गाँव मे पैसे कमाने के 50 तरीके 2023 | Gaon me paise kaise kamaye

गाँव मे पैसे कैसे कमाए (gaon me paise kaise kamaye),पैसे कमाने के तरीके, गाँव मे चलने वाले बीजनेस, योग्यता, लागत, बजट, कमाई (how to make money in village, gaon me chalane wala business ,qualification, investment, business plan,marketing, profit )  

faydemand business

गाँव मे पैसे कैसे कमाए(gaon me paise kaise kamaye), पैसे कमाने के तरीके, गाँव मे चलने वाले बीजनेस, योग्यता, लागत, बजट, कमाई (how to make money in village, gaon me chalane wala business ,qualification, investment, business plan,marketing,  profit )  

बढ़ती आबादी और बेरोजगारी के चलते रोजगार से संबन्धित क्षेत्रो मे काफी बदलाव देखने की मिला है। वही एक तरफ गाँव मे पैसे कमाने के तरीके मे भी काफी बढ़ोतरी हुई है। भारत मे ग्रामिण इलाको में अधिकांश लोग अपनी शिक्षा पूरी करने के उपरांत gaon me paise kaise kamaye  के बारे मे सोचते ही नहीं और  शहर की ओर प्रवास करते है। जबकि gaon me chalane wala business से भी लाखो रुपए कमाए जा सकते है | अधिकांश लोगो को सही जानकारी और तरीके की जानकारी नही होंने  के वजह से भी अपनी सारी उम्र बाहर मे 10 से 15 हजार की नौकरी करने मे मजबुर हो जाते है।   

अगर आप देखे तो gaon me paise kamane ke tarike  बहुत है जिनसे आप गाँव मे बिज़नस शुरू करे सकते है अगर आप भी यह सोच रहे है की गाँव मे पैसे कैसे कमाए या गाँव मे पैसे कमाने के तरीके कौन कौन से है तो आप अभी सही आर्टिक्ल पढ़ रहे है | 

gaon me paise kaise kamaye

वैसे तो गाँव मे चलने वाले बिज़नस विभिन्न तरह के है| गांव में पैसे कमाने के तरीकों में की कमी नहीं अगर आप खुद का काम करने मे इच्छुक रखते है। गाँव मे चलने वाले बिज़नस मे कई तरह के बिज़नस है।  जिसमे आप लाखो रुपए तक मे पैसा मे पैसा कमा सकते है।  आप अपनी योग्यता और इच्छा के अनुसार गाँव मे पैसे कमा सकते है। तो चलिये गाँव मे पैसे कैसे कमाए इस बारे मे बात करते है। जिन तरिको को आप अपनी रुचि और बजट के अनुसार चुन सकते है। दिये गए बिजनेस आइडियास मे किसी खास डिग्री देप्लोमा की आवशकता नहीं है।  

गाँव मे पैसे कमाने के 50 तरीके(gaon me paise kaise kamaye)

तालिका मे दिये गए तरीको को  ध्यान से जरूर पढे और अपने लिए गाँव मे पैसे कमाने के कोई तरीके का शुभारंभ करके घर मे बैठे बैठे पैसे जरूर कमाए 

#कॉमन सर्विस सेंटर से गाँव मे पैसे कैसे कमाए-   

गाँव मे आपके सारे सरकारी दस्तावेज जैसे कि पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र आदि जन सेवा केंद्र common service center में ही बनाये जाते है।  गांव में चलने वाले बिज़नेस में से ये भी एक बहुत अच्छा पैसा कमाने का तरीका है। 

गांव में पैसे कमाने के  तरीके में से इस तरीके में आपको थोड़ी इंग्लिश की जानकारी तथा कंप्यूटर आना जरूरी है। अगर आपके पास कंप्यूटर से संबंधित कोई डिग्री डिप्लोमा हो तो यह और भी अच्छी बात हो सकती है। आपको इसमें एक लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए एक ऑनलाईन परीक्षा देना पड़ता है। उत्तीर्ण होने के पश्चात csc टीम आपको सेटअप करने के लिए लाइसेंस प्रदान करेगी।

Common service center जन सेवा केंद्र कोई सीजनल में नही बल्कि  पूरे 12 महीने चलने वाली बिज़नेस है। इसमें काम करने वाले लोगो की संख्या बहुत कम है यही फायदा है कि आप इस बिज़नेस को अपनाकर अपना मार्केट अच्छा तैयार कर सकते है और csc बिज़नेस चलाकर गांव में पैसे कमा सकते है ।

मेडिकल शल्य उपकरण बिजनेस कैसे करें

#कृषि सहायता केंद्र से गाँव मे पैसे कैसे कमाए- 

(gaon me paise kaise kamaye)  कृषि सहायता केंद्र या बीज भंडार कैसे खोले- भारत एक कृषि प्रधान देश है।  ग्रामिण इलाको की बात की जाए तो गांव में इनकम का मुख्य स्रोत कृषि ही होती है। कृषी को सूचारु रुप से तथा पैदावार के लिए उचित कृषि उपकरणों तथा उन्नत किस्म के बीज कृषी उपकरण की आवश्यकता हर किसान को है।

आप अगर एग्रीकल्चर से सम्बंधित विषयो से डिग्री प्राप्त किये है तो आप अपने गाँव मे बीज भंडार केंद्र या कृषी सहायता केंद्र डाल सकते है । सवाल अगर यह भी है कि अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई डिग्री नही है तो आप अपने किसी परिचित का भी डिग्री इस्तेमाल में ला सकते है मगर आपको पढा लिखा होना जरूरी है। क्योंकि इसमें आपको कीटनाशक, खाद से सम्बंधित जानकारी रखने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। 

प्रोडक्ट को बेचने के तरीके अभी पढ़ें

#कम्प्युटर ट्रैनिंग सेंटर से गाँव मे पैसे कैसे कमाए-  

आने वाले सदियों में हर चीज कंप्यूटरीकृत हो जाएगी। कम्प्यूटर की शिक्षा प्रकार के शिक्षा के साथ साथ अत्यंत आवश्यक बन गई है। अगर आपने किसी प्रकार का कम्प्यूटर डिग्री प्राप्त कर रखा है तो आप कही दूसरे जगह नौकिरी करने के बजाय खुद अपना computer training center खोलकर गांव में चलने वाला बिज़नेस बना सकते है। 

इसमें आपको थोड़े बजट की जरूरत होगी। जिससे आप अपना बिज़नेस रजिस्ट्रेशन फीस, सेटअप की व्यवस्था, कॉम्प्यूटर उपकरण ,प्रचार प्रसार, सेटअप के लिए भूमि तथा कुछ कर्मचारी आदि की व्यवस्था कर सके। आप सेकण्ड हैंड तथा खुद अकेले ही कुछ दिनों तक बुसिनेस हैंडल कर सकते है। ग्रामीण क्षेत्रो में चलने वाली मुख्य कोर्स में से dca, pgdca , 3महीने का सर्टिफिकेट कोर्स, 1साल का डिप्लोमा कोर्स , टाइपिंग कोर्स इत्यादि है। जिनके लिए आप उचित फीस के साथ कम बजट और शुरुआत में कम ऑडिएंस के साथ अपना कंप्यूटर कोचिंग सेंटर खोलकर लाखो में कमाई कर सकते है।

लोहे का ग्रिल डिजाईन बिजनेस कैसे शुरु करें

#सिलाई ट्रेनिंग सेंटर से गाँव मे पैसे कैसे कमाए-  

आधुनिक युग में जीन्स t-shirt रेडीमेड वस्त्रों के भरमार होने के बावजूद भी सिलाई सेंटरों में ग्राहको की भीड़ देखने को मिलती है। आप सोच रहे होंगे रेडीमेड वस्त्र होने के बावजूद कोई कपड़े सिलाकर क्यो पहनेगा। आपका कहना सही है। मगर ग्रामीण इलाकों में अभी भी रेडीमेड वस्त्रों का चलन सिले हुए वस्त्रों की तुलना में कम है।

कपड़े की सिलाई में घर की गृहणिया काफी रुचि रखती है तथा घर के आधे से ज्यादा कपड़े खुद ही तैयार कर लेती है जिसमे बच्चों के यूनिफॉर्म , रफ़्फ़ु, काज बटन, पीकू फाल, ब्लाउज्ज़ लहंगे सलवार सूट इत्यादि शामिल है।

आप गाँव मे पैसे कमाने के लिए सिलाई ट्रेनिंग सेंटर में न्यूनतम फीस के साथ कोर्स चला सकते है जिसमे लेडीज़ जेंट्स बच्चों के कपड़े तथा बैग थैले बनाने के लिए ट्रेनिंग दे सकते है।। खासबात यह है कि आपको इसमें ग्राहक ढूंढने में ज्यादा परेशानी नही होगी। घर की अधिकतर गृहणियां ग्रामीण क्षेत्रों में इस काम मे अधिक रुचि रखती है

अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं अभी पढ़ें

#गाँव मे कपड़े के कलेक्शन सेंटर डालकर पैसे कमाए-  

क्या आपने कभी सोचा है जिन दुकांनो से आप अपने पूरे परिवार के लिए कपड़े लाते है क्या आप भी उस तरह का दुकान डालकर कभी गाँव मे पैसे कमा सकते है। अगर हा तो आपने सही सोचा है।

ये एवरग्रीन यानी सदाबहार बिज़नेस है। आपको इसके लिए ज्यादा बजट और ज्यादा मार्केट अनुभव की भी आवश्यकता नही है। आप एक छोटे इंस्टाल के साथ भी शुरू कर सकते है। जिसमे आपको किसी एक वस्त्र का कॉलेक्शन बनाना होगा। जैसे की मेन्स जीन्स कलेक्शन, लेडिस वेयर, किड्स वियर इत्यादि। इस तरह के कलेक्शन में आपको बिज़नेस करके मुनाफा करने में काफी आसानी तथा गाँव मे ही पैसे कमाने को मिल जाएगा। 

कंप्यूटर संबधित बिजनेस के तरीके अभी पढ़ें

#गाँव मे वाहन वॉशिंग सेंटर डाले और पैसे कमाए-   

कार बाइक का आवागमन तेजी से बढ़ता जा रहा है। हर घर मे आज कार और बाइक्स की कतारे देखने को मिलती है। साथ ही साथ इसके मेंटेनेंस के लिए साफ सफाई के लिए सर्विसे सेंटर भी लगातार खुलते जा रहे है। वाहन की लंबी उम्र तथा साफ सफाई के लिए हर कोई सर्विसे सेंटर तथा वाशिंग सेंटर का इस्तेमाल जरूर करता है। जहा बाइक वाश के लिए 80 से 100 रुपये तक तथा कार वाश के लिए 200 से 300 रुपये चार्ज करते है। 

आप अगर ऐसे जगह में रहते हो जहा वाहनों का आवागमन ज्यादा हो या आसपास गैरेज हो या कोई टाउन जगह हो तो आप इस बिज़नेस को कम बजट 20 हजार रुपये  के साथ एक छोटे से कमरे में शुरुआत कर सकते है।

पुराने टायर का बिजनेस तरीका

#गाँव मे मोटर साइकल मेकेनिक काम करके पैसे कमाए-  

जैसे कि ऊपर बताया गया है कि हर कोई अपने वाहन की देखभल जरूर करता है। उनको अपने वाहन से काफी लगाव होता है। अब बात करते है मेकेनिक सर्विसेज़ बिज़नेस की। अगर आप ऑटोमोबाइल सेक्टर में रुचि रखते है तो आप किसी शिक्षण संस्थान से या किसी मेकेनिक के पास कार्य सीखकर अपना खुद का गैरेज जो कार या बाइक दोनो में से कुछ भी हो सकता है अपने गाँव मे  खोल सकते है। 

वाहन सर्विसेज में चार्ज काफी अच्छे खासे लिए जाते है।आप कुछ लोगो का ग्रुप बनाकर या वर्कर रखकर भी यह काम अपने टाउन जगह पर शुरुआत कर सकते और हजारों रुपये कमा सकते है। 

इन्वेस्टमेंट कम से कम 20 हजार रुपये आपको लेके चलने होंगे । gaon me paise kamane ke is tarike से आपके आसपास कितने लोग मिल भी जाएंगे। इसलिए आप भी देरी न करे।

#पशु खरीदी बिक्री करके पैसे कमाए(gaon me paise kamane ke tarike)- 

gaon me chalane wala business में से पशु खरीदी बिक्री बहुत ही पुराने जमाने से चला आ रहा है जिसमे पुराने तथा नये मवेशियों की खरीदी बिक्री करके काफी मोटे रकम गाँव मे ही र्रहके कमाई की जा रही है। गावों में गाय बैल भैस तथा बकरी की खरीदी बिक्री मुख्य रुप से है। जिसमे एक पशु की खरीदी बिक्री पर कम से कम 5 हजार रुपये का मुनाफा होता है।  महीने में आप अगर 10 मवेशी भी बिक्री कर लेते है तो आपका इनकम कम से कम 50 हजार से कम नही होगा।  

फल बिजनेसमैन कैसे बने अभी पढ़ें

#गाँव मे डिस्ट्रीब्यूटर एजेन्सी से पैसे कैसे कमाए- 

Gaon me paise kaise kamaye इसके मार्केटिंग से सम्बंधित बिज़नेस जिसमे आप किसी प्रोडक्ट का एजेंसी लेते है और मार्केट एरिया में इस बिसनेस का संचालन करते है। जैसे कि गैस एजेंसी, सीमेंट की एजेंसी, छड़, गिट्टी हार्डवेयर की एजेंसी। 

इसमें आपको अच्छे खासे बिज़नेस प्लान तथा बजट की जरूरत पड़ती है।साथ साथ ही आपको इससे अच्छी खासी इनकम भी होती है।आप अपने मार्केट कम्पटीशन तथा डिमांड के अनुसार किसी ब्रांडेड कम्पनी से एजेंसी लेकर अपना बुसिनेस डाल सकते है।

#गाँव मे सेकंड हैंड वाहन खरीदी बिक्री करे-   

इस आधुनिक दौर में भाग दौड़ तथा आवागमन को सुगम बनाने के लिए आप हम सब, गरीब अमीर हर कोई बाइक अथवा कार का इस्तेमाल जरूर करते है।

जहा तक बात किया जाए हर किसी के पास न्यू बाइक, कार खरीदने का बजट नही रहता मगर फिर भी वह अपनी जरूरतों को पूरी जरूर करता है। यहां पर उनके पास विकल्प में सेकण्ड हैंड वाहन ही होते है।अगर आप इस क्षेत्र में रुचि रखते है तो आप सेकण्ड हैंड वाहन खरीदी बिक्री करके अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते है। छोटे छोटे ग्रामीण इलाकों में सेकण्ड हैंड बाइक्स की खरीदी बिक्री अब सामान्य बात है।

घर बैठी महिलाओं के लिए रोजगार

#गाँव मे इलेक्ट्रानिक दुकान डालकर पैसे कमाए-  

गाँव मे पैसे कमाने के बिजनेस आइडियास मे से यह फायदेमंद और साल भर चलने वाला व्यवसाय है। आज टेक्नोलॉजी की दुनिया मे हर कोई इलेक्ट्रॉनिक चीजो से घिरा हुआ है। सुबह उठने से लेकर शाम के सोते तक हम सब इलेक्ट्रॉनिक चीजो का इस्तेमाल करते है।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप एक बहुत बड़ा एरिया है। अगर आपको इसका बिज़नेस करना  है तो आप शुरुआत में घरेलू इस्तेमाल में लाई जाने वाली छोटी वस्तुओं से शुरुआत कर सकते है। क्योंकि ग्रामीण इलाकों में प्रायः मंहगी चीजो को एफर्ट करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए आप अपने मार्केट के डिमांड के हिसाब से सही स्थान चुनकर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान शुरुआत करके लाखो के अंदर कमाई कर सकते है।

#गाँव मे किराना दुकान डालकर पैसे कैसे कमाए-  

किराने की दुकान से हर कोई वाकिफ है। village me paise kamane ke tarike मे यह सबसे बेस्ट है। अगर आप भी किराने की दुकान डालने की सोच रहे है तो आपको सर्वप्रथम आपके असपास के लोगो की जरूरत को देखते हुए डिमांड को देखते हुए अपना किराना दुकान दाल लेना चाइये। जिसमे दैनिक इस्तेमाल होने वाली चीजें खासकर होती है। राशन समान, कॉस्मेटिक समान, प्लास्टिक की चीजे, कुछ केमिकल जैसे हार्पिक इत्यादि मुख्य है।

आप घर बैठे बैठे इस बिज़नेस को सुचारू रूप से चला सकते है वो भी कम बजट में शुरुआत करके। गांव में पैसे कमाने के तरिको में ये ज्यादा चलने वाला बिज़नेस या तरीका है।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप कि दुकान कैसे खोले

#गाँव मे स्टेशनरी की दुकान से पैसे कमाए-  

लेखन सामग्री की आवश्यकता सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे है। paise kamane ke tarike में यह बहुत ही डिमांडिग है। वर्तमान में पालक अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए काफी जागरूक हो गए है वही एक तरह शिक्षण सामग्री में भी काफी उन्नत बदलाव आया है।जिसका डिमांड हमेशा हर क्षेत्र में पूरे महीने बना रहता है। 

लेखन पठन सामग्री की मांग वक़्त के अनुसार बढ़ती जा रही है। इसलिए यह एक ऐसा बिज़नेस होगा जिसका अंदाजा आप नही लगा सकते। 

समय रहते आप अपने मार्केट में स्थान देखकर अपना ब्रांड वैल्यू बनाकर इस बिज़नेस से अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस में पढ़ने लिखने वाली सामग्री छोटे मोटे उपकरण डायरी ही शामिल का जिनमे कमाई काफी अच्छी भी है।

#गाँव मे कॉस्मेटिक फैशन शॉप(gaon me paise kamane ke tarike)- 

सुंदर दिखना कौन नही चाहता। महिला हो या पुरूष सुंदरता की इच्छा हर कोई रखता है। महिलाओं में ये ज्यादा पाया जाता है। उनको सुंदर दिखना सजना सँवरना काफी प्रिय लगता है। 

ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी अब महिला के साथ पुरूष वर्ग भी इसमें काफी दिलचस्पी दिखाते है। इसके चलते कास्मेटिक, फैशन करने वाली सामग्रियों की ब्रांडिंग और बिक्री भी काफी तेजी से बढ़ रही है। प्रोडक्ट महंगे हो या सस्ते लोग सुंदर दिखने के लिए खरीदने से नही झिझकते।

यह बिज़नेस न रुकने वाला बिज़नेस है और आगे समय के साथ बढ़ता ही रहेगा। आप अगर इस क्षेत्र में अनुभव रखते है तो आपको इस बिज़नेस को आरम्भ करने में विलंब नही करनी चईये। इससे पहले कि कोई और मार्केट में अपना ब्रांड बना ले आप इस बिज़नेस में जल्द ही कदम रख ले।

बिना पैसे लगाये पैसे कमाने के तरीके

#होम मेड केक सर्विस(gaon me paise kaise kamaye)- 

(Ghar baithe mahilaon ke liye kaam ) घर मे रहने वाली गृहणियों के लिए पैसे कमाने का यह तरीका काफी कारगर साबित हो रहा है। मॉडर्न जमाने में बड्डे पार्टी, सेरेमनी, सालगिरह या किसी खास उत्सव या खुशी पर केक काटकर एन्जॉय करना मुंह मीठा करना आम बात हो गई है।

केक की इस डिमांड के लिए हर कोई दूर दराज शहर से आवागमन नही कर सकता। तब यही पर शुरूआत होती है। आपके होममेड केक बिज़नेस की। अगर आपको यह नही आती तो आप किसी से या ऑनलाइन वीडियोस देखकर सिख सकते है।

सीखने में महज एक हजार रुपये का खर्च हो सकता। बाद में आप इस कौशल से काफी अच्छा रकम घर बैठे बैठे कमा सकते है।अपने केक बुसिनेस को बढ़ावा देने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है। 

#गाँव मे मेडिकल स्टोर डाले- 

गाँव मे पैसे कमाने के तरीको मे मेडिकल से तो आप भली भांति परिचित है। इस पृथ्वी पर जन्मे हर इंसान को स्वास्थय से संबन्धित विकारो का सामना करना पड़ता है।  इसका बेहतरीन उदाहरण आप कोरोना महामारी के लोकडौन से समझ चूके होंगे । हर किसी को आये दिन दवाईओ की शख्त जरूरत होती है। 

इस धंधे में आपको फॉर्मेसी डिग्री या डिप्लोमा तथा लाईसेंस भी अनिवार्य रूप से चाइये होता है। यदि आपके पास यह दोनो नही तो आप किसी दूसरे का लाइसेंस किराये में लेकर अपना मेडिकल स्टोर चला सकते है मगर ऐसा करने के लिए आपको अच्छे खासे अनुभव की जरूरत होगी।

#गाँव मे होम ट्यूशन से पैसे कमाए-  

हम बात करते है होम ट्यूशन की जिसमे आपको घर पर जाकर ट्यूशन पढ़ाना होगा, जीसमे इंकम भी अच्छी ख़ासी है। आपको किसी एक फील्ड मे एक्सपर्ट होना जरूरी है तभी आप उस विषय के लिए उचित शिक्षा दे पाएंगे। होम ट्यूशन आजकल मॉडर्न होता जा रहा है।  जिसमे फीस भी काफी अच्छा खासा लिया जाता है। 

जैसे की ग्रामीण इलाको मे आप एक- एक विषय के लिए मिनिमम 500 से 1 हजार रुपए शुल्क ले सकते है। इस तरह दिन मे आप 10 होम ट्यूशन पढा लेते है तो महीने के आपको 5 हजार से 10 हजार पार्ट टाइम मिल जाएंगे। ट्यूशन मे इंग्लिश,गणित,भौतिकी, रसायन,,कॉमर्स बयोलॉजी या किसी एक सबजेक्ट मे आप खास रुचि रखते हो तो आप होम ट्यूशन करके गाँव मे घर बैठे- बैठे पैसा कमा सकते है । 

सीमेंट एजेंसी कैसे ले कमाए लाखों में

#गाँव मे जिम सेंटर से पैसे कमाए (gaon me paise kamane ke tarike)-  

यह एक वन टाइम इनवेस्टमेंट बिज़नस आइडियास है। लोगो का लाइफ़स्टाइल पहले से काफी बदल गया है। लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरुक हो रहे है। इसका अच्छा खासा विकल्प जिम है जहा लोग एक्सर्साइज़ करने मे काफी अच्छा फील और रुचि रखते है।जिसमे युवा वर्ग काफी ज्यादा उत्साहित रहते है।

आप अगर इस फील्ड मे रुचि रखते है तो शुरुआत मे आप स्वयंम काम करके बिज़नस कर सकते है आप चाहे तो एक ट्रेनर रख सकते है। बाद मे हैल्थ से संबन्धित न्यूट्रिशन हैल्थ सप्लिमेंट भी सेल करके अच्छा खासा गाँव मे पैसा कमा सकते है  

#गाँव मे हैयर कटिंग सेलून या ब्यूटीपार्लर की दुकान डाले-

गाँव मे पैसे कमाने के तरीको मे यह एक पारम्परिक तरीका है। आपको मालूम होगा आसपास के क्षेत्रो मे इस प्रकार के बिज़नस बहुत कम ही देखे जाते है जो आपके आसपास के पूरे इलाके के लिए सर्विस देता है। 

दूसरी तरफ महिलाओ मे भी ब्युटि पार्लर का क्रेज बढ़ता जा रहा है । आप वोर्कर रखकर भी सेलून या स्पा सेंटर या ब्युटि पार्लर  का बिज़नस चला सकते है । जिसमे लागत कम और कमाई काफी ज्यादा  है ।gaon me paise kamane ke tarike

 #गाँव मे डीजे सर्विस से पैसा कमाए-  

गाँव मे पैसे कमाने के तरीके मे एक अच्छा तरीका यह भी है की आप डीजे साउंड सेर्विस चला कर पैसा कमा सकते है। शादी पार्टी,बर्थड़े पार्टी, मैरेज अनिवेशरी या अन्य किसी भी प्रकार का उत्सव हो डीजे साउंड के बिना सब फीका है। यह एक टाइम इनवेस्टमेंट बिज़नस आइडियास है ।

आपके पास साउंड सिस्टम होना चाइए या आप किराए से लेकर भी कमीशन बेश पे डीजे साउंड बिज़नस चला सकते है।आपको बता दे इसमे एक ऑर्डर मे ही आप 5 से 15 हजार का चार्ज ले सकते है जो ग्रामीण और आपके आसपास के क्षेत्र के हिसाब से लागू कर सकते है । 

#गाँव मे कार्ड प्रिंटिंग से पैसा कैसे कमाए-  

गाँव मे चलने वाले बिज़नेस मे एक छोटा मगर ज्यादा कमाई देने वाला बिज़नस है कार्ड प्रिंटिंग का बिज़नस। जिसमे आप कम से कम से 15 हजार रुपए के लागत से इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है । आप शादी कार्ड , बड्डे के लिए कार्ड , ग्रीटिंग कार्ड, प्रचार प्रसार वाले पर्चे, विजिटिंग कार्ड इत्यादि बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।   

#गाँव मे टेंट हाउस दुकान खोले- 

डीजे की तरह भी आज मॉडर्न जमाने मे हर कार्यक्रम मे टेंट की मांग काफी बढ़ती जा रही है। गाँव मे पैसे कमाने के इस तरीके मे लागत भी कम है और कमाई तो है ही। इस तरह का सर्विस गाँव से काफी दूर शहर मे उपलब्ध होता है। जिसके लिए ग्रामीण लोगो को काफी मसक्कत करना पढ़ता है। आप इस चीज का फायदा यहा पर उठा सकते है और थोड़े थोड़े सामग्रियों के साथ इस टेंट हाउस के बिज़नेस से गाँव मे पैसा कमा सकते है । 

#गाँव मे ट्रांसपोर्ट/सवारी वाहन सर्विस शुरू करे- 

गाँव मे पैसे कैसे कमाए शहरी क्षेत्रो की अपेक्षा गावों मे आवागमन तथा समान धोने के लिए ट्रांसपोर्ट की अत्यंत कमी होती है। अगर आपके ग्राम शहर मे भी इस तरह की स्थिति है तो आप ट्रांसपोर्ट का काम शुरू कर सकते है। इस बिज़नस मे आपको अच्छी तरह से ड्राइविंग आनी चाहिए। वाहन मे आप बोलेरों, स्कूल वेंन, टॅक्सी, ऑटो या ट्रैक्टर मे से आपकी आवश्यकता और बजट के अनूसार आप वाहन चुन सकते है, आप सेकंड हैंड वाहन भी खरीद सकते है। 

यात्री सवारी के लिए आप ऑटो या ola ubber से फाइदा उठा सकते है। अगर ड्राईवरी ही आपका मुख्य पेशा है तो यह बिज़नस आपके लिए काफी फायदेमंद होगा  इस बिज़नस से आप महीने के 50 हजार आराम से कमा सकते है  

#गाँव मे बर्तन किराया भंडार डाले-  

शायद इस बिज़नस से आप पूरी तरह से वाकिफ न हो । मगर आप इसका सहारा बिलकुल लेते है केटेरेर्स के रूप मे। शादी ब्याह से लेकर अन्य पारिवारिक कार्यक्रमों मे खाने पीने की व्यवस्था को कुछ खास ही रखा जाता है तथा इन सबके के निपटारण के लिए आजकल लोग किसी थर्ड पार्टी का सहारा लिए बिना नही रह सकता । जीसमे बरतन का इस्तेमाल सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। बढ़े बढ़े कार्यक्रमो मे अपना बर्तन किराए से देकर एक अच्छा चार्ज वसूल कर गाँव मे बिज़नस शुरू कर सकते है और gaon me hi paise kama sakte hai  

#गाँव मे मशीनों को किराए पे दे-  

आपने देखा होगा आजकल मशीनरी छीजो का किराया सर्विस बढ़ता ही जा रहा है । उदाहरण के लिए – ड्रिल मशीन , धान  उड़ाने की मशीन, पेड़ काटने की मशीन , दवाई छिड़कने का स्पेयर , जेनेरेटर आदि किराए पर उपलब्ध हो जाते है । जीसमे प्रति मशीन के एक दिन का किराया कम से कम 500 से नीचे नही है।  अगर आपके पास भी इस तरह का मशीन है तो आप भी इसे किराए मे देकर पार्ट टाइम मे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । 

#गाँव मे रद्दी /कबाड़ खरीदी बिक्री से पैसे कमाए-  

गाँव मे चलने वाले बिज़नेस और गाँव मे पैसे कैसे कमाए इसका इकदम सटीक उदाहरण है रद्दी और कबाड़ का बिज़नस।  इस बिज़नेस मे लागत नाम मात्र है आप अपने आसपास के एरिये मे कम से कम 20 गाँव को कवर कर सकते है जिसमे आपको आराम से रद्दी और कबाड़ मिल जाएंगे। 

गाँव मे चलने वाले इस बिज़नस मे कमाई 50 से 70 प्रतिशत तक शुद्ध रहता है । न ही आपको कच्चे माल का टेंसन न ही प्रॉडक्ट खरीदी बिक्री का अगर आपके पास रोड किनारे जगह या कोई छोटा कमरा हो तो आप इस करके गाँव मे पैसा कमाने के तरीके से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है 

#गाँव मे ईंट की भट्ठी डाले-

निर्माण कार्य तेजी से बढ़ते जा रहे है। चाहे घर निर्माण हो या सरकारी भावन स्कूल हो या कॉलेज सभी के निर्माण मे ईंटों की शख्त जरूरत होती ही है। वही इसके पूर्ति के लिए आसपास के लोगो को दूर दराज या शहरी क्षेत्रो से ईंट लाना पढ़ता है। आप इस बिज़नेस को वर्कर रखके या खुद समूह बनाकर आसपास के इलाको से ऑर्डर लेके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ।  

#गाँव मे होम डेलीवेरी सेलिंग का काम शुरू करे- 

होम डेलेवरी सेलिंग के काम मे सूखे समान जो गाँव मे रोजमर्रा की जिंदगी मे यूस होते है जैसे दाल,चने,शक्कर, वॉशिंग पाउडर ,मसले, सूखे मेवे आदि शहर से थोक के भाव मे लेकर गाँव से गाँव सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपको किसी दुकान वर्कर या बड़े वाहन की जुरुरत नहीं है आप टू व्हीलर से शुरुआत कर सकते है। जिसमे आप गाँव मे ही  पैसा कमा सकते है । आप एक दिन मे कम से कम 5 गाँव मे समान सेल कर सकते है महीने मे आप 20 से 30 गाँव मे समान बेचकर महीने के 30 से 40 हजार आराम से कमा सकते है जो की एक सरकारी नौकरी के वेतन के बराबर है ।

#गाँव मे प्लांबर के काम से पैसे कमाए- 

ग्रामीण इलाको मे इस तरह का सर्विस देने वाला बहुत ही कम है। शासन के योजना के अनुसार हर घर नल, घर घर नल जिसमे हर घर मे प्लंबिंग से संबन्धित कार्यो का डिमांड रहता है। आप घरो मे नल फिटींग, टंकी फिटिंग, शासकीय भवन निर्माण मे नल फिटिंग का ठेका लेकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । 

#गाँव मे इलेक्ट्रिशियन के काम से पैसे कमाए-  

जैसे की उपर पहले ही बताया गया है की ग्रामीण इलाको मे इस तरह के सर्विस देने के लिए लोग कम होते है। अधीकतर लोग या तो शहर चले जाते है या फिर किसी बिजली की दुकान मे नौकरी करते है। आप अगर इलेक्ट्रिशियन है तो आप अपने आसपास मे ही ऑर्डर लेके और शासकीय भवन मे ठेका लेकर बिजली फिटिंग का काम ले सकते है। आप इस सर्विस मे अच्छा खासा चार्ज लेकर गाँव मे पैसा कमा सकते है और अपना खुद का बिज़नस चला सकते है । 

  • ac फ्रीज़ बनाना 
  • tv कम्प्युटर बनाना 
  • fan cooler मोटर वाइंडिंग आयरन बनाना 
  • गैस चूल्हे इंडक्शन रिपेर कर्ण 

#गाँव मे कारपेंटरिंग से पैसा कमाए-

(गांव में पैसे कमाने के तरीके) -घर के साज सज्जे और मजबूती सुरक्षा मे जितनी भूमिका लोहे और प्लास्टिक है उससे कही ज्यादा लकड़ी की है । घर का फर्नीचर हो या खिड़की दरवाजे सजावट हो या अन्य कोई चीज कारपेंटर का काम हर जगह डिमांड मे रहता है। कारपेंटर की एक दिन की फीस की बात की जाए तो 700 से लेकर 2 हजार तक अपने हुनर और काम के हिसाब से ले सकते है 

अगर आप भी एक कार्पेंटर है तो घर पर ही अपना काम शुरू करके अपना लागू उद्योग शूर कर सकते है। आप आसपास के फर्नीचर शॉप से ऑर्डर लेकर टाईअप करके उनको प्रॉडक्ट बनाके दे सकते है। जिसमे आप भी अपना लघु उद्योग चला सकते है और पैसा कमा सकते है। 

#गाँव मे पेंटिंग के काम से पैसे कमाए- 

चीजों की सलामती के लिए पेंटिंग आनिवार्य रूप से आप सभी कराते है। इसी तरह शासकीय भवन निर्माण मे भी पेंटिंग का काम चलते ही रहता है जहा पर बढ़े पैमाने मे पेंटरो की जुरुरत पढ़ती है। मकान पेंटिंग, खिड़की दरवाजे पेंटिंग, फर्नीचर पेंटिंग, वाज़न पेंटिंग, कपड़ो की पेंटिंग ये सारे काम आपको आसानी से आपके ग्रामीण इलाको मे मिल जाएंगे । 

इस काम को कोई भी कर सकता है इसके लिए कोई इन्वेस्टमेट ऑफिस प्रचार की कोई जरूरत ही नहीं पढ़ती। फीस की बात की जाए तो एक दिन की फीस कम से कम 500 से 700 आम बात है। आप ठेकेदारी मे इस काम को बड़े पैमाने मे करके अच्छा पैसा कमा सकते है । 

#गाँव मे वेल्डिंग की दुकान से पैसे कमाए- 

 अगर आपके क्षेत्र मे वेल्डिंग से संबन्धित कोई वर्कशॉप नही और और यदि आप वेल्डिंग का बिज़नेस खोलना चाहते है तो इसको कम से कम लागत मे ही शुरूकर सकते है। आप इससे लोहे के गेट,लोहे के शटर,खिड़की दरवाजे, महाराजा गेट तथा वाहनो के पार्ट्स की वेल्डिंग करके गाँव मे ही अपना बिज़नेस डालकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है 

इसमे शुरुआती लागत कम से कम 30 हजार से ऊपर हो सकती है। जिसमे आपकी वेल्डिंग करने वाली मशीन आ जाएगी। अगर आपको वेल्डिंग नहीं आता तो आप नजदीकी किसी वर्क शॉप से 3 महीने की ट्रेनिंग करके यह बिज़नस डाल सकते है ।

#गाँव मे ठेकेदारी करके पैसा कैसे कमाए –

गाँव मे पैसे कमाने के तरीको मे आप सबसे सरल उपाय जिसमे लेबरों का ग्रुप बनाकर किसी काम की ठेकदारी करके पैसे कमाने से है। इसमे आप अपने ग्रामीण इलाको मे घर निर्माण, ईंट की भट्टी, शासकीय भवन निर्माण इत्यादि का काम ठेके मे  लेकर पैसा कमा सकते है  

#गाँव बैग बनाके पैसे कैसे कमाए- 

गाँव मे घर बैठे बैठे पैसे कमाने के तरीके मे आपको इस बिजनेस में अच्छा खासा प्रॉफ़िट होता है। आपको व्होलसेल दुकानों से बैग के मटिरियल लेने होते है फिर आपको उनके बताये  डिज़ाइन के अनूसार बैग सिलकर देने होते है। इसमे आपको किसी ऑफिस की न ही किसी प्रकार की इनवेस्टमेंट की जरूरत पढ़ती है। आपको सिलाई आने चाइए।  घर की महिलाए इस काम की आसानी से घर बैठे कर सकती है और गाँव मे हजारो रुपए आसानी से घर बैठे कमा सकती है। 

इसमे आप खुद का बिज़नस भी चला सकते है । आप छोटे छोटे थैले बनाके आसपास के दुकान पर बेच सकते है । साथ ही साथ आप स्कूल बैग डिज़ाइन सीखकर स्कूल बैग बनाकर भी इसे व्होलसेल दाम मे बेचकर गोन मे पैसे कमा सकते है  

#गाँव मे लांड्री सर्विस शुरू करके पैसे कमाए-

लांड्री सेर्विस आप बहुत ही कम बजट मे डाल सकते है। जिसमे कमाई भी अच्छी ख़ासी है। अगर आपका घर किसी ऐसे इलाके मे जहा पर कोई टाउन हो या आपका घर रोड किनारे पर हो जहाँ आसपास बड़े स्कूल,ऑफिस हो। ऐसे क्षेत्र मे अधिकतर लांड्री सर्विस काफी अच्छे तरीके से चला सकते है। 

लांड्री सर्विस मे आप कपड़े स्त्री करना, ड्राइ क्लीनिंग करना, कपड़े कलर करना आदि शामिल है। इस बिज़नेस मे इन्वेस्टमेट बहुत ही कम है ।  

#गाँव मे फास्टफूड इन्स्टाल डालकर पैसे कमाए-

फास्टफूड  का मार्केट काफी प्रचलन मे आ रहा है। अब तो ग्रामीण इलाको मे भी लोग फास्टफूड के दीवाने हो गए है। लोग शौक से मार्केट मे फास्टफूड का आनंद लेते है। फास्टफूड मे सबसे प्रचलित मोमोस, चाउमीन, दाबेली, छोले भटूरे, भेल पूरी, चाट, गुपचुप आदि है। ये हमेशा चलने वाला बिज़नस है। इसमे काम करने वाले लोग काफी इंकम कर रहे है। 

अगर आप भी इस तरह का कुछ इन्स्टाल डालने का सोच रहे है तो कम बजट मे आप इस बिज़नस की शुरुआत कर सकते है। आपको कोई ऐसा जगह चुनना होगा जहा हलचल ज्यादा हो या कोई स्कूल बाजार हो। जहा पर आप इस बिज़नस को अच्छे खासे चलाकर पैसे कमा सकते है। 

#गाँव मे सब्जी का इन्स्टाल से पैसे कमाए-  

सब्जी का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जो जीवन भर चलने वाला बिज़नेस है। एक संतुलित आहार मे सब्जी का बड़ा रोल होता है। इस बिज़नेस की अगर बात की जाए तो इसे कोई भी कर सकता है एक छोटे से इन्स्टाल के साथ।

सब्जी चाहे कितने भी मंहगे क्यो न हो जाए लोगो को मजबूरन लेना ही पड़ेगा। इस बिज़नस मे आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पढ़ती। शुरुआत मे आप इसे एक छोटे इन्स्टाल से या साइकल या दो पहिया वाहन से कर सकते है। आप मंडी या कही बाढ़े से थोक भाव मे  सब्जी खरीदकर गाँव गाँव मे बेच सकते है।  

#गाँव मे डेरी फॉर्म शुरू करके पैसे कमाए-

इस बिज़नस मे आपको थोड़े ज्यादा मेहनत की जरूरत होगी। यह बिज़नस थोड़ा अलग ही तरह का होता है। इस बिज़नस को आप छोटे रूप मे और बड़े रूप मे भी शुरू कर सकते है। छोटे स्तर मे चलाने के लिए आप कम से कम 5 से 10 गाय या भैंस अच्छे नस्ल के रखके अपना कारोबार शुरू कर सकते है। डेरी फॉर्म के लिए आप बैंक से शासन से मदद भी ले सकते है। 

बड़े पैमाने मे इस बिज़नस को चलाने के लिए आपको अच्छे खासे पूंजी और बिज़नस प्लान की आवश्यकता होगी।

1आप दूध को निकट के दूध स्टोर सेंटर या होटेलों मे डेलीवर कर सकते है 

2 आप पनीर बनाके बेच सकते है 

3 दूध से घी जिसका मुल्य मार्केट मे मिलने वाले घी से कही ज्यादा होती है । आप घी बनाके बेच सकते है 

 इस बिज़नस मे आपको लाखो का मुनाफा होगा 

#गाँव मे देसी मुर्गी पालन से पैसे कैसे कमाए- 

गांव में पैसे कमाने के तरीकों में अगर आप कृषि व्यवसाय मे कुछ दूसरा तरीका आजमाना चाहते है तो मुर्गी पालन सबसे अच्छा विकल्प होगा। 

सबसे खास बात तो यह है की इसको आप छोटे रूप मे अपने घर मे ही किसी कमरे या खाली जमीन मे शुरू कर सकते है। इसमे लागत भी काफी कम आती है और इसमे मेंटेनेन्स भी काफी कम करना पड़ता है। आप किसी बड़े चिक्स स्टोर से चिक्स उठा सकते है। मुर्गी के छोटे बच्चो को चिक्स कहते है। इनके बड़े होते तक इनके दाने की उचित व्यवस्था और बीमारी से बचाव बहुत जरूरी है। मुर्गी के बड़े हो जाने पर मार्केट मे अच्छे खासे भाव मे आप बेच सकते है। आप मार्केटिंग करके वाहनो से चिकन कटिंग सेंटर मे सप्लाई करके लाखो का मुनाफा कर सकते है। 

#गाँव मे बकरी पालन करके पैसे कमाए- 

gaon me paise kamane ke tarike मे से यह इनकम का अच्छा स्त्रोत अभी भी है। अभी भी विभिन्न वर्ग के लोग इस बिज़नेस से दूध मांस की आपूर्ति करके अपनी आर्थिक व्यवस्था को काफी हद तक सुधार रहे है। 

अगर आप भी बकरी पालन में रुचि रखते है और इस व्यवसाय को अपनाना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार में बकरी पालन से सम्बंधित कई स्किम और सब्सिडी लागू करके बकरी पालन करने वालो को आर्थिक रूप से मदद करने की योजना प्रदान कर रही है। जिसका लाभ आप उठाकर इस व्यवसाय से अच्छी खासी पूंजी बना सकते है।

  • आप एक बार इन्वेस्टमेंट करके उसी आगे बढ़ा सकते है।
  • बकरी के दूध और मांस काफी मंहगे दामो में बिकते है जो प्रोटीन के ऊंचे स्त्रोत है।
  • बकरी खरीदी बिक्री व्यवसाय में एक एक बकरी कम से कम 20 से 30 हजार रुपये तक डिमांडिंग होती है।
  • सबसे अच्छी बात बकरी में बच्चे पैदा करने की क्षमता ज्यादा होती है।
  • आप एक बार 4 5 बकरी खरीद कर इसके नस्लो को काफी आगे तक बढाकर अपने व्यवसाय मुनाफा कमा सकते है।

#गाँव मे मच्छली पालन से पैसे कमाए-

मुर्गी पालन और बकरी पालन के अलावा मांसाहार सब्जी में सबसे अहम भूमिका निभाती है मछली। जिसके लिए केंद्र सरकार भी नये-नए योजनाओं के साथ ग्रामीण वासियों को मछली पालन के लिए प्रेरित कर रहे है। गांव में इस तरह के व्यवसाय को काफी अच्छे तरीके से किया जाता है। अगर आपके पास कोई छोटी जमीन या खेत जहा पर पानी का साधन हो आप मछली उत्पाद शुरू कर सकते है। 

मछली की मांग बाजार में काफी ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ इसकी कमी बाजार में हमेशा से बनी रहती है। कुछ ही मछली पालन करने वाले है जो आसपास के मार्केट को संभाल कर रखे हुए है। ऐसे में आप भी इस व्यवसाय को अपनाकर अच्छा खासा अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।इसे छोटे छोटे पोखरों या छोटे तालाबो में पाल सकते है।मछली बीज डालने के 25 से 30 दिन के भीतर आपका  व्यवसाय तैयार होने लग जाता है।  6 से 8 महीने के बाद अच्छे वजन हो जाने के पश्चात आप इस बाजार में बेचकर मुनाफा कमा सकते है

#गाँव मे सूअर पालन करे (gaon me paise kaise kamaye)- 

पशु पालन में सबसे सस्ता और सबसे ज्यादा मुनाफे वाला व्यवसाय सुअर पालन करना है। जिसमें आप कम बजट से साल के लाखों रुपये कमा सकते है।आइये समझते है कैसे- अगर आपने 10 सुअर जिनमे से 1 नर बाकी मादा हो लेते है। जिनमे से हर एक मादा एक बार मे 10 से 12 बच्चों को जन्म देती है।  बच्चे जब व्यस्क हो जाते है तो इनकी कीमत 10 से 20 हजार मार्केट देख देख कर होती है।

अब आप थोड़ा जोड़ घटाना करके हिसाब लगा सकते है कि एक मादा से 1 से 15 बच्चे तो 9 मादा से 90 से 100 के आसपास बच्चे होंगे तथा सलाना इनकम  लाख रुपये से ऊपर ही होगी।

घर बैठकर ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए-

शायद आप ब्लॉगिंग के बारे में पहली बार सूंन रहे हो या इसके बारे में जानकारी भी रखते हो। आज के डिजिटल दौर में आप गांव में पैसे कमाने के तरीके में और भी नया इजाफा कर सकते है। इसी कड़ी में एक नए चीज जो काफी जोरो सोरों से बढ़ता जा रहा है।वो है ब्लॉगिंग। ब्लॉगिंग का मतलब अगर सॉर्ट में क़हु तो एक अपना खुद का वेबसाइट या ब्लॉग जिसमे आप अपनी रुचि के विषयो पर जानकारी शेयर करते है।

उदाहरण के लिए आप इस आर्टिकल को अभी पढ़ रहे है कि gaon me paise kaise kamaye या गांव में पैसे कमाने के तरीके गांव में बिजनेस कैसे शुरू करे।। यह भी एक ब्लॉग ही जिसमे बिसनेस से सम्बंधित जानकारियां पोस्ट किया जाता है 

  • ब्लॉग के जरिये आप अपने किसी खास अनुभव या जानकारी शेयर करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते है।
  • इसके लिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी की जरूरत पड़ेगी 
  • या आप सिख भी सकते है।  
  • गांव में पैसे कमाने के तरिके में ये आपके लिए कारगर साबित होगा।

गाँव मे घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमाए- 

जैसे ऊपर ब्लॉगिंग के बारे में आपको पता चला वैसे ही ब्लॉगिंग की तरह ही youtuber भी होते है। जो यूटुबिंग करते है। समान्य शब्दो मे यूटुब पर चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाए जाते है।इसके लिए आपको किसी खास विषय मे रुचि जैसे कि पढ़ाना, कॉमेडी, खेल, योग, काम धंधे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने होते है।

आप अपनी रुचि के अनुसार यूटुब पर वीडियो सर्च करके जानकारी लेकर अपना खुद का चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते है।कुछ महीनों के बाद आपके वीडिओज़ से अच्छे खासे पैसे भी आने लगेंगे।

गाँव से ऑनलाइन विडियो एडिटिंग करे- 

(gaon me paise kamane ke tarike)- ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से वो भी कम लागत और बिना स्टाफ और ऑफिस के आप पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो वीडियो एडिटिंग आपके लिए एकदम फिट होगा। इसके लिए आपको एक लैपटॉप या कोई सेंकड हैंड कंप्यूटर साथ ही साथ बेसिक कंप्यूटर की जानकरी और वीडियो एडिटिंग के स्किल्स की जरूरत है। आप ऑनलाइन 3 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है या आसपास के किसी संस्थान में डिप्लोमा कोर्स करके अपने इस स्किल्स को इंप्रूव करके इसमें अच्छा खासा बिजनेस डाल सकते है।

इसमें दो फायदे है। आप खुद का वीडियो शूटिंग हाल शुरू कर सकते है जिसमेशादी पार्टी में ऑर्डर लेकर अच्छे पैसे कमा सकते है।दूसरा है ऑनलाइन या अच्छी कम्पनी जैसे न्यूज़ एजेंसी में जॉब करके भी अच्छी कमाई कर सकते है।

#गाँव मे इन्शुरेंस एजेंट बनकर पैसे कमाए-

इन्शुरेंस एजेंट साधारण भाषा मे इसका अर्थ होता है आपके और इन्शुरन्स कम्पनी के बीच की कड़ी। जिसका काम होता है लोगो को विभिन्न प्रकार के इंसुरेंस पॉलिसी बेचना। इसके बदले एजेंट को कमीशन देती है। यह भी कह सकते है कि इन्शुरेंस कंपनी नौकिरी के तौर पर एजेंट को रखते है। इस काम को आप साइड इनकम की तरह भी कर सकते है। इसलिए लिए आपको किसी insurance कम्पनी से जुड़ना पड़ेगा। जिसके लिए आपको कुछ योग्यता जिसमे कम से कम 10 वी पास होना जरूरी है।आप इन कम्पनियों से जुड़कर हजारों लाखों में कमीशन पा सकते है।इसके लिए आपको लोगो से मिलकर इन्सुरेंस बेचने होंगे

जैसे कि बाइक इन्सुरेंस

  • कार इन्सुरेंस
  • हेल्थ इन्सुरेंस
  • एक्सीडेंटल इन्सुरेंस

इत्यादि इस तरह के इन्सुरेंस कराने पर कंपनी आपको हर एक इन्सुरेंस पालिसी पर कमीशन देती है ।जिससे आप साइड और फूल टाइम इनकम करके लाखो का मुनाफा कर सकते है।


निष्कर्ष-

दोस्तो आपने इस पेज के माध्यम से gaon me paise kamane ke tarike के बारे मे जाना। आपने gaon me chalane wala business को समझा। उम्मीद है दिये गए जानकारी से आप समझ गए होंगे।  गाँव मे पैसे कमाए इससे सबन्धित अन्य सवाल के लिए नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट करे। धन्यवाद। gaon me paise kaise kamaye के पोस्ट को अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे।

1 thought on “गाँव मे पैसे कमाने के 50 तरीके 2023 | Gaon me paise kaise kamaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *