स्लीप्पर बनाने का बिजनेस इस तरह से शुरू करे | how to start slipper making business

हवाई चप्पल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करे, मशीन की कीमत, कच्चे माल,लागत, पैकेजिंग, कमाई, लाइसेन्स, प्रचार {how to start slipper making business , chappal manufacturing (making) business idea, cost, machine price, investment, packaging, seling, profit }

slipper making business plan

hawai chappal slipper making business guide in hindi

आपका इस पेज पर स्वागत है। आप इस पेज पर जानेंगे कि आखिर चप्पल बनाने के बिजनेस (slipper making business) कैसे शुरू करें। यह एक सदाबहार और अच्छी कमाई का व्यवसाय है। जिसे आप कम बजट के साथ भी शुरू कर सकते हैं । फूटवेयर के मामले मे भारत विश्व मे दूसरा स्थान रखता है। अकेले भारत विश्व भर मे 17 प्रतिशत फूटवेयर का उत्पादन करता है। आप सोच सकते है ये कितनी बड़ी इंडस्ट्री है और यह इंडस्ट्री दिनो दिन बढ़ते जा रही है। 

छोटे और बड़े मेनुफक्चरिंग उद्योग और बिजनेस मे chappal manufacturing business काफी डिमांडिंग और फायदेमंद का बिजनेस है। जिससे आप अपने हिसाब से छोटे और बड़े पैमाने मे आसानी से शुरू कर सकते है।

slipper making business plan
स्लीप्पर बनाने का बिजनेस

एक slipper making business को छोटे और बड़े पैमाने मे कैसे खोल सकते है आइये जानते है। आप इस पेज पर स्टेप टू स्टेप जानकारी मिलेगा। 

 हवाई चप्पल का व्यापार कैसे शुरू करे (how to start slipper making business)-

1.बिजनेस को समझे(understand the slipper making business)-

स्लीपर बनाने का बिजनेस करने से पहले आपको इस बिजनेस को समझना होगा। हालांकि इस बिज़नेस को करने के लिए किसी प्रकार की खास योग्यता की जरूरत नहीं होती है। अगर आप मेनुफ़ेक्चरिंग से संबन्धित बिजनेस कभी नहीं किए है तो आपको इस बिजनेस को चलाने मे थोड़ा मेहनत जरूर लगेगा जो की हर एक तरह के बिजनेस मे लगता है। बिजनेस तो आपका खुद का होता है आप इसमे एक नौकर नहीं बल्कि आप एक मालिक होते है और एक मालिक बनने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। 

इसमे आपको मशीन लेके सिर्फ चप्पल ही नहीं बनाने है, वो तो आपके घर का कोई भी सदस्य बना लेगा। आपको इसमे मार्केटिंग भी करना है। आपको सेल करना भी सीखना है। मार्केट रिसर्च करना है। आपको इस बीजनेस मे अच्छी कमाई के लिए थोड़े मेहनत की जरूरत है। कम से कम 6 माह से साल भर आपको अच्छा मेहनत करना पड़ेगा फिर आपका बिजनेस चलने लगेगा। चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस पेज मे आगे आगे सब जानकारी डीटेल से बताए है। आप इसे पूरा पढे और सीखे । बिजनेस शुरू करने के कुछ माह मे आप इस बिजनेस को पूरी तरह सीख जाएंगे। 

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

2. चप्पल बनाने की मशीन लिस्ट (slipper making machine list)

slipper making business के लिए आपको मार्केट में कई तरह के मशीन मिल जाएंगे मगर शुरुआत में जब अनुभव नही हो तो सही मशीन और सही कीमत पर खरीदना मुश्किल हो जाता है। slipper making बिज़नेस या कहे तो हवाई चप्पल बनाने का मशीन के लिए 3 तरह के मशीनों की जरूरत होती है जिसके नाम और काम इस तरह से।

शीट काटने के लिए मशीन-

  1. मैनुअल मशीन  – (स्प्रिंग वाली और बैरिंग वाली)
  2. पावर प्रेस मशीन – (पुराना इलेक्ट्रॉनिक और मजबूत वर्जन)
  3. इलेक्टिकल मशीन- (आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक    मशीन-अवतार)
  4. ड्रिल मशीन– चप्पल में फीता लगाने के लिए छेद करने का मशीन 
  5. स्ट्रैप मशीन–   फीता को छेद में लगाने के लिए मशीन
  6. डाई – अलग अलग नम्बर के नाप के लिए 1 से 9 नंबर 
  7. फिनिशिंग मशीन  -चप्पल मे फिनिशिंग लाने के लिए –

3. व्यापार के हिसाब से मशीन और कीमत (slipper making machine price)-

यहां पर अब आपको हवाई चप्पल या स्लीपर चप्पल बनाने के लिए मशीन का चुनाव करना होगा। अब आप मशीन का चूनाव कैसे करेंगे। अगर आप स्लीपर और हवाई चप्पल को घर मे किसी खाली कमरे में छोटे रूप में करना चाहते है और आप इस बिजनेस में अकेले है साथ ही साथ आपका बजट बहुत ही कम है तो आप मैनुअल मशीन को ले सकते है।

 मैन्युअल मशीन में हाथ से काम करके शीट काटने होते है। जिसमे एक बार मे एक जोड़ी ही चप्पल कटता है। कुछ महीने के अनुभव के बाद आप दिनभर में अकेले इस मैन्युअल मशीन से 300 जोड़ी के आसपास हवाई चप्पल आसानी से  बना लेंगे।  

4. slipper making machine

पर यदि आप इस बिजनेस को अच्छे से करना चाहते है वर्कर रखके शॉप डालके  या बड़े पैमाने में तो आपको पावर प्रेस मशीन या फिर अवतार मशीन का चुनाव करना होगा जो की दोनो मशीन इलेक्ट्रिक से चलने वाली है। आपको बड़े पैमाने में करने के लिए ज्यादा मात्रा में चप्पल बनाने होंगे। इसके लिए पावर मशीन या अवतार मशीन ही काम आएंगे। इन दोनों मशीन से एक दिन में 1500 से 2000 जोड़ी स्लिपर बनाये जा सकते है।

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

Chappal making machine price-

  • पावर प्रेस इलेक्ट्रॉनिक मशीन– 75 से 80 हजार
  • अवतार इलेक्ट्रॉनिक मशीन– 55 से 60 हजार 
  • ड्रिल मशीन                     – 10 से 12 हजार 
  • स्ट्रैप मशीन                     – 5 से 7 हजार 
  • ग्राइंडर                           – 8 से 9 हजार 
  • डाइ                              – 700 से 1 हजार 

5. चप्पल बनाने की लिए मशीन कहा से खरीदे 

slipper making machine खरीदने के लिए आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। क्योंकि मार्केट में इस तरह के कई मशीन मिलेंगे और मंहगे भी। इसलिए आप मशीन लेने से पहले अच्छे से मार्केट में जांचपड़ताल कर लेवे। चप्पल बनाने की मशीन लेने के लिए आप अपने नजदीकी शहर मे पता कर सकते है या आप इंटरनेट में भी ऑनलाइन शॉप में इसका कीमत देख सकते है और डीलर या सबडिलर से ऑनलाइन ऑर्डर करवा सकते है। आप indiamart जैसे ऑनलाइन शॉप मे मशीन और उसकी कीमत का पता लगा सकते है जहा पर आपको डीलर आसानी से मिल जाएंगे।

ऑनलाइन ऑर्डर कराते वक़्त अपने मशीन का प्रकार का सही चयन करें। कि आपको किस तरह का मैनुअल या इलेक्ट्रॉनिक वाला मशीन। किस तरह के बिजनेस के लिए किस तरह का मशीन लेना है हमने आपको ऊपर बता दिया है। 

online slipper making machine price check – indiamart

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

6.चप्पल बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की लिस्ट

हवाई चप्पल हो या स्टाइलिस कीमती वाले स्लीपर जो घर मे पहने जाते है। दोनो ही प्रकार के स्लीपर के लिए हमे लगभग एक ही तरह के chappal banane ka material का जरूरत पड़ता है। आप इस मटेरियल में सस्ता और मंहगा का चुनाव अपने हिसाब से कर सकते है जिसमे क्वालिटी भी हल्का और ऊंचा देखने को मिलेगा। आपको ये देखना है कि आप छोटे छोटे शॉप में चप्पल डिलीवर करेंगे या बड़े बड़े अच्छे अच्छे शॉप में थोड़ी अच्छी और मंहगी वाली चप्पल डिलीवर करना है। इसी के हिसाब से आप मटेरिअल भी चुनाव करेंगे।

  1. चप्पल की शोल की शीट – प्लेन शीट, प्रिन्टेड शीट, डिजाइनिंग वाली शीट, कलर्स वाली शीट, ब्रांडिंग वाली शीट (शीट में आपके बिजनेस या कम्पनी का नाम होगा) 
  2. पेस्टिंग वाली शीट – फैंसी वाली, चमकती कवर वाली पेस्टिंग शीट जिसमे अलग अलग डिज़ाइन और प्रिंटिंग होते है।
  3. चप्पल का फीता – अलग अलग साइज में (बच्चे, लेडिस और जेंट्स)
  4. गोंद – पेस्टिंग चिपकाने के लिए(महंगे स्लीपर के शोल के ऊपर अलग से एक शीट की परत  चिपकाई जाती है।जिसे पेस्टिंग कहते है)
  5. सिलिकॉन जेल – चप्पल को पालिश के लिए।
  6. पैकेजिंग मटेरियल – चाइना पॉलीथिन, ब्रांडिंग वाले कार्टून के डिब्बे।

7.चप्पल बनाने के लिए कच्चे माल कहा से मंगाए

Slipper making business के लिए आपको कच्चा माल ऑनलाइन स्टोर से भी मिल जाएगा या फिर आप अपने आसपास के किसी मोची से सम्पर्क कर सकते है। क्योंकि उनका काम ही होता है कच्चे माल से जुते चप्पल बनाना। वो आपको कच्चे माल के लिए सही पता आसानी से दे देंगे। या फिर आप यूट्यूब सर्च करके व्होलसेल दुकान का नम्बर ले सकते है ध्यान रहे नम्बर सही हो किसी तरह के फ्रॉड से बचे।

Slipper row material shop

  • www.indiamart.com
  • www.exportersindia.com

8. चप्पल बनाने के लिए स्थान का चयन करे

  • अब आप यह तो तय कर ही चुके होंगे कि आपको स्लीपर बनाने के लिए फैक्ट्री जैसा गोडाउन खोलना है या घर पर ही किसी खाली कमरे या छोटे से स्तर में chappal बनाके सेल करने है। इसके लिए आपको अलग अलग तरह से जगह का चयन करना होगा।
  • यदि आप शहरी क्षेत्र मे रहते है और बड़े पैमाने मे स्लीपर बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको एक बड़ा स्पेस वाला जगह चुना होगा ताकि आप ज्यादा मात्रा मे स्लीपर बना सके। इसके लिए आपको गोडाउन जैसा एक सेटअप डालना होगा। 
  • यदि आप इस बिजनेस को अकेले और घर पर करना चाहते है तो आप 10 बाय 10 या 10 बाय 15 के कमरे मे आसानी से अपना slipper machine को सेट अप करे लेंगे। 

9. चप्पल कैसे बनाए स्टेप टु स्टेप विधि

अब सारे मटिरियल और मशीन के जानकारी के बाद हम स्लीपर बनाने की विधि को स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

  • Step1-  सबसे पहले हमे अपना मशीन इलैक्ट्रिक बोर्ड से फिट कर लेना है । मशीन अगर हाथ वाली हो तो जरूरत नहीं है। 
  • Step2-  अब जिस नंबर का चप्पल बनाना है उस  न्ंबर का डाई लेना है और शोल की शीट के ऊपर फिक्स करके रखना है। 
  • Step3-  अब शोल के ऊपर फिट किए हुए डाई को मशीन के बीचों बीच रखना है और कट कर लेना है।
  • Step4-  अब कट किए हुए शोल के टुकड़े मे ड्रिल मशीन के जरिये फीता लगाने के लिए छेद कर  लेने है।
  • Step5-  छेद मे अब स्ट्रैंपिंग मशीन के जरिये फिटे लगा लेने है। 
  • Step6-  अब ग्राईंडिंग मशीन से चप्पल के चारो ओर के खुरदुरे हिस्से को थोड़े थोड़े घिसकर चिकने कर लेने है। 
  • Step7- अब आपको बने हुए स्लीपर चप्पल को चमकाने के लिए सिलिकान की पॉलिश लगाके सूखा लेना है। 
  • Step8- अब आपको अपने चप्पल की क्वालिटी और मार्केटिंग के हिसाब से चाइना पोलिथीन या फिर अपने या अपने बिजनेस के नाम खड्डे के डिब्बे मे पैक करके मार्केट मे डिलीवर करना है।

slipper making process- चप्पल रबर शीट -कटिंग – ड्रिलिंग – स्ट्रेप फिटिंग- फिनिशिंग- पोलिशिंग- पेकिंग- सेल  

10. एक चप्पल बनाने मे कूल लागत कितनी आएगी

यदि हम एक चप्पल बनाने मे लागत की बात करे तो यह आपके शोल की क्वालिटी पर निर्भर करता है। अगर आप थोड़े मजबूत और अच्छे क्वालिटी का चप्पल बनाना चाहते है तो आपको अच्छे क्वालिटी वाले शोल और अन्य मटेरियल जैसे की पेस्टिंग शीट भी लेनी पड़ेगी। 

अब ऐसे मे एक साधारण चप्पल की बात करे जो बाजार चौक चौराहे मे बिकते है उसमे मटेरियल का खर्च 20 से 30 रुपए पढ़ सकता है इतने मे आपका स्लीपर बन जाएगा।

यही थोड़ी अच्छी क्वालिटी वाले स्लीप्पर की बात करे जो अच्छे दुकानों मे सेल होते है। उसमे एक चप्पल बनाने मे 40 से 50 रुपए तक खर्च आएगा। 

इसे भी पढ़ें-

11. चप्पल बिजनेस मे लागत कितनी आती है। 

अगर चप्पल बिजनेस मे बिजनेस के सेटअप की बात करे तो आपको इसमे लागत इस तरह से आएगी-

छोटे पैमाने मे या घर पर शुरू करे तो मशीन और कच्चे माल के साथ – 1.5 से 2 लाख रुपए 

बड़े पैमाने या एक गोडाउन के रूप मे करे तो मशीन की कीमत और कच्चे माल के साथ – 5 लाख से आपके बिजनेस प्लान ले अनुसार 

12. चप्पल को कहाँ बेंचे- 

एक अच्छे क्वालिटी और क्वान्टिटी मे स्लीपर चप्पल बनाने के बाद आप इसे आसपास के जूते चप्पल की दुकानों मे और छोटे छोटे बाजार मे जहा पर ढेरी लगाकर बेचने वाले व्यापारियो को थोक भाव मे थोड़े कम दाम मे आप बेच सकते है। 

 यदि आप बड़े पैमाने मे चप्पल बनाना चाहते है तो आप अपने आसपास के क्षेत्र के दुकानों को टार्गेट कर सकते है और प्रचार के माध्यम से दूसरे सिटि मे या  मॉल मे व्होलसेल रेट मे काफी ज्यादा मात्रा मे बेच सकते है। इस बार आपके मार्केटिंग हो जाने के बाद आप सिर्फ चप्पल बनाएँगे और डिलीवर करते जाएंगे। 

13. चप्पल कितने मे बिकेगी और कमाई कितनी होगी

  • साधारण चप्पल जिसका खर्च 20 से 30 रुपए का है वो आसानी से आप 50 से 60 रुपए व्होलसेल मे बेच सकते है। 
  • एक अच्छे क्वालिटी वाले चप्पल जिसमे 30 से 50 रुपए का खर्च आता है उसे आप 80 से 90 रुपए मे दे सकते है।
  • इस तरह से आप एक चप्पल के पीछे 10 से 20 रुपये बना लेंगे।
  • अगर आप रोजाना अपने घर मे ही 100 से 300 जोड़ी चप्पल बनाकर सेल करते है तो आप दिन के 900 से 1000 रुपए और महीने के 30  से 40  हजार रुपए आसानी से कमा लेंगे। 
  • इसी तरह से आप अपने बड़े पैमाने मे कमाई का अनुमान लगा सकते है की आप कितने प्रॉडक्ट का उत्पादन करके सेल करते है। 

14. चप्पल बिजनेस के लिए बिजनेस लोन

इसमे आपको लोन की सुविधा तभी मिलेगी जब आप अपने बिजनेस को एक शॉप या किसी मेनुफ़ेक्चरिंग प्लांट मे बनाते है। इसके लिए आपको आपके बिजनेस के लिए एक शॉप डालना होगा। जहा पर आप chappal making business चलाएँगे। साथ ही साथ आपके शॉप का बिजनेस पंजीकरण और लाइसेन्स भी बनवाने होंगे। तभी आपको लोन की सुविधा दी जाएगी। 

इसके लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन ले सकते है। जिसके लिए आपको अपने chappal banane के बिजनेस का पूरा  बिजनेस  प्लान बनाकर नजदीकी बैंक मे जाना होगा। बैंक मे आप अपना बिजनेस प्लान दिखाकर मुद्रा लोन के लिए आवेदन करके लोन ले सकते है। 

15. चप्पल के बिजनेस के लिए लाइसेन्स

slipper manufacturing business के लिए आपको निम्न प्रकार के लाइसेन्स की आवश्यकता होगी। जिसके लिए आप किसी अनुभवी नोटरी कर्ता या वकील से मिल सकते है। 

  1. MSME उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन 
  2. ISI ब्रांड पंजीकरण 
  3. TRADEMARK NUMBER 
  4. GST NUMBER 
  5. BUSINESS CURRENT ACCOUNT 
  6. additional – shop rent agreement 

व्यक्तिगत जानकारी के लिए दस्तावेज़ 

  1. id proof- adhaar card / voter id card 
  2. address proof- electricity bill , rashan card 
  3. email id, phone no 
  4. Passport size photo 
  5. bank ac passbook 

16. चप्पल बेचने के लिए अपनी मार्केटिंग कैसे करे

चप्पल बनाने के व्यवसाय मे एक अच्छे क्वालिटी के हवाई चप्पल के निर्माण के बाद आपको मार्केट मे सेल करने के लिए कुछ प्रचार प्रसार के तरीको को अपनाना जरूरी है। बिना प्रचार के आप अच्छे स्लीपर बनाकर भी अपना सेल नहीं बढ़ा पाएंगे जिससे आप शायद नुकसान मे रहेंगे।  इसलिए आपको मार्केटिंग बहूत जरूरी है। 

  • स्लीपर के फिते या स्लीपर मे अपने बिजनेस का नाम प्रिंट कराये। 
  • स्लीपर पकेजिंग मे अपने बिजनेस के नाम का डिब्बा इस्तेमाल करे 
  • अपने slipper making business का बैनर बनवाये और  घनी आबादी वाली जगह मे लगाए। 
  • अपने बिजनेस का विजिटिंग कार्ड बनवाए 
  • news paper और पर्चे  के माध्यम से विज्ञापन करे 
  • बड़े और ब्रांडिंग shoe store और छोटे छोटे शॉप मे सेमप्ल के साथ अपने बिजनेस का विजिटिंग कार्ड छोड़े। 
  • दुकान दारो और आपके ग्राहको को छुट देवे 

17. क्या चप्पल बनाने का बिजनेस फायदेमंद है

विश्ब मे भारत चप्पल निर्माण मे 2रे स्थान पर है। जो पूरे विश्व मे 17 प्रतिशत फूटवेयर का हिस्सा है। आप इसी से अनुमान लगा सकते है की एक अकेले भारत मे फूटवेयर की कितनी बिक्री और मांग है।  आजकल फूटवेयर एक फैशन भी बन गया है। जो अब आधुनिक युग मे छोटे बच्चे से लेकर एक बुजुर्ग तक की जरूरत बन गई है। ऐसे मे चप्पल स्लीपर की डिमांड और बढ़ती जा रही है। इन सभी चीजों को देखते हुए आप अंदाजा लगा सकते है की आप फायदे मे रहेंगे या नुकसान मे। 

18. चप्पल ब्ननाते समय कुछ सावधानियाँ

आपको आपके आसपास या इंटरनेट या यूट्यूब में ऐसे बहुत लोग मिल जाएंगे जो  slipper making business खोलके नुकसान मे है। उन्होने कुछ सावधानी नहीं बरती है और आज नुकसान मे है। आप भी वैसी गलती न करे और कुछ सावधानी बरते। जैसे – 

  1. स्लीपर बनाने मे अच्छे क्वालिटी का शोल इस्तेमाल मे लाये क्योंकि लोकल और सस्ती शोल कुछ हफ़्ते और महीने मे पूरी घिस जाती है ऐसे मे आप अपना ग्राहक खो देंगे। 
  2. शीट मे अच्छे गोंद का इस्तेमाल करे ताकि मौसम के अनुकूल रहे और टिकाऊ रहे ताकि लोग आपके ब्रांड को पसंद करे।
  3. शुरुआत मे किमत थोड़ा कम रखे। पहले अपना मार्केट फैलाये  

अंतिम शब्द- 

यहा अपने सीखा और जाना की एक slipper making, chappal making business अपने घर पर या एक बड़े पैमाने पर कैसे शुरू करे। साथ ही साथ chappal banane ki machine aur chappal banane ki machine price को भी जाना। उम्मीद है दिये गए जानकारी से आप संतुष्ट है। अधिक जानकारी के लिए अपना सवाल नीचे कमेंट सेक्शन मे अपना सवाल दर्ज करे। जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो को शेर जरूर करे। 

चप्पल बनाने की मशीन कहाँ से खरीदें?

चप्पल बनाने की मशीन खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी शहर स्लीप्पर के बड़े शॉप मे पता कर सकते है या फिर नीचे दिये साइट मे जाकर दिलर से संपर्क कर सकते है।
1 www.indiamart.com
2 www.shkimachinery.com
3 www.exportersindia.com

स्लीप्पर चप्पल कैसे बनता है?

चप्पल बनाने के लिए आपको मशीन की जरूरत होगी जिसमे चप्पल बनाना एकदम ही आसान है। इसमे आपको रबर की शीट को चप्पल के नंबर के अनुसार एक लोहे के खांचे जिसे डाइ कहते है। रबर की शीट के ऊपर चप्पल की दाइ को रखके प्रेशर मशीन मे रखकर दबा देना है। इसके बाद आपको इसमे छेद करके फिते लगाकर फिनिशिंग पॉलिश करके सुंदर से डिब्बे या पोलिथीन मे पैक करके सेल करना है। इसके लिए आसान और सरल तरीके से ऊपर विडियो मे बताया गया है।

क्या चप्पल बनाने के बिजनेस के लिए किसी प्रकार के लाइसेन्स की जरूरत होगी?

अगर आप अपने घर मे ही इसे छोटे स्तर पर करते है तो आपको किसी प्रकार के लाइसेन्स की जरूरत नही होगी। अगर आप इसे बड़े पैमाने पर करते है तो आपको आपके दुकान या गोडाउन का किराया नामा, प्रॉपर्टि के कागजात, साथ ही साथ यदि आपके बिजनेस मे 10 लाख तक का लागत आ रहा हो तो आपको msme पंजीकरण की जरूरत पढ़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *