फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करें अब चुटकी में | facebook story saver chrome
facebook ki story kaise download kare ,facebook story saver chrome, इस पेज पर जानेंगे की फेसबुक की स्टोरी कैसे डाउनलोड करें । जिसके लिए कुछ आसान टिप्स और फेसबुक स्टोरी सेवर ऐप के बारे में बताएंगे।
points covered – facebook story download | फेसबुक स्टोरी डाउनलोड | facebook story saver chrome | facebook story downloader chrome | facebook story download online |
आपका इस पेज पर स्वागत है। इस पेज पर जानेंगे की facebook story download कैसे करें । जिसके लिए कुछ facebook story saver chrome के टेकनिक और फेसबुक स्टोरी डाउनलोड टेकनिक के लिए कुछ मोबाइल app के बारे में बात करेंगे।
दोस्तो आज के जमाने मे एंड्राइड फ़ोन चलाने वाले लगभग 70 प्रतिशत लोग facebook का इस्तेमाल करते हैं और facebook story video का आनन्द लेते है। ऐसे में जब हमें किसी facebook friend का photo, video, story video पसंद आ जाता है तो हम उस story को save करके रखना या download करके उसे अपने अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे instagram profile, facebook profile, whatsapp profile में share करना चाहते है तो यह हो नही पाता। इसके लिए हमें किसी थर्ड पार्टी app का सहारा लेना पढ़ जाता है।
video lecture in english : facebook story download trick
वीडियो : फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कैसे करें पूरा वीडियो देखें
तो इस पेज में हम जानने वाले हैं कि आखिर किसी के भी फेसबुक प्रोफाइल से facebook story download online with music कैसे करें। इससे पहले एक लेख में हमने स्टेट्स बनाने वाला टॉप मोबाइल एप के बारे में बताया इसे जरुर पढ़ें।
facebook story download कैसे करें | facebook story saver chrome
1. | मोबाइल एप्प से facebook story download करें |
2. | बिना मोबाइल एप्प से facebook story download करें |
3. | Chrome extension से facebook story download करें |
4. | म्यूजिक के साथ facebook story download करें |
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
- फोन पे में unable to load account क्या है कैसे फिक्स करें
- वोटर और आधार कार्ड को लिंक कैसे करें
- टैक्स पैसे बचने सरकार के बेहतरीन स्कीम
- टेकनिकल मास्टरमाइंड प्रीमियम ऐप डाउनलोड
- whatsapp disappearing मैसेजेस क्या है
मोबाइल एप्प से फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करें
1. Story saver and downloader app
दोस्तों यहां पर हम मोबाइल में facebook story download करने वाला ऐप का यूज़ करेंगे। इस मोबाइल एप्प का नाम story saver and video downloader for Facebook है। इस mobile app के अबतक 10 लाख यूजर्स हो चुके हैं। जिसको 5 में से 4.7 ratings मिली हुई है। लोगो के द्वारा इस story saver वाले mobile app के लिए काफी अच्छे कॉमेंट्स देखने को मिलते है। इस एप्लिकेशन के साइज की बात करें तो यह मात्र 2.7 MB का है। जो आपके मोबाइल फ़ोन में आसानी से इंस्टाल हो जाएगा और ज्यादा स्पेस भी नही घेरेगा।
- Step 1- अपने फ़ोन के google play store में जाएं।
- Step 2- अब वहां पर सर्च करे – story saver and video downloader for facebook
नोट– इस app को अपने फ़ोन में यहाँ से इनस्टॉल करें।
- Step 3- अब इस third party mobile app को इंस्टाल करके अपने फोन में ओपन कर लेवें।
- Step 4- अब इस app को ओपन करने के बाद अपने facebook Account का ID और PASSWORD एंटर करें।
- Step 5- id और पासवर्ड इंटर करने के बाद आपको यहां पर फेसबुक की तरह ही सब कुछ दिखाई देगा। जहां पर आपके सारे facebook friends या group के लोग और उनके story video और photo सब दिखाई देगा।
- Step 6– अब आपको जिस भी facebook friend का facebook story download करना है उसे tap करके download वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका मनचाहा फेसबुक स्टोरी आपके मोबाइल गैलेरी में लोड हो जाएगा।
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
- हिंदी इंग्लिश अनुवाद बेहतरीन tricks
- vodafone ka sim number kaise nikale
- bsnl ka sim number kaise nikale
- idea ka sim number kaise nikale
कंप्यूटर में फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें
2.facebook story saver chrome technique
इस पॉइंट्स में हम अपने computer में facebook story download या फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के बारे में कुछ ट्रिक्स के बारे सिखेंगे। जैसे की आपको पता ही है कि facebook में खुद का कोई ऐसा फीचर नही जिससे आप मोबाइल और कंप्यूटर में फ़ेसबुक स्टोरी डाउनलोड कर सके। इसमें facebook story downloader chrome टेकनिक के बारे में बताएँगे।
अपने computer में facebook story download करने के लिए हम एक facebook story downloader chrome extension का मदद लेंगे। जिसका नाम है story saver
- Step 1- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के google chrome में जाएं।
- Step 2- chrome में सर्च करें – story saver extension
- facebook Story saver Chrome extension यहां से ऐड करें।
- Step 3- पहले नम्बर में ही शो हो रहे chrome.google. का story saver पर क्लिक करें।
- Step 4- अब इसे add to chrome कर लेवें।
- Step 5- अपने इसी chrome में अपना facebook प्रोफाइल लॉगिन करें ।
- Step 6- अब किसी भी facebook friend के स्टोरी में जाकर story saver extension पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर में फ़ेसबुक स्टोरी या फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर लेवें।
3. बिना mobile app के फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करें
Download facebook story online without mobile app– दोस्तों यहां पर स्टोरी लोड या सेव करने के एक दूसरा तरीका यह भी है जिसमें आपको किसी तरह का कोई mobile application download करना नहीं पड़ेगा। बल्कि आपको कुछ online स्टोरी सेवर साइट्स में जाकर फेसबुक स्टोरी वीडियो डाउनलोड कर लेना है।
facebook story download online
Online facebook story saver chrome site
- Youtufab.cc
- Downvideo.net
- Fbdownloader.net
- Getvid
- fdown.net
बिना मोबाइल app के ऑनलाइन फेसबुक स्टोरी या फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए इस तरीके से स्टेप्स ले-
- Step 1- गूगल क्रोम में जाकर इनमें से किसी एक साइट के नाम को टाइप करके खोल लेवें।
- Step 2- इसके बाद अपने फेसबुक से जिस भी स्टोरी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक कॉपी कर लें।
- Step 3- कॉपी किये हुए लिंक को गूगल क्रोम में खोले हुए इस साइट में पेस्ट कर देवें।
- Step 4- अब अपनी इच्छानुसार वीडियो की क्वालिटी सेलेक्ट करें।
- Step 5- वीडियो क्वालिटी सेलेक्ट करने के बाद फेसबुक वीडियो या फेसबुक स्टोरी वीडियो डाउनलोड कर लेवें।
अंतिम शब्द-
दोस्त आपने इस लेख में (facebook story download) फेसबुक स्टोरी डाउनलोड या फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए facebook story saver chrome (स्टोरी सेवर) के 3 तरीक़े बताये गए है। तो आपने लेख में जाना कि facebook story download online कैसे करे और मोबाइल ऐप से कैसे करें।
उम्मीद है यह लेख आपको जरूर पसन्द आया होगा। पसन्द आया हो तो नीचे कमेंट जरूर करें ताकि हमे भी प्रोत्साहन मिलें। इसे अपने जरूरतमंद दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।
इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब-
फेसबुक से स्टोरी डाउनलोड करने के 2 तरीके है-
1.facebook story saver मोबाइल एप्प डाउनलोड करके उसमे अपना फेसबुक id और पासवर्ड इंटर करें और स्टोरी सेक्शन में जाकर अपने मनचाहे स्टोरी को ताप करके डाउनलोड कर लें।
2. बिना मोबाइल एप्प के लोड करें- ऑनलाइन facebook story downloader chrome साईट fdown.net में जाकर फेसबुक स्टोरी का लिंक कॉपी करें और स्टोरी डाउनलोड करें ।
फेसबुक स्टोरी को शेयर करने के लिए ऐसे स्टेप्स लें-
1. अपने फेसबुक पर स्टोरी तैयार करें या अन्य दोस्त के स्टोरी सेक्शन में जाएँ।
2. जिस भी स्टोरी को शेयर करने चाहते है उसे tap करे।
3. tap करने के बाद शेयर बटन में क्लिक करके पुनः फेसबुक, whatsapp, sms लिंक में क्लिक करे जिसमे आप शेयर करना चाहते है।
4. अब जिस भी व्यकित को शेयर करना चाहते है उनको फेसबुक या whatsapp में धुंध कर सेंड कर दें। आपके द्वारा शेयर किया गया विडियो उनके तक पहुँच जायेगा।
फेसबुक स्टोरी कैसे बनाये –
1. अपने फेसबुक स्टोरी बनाने के लिए आप अपने फेसबुक में लॉग इन करें।
2. लॉग इन करने के बाद ceate story जहाँ पर प्लस का निशान दिख रहा होगा उसमे क्लिक करें।
3. अब अपने स्टोरी के लिए अपने गैलरी से फोटो, विडियो सेलेक्ट करके ok करें।
4. इसके बाद फेसबुक के द्वारा मिले कुछ फीचर से अपने स्टोरी में कुछ text, font style, songs जोडकर स्टोरी को शेयर कर दे। आपका स्टोरी तैयार हो जायेगा।
13 thoughts on “फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करें अब चुटकी में | facebook story saver chrome”