इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस सुव्यवस्थित तरीके से कैसे खोले 2022। electronic shop business plan ideas hindi

electronic shop business idea and full plan इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले, इलेक्ट्रॉनिक समान लिस्ट, व्होलसेल समान कहा से लाये, स्थान कैसा होना चाहिए, लाइसेंस, बजट, कमाई, बिजनेस आईडिया (how to open electronic shop business ideas in hindi, electronic shop item list, wholesale shop,  location, license, investment, profit, business plan), 

electronic shop business

इलेक्ट्रानिक शॉप बिजनेस की पुऋ जानकारी

इस पेज पर आपका  स्वागत है। इस पेज पर बात करेंगे की एलेक्ट्रोनिक शॉप बिजनेस(electronic shop business) की शुरुआत किस तरह से करे। इस पेज पर दी गई जानकारी एक एलेक्ट्रोनिक शॉप चलाने वाले का अनुभव है। की आखिर कर उन्होने कैसे अपना इलेक्ट्रॉनिक शॉप (electronic shop business) का शुरुआत किया और आज उनका शॉप मार्केट मे टॉप पोजीशन का एलेक्ट्रोनिक दुकान है। 

दूसरे देश से भारत मे मंगाई जाने वाली चीजों मे तेल के बाद यह दूसरी चीज है इलेक्ट्रॉनिक प्रोड्क्ट (electronic items)। जिसकी डिमांग बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ऐसा है जिसकी जरूरत गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोगों को है। समान्यता एक माध्यम वर्ग परिवार के घर मे भी काफी मात्रा मे इलेक्ट्रॉनिक आइटम भरे पढे होते है जैसे की  टीवी, फ्रिज, स्पीकर, इंडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, मिक्सी ग्राइन्डर, लाइट्स,आयरन आदि। अगर आप ध्यान दे तो देखेंगे की हम सब इलेक्ट्रॉनिक चीजों से घिरे हुए है और अब इसके बिना मनुष्य जीवन की कल्पना शायद ही की जा सकती है। 

electronic shop business

इलेक्ट्रॉनिक सामानो मे आए दिन नये नये आविष्कार हो रहे है और लोग इसका खरीदी भी बढ़ी उत्सुकता से करते है। दिनो दिन इलेक्ट्रॉनिक प्चीज़ों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। आप अपने आसपास देख भी सकते है की इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की भरमार होती ही जा रही है। 

अगर आप भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस(electronic shop business)के बारे मे सोच रहे है तो आप सही पेज पढ़ रहे है। तो चलिए  बात करते है की स्टेप बाई स्टेप एक इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस कैसे शुरू करे

हार्डवेयर दुकान कैसे खोले सफल बिजनेस प्लान पूरा पढ़े-

#इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस को समझे-

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह जरूरी होता है की आप उस बिजनेस को पहले अच्छी तरह से समझ ले। की बिजनेस को चलाया कैसे जाता है। प्रॉडक्ट कौन-कौन से है। कितनी प्रकार की कंपनियाँ है। कौन से कंपनी के प्रोडक्ट को लोग ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है। प्रोडक्ट की सर्विस कैसी है। आप अपने शॉप के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट कहा से लायेंगे।आपका बजट और बिजनेस प्लान क्या है। आपका प्लान छोटा सा शॉप खोलने का है या फिर एक बड़े शोरूम खोलने का है। सबसे पहले इन सारी चीजों को नोट कीजिये। 

#अपने कम्पीटिटर् को देखे 

आपके क्षेत्र मे जहां आप इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस डालने वाले है वहाँ पर आपके प्रतिद्वंदी कौन-कौन है। कितने बड़े शॉप पहले से हैं वहाँ पर। उनकी सर्विस कैसी है। वे किस-किस तरह के प्रॉडक्ट बेचते है। क्या उनके बिजनेस मे कुछ कमी है जो आप अपने एलेक्ट्रोनिक शॉप के बिजनेस से पूरा कर सकते हो और लोगो को सर्विस दे सकते हो। नोट करे इन चीजों को। 

  1. उनके शॉप मे कितने प्रकार के प्रॉडक्ट है?
  2. उनके शॉप मे प्रॉडक्ट की प्राइसिंग कैसी है? 
  3. उनके शॉप मे स्टॉक कितने है? 
  4. उनके शॉप का टाइमिंग क्या है?
  5. शॉप का रेंट कितना दे रहे है?
  6. स्टाफ को कितनी तनख्वा दे रहे है?

Note- अपने आसपास मे मौजूदा शॉप को आप गूगल मे सर्च करके पता लगा सकते है की आपके क्षेत्र मे कितने स्टोर पहले से  है और उसकी स्थिति क्या है। सर्च करे- electronic shop near me 

#इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले?

अब बात करते है की इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस(electronic shop business) किस तरह से शूरु किया जाए। अगर आप इस फील्ड मे बिलकुल भी नये है तब भी आप आसानी से समझ जाएंगे की आपको एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिज़नेस किस तरह से स्टार्ट करना है। 

#अपने टारगेट कस्टमर को पहचाने-

आपको आपके electronic shop business के लिए सबसे पहले अपने टार्गेट कस्ट्मर को पहचानना होगा। जिसमे आप यह देखे की- 

  1. आपके शहर ,क्षेत्र मे लोगो का पसंदीदा ब्रांड कौन सा है।
  2. लोगो का औसत बजट कितने तक है।
  3. किस तरह के विशेषता वाले प्रॉडक्ट लोगो को ज्यादा पसंद है। 

जैसे की –लोगो  का औसत बजट और पसंद सिंगल डोर के फ्रिज लेने मे है या फिर डबल डोर की फ्रिज लेने मे। इस तरह से आप अपने इलेक्ट्रोनिक शॉप मे प्रॉडक्ट की लिस्टिंग आसानी से कर सकते है।  

पापुलर पोस्ट- बिना पैसे लगाये के पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके पूरा पढ़े-

#शॉप में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट के नाम Electronic shop item list in hindi 

      electronic product name list- 

  1. Tv 
  2. Refrigerator
  3. Oven
  4. Dishwasher
  5. coffee maker
  6. rice cooker
  7. bread machine
  8. popcorn  machine 
  9. panini maker
  10. garbage disposal 
  11. stylish gas stove 
  12. washing machine
  13. kitchen chimney
  14. Iron
  15. Geyser
  16. vacuum cleaner 
  17. water purifier
  18. microwave 
  19. mixer grinder 
  20. Juicer
  21. floor lamp 
  22. home theater
  23. water heater
  24. Toaster
  25. Speakers
  26. mp3 player 
  27. Decorative, Lamp, lites, bulbs 
  28. Fans, ac, cooler
  29. computer & computer equipments 
  30. video equipment  
  31. smartphones and equipments 
  32. Headphones, microphones
  33. Measuring, equipments and instruments 
  34. electrical & electronic test device 
  35. photographic and photographic equipment   
  36. cctv systems
  37. Etc

पापुलर पोस्ट- गाँव में पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके –

#शॉप के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की लिस्ट कैसे बनाये

अब आपको अपने मार्केट रिसर्च के बाद ये देख्नना है की आप किस चीज का प्रॉडक्ट बेचेंगे या आपके electronic shop मे किस तरह के electronic product रखेंगे।आप अपने मार्केट मे लोगो की बजट के अनुसार ही छोटे और बड़े कीमती प्रॉडक्ट रखे। ताकि आप ग्राहक को उनके बजट के अनुसार ही प्रॉडक्ट दे सके। एकदम लोकल प्रॉडक्ट भी न रखे जिससे आपके इलेक्ट्रॉनिक शॉप की छवि खराब हो। 

प्रॉडक्ट चुनाव ऐसे करे जैसे की– 

  • मोबाइल फोन से सबन्धित
  • टीवी रेडियो प्रॉडक्ट 
  • कम्प्युटर लैपटाप टैब्लेट 
  • केमरा प्रॉडक्ट 
  • होम किचन से संबन्धित प्रॉडक्ट
  • म्यूजिक सिस्टम प्रॉडक्ट
  • आदि  

#एक कंपनी के या मल्टी कंपनी के प्रोडक्ट बेचे-

(single brand franchise)-  आप किसी भी एक ब्रांड या कंपनी की फ्रेंचाईजी लेकर सिर्फ उसी कंपनी की प्रॉडक्ट बेच सकते है। इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस के लिए आपको उस कंपनी की फ्रेंचाईजी लेकर शोरूम बनाना होगा। 

  1. जैसे- samsung brand 
  2. lg brand
  3. Sony brand
  4. godrej brand
  5. syska brand
  6. Onida brand
  7. Whirlpool brand
  8. Sansui brand
  9. panasonic brand   

(multi brand)-  दूसरा ये है की आप सभी प्रकार के कंपनी या ब्रांड के electronic item सेल कर सकते है। जिसमे आप अपने ग्राहक को सभी प्रकार और क्वालिटी के प्रॉडक्ट बेच सकते है।           

पापुलर पोस्ट- देसी मुर्गी फार्म का बिजनेस कैसे करे कमाए लाखो में

#दुकान के लिए सही जगह चुने

आपको electronic dukan डालने के लिए कुछ बातो को ध्यान मे रखना जरूरी है। जैसे की आपका शॉप मेन बाजार या रोड किनारे हो। जहां पर लोग इलेक्ट्रॉनिक शॉपिंग के लिए आसानी से पहुँच सके। मार्केट मे आपके शॉप के आसपास उचित पार्किंग की व्यवस्था हो तो और भी ठीक है। कोशिस करे की आपका शॉप एकदम से बिल्डिंगों से घिरा न हो जिससे आपका शॉप दब जाए। 

शॉप की साइज़– शॉप की साइज़ इतनी हो की आप अपने electronic items को शो करके सजाके रख सके और आसानी से अंदर बाहर कर सके। साइज़ कम से कम 1000 से 1500 sq ft तक रखे । 

#अपने दुकान का नामकरण करें-

आप अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए एक अच्छा सा नाम रखे। नाम इस तरह से रखे की आपके मार्केट मे उस तरह का मिलता जुलता नाम न हो। आप यूनिक और ट्रेडीशनल नाम रखे ताकि आप अपने electronic shop business की ब्रांड बना सके। आपके एलेक्ट्रोनिक शॉप के नाम से ही आपके बिजनेस लाइसेन्स रजिस्टर होगा। 

#शॉप में प्रोडक्ट की सेटअप इस तरह से करे-

आपके शॉप मे ग्राहक को आकर्षित करने मे सबसे अहम रोल यह चीज निभाता है की आपके शॉप मे प्रोडक्टस को किस तरह से शो करके रखा गया है। आपके शॉप मे प्रॉडक्ट का अच्छा सेटप होना अत्यंत जरूरी है तभी आप अधिक ग्राहक को आकर्षित कर सकेंगे।

  • नये लांच हुए प्रॉडक्ट को स्पेशल सजाये। यह आसानी से दिखने वाला होना चाइए। फ्रंट मे रखे।  
  • शॉप के प्रवेश मे सुंदर सस्ते और अट्रेक्टिव प्रॉडक्ट को रखे ।  
  • शॉप मे ज्यादा बिकने वाली प्रॉडक्ट के हर ब्रांड के सेमप्ल सामने सजाकर रखे। 
  • छोटे और बड़े, सस्ते और मंहगे दोनों प्रकर के प्रॉडक्ट को शो करे। ताकि कम बजट वाले ग्राहक भी आपके शॉप की तरफ आकर्षित हो।
  • सेंपल के अलावा बाकी प्रॉडक्ट को unboxing करके न रखे क्योंकि ग्राहक पेकिंग प्रॉडक्ट लेना पसंद करते है। 
  • लाइट को सही ढंग से और अच्छे से लगाए। ताकि आपका इलेक्ट्रॉनिक शॉप और आकर्षिक हो।
  • आपके शॉप का फ़्लेक्स अच्छी क्वालिटी का हो जिसमे ज्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट और कंपनी के नाम बड़े और साफ स्पष्ट अक्षर मे लिखा हो। 

इसे भी पढ़ें- घर बैठी महिलाओ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रोजगा

#इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की प्राइसिंग कैसे तय करे

आप अपने electronic shop शॉप के बिजनेस से शुरुआत मे ही कमाने की उम्मीद न रखे या जल्दी पैसा कमाने के बारे मे कतई न सोचे। शुरुआत मे आपको ग्राहक बनाने पर ध्यान देना है। मार्केट मे अपनी जगह बनाना है। इसके लिए आप- 

  • शुरुआत मे प्रॉडक्ट की कीमत मार्केट रेट से थोड़ा कम रखे।
  • आपके रेगुलर ग्राहको के लिए छूट देवे साथ ही साथ स्कीम भी निकालते रहे।

#इलेक्ट्रॉनिक दुकान में वर्कर रखे-

Electronic business में अधिकतर प्रोडक्ट भारी और काँच के तथा मशीनरी भी होते है। इसको सही तरीके से रखरखाव करना भी जरूरी है। साथ ही साथ ग्राहक को हैंडल करने के लिए एक अनुभवी वर्कर रखने की जरूरत है। जिसको इलेक्ट्रॉनिक आइटम का थोड़ा बहुत अनुभव हो। जिसको अच्छे से बात करने भी आता हो ताकि ग्राहक को प्रॉडक्ट सेल करने मे आसानी हो। 

आप अपने शॉप के साइज़ एक अनुसार वर्कर रखे। कम से कम 1 से 2 वर्कर आपको रखने होंगे। 

वर्कर को उचित तनख्वा दे और सप्ताह मे एक छुट्टी भी ताकि वो भी आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने मे उत्सुक रहे। 

#अपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप का प्रचार कैसे करे-

electronic shop busines

अपने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सभी चीजों की व्यवस्था हो जाने के बाद आपको प्रचार प्रसार पर भी विशेष ध्यान देने होंगे। आपका शॉप बड़ा हो या छोटा। लोग आपके शॉप को तभी जानेंगे जब आप अपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप का प्रचार करेंगे। इसके लिए आप कुछ अलग नीति अपना सकते है। 

  • आप आपके electronic dukan के उदघाटन के दिन उदघाटन मे थोड़ी महफिल इकठ्ठा करे। जिसमे आपके फैमिली, यार दोस्त,सगे संबन्धि मुहल्ले वालों को शामिल करे। आपके शॉप के साथ उद्घाटन की एक फोटो लोकल न्यूज़ पेपर या रेडियो चैनल मे जरूर दे। इस तरह का technic बहुत ही अच्छा साबित होता है आपके प्रचार के लिए। भले ही थोड़े रुपए लग सकते है local न्यूज़ मे देने को। 
  • अपना विजिटिंग कार्ड बनवाये
  • शुरुआत के दिनो मे पेपर मे न्यूज़ के माध्यम से कुछ ऑफर देकर लोगो को खरीददारी करने के लिए उत्साहित करे 
  • दीवालों पर विज्ञापन या पर्ची लगवाए।
  • सोश्ल मीडिया जैसे facebook, instagram id बनाए लोगो से जुड़े और आपके शॉप का pramotion करते रहे 
  • मेन चौराहों और मार्केट मे अपना अच्छा और बड़ा सा पोस्टर जरूर लगवाए। 
  • उत्सव और तौहारों पर स्कीम की घोषणा करे 
  • लोगो से अच्छे संबंध बनाए
  • रेगुलर ग्राहको को छुट और उधार की सेवा दे इसके बिना रेगुलर ग्राहक बनाना मुश्किल सा है। 

पापुलर पोस्ट- सीमेंट की एजेंसी कैसे ले और कैसे लाखो में कमाए

#इस बिजनेस में लागत कितनी हो सकती है-

अगर आप इस बीजनेस को वाकई करना चाहते है तो आपको अपना electronic ki dukan एक अच्छे स्थान पर खोलना होगा ताकि आपका बिजनेस जल्दी से और अच्छे तरीके से ग्रो हो। बजट की बात करे तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप electronic shop business को किस स्तर पर करना चाहते है। तो चलिये एक इलेक्ट्रोनिक शॉप बीजनेस मे आने वाली लागत का अनुमान लगाते है। 

  • शॉप का किराया – 15 से 20 हजार (जरूरत पढ़ने पर गोडाउन का खर्च )
  • शॉप के सेकुरिटी डिपॉज़िट- कम से कम 1 लाख रुपए 

(अगर आपके पास खुद की जमीन है तो ये खर्च बच जाएगा)

  • काउंटर, रेक, डेकोरेशन, फर्नीचर वर्क, कम्प्युटर सिस्टम, बिजली कनैक्शन – 1 से 2 लाख 
  • ये तो हो गए आपके एलेक्ट्रोनिक शॉप को तैयार करने के लिए लागत।

अब आपको आपके बिजनेस के हिसाब से और बजट के हिसाब से अपने शॉप मे इलेक्ट्रॉनिक आइटम भरने होंगे। अगर आप छोटे से electronic shop डालना चाह रहे है तो आप जरूरत की चींजे बेचने के लिए कम से कम से  5 से 10 लाख रुपए निवेश कर सकते है और यदि आप बड़े स्तर मे व्होसेल रूप मे खोलना चाहते है तो आपको एक बड़े बजट की जरूरत है। 

पापुलर पोस्ट- नेटवर्क मार्केटिंग क्या है इसमें अमीर कैसे बनें

#इस बिज़नेस से कमाई कितनी हो सकती है-

Electronic business मे कमाई की अगर बात करे तो यह आपके दुकान मे बेचे जाने वाली प्रॉडक्ट के कमिशन पर निर्भर करता है की आप किस कटेगेरी के प्रॉडक्ट बेचते है। जैसे की 

  • बड़े एलेक्ट्रोनिक प्रॉडक्ट– टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन पर -15 से 30 %तक का कमीशन
  • लैपटाप, कम्प्युटर, मोबाइल फोन- 10 से 20% तक का कमीशन 
  • मोबाइल के असेसरिज पर- 30 से 50% तक का कमीशन 
  • एलईडी लाइट्स पर- 30 से 50% तक का कमीशन 

#अपने शॉप में बेचने के लिए प्रोडक्ट कहाँ से लाएं-

किसी भी तरह के बिजनेस मे ये सवाल उठता ही है जब कोई नया बिजनेस शुरू करने वाला होता है। की आखिर कर अपने बिजनेस के लिए सस्ते और व्होलसेल प्रॉडक्ट कहां से लाये। आप अपने मार्केट मे अन्य व्यापारियो से सस्ते दाम मे प्रॉडक्ट तभी बेंच पाएंगे जब आप सस्ती कीमत मे व्होलसेल इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेंगे। इसके लिए आप अपने क्षेत्र मे बड़े शहर मे जाकर व्होलसेल डीलरो से व्होलसेल रेट मे electronic item उठा सकते है या फिर आप ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म मे व्होलसेल डीलरो से कांटैक्ट करके भी ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मंगा सकते है। ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म जैसे की – indiamart.com , alibaba.com 

आप डाइरैक्ट कंपनी से व्होलसेल प्रॉडक्ट मँगा सकते है। 

या आप और सस्ते कीमत मे एलेक्ट्रोनिक प्रॉडक्ट खरीदने के लिए ऐसे शहर जा सकते है जहा सिर्फ एलेक्ट्रोनिक आइटम ही  बिकते है। 

जैसे की delhi – lajpat rai market, chandni chouk , Mumbai – lamington road  

#इलेक्ट्रॉनिक दुकान के लिए लाइसेंस और पंजीकरण की प्रकिया पूर्ण करे-

एक बिजनेस को सुचारु रूप से चलाने के लिए आपको आपके बिजनेस के लिए कुछ पंजीकरण और लाइसेंस की आवश्यकता होती है। जो निम्न है। 

इसके लिए नजदीकी क्षेत्र निरीक्षण से या म्युनिसिपालिटी में संपर्क 

  1. iso  लाइसेंस के लिए अप्लाई करे
  2. GST रजिस्ट्रेशन करवाये
  3. अपने बिजनेस के नाम से अलग करंट एकाउंट खुलवाए
  4. MSME के तहत रजिस्ट्रेशन करवाये
  5. BIS में पंजीकृत कराए
  6. शॉप का रेंट एग्रीमेंट बनवाये अगर खुद का जमीन हो तो बिल्डिंग परमिट बनवा ले

आवश्यक दस्तावेज –

  1. id proof- aadhar card, voter id
  2. address proof- electricity bill
  3. passport size photograph,
  4. phone number, email id 
  5. bank pass book 

#अपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजेनस के लिए लोन कैसे ले-

(Electronic shop business loan)-अगर आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप डालना ही चाहते है और आपके पास बजट की कमी है तो आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर मुद्रा लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको आपके इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस का प्लान बनाकर आपके नजदीकी बैंक के सेल्स मैनेजर को पेश करना होगा। आपके बिजनेस से सम्बंधित सारे दस्तावेज आधिकारिक तौर पर सही होने चाहिए। तभी आपका लोन पास होगा। आप अधिक जानकारी के लिए अपने नज़दीकी बैंक के सेल्स मैनेजर से जरूर मिले 

#अपने शॉप का बीमा जरूर कराए-

आपके इलेक्ट्रॉनिक दुकान डालने के बाद आपको यह करना जरूरी होता है कि आप शॉप डालने के बाद अपने शॉप का बीमा जरूर कराए। यह आपके ऊपर है कि आप जरूरी समझते है या नही। इससे आपको ये फायदा होगा कि यदि किसी प्रकार की अनहोनी होती है तो आपको आपके इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के नुकसान की भरपाई करने में काफी मदद मिल जाती है।

आपको मार्केट में ऐसे कई बीमा कम्पनी मिल जाएगी जो शॉप के लिए इन्सुरेंस करते है। अपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस के लिए बीमा कराने से पहले 4- 5 बीमा कंपनियों का प्लान देख ले। फिर जो अच्छा लगे उस बीमा कंपनी से अपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बीमा जरूर कराए। साथ ही साथ बीमा पालिसी लेते वक्त कंपनी के टर्म्स को पूरी तरह से जरूर जान लेवे।

इसे भी पढ़ें- बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे करे

#अपना बिजनेस प्लान बनाये-

Electronic shop business plan-एक बिजनेस शुरू करने से बाद यह जरूरी नही की वह तरक्की ही करेगा या मार्केट में ब्रांड बनके उभरेगा। एक सरल भाषा मे बिजनेस प्लान का मतलब कहे तो यह कहना सही होगा कि एक शॉप या बिजनेस खुलने के बाद तभी तरक्की करता है जब उसके लिए एक प्रॉपर प्लान होता है। जिसमे शॉप या बिजनेस का सारा प्लान होता है कि कब, कहा, कैसे और क्या करना है। यही प्लान आगे निरन्तर चलते रहता है हर एक टारगेट को पूरा करने के लिए। यही होता है आपका बिजनेस प्लान।

बिना बिजनेस प्लान के कोई बिजनेस करना नाव को बहती नदी में छोड़ देने के समान है। फिर नाव का नियंत्रण आपके नही बल्कि नदी के नियंत्रण में होगा। आप अपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप बिजनेस को आगे बढाने के लिए कौन कौन से कदम उठाने वाले है। इसका पूरा प्लान तैयार करे। जैसे की

  • आप कहा से सस्ते माल उठाएंगे। 
  • मार्केटिंग कैसे करेंगे। 
  • आपका सेल्स स्ट्रेटेजी क्या होगा।
  • ग्राहक को किस तरह की सर्विस देंगे। 
  • आपके निवेश का लेखा जोखा
  • आपके कमाई का ब्यौरा।
  • आपके बिजनेस का ग्रोथ  रिपोर्ट। 

#अपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप में कुछ ध्यान रखने योग्य बातें-

  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (electronic items) बहुत मशीनरी होते है। इनके रखरखाव पर ध्यान।
  • ग्राहक की सुविधा और आपके बिक्री के लिए emi सुविधा दे जिस भी प्रोडक्ट पर लागू हो रहा हो
  • मार्केट में कुछ व्यापारी वरेंटी और गरेंटी कि सुविधा देने को सर दर्द समझते है। आप ऐसा न करे वरेंटी और गारेंटी की पूरी सुविधा जरूर देवे। 
  • उचित गाइडलाइन पर रिप्लेसमेन्ट की सुविधा देवे
  • रेगुलर ग्राहक को पहचाने उनको छूट और उधार की सुविधा कर सकते है।
  • त्यौहार सीजन पर नए नए स्किम निकाले

#निष्कर्ष

इस पेज पर आपने जाना और समझा की आखिर में एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिज़नेस(electronic shop business) किस तरह से शुरू किया जाता है और बिजनेस का प्लान कैसे बनाया जाता है। आपको किस तरह से एक्शन लेने है इसके बारे में पूरा बताया गया है। अब आप समझ गए होंगे कि एक electronic ki dukan kaise khole। उम्मीद है आपको दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर जरूर करे। अन्य सवालों के लिए कमेन्ट box में कमेन्ट जरूर करे। आपका सवाल और कमेंट हमारे लिए बहुमूल्य है।

कितना पैसे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान शुरू करने के लिए आवश्यक है?

अगर आपका स्थान या दुकान रोड किनारे या मार्केट में है तो आप शुरुआत में 3 से 5 लाख में काफी अच्छा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स अपने दुकान के लिए खरीद लेंगे

इलेक्ट्रॉनिक समान में क्या क्या आता है ?

इलेक्ट्रॉनिक समान में वो सारी चीजें आती है जो बिजली से चलती है। हम हमारे घर मे और आसपास में ऐसे अनेक इलेक्ट्रॉनिक समान देख सकते है जैसे कि टीवी, कूलर, फ्रिज, ac, कंप्यूटर, होम थिएटर, ट्यूबलाइट, वॉशिंग मशीन आदि।

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कैसे खोले?

एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के लिए आपको एक बिजनेस प्लान बनाना होगा। की आपका दुकान कहा पर होगा, आपका बजट कितना है, आप किस किस तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बेचेंगे,आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स कहा से ख़रीदेंगे, आप छोटे शॉप डाल रहे है या व्होलसेल शॉप खोल रहे है। इस तरह से प्लान बनाने के बाद आप अपना इलेक्ट्रॉनिक शॉप की दुकान खोले

Electronic shop name in hindi

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान