टैक्स सेविंग स्कीम 2022 [हिंदी में] | Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief

Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief | टैक्स सेविंग पीएफ एफडी और बीमा कर राहत | Tax saving scheme

Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief

आप पढेंगेrajkotupdates.news | rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ | Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief | राजकोटअपडेट्स न्यूज टैक्स सेविंग पीएफ एफडी और इंश्योरेंस टैक्स राहत

इस लेख में हम rajkotupdates.news और tax saving scheme के बारे में कुछ विशेष जनाकारी लेने वाले हैं। लेख में हम कुछ विशेष सहकारी योजनाओं के बारे में जानेंगे जिससे आप अपने इनकम और सेविंग पर होने वाले tax पर अधिक से अधिक छूट पा सकते है और अपना tax का पैसा बचा सकते हैं।

पापुलर पोस्ट- आधार कार्ड में हुई गलतियों को खुद से कैसे सुधारें। फॉर्म डाउनलोड,भरने और अप्लाई करने का सही तरीका अभी पढ़ें।

rajkotupdates.news टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ

जैसे कि आप जानते हैं कि बड़े बिजनेसमैन के साथ- साथ अब सहकारी वेतनभोगीयों को भी ITR (income tax return- इनकम टैक्स रिटर्न्) भरना होता है। ऐसे में यदि आप भी टैक्स पे करते हैं तो आपको अपने आगामी भविष्य के लिए कोई fund रेडी करने के बारे में स्कीम की जानकारी होनी ही चाहिए।

इसके दो फायदे यह है कि इस तरह के कुछ सहकारी योजनाओं में (tax saving scheme) आपको आपके निवेश किये हुए fund के पैसे पर टैक्स की छूट दी जाती है जिससे आपके tax का पैसा बचता है और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि आपके लिए रिटायरमेंट के बाद एक अच्छा खासा रकम तैयार हो जाता है। जिससे आप बाकी की लाइफ आराम से गुजार सकें। rajkotupdates.news

rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ

पापुलर पोस्ट- आधार और वोटर लिंक कैसे करें। क्या है शासन का आदेश। अभी पढ़ें

तो चलिए आपको टैक्स के पैसे बचाने और अच्छे निवेश के लिए rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ के कुछ योजनाओ के बारे में जानकारी देते हैं। लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है जहां पर आपको सभी जानकरियाँ सरल शब्दों में मिलने वाली है इसलिए पोस्ट rajkotupdates.news पर अंतिम तक बने रहें।

अब आपको Rajkituodates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief के तहत 5 विकल्पों के बारे में जानकारी देते हैं।

rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ 2022

1योजनाRajkotupdates.news: tax saving pf fd and insurance tax relief
2सीजनrajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ 2021-2022
3लेख का नामrajkotupdates.news | tax saving scheme & plan
4लेख का श्रेणीrajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief
5कुल योजनाएं/स्कीमPpf scheme, Epf scheme, NPS scheme & ELSS scheme.

5 टैक्स सेविंग के बेहतर विकल्प |rajkotupdates.news

  1. Tax exemption on PPF, LIC premium (पीपीएफ, एलआईसी प्रीमियम पर टैक्स छूट
  2. Tax exemption on Epf (ईपीएफ पर टैक्स छूट)
  3. Tax exemption on NPS (एनपीएस पर टैक्स छूट)
  4. Tax exemption on tax savings FDs (टैक्स सेविंग FD पर टैक्स छूट)
  5. Tax exemption on ELSS (ईएलएसएस पर टैक्स छूट)
rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ

1). Tax exemption on PPF, LIC premium (पीपीएफ, एलआईसी प्रीमियम पर टैक्स छूट

PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड जो टैक्स बचाने का सबसे बेहतर विकल्प है। यही नहीं यह आपके भविष्य के लिए लंबी और सुरक्षित निवेश प्लान की योजना के लिए बेहतर प्लान है। इस स्कीम में maturity amount यानी आपके परिपक्वता राशि और ब्याज पर टैक्स की छूट होती हैं। 

इसके लिए PPF खाते में निवेश के लिए धारा 80C के तहत टैक्स में छूट दी गई है। PPF स्कीम के पूर्ण होने पर निकलने वाले रकम पर आपको टैक्स देने की जरूरत नहीं होती। इससे आप tax के बड़े रकम को बचा सकते है और भविष्य के लिए अच्छा खासा पैसा भी सेव कर सकते हैं।

2). Tax exemption on Epf (ईपीएफ पर टैक्स छूट)

Epf (employees provident fund) जिसे हिंदी में कर्मचारी भविष्य निधि कहते हैं। Epf का tax saving scheme उन लोगों के लिए सबसे बेहतर प्लान साबित होगा जो वेतनभोगी हैं। Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief में इसमें भी धारा 80C के तहत Epf निवेश में टैक्स पर छूट मिलती है। 

इस Epf का पूर्ण नियंत्रण और लेखजोख केन्दीय न्यासी बोर्ड (central board of trustees) का होता है। यह Epf स्कीम वेतनभोगी लोगों को रिटायरमेंट के बाद के लिए एक अच्छा रकम बनाने की योजना साबित भी हो रही है। यदि आप भी वेतनभोगी हैं तो आप Epf पॉलिसी बनवाकर अपने आगामी भविष्य के लिए एक अच्छा खासा राशि बचा सकते हैं जिसमें आपको मिलने वाली राशि पर टैक्स भी नहीं देने होंगे।

3). Tax exemption on NPS (एनपीएस पर टैक्स छूट)

NPS (national pension scheme) जिसे हिंदी में राष्ट्रीय पेंशन योजना कहते हैं। यह एक तरह का सरकारी निवेश की स्कीम है। इस सहकारी योजना या स्कीम के जरिये वेतनभोगियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाती है। इस स्कीम में निवेश धारा 80CCE के तहत 1.5 लाख राशि तक टैक्स पर छूट दी जाती है।

इस स्कीम में कोई भी कामकाजी या वेतनभोगी व्यक्ति पेंशन खाते मटी योगदान देकर इस योजना का लाभ उठा सकता है।  खास बात तो यह है कि इस पेंशन योजना में जमा की गई राशि का 60 प्रतिशत हिस्सा व्यक्ति रिटायरमेंट के पहले भी निकाल सकता है शेष 40 प्रतिशत उनके पेंशन के लिए जमा हो जाता है। जो उनके रिटायरमेंट के बाद मिलना शुरू हो जाता है। rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ

4). Tax exemption on tax savings FDs (टैक्स सेविंग FD पर टैक्स छूट)

FDs (fixed deposit) जिसे हिंदी में फिक्स्ड डिपॉजिट कहते हैं। यह टैक्स बचाने के लिए एक बेहतर प्लान है। इसे वेतनभोगी अपना टैक्स बचाने के लिए fd में 1.5 लाख रुपये तक का प्रतिवर्ष निवेश कर सकते है। 

इस स्कीम को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स बचाने की अनुमति देती है। इस टैक्स सेविंग स्कीम  में न्यूनतम 5 वर्ष के कार्यकाल के तहत आप सावधि जमा के पश्चात 1.5 तक रुपये की टैक्स बचा सकते है। 

5). Tax exemption on ELSS (ईएलएसएस पर टैक्स छूट)

ELSS (Equity linked savings schemes) हिंदी में इसे इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम कहते हैं। यह स्कीम वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए सेविंग और टैक्स बचाने का अच्छा प्लान हैं।

इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत इस स्कीम में भी टैक्स पर छूट का फायदा मिलता है। ELSS में आप प्रति वर्ष निवेश करके 1.5 लाख रुपये का टैक्स बचत करने का दावा कर सकते हैं और 46,800 रुपये प्रतिवर्ष टैक्स में बचत कर सकते हैं। 

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

# rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief क्या है ?

Rajkotupdates.news (rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ) के अनुसार निवेशकों को टैक्स सेविंग में विषेश छूट देने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है।

मिली कुछ जानकारियों से यह पता चलता है कि किसी प्रकार के बीमा प्रीमियम राशि या वार्षिक योगदान पर कर योग्य हो चुका है। rajkot updates news के अनुसार स्वयं के द्वारा किया गया निवेशित पेंशन (SIP) के साथ बीमा पॉलिसियों को निकालकर वार्षिक प्रीमियम के एक हिस्से पर टैक्स की छूट दी जा सकती है।

धारा 80C क्या है? what is 80C act?

यह भारत के आयकर अधिनियम का एक ऐसा खण्ड है जिसमें विभिन्न तरह के व्यय और निवेशकों के लिए है। यह आयकर अधिनियम की धारा 80C में केवल व्यक्तिगत टैक्स पे करने वालों और हिंदू अविभाजित परिवारों के लिए लागू है। जिसमें बच्चों के लिए भुगतान की गई ट्यूशन फ़ी, होम लोन का मूलधन और जीवन बीमा का भुगतान किया गया प्रीमियम राशि शामिल है। इसके बाद किसी तरह का कॉरपोरेट निकाय, फर्म और व्यवसाय इस धारा के तहत टैक्स के छूट के योग्य नहीं हैं।

# निवेश क्यो करना चाहिए?

निवेश करने के कई कारण हो सकते हैं। जिसमे कोई वेतनभोगी अपने रिटायरमेंट के बाद खुशहाल जीवन जीने के लिए सेवानिवृत्त होते तक निवेश करता है। कोई बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए निवेश करता है। कोई अपने बच्चों की शिक्षा, या कोई यात्रा, चिकित्सा के लिए निवेश करता है। खास बात यह है कि अब मार्केट में निवेश करने वाली और हाई रिटर्न्स देने वाली कंपनियों के वजह से लोग सेविंग और टैक्स फ्री होने के लिए निवेश पर ज्यादा जोर दे रहे हैं।

# FD कराने के सबसे महत्वपूर्ण फायदे क्या हो सकते है?

Fd यानी फिक्स्ड डिपॉजिट कराने के दो महत्वपूर्ण फायदे यह है। इसमें आप अपना पैसा लंबे अवधि के लिए जमा कर सकते हैं। जिसमे आपको ब्याज भी मिलता है। साथ ही साथ आप fd से प्राप्त कुल रकम ओर टैक्स का छूट भी पा लेते हैं। अगर आप लंबे अवधि के लिए पैसा बचाना और बढ़ाना चाहते है तो fd आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ

epf, nps और ppf में क्या अंतर है?

epf vs nps vs ppf 

EPFPPFNPS
Epf कर्मचारी भविष्य निधि संगठन। भविष्य निधि पर 8.1 प्रतिशत का ब्याज देता है।Ppf को बचत का सुरक्षित तरीका माना जाता है क्योंकि यह गारेंटी और कर मुक्त हमें रिटर्न्स प्रदान करता है।यह एक राष्ट्रीय पेंशन योजना है। जिसे सेवानिवृत्त या रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में शुरू किया जाता है।
Epf नियमों के अनुसार 15 हजार वेतन से ऊपर वाले कर्मचारी epf के लिए अपात्र होंगे। इसमें 15 हजार से कम वेतनभोगी कर्मचारी ही शामिल होंगे।इसमें निवेश पर आयकर धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट प्रदान करता है।धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट के साथ आयकर धारा 80CCD(1b) के तहत 50 हजार रुपये की अतिरिक्त कटौती देती है।
अधिनियम के अनुसार अंतिम epf निपटान का दावा करने के लिए 55 वर्ष की उम्र के बाद सेवानिवृत्त होना होता है। एक ppf खाता 15 साल तक के लिए होता है मगर इसे कोई भी 5 साल तक के लिए चला सकता है।Nps लॉगिन अवधि के साथ आता है। क्योंकि कोई व्यक्ति 60 की उम्र में टैक्स फ्री कुल फंड का केवल 60 प्रतिशत ही निकाल पाता है।
rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief

faq

1) Fd क्या है?

Fd जिसे अंग्रेजी में fixed deposit कहते है। यह एक तरह का सेविंग स्कीम है। जिसमें लंबे अवधि के लिए पैसा को जमा किया जाता है तथा अवधि समाप्त होने पर निश्चित ब्याज पर राशि वापस निकाल ली जाती है।

2) क्या Fd पर टैक्स का पैसा सच मे बचता है?

बिल्कुल बचता है। आप किसी भी बैंक में या योजना में फिक्स्ड डिपाजिट कराकर टैक्स पर छूट पा सकते हैं।

3) Tax savings FDs क्या है?

Tax savings FDs हमें इनकम टैक्स एक्ट अधिनियम 80C के तहत टैक्स बचाने के लिए निवेश करने के लिए विशेष अनुमति प्रदान करती है। इसके चलते टैक्स सेविंग स्कीम के तहत सावधि जमा के लिए कम से कम 5 साल की अवधि तय है। हम अधिक्तम 1.5 लाख रुपये की टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं।

अंतिम शब्द : Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief

तो लेख में आपने Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief (rajkotupdates न्यूज़ टैक्स सेविंग पीएफ एफडी एंड इंश्योरेंस टैक्स रिलीफ) के बारे में जाना। जिसमें tax saving scheme के 5 बेस्ट विकल्पों को बताया गया है। उम्मीद है राजकोटअपडेट्स न्यूज टैक्स सेविंग पीएफ एफडी और इंश्योरेंस टैक्स राहत का यह लेख आपको पसन्द जरूर आया होगा। इसे अपने परिजनों को शेयर जरूर करें। लेख पसन्द आई हो तो हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं।  

7 thoughts on “टैक्स सेविंग स्कीम 2022 [हिंदी में] | Rajkotupdates.news : tax saving pf fd and insurance tax relief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *