके लिए आप शुरुआत मे 2 से 3 बच्चो को लेकर अपने घर मे डे केयर सर्विस शुरू कर सकतीं हैं। अनुभव और आपका पहचान बढ्ने पर आप अपना डे केयर सर्विस को एक उचित प्रोसैस के साथ एक बिजनेस के रूल में खोल सकते है। घर की गृहणियों के लिए यह बिजनेस का तरिका इसलिए भी अच्छा रहता है क्योंकि घर की महिलाओं को बच्चे सम्भालने में काफी अनुभव होती है।

योग्यता- बच्चो को हैंडल करने मे निपुणता

लागत- कोई लागत नहीं

कमाई- शुरुआत मे 1 बच्चे की फीस कम से कम 2 हजार रुपए आपके क्षेत्र के अनुसार 

घर पर ही स्लीप्पर बनाने के काम कैसे शुरू करे –

#गिफ्ट बास्केट बनाने का काम (gift baskets making business for ladies)-

घर बैठी महिलाओ के लिए काम और बिजनेस का यह एक अच्छा तरीका है। अगर आप क्रिएटीवीटि और गिफ्ट सजाने मे रुचि रखते है तो यह बिजनेस आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। कई लोग अपने परिवार दोस्त को  उपहार देने के लिए गिफ्ट की टोकरियाँ खरीदते है। यह टोकरी सिर्फ टोकरी ही नहीं होती बल्कि किसी को गिफ्ट करने के लिए चुने हुए सभी चीजों को एक छोटे से टोकरी या प्लास्टिक के बास्केट मे सजाया जाता है यही होता है गिफ्ट बास्केट। इसमे आप अपने टैलेंट के अनुसार गिफ्ट बास्केट को अलग अलग तरिके से सजाकर सेल कर सकते है। त्यौहारों में इस तरह के गिफ्ट बास्केट काफी मंहगे में और भारी मात्रा में बिकते है।

लोग ऐसे गिफ्ट बास्केट देने में थोड़ा ट्रेडिशनल और स्टाइलिस फील करते है यही वजह है कि यह काफी ज्यादा बिकता है।

योग्यता- कोई भी कर सकती है। 

लागत- शुरुआत मे कम से कम 20 से 30 हजार रुपए 

कमाई- आपके ऑर्डर के अनुसार महीने के 30 से 40 हजार 

#किराना दुकान का काम (general store business for housewife)-

किराने की दुकान के बारे मे आपको परिचय देने की जरूरत नहीं है। यह घर बैठी महिलाओ के लिए home based बिजनेस का अच्छा विकल्प है। अधिकतर केशो मे ग्रामीण महिलाए किराने की दुकान चला रही है। इसमे किसी तरह के कोई खास योग्यता की जरूरत नही होती है। इसमे थोड़े लागत की  जरूरत पढ़ती है। आप अपने क्षेत्र की जरूरत के हिसाब से किराने का समान डालकर किराने की दुकान शुरू कर सकते है। 

घर की गृहणियाँ घर के काम के साथ-साथ इस बिजनेस को आसानी से चला लेंगी। 

योग्यता- कोई भी कर सकती है

लागत- शुरुआत मे कम से कम 50 से 1 लाख तक का समान 

कमाई- आपके निवेश के अनुसार

#घर पर आटा चक्की का काम (flore mile business for housewife)-

रेडीमेड आटे के पाकेट आने के बाद इस काम के बारे मे लोगो का यह सोचना होता है की आटा चक्की बिजनेस अब पुराने जमाने का बात हो गया है। तो जरा ध्यान दे घर मे चावल के आटे, इटली और डोसे के रवे और गेहु के शुद्ध आटे की पिसाई के लीये इसी आटे की चक्की का इस्तेमाल अभी भी हो रहा है। घर की गृहणियाँ इस काम को आसानी से कर भी रही है। आप अपने घर मे आटे चक्की के लिए एक बार निवेश करके लंबे समय तक घर की महिलाओ के लिए एक्सट्रा इन्कम का जरिया बना सकते है। 

योग्यता- कोई भी कर सकती है।

लागत- 30 से 40 हजार की मशीन 

कमाई- महीने के 10 से 30 हजार 

देसी मुर्गी फार्म का बिजनेस करके लाखो में कमाए पूरा प्लान पढ़े-

#बाई सर्विस का बिजनेस (mad organising business)-

आज के जमाने मे जेन्ट्स के साथ साथ लेडीस भी नौकरी पेशे से काफी हद तक जुड़ी हुई है। इन महिलाओ को नौकरी के साथ साथ घर को भी संभालने होते है। ऐसे मे उन्हे घर के काम काज मे साफ सफाई, खाना बनाने ,कपड़े धोने और अन्य कामो के लिए किसी की जरूरुत होती है। इस जरुरत को पूरा करने के लिए अक्सर mad बाई रखी जाती है। आप इस काम को एक बिजनेस के रूप मे लेके चल सकते है। आप उन महिलाओ से संपर्क कर सकते है जिनको काम की जरूरत है और आप अपने ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म की मदद से अपने बिजनेस को प्रचार करके लोगो को mad service दे सकते है। इसमे आपको शुद्ध कमाई होगी 

योग्यता – कोई भी कर सकती है।

लागत- जरूरत नहीं 

कमाई – हजारो से  लाखो मे 

#नर्सिंग केअर का काम (nursing care job for women)-

नर्सिंग केयर से मतलब आप ऐसा न समझे की आपको किसी नर्सिंग certificate की जरूरत होगी। यहाँ पर नर्सिंग केयर के काम से मतलब है ऐसे काम जहाँ पर आपको वृद्ध बुजुर्ग जो की किसी कारण वश या किसी बीमारी से ग्रस्त होने की वजह से उठने बैठने और नियमित क्रियाकलाप करने मे असमर्थ होते है। आप इनकी देखभाल करते है।

शहरो मे अधिकतर लोग अपने बुजुर्ग माता पिता की देखभाल के लिए महिलाओ को रखते है। इसमे आपको सुबह शाम उपस्थित होने पढ़ता है। ताकि उनको नहला खिला सके और नियमित क्रियाकलाप करा सके। घर की महिलाएं एक्स्ट्रा टाइम निकालकर यह काम अपने आसपास के घरों में आसानी से कर सकती है।

योग्यता- कोई भी कर सकती है। 

लागत- कोई भी लागत नहीं 

कमाई – एक घर से काम से काम 5 से 10 हजार 

#फिटनेस कोच (fitness coach business for housewife)-

एक फिटनेस कोच के रूप मे आप लोगो को उसके शारीरिक फिटनेस के लिए मदद करते है। आप लोगो की लाइफ़स्टाइल मे शारीरिक जरूरुत के अनुसार उनके लिए ट्रेनिग कार्यक्रम और टाइम टेबल बनाने का काम करते है। बड़े बड़े घराने की महिलाए या जिम करने वाली महिला पुरुष पर्सनल कोच रखते है।आप इनके फिटनेस प्लान का ध्यान रखते है और इनके उचित टार्गेट को पूरा करने के लिए उचित मार्गदर्शन देते है। 

जैसे की वेट लॉस के लिए प्लान, वेट इंक्रीज़ के लिए प्लान। साथ ही साथ ट्रेनिंग के दौरान जोखिम के रोकथाम का भी विशेष ध्यान रखते है। महिलाओ के लिए यह बिजनेस का अच्छा प्लान है। अगर आप जिम करती है या फ़िटनेस कोच के बारे मे सोच रही है तो आप अपने स्कील को थोड़ा इम्प्रूव करके एक फिटनेस कोच का बिजनेस कर सकती है। 

योग्यता- फिटनेस कोच का अनुभव 

लागत- किसी प्रकार की कोई लागत नहीं है 

कमाई- एक क्लाइंट से कम से कम 5 से 10 हजार रुपए 

#योगा कोच (yoga coach business for housewife)-

घर बैठी महिलाओ के लिए यह काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बिजनेस का जरिया बन सकता है। इसमे आप meditation, yoga poses और mindfulness की ट्रेनिंग दे सकते है। आप विभिन्न तरह के वर्गो जैसे की छात्र छात्राओ , युवा, खिलाड़ियो, चिकित्सको, गर्भवर्ती महिलाओ को शिक्षण दे सकते है। आप इसके लिए एक विशेष स्थान का चयन करके एक योगा सेंटर डाल सकते है या फिर लोगो को ऑनलाइन की मदद से भी योगा की ट्रेनिंग दे सकते है। 

योग्यता- सर्टिफाइएड योगा टीचर

लागत- सेंटर डालने पर काम से काम 50 हजार 

कमाई – लाखों मे 

#बिजनेस कोच (business coach business for Ladies)-

अगर आपने किसी प्रकार के प्रशासनिक या व्यावहारिक डिग्री जैसे की किसी तरह की मेनेजमेंट डिग्री MBA लें रखी है या बिजनेस के क्षेत्र में अनुभवी है। तो आप अपने फील्ड से संबंधित लोगो, व्यापारियों को उनके व्यवसाय से संबंधित सेवा प्रदान कर सकती है। 

लोगो को उनके व्यवसाय के समस्याओं और लक्ष्य को पूरा करने के लिए आप उचित बिजनेस प्लान और दिशा निर्देश का सर्विस दे सकती हैं। जिसमे आप उनके बिजनेस के अनुसार बिजनेस प्लान तैयार करते है ताकि उनको बिजनेस चलाने में आसानी हो।  जिसके बदले आप उनसे फीस चार्ज करती है। 

इसके लिए आप अपना खुद का ऑफिस डाल सकते है या फिर आप फ्रीलान्स के माध्यम से भी सर्विस प्रोवाइड करा सकति है। 

योग्यता- सर्टिफाइएड संस्था से कोई डिग्री 

लागत- ऑफिस डालने पर कम से कम 50 हजार से 1 लाख रुपए 

कमाई- लाखो मे 

निष्कर्ष

ऊपर दी गई सारी जानकारी मार्केट रिसर्च के बेस पर आधारित है .जहाँ पर ghar baithe mahilao ke liye kaam के कुछ तरीके दिये है। जिसे आइडिया ,बिजनेस, online job, work from से अच्छे खासे पैसे कमा रही है। यहा हमने best business for housewife, job for ladies , small business idea for women आदि के बारे मे चुनिन्दा business idea के बारे मे बताया। 

घर बैठी महिलाओ के लिए बीजनेस के इन सारे तरीको से अंतिम सारांश यह है की आप अपने स्कील चाहे वो जो भी हो आप monetize कर सकते है। जिसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने गाँव घर शहर मे ही रहकर अपने स्कील को बेचकर पैसा कमा सकते है। इसमे आपको थोड़ी मेहनत की जरूरत होगी और वो आप कर लेंगे। अगर आपको वाकई मे घर पर ही पारिवारिक जिम्मेदारियो के साथ कुछ करना है तो आप इन तरीको को जरूर अपनाए। आप जरूर सफल होंगे। 

दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे। अन्य सवालों के लिए आप कमेन्ट सेक्शन में अपना कमेंट जरूर दर्ज करे। आपका सवाल हमारे लिए बहुमूल्य है। 

घर बैठे महिलाए कौन सा काम करे?

घर बैठे महिलाए कौन सा काम करे इसके लिए योग्यता के हिसाब से अपने काम का चुनाव कर सकती है। जिसमे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के काम घर बैठे किया जा सकता है। ऑनलाइन काम मे महिलाये ब्लॉगिंग, ऑनलाइन टीचिंग, ऑनलाइन सर्वे, यूटूबिंग और डाटा एंट्री का काम आसानी से कर सकती है। इसी तरह से ऑफलाइन के काम मे फिटनेश कोच, बीजनेस कोच, कोचिंग क्लासेस , बुटीक ,आचार बनाना, दोना पत्तल, लांड्री का काम आसानी से कर सकती है।  

1000 मे कौन सा बिजनेस करे?

1000 मे आप घर बैठे होम मेड केक बनाने का काम, लांड्री का काम, आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी का काम, मुर्गी पालन आदि शुरू कर सकती है। 

घर से बिजनेस कैसे शुरू करे?

आप घर से बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने आसपास इलाके को देखिये की ऐसी कौन सी चीज है जिसके लिए आप बिजनेस शुरू कर सकते है और लोगो के लिए उस चीज की कमी को पूरा कर सकते है। अगर उस प्रॉडक्ट की पूर्ति के लिए किसी प्रकार का जरिया वहां नहीं है तो आप अपनी बजट के अनुसार उसका बिजनेस डाल सकते है। 

कौन इस तरह के बीजनेस मे सबसे ज्यादा फायदा है।

1 फास्टफूड बिजनेस या इंस्टाल
2 रेस्टोरेन्ट बिजनेस
3 कपड़े के बिजनेस 
4 पशु पालन के बिजनेस 
5 सब्जी की खेती बिजनेस से बिजनेस मे सबसे ज्यादा फायदा है?

2 thoughts on “घर बैठी महिलाओं के लिए योग्यता अनुसार रोजगार 2022| ghar baithe mahilao ke liye kaam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *