एक अच्छे कोचिंग सेंटर बिजेस कैसे शुरू करें | coaching center business in hindi

एक अच्छे कोचिंग सेंटर की योजना कैसे बनाए ,अपना खुद का कोचिंग सेंटर कैसा होना चाइए, योग्यता, मार्केट कंपीटीशन ,बिज़नस प्लान, लागत, कमाई, शिक्षण तकनीक

coching center business plan

how to start coaching center

आपका इस पेज पर स्वागत है। इस पेज पर आप जानेंगे कि कोचिंग सेंटर बिजनेस कैसे करें । अगर आप कोचिंग सेंटर के लिए योजना कर रहे है तो यह पृष्ठ आपके लिए एक blue print या checklist की तरह काम करेगा। जिससे आप कोचिंग सेंटर खोलने के आवश्यक कदम और तरीका बहुत ही सरल और आसान भाषा मे समझ जाएंगे। 

coaching classes आज विश्व भर मे बिज़नस के क्षेत्र मे काफी बड़े स्थान पर जगह बना चुका है। आखिर इसका कारण क्या है? आखिर क्यो हर साल हजारो की तादात मे नए कोचिंग सेंटर्स खुल रहे है और बिज़नस के क्षेत्र मे महारत हासिल कर रहे है। कारण सिर्फ एक ही है और वो है अच्छी और आधिक मात्रा मे शिक्षा ग्रहण करना और अपनी गुणवत्ता और मानसिक शक्ति  को और अधिक बढ़ाना जिससे वे अपनी काबिलियत  को बेहतर बनाकर सरकारी या गैर सरकारी संबन्धित नौकरी या रोजगार के योग्य हो सके या डिग्री पाने या कोई बढ़ा कोर्स करने के लिए किसी अच्छे बड़े कॉलेज मे दाखिला ले सके। 

coching center business plan

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

मेडिकल शल्य उपकरण व्होल्सेल बिजनेस कैसे करें

अंडे का थोक व्यापार कैसे शुरू करें

लोहे कि ग्रिल डिजाईन बिजनेस कैसे करें

अपना बिजनेस कैसे शुरू करें

coaching center में बिजनेस शुरू करने वालों की स्थिति और कमाई किसी अन्य बिज़नस के मुक़ाबले कही बेहतर है।आप भी अपनी कोचिंग सेंटर की जल्द स्थापना करे। हम आपके सपनों का समर्थन करते है। तो चलिये आपको coaching center business के बारे मे संक्षित्प्त मे जानकारी देते  है। 

मार्केट मे ट्रेंडिंग विषय की जांचपढ़ताल करे

आपके कोंचिंग सेंटर की स्थापना का यह सबसे पहला चरण है। आप जिस भी क्षेत्र मे निवास करते है या ट्यूशन पढ़ाने  के बारे मे सोच रहे है तो आपको सबसे पहले आपके क्षेत्र के शिक्षा प्रणाली को समझना होगा की आखिर कर आपके क्षेत्र मे किस तरह के शिक्षा की ज्यादा डिमांडिंग है। उदाहरण के लिए बिहार मे ips और  ias की पढ़ाई ज्यादा डिमांडिंग मे है। 

इसी तरह आपके क्षेत्र मे किस विषय पर ज्यादा चर्चा होती है या फिर किस विषय पर टयूशन क्लास की कमी है या है ही नहीं।  इसके साथ साथ आपको अपनी शैक्षिक योग्यता पर भी ध्यान देना होगा। आपकी योग्यता जितनी अधिक होगी आप उतने ही ऊंचे स्तर की शिक्षा दे पाएंगे और उसी तरह से पैसा भी कमा पाएंगे। आप इसे लिख लेवे।

note- अगर आपकी रुचि या पढ़ाने की योग्यता किसी खास विषय पर है जैसे की आप सिर्फ और सिर्फ english speaking classes और coaching classes  खोलना चाहते है । तो आप ऊपर दिये बातों पर अतिरिक्त धन न देवे।

कोचिंग सेंटर मे competition को समझे

ट्यूशन क्लास एक फायदेमंद और सदाबहार बिज़नेस मॉडल होंने के कारण इसमे प्रतियोगीता/ कॉम्पटिशन बहुत है। हो सकता है आपके क्षेत्र मे पहले से किसी बड़े कोचिंग सेंटर का मार्केटिंग ज्यादा  हो। साथ ही साथ आपको  विभिन्न तरह के फ्रैंचाइज़ या आपही की तरह के कोचिंग सेंटरो का मुकाबला करना पढ़ सकता है। इन coaching centre मे विभिन्न तरह के छुट भी दिये जाते है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को आकर्षित किया जा सकते।

आपको इन सभी बातों से  अवगत होना अत्यंत जरूरी है। घबराने की या चिंता करने की बात नहीं है सभी सेंटरो की स्थापना पहले छोटे रूप मे या मार्केट मे नया ही होता है जैसे आप शुरुआत कर रहे  है।

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

सदाबहार बिजनेस के तरीके अभी पढ़ें

प्रोडक्ट बेचने के अचूक तरीके अभी पढ़ें

अपने बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं

अपने कौशल skill का आंकलन करे 

इसका तात्पर्य इस बात से है की ट्यूशन पढ़ाने या कोचिंग पढ़ाने मे क्या आपकी वाकई इच्छा मात्र है या आप अनुभवी है, गृहिणी है, पेशेवर शिक्षक है या फिर रिटायर्ड़ शिक्षक है । हालांकि इस प्रोफेसन मे पढ़ाने के अलावा किसी खास तरह के अतिरिक्त स्किल की जरूरत तो नही पढ़ती । अगर आप अपने कोचिंग सेंटर को बड़े पैमाने मे ले जाना चाहते है तो आप किसी business school से या किसी संस्था से बिजनेस हैंडलिंग के लिए 3 माह का ट्रेनिंग ले सकते है।  

  • एक से अधिक विषय मे अपनी योग्यता बनाए 
  • अपनी शिक्षण तकनीक को बेहतर करे या  सुधारे 
  • टीम संचालन करना सीखे, लीडर वाली गुण बनाए  

coaching center के लिए अपना विषय और क्षेत्र तय करे 

यह आपके coaching class का महत्वपूर्ण पहलू है जिसके आधार पर ही आपके coaching classes की नींव रखी जाती है।  मार्केट रिसर्च के पश्चात आपको अपने विषय चुनने होते है की आप किस विषय पर अपने coaching center मे  खास शिक्षा देंगे।  आपका tuition class किसी एक विषय पर है या एक से अधिक विषय पर। 

जैसे की- 

  • अधिक विषय पर – neet, iit jee 

                             Upsc, psc 

                          Ssc, banking, railway, defence

                           Cat,sat, net, clat  

  • एक विषय पर  – spoken english, maths, physics,

                          chemistry, bio 

अपना बजट तय करे/coaching center मे लागत  

आपके कोचिंग सेंटर की शुरुआत करने मे आपकी योग्यता के साथ साथ आपके पास उचित धन का होना भी जरूरी है। व्यापार चाहे छोटा हो बड़ा हो एक निश्चित धन के निवेश के बिना तो किसी भी प्रकार के व्यापार या बिजनेस शुरू करने की सोचना कपल्ना मात्र है। इससे आप भली भांति परिचित है की किसी बिजनेस मे निवेश की भूमिका कितनी अहम मायने रखती है। 

  1. यदि आप इसमे अकेले है तो एक छोटा निवेश कम से कम 50 हजार जुटाये। 
  2. आप बैंक से बिज़नस लोन की सहायता ले सकते है।  
  3. आप पार्टनर शिप मे भी खोल सकते है जिससे आपको आर्थिक सहायता मिलेगी। 
  4. आप अगर शहरी क्षेत्र मे निवास करते है तो इन्वेस्टर से सलाह ले सकते है। 
  5. जो आपके बिज़नेस में पैसा लगा सके। 
  6. बजट को सीमित करने के लिए आप इसे अपने जमीन या मकान मे भी शूरु कर सकते है।  

ये भी पढ़ें-

कंप्यूटर सबंधित बिजनेस के तरीके

पुराने टायर के बिजनेस का तरीका

सफल बिजनेसमैन कैसे बने

ट्यूशन क्लासेस लिए फीस तय करे 

अब बात आती है आपके ट्यूशन क्लास  के फीस की।  कि आप अपने coaching center का फीस कितना तय करते है। क्योंकि अधिकतर मामलो मे छात्र छात्राएप्रवेश लेते समय फीस पर विशेष ध्यान देते है। कोचिंग फिस तय करते वक़्त आपको निम्न बातो पर ध्यान देना होगा। 

  1. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो को ध्यान मे रखते हुए फीस निर्धारित करे।
  2. अपने विषय से संबन्धित प्रतिद्वंदीयों के मुक़ाबले फीस थोड़ा कम रखे।
  3. शुरुआती चरण मे ऑफर करे या छुट दे।
  4. गरीब विद्यार्थियो के लिए इन्स्टालमेंट की सुविधा जरूर दे ताकि वे भी आपके सेंटर मे पढ़ सके जिससे आपके सेंटर का प्रचार भी होगा।  
  5. शिक्षण सत्र समाप्त होने पर भी होनहार छात्रों को एक्सट्रा क्लास् मे अनुमति दे ताकि आपके सेंटर का नाम रौशन हो सके।  

कोचिंग सेंटर के लिए शिक्षण सामग्री जुटाये 

शिक्षण सामग्री किसे कहते है परिभाषा –  वे सभी सामग्रियाँ जो शिक्षा और शिक्षण प्रक्रिया को सरल, सुगम, आकर्षक, ह्रदयग्राही तथा बोधगम्य बनाती हो तथा शिक्षण मे मददगार साबित हो शिक्षण सामग्री कहलाती है। 

आपको आपके विषय के अनुरूप ही शिक्षण सामाग्री का चयन करना होगा। जीससे बच्चो को अपने विषय से संबंधी पाठ्यक्रम को समझने मे सहायता मिले। आप अपनी बजट और विषय से संबन्धित, बच्चो के उम्र और जरूरत के अनुसार ही शिक्षण सामग्री चयन करे। प्रमुख और अनिवार्य  सहायक सामग्री-

  1. ब्लैकबोर्ड, चाक,दस्तर 
  2. ग्लोब, मानचित्र, कार्टून, पोस्टर, मॉडल   
  3. Computer, Hardware, software, projector

ट्यूशन सेंटर के लिए स्थान निर्धारित करे

आपको अपनी अच्छी शिक्षण योग्यता, फीस स्ट्रक्चर और टिम के साथ साथ एक अच्छी जगह का चुनाव करना भी बेहद ही जरूरी है। आप शहर या गाँव मे जहा पर भी खोल रहे हो आप निम्न बातो पर ध्यान दे।

  1. माहौल शांत और स्वच्छ हो ताकि पढ़ने मे कोई बाधा न हो। 
  2. आपके लोकेशन से सेंटर आने जाने के लिए पर्याप्त साधन हो- बस, ट्रेन, ऑटो आदि।
  3. सेंटर का स्थान आसानी से मिल जाने वाला हो। 
  4. आसपास हराभरा वातावरण हो।  
  5. मेन सिटि या चौराहे पर हो । 
  6. प्रचार करने के लिए आसपास सुविधा हो।  
  7. पानी बिजली और पार्किंग के लिए उपयुक्त जगह हो 

कोचिंग संस्था का नामकरण करे

अब यहा पर बात आती है की Coaching ka name kya rakhe  आपके संस्था का नाम भी अच्छे से रखे ताकि आप अपने कोचिंग सेंटर के नाम को यूनिक और फेमस बना सके ।आपके कोचिंग सेंटर नाम आपके क्षेत्र या शहर मे किसी coaching center से मिलता  न हो और एकदम यूनिक हो। आप अपने विषय के साथ कुछ ऐसे नाम जोड़े जो नैचुरल जैसा हो जैसे – galxy maths academy , maths solution hub, get academy, chemistry world, spoken english hub 

आपके coaching center का नाम रखते  समय  किसी धर्म, जाति या किसी विशेष शब्दो को न जोड़े इससे आपके कोचिंग संस्थान को नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। 

आप अपने नाम, उपनाम या सरनेम का इस्तेमाल कर सकते है जैसे- amresh sharma chemistry classes ,imran english hub 

सिमपल नाम रखे 

नाम से आपका कोर्स झलकना चाहिए  जैसे- bankprep hub 

                                                     chemistry world 

                                                      learn spoken

                                                     dev psc world

learn जैसे शब्दो को जोड़े – learn maths

                                      fast chemistry 

                                     learn english

क्लासरूम मेनेजमेंट करे

आपके coaching center मे क्लासरूम मेनेजमेंट कैसे करे और किस तरह से होनी चाइए इसका पुरा श्रेय आपके पर्स्नालिटी पर जाता है की आप क्लास मे अपना व्यक्तित्व कैसे बनाए रखते है। एक अच्छे मेनेजमेंट इस तरह से होंने चाइए। जिन्हे आपको ध्यान मे रखना होगा। 

  1. सबसे पहले अपना फोन जेब मे या दूर रखे ताकि आप डिस्टर्ब होंने से बचे।
  2. बच्चो का ध्यान आकर्षित करके रखे।
  3. मर्यादित शब्दो का इस्तेमाल करे छोटे हो या बड़े।
  4. अपने व्यवहार मे स्ंयम रखे।
  5. भाषा मे स्पष्टता रखे।
  6. छात्रों से eye contact बनाए।
  7. क्लास मे punishment को बढ़ावा न दे।
  8. सकारात्मक नजीरया रखे।
  9. एकदम सिरियस होकर न पढ़ाये भाषा शैली को  जरूरतानुसार बदलते रहे। 
  10. शिक्षण कार्यक्रम को रुचिकर या खेलविधि की तरह पढ़ाये।
  11. छात्रों से लगाव रखे। 
  12. उन्हे बोलने का अवसर दे।
  13. सबके सामने punishment न करे।
  14. सबके सामने प्रशंसा करे।

ट्यूशन सेंटर मे कैसे पढ़ाया जाता है- kaise padhaye jata hai – 

अपने ट्यूशन सेंटर मे पढ़ाने के लिए आपको अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है।  जिसमे आप सरल भाषा और TLM सहायक शिक्षण सामग्री का इस्तेमाल करके शिक्षण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाते है। जिससे बच्चे को पाठ पढ़ने मे रुचि और समझने मे आसानी हो। आप किसी एक तरह के शिक्षण विधि का इस्तेमाल करते है।

सर्प्रथम छात्र छात्राओं का मूल्यांकन करे कि उनका अभी का स्तर कैसा है। इससे आप ये पता लगा लेंगे की आपके ट्यूशन क्लास के बच्चे विषय के बारे में कितनी जानकारी रखते है। आप दो चार सवाल करके पढ़ाना शुरू करे। ट्यूशन लेने से पहले खुद भी अच्छी तरह से तैयार होकर आए। क्लास के दौरान बच्चों का ध्यान आकर्षित रखने के लिए बीच बीच मे अचानक से सवाल कर सकते है। इससे आपके छात्र सजगता पूर्वक पढ़ने में ध्यान लगाएं रखेंगे।

यह भी पढ़ें-

टॉप स्टेट्स बनाने वाला ऐप

गूगल से कोई भी फोटो कैसे डाउनलोड करें

facebook story kaise download करें

शुरुआत मे शिक्षा की गुणवत्ता के साथ समझौता न करे। 

चूंकि आपके coaching center के माध्यम से बच्चो को सिर्फ उच्चा गुणवत्ता वाली शिक्षा से ज्यादा मतलब है। छात्रों को आपके संस्था को कितनी फीस देते है इससे ज्यादा उन्हे आपके कोचिंग संस्थान से मिलने वाली सेवाओ और लाभों मे ज्यादा रुचि होती है। 

आपको अपने ट्यूशन सेंटर की शिक्षण गुणवत्ता से समझौता नहीं करना है। एक अच्छे coaching center के लिए आपको अपने कक्षा मे बेहतरिन परदर्शन करना अत्यंत जरूरी है। इसके साथ साथ आप इस बात का भी ध्यान रखे की आपके फ़ैकल्टि स्टाफ की योग्यता और प्रदर्शन करने का तरीका भी प्रभावशाली है की नही।

इसके लिए आपको कर्मी के भर्ती के समय कर्मी की उत्तम योग्यता को परखने की जरूरत है। इस बात का भी ध्यान रखे की क्या आपका  फ़ैकल्टि आपके यहा जॉब इसलिए कर रहा क्योंकि उनको सिर्फ पैसे कमाने है या फिर वो भी अपने प्रोफेशन और शिक्षण की गुणवत्ता पर बेहतर प्रदर्शन देता है। 

  • एक अच्छे प्रदर्शन के लिए internet का सहारा ले।
  • अपने बिज़नस से जुड़े अनुभवी लोगो से सलाह ले।
  • फ़ैकल्टि मेम्बर्स को अपडेट करते रहे।
  • ऑनलाइन प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओ से लाभ ले।

कोचिंग संस्था के लिए विशेष शिक्षण विधि तैयार करे

हर एक शिक्षक के पढ़ने का तरीका भिन्न भिन्न होता है। शिक्षण विधि का सरल मायने यह होता है की आप कक्षा को किस तरह से शुरुआत करके किस तरह से सम्पन्न करते है।  यानि की किसी पाठ्यक्रम को कैसे पढ़ाया जाए  की छात्रों को उसे समझने मे किसी तरह का असमंजस न हो।  आप किस तरह की विधि या नीति नियम का इस्तेमाल करते है। आप उसी विधि से शुरुआत करे जिसमे आपकी योग्यता और प्रदर्शन श्रेष्ठ हो। आप पाठ्यक्रम के दौरान अपना महौल कैसे रखते है इसका विशेष ध्यान रखे। 

आप इसके लिए online education portal का मदद ले सकते है। 

  • बच्चो का प्राथमिक मूलयांकन जरूर करे। 
  •  तत्पश्चात शिक्षण प्रारम्भ करे 

सेंटर मे मूलभूत आवश्यक चीजों की व्यवस्था करे

आपका कोचिंग सेंटर आपके घर मे हो या कही मार्केट मे बाहर हो। आपको coaching center मे मूलभूत जो अत्यंत ही आवशयक है उसकी व्यवस्था करे जैसे- सही पाठ्यक्रम, गाइडस, कैल्कुलेटर, updated कितबे, आप नयी किताबों की जगह सेकंड हैंड बुक्स भी खरीद सकते है जिससे आपको शुरुआत मे कम बजट मे भी सुविधाए मिल पाये, उचित ऊंचाई वाले कुर्सी टेबल, उचित प्रकाश की व्यवस्था, पर्याप्त हवा की व्यवस्था, अगर जगह हो तो छोटा सा गार्डन,  पीने का पानी, प्रसाधन , वाहन पार्किंग, जरूरत के हिसाब सामुदायिक हाल, सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मी गार्ड या केमरे की निगरानी ।

आवश्यकतानुसार कर्मियों की भर्ती करे

इस मामले मे आपको बहुत ही सतर्कता बरतनी है क्योंकि आपके इंस्टीट्यूट का पूरा प्रदर्शन आपके फ़ैकल्टि स्टाफ के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। आपके coaching center के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है की 

 ऐसे कर्मी को भर्ती करे जी आपके विषय या संकाय मे अनुभवी हो तथा आपके सेंटर को भली भांति चलाने मे समर्पित रहे।  क्योंकि आपके फ़ैकल्टि स्टाफ के प्रदर्शन से ही  आपके coaching center की गुणवत्ता को परखा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें-

सेल्स क्या है अभी पढ़ें

सेल्स फनल क्या है कैसे काम करता है

मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएँ

कोचिंग सेंटर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

अक्सर यह चर्चा का विषय बना रहता है की क्या वाकई मे coaching classes या coaching center के लिए  किसी प्रकार के लाइसेन्स या रजिस्ट्रेशन या फीस की जरूरत पढ़ती है । तो इसका जवाब है की अगर आप छोटे मोटे coaching classes या आप घर पर ही लेते है तो आपको किसी प्रकार की registration या लाइसेन्स की जरूरत नही पढ़ती है। इसको कोई भी चला सकता है । इसके लिए खास किसी तरह का कानून नही है ।

अब अगर बात की जाए तो आपको अपने कोचिंग सेंटर को एक बड़े पैमाने पर बिज़नस के तौर पर चलाने  के लिए आपको सरकार से registraiton कराना पड़ेगा तथा Shops and business Establishment Act for registration का पालन करना होगा। आप अपने शॉप बिजनेस का लाइसेंस या पंजीकरण जरूर करवाये।सभी स्टेट् मे ragistration की प्रक्रिया अलग अलग होती है।

 दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत के पंजीकरण के लिए निम्न जानकारी जो की आपको देने होंगे। 

  • Name of the employer
  • Business name / coaching center address
  • Postal code
  • Category of business 
  • Number of employees
  • Date of establishment your business

पंजीकरण के दस्तावेज़ 

  • voter id कार्ड/ aadhar card
  • pan card 
  • commercial address proof 
  • fee payment challan 
  •  licence के लिए अपने नगर निगम को सेंटर डालने के 2 से 3 माह पहले से ही  अपलाई कर दे 
  • श्रम विभाग से भी मंजूरी ले लेवे।  
  • आप अपने क्षेत्र के inspector/ निरीक्षक से मिले 
  • आपको आपके coaching center का लाइसेन्स आपके क्षेत्र निरीक्षक/ inspector के द्वारा दिया जाएगा 

कोचिंग का प्रचार प्रसार करे?

coaching classes को बढ़ाने मे और स्टूडेंट्स आकर्षित करने मे आपकी प्रचार प्रसार की रणनीति का अच्छा होंना बेहद ही जरूरी है तभी आप अपने क्षेत्र मे टार्गेट लोगो तक पहुँच पाएंगे और अधिक से अधिक स्टूडेंट को आकर्षित कर पाएंगे। तो चलिये यह जानते है की कोचिंग का प्रचार कैसे करे? 

छात्रों को कोचिंग के लिए आकर्षित कैसे करे  | कोचिंग का प्रचार कैसे करें? 

  1. आसपास के स्कूल मे visit करे , अपने coaching classes के बारे मे बताए और पामप्लेट पोस्टर जरूर देवे । 
  2. अपनी उपस्थिती हमेशा इंटरनेट पर मौजूद रखे ताकि आप लोगो के बीच संपर्क बनाके रख सके। 
  3. अपनी शिक्षण प्रणाली और note  books को अन्य संस्थाओ से बेहतर बनाए 
  4. स्टूडेंट्स को कुछ दिनो का डेमो क्लास ऑफर करे। 
  5. आपके local news channel या news paper का माध्यम काफी अच्छा साबित होगा इससे आप एक बड़े आडियन्स तक अपनी पाहुच आराम से बना लेंगे। 
  6. online classes की सेवाए भी दे। 
  7. फ्री मे और एक बड़े ब्रांड बनने के लिए सस्ता लेकिन कारगर साबित होने वाला एक आइडिया है की आप अपने coaching center के नाम से youtube channel की शुरुआत करे और कक्षाओं के विडियो रेकॉर्ड करके अपलोड करते जाए जिससे आप अपने क्षेत्र मे एक अलग ही पहचान बना लेंगे। 
  8. facebook instagram पर छोटे छोटे विडियो क्लिप या रील्स शेयर करे। 
  9. खाली या जर्जर मकानो के दीवालों पर अपने coaching classes का विज्ञापन छ्पवाए। 
  10. आपके सेंटर का नाम उजागर करने वाले स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करे और फोटो local news paper मे जरूर छ्पवाए। 

सोशल मीडिया आकांउन्ट और वैबसाइट तैयार करे 

आप अपने coaching center के नाम से सोश्ल मीडिया ac और google platform पर एक website डिज़ाइन करे या किसी दूसरे से करवाए। यह आपके center के प्रोफेसन मे चार चंद लगा देगा। बिज़नस के क्षेत्र मे आजकल ये सभी चीजे अनिवार्य है अगर आपको बड़े पैमाने पर business करना हो। आजकल किसी भी चीज की शुरुआत करने से पहले लोग इंटरनेट मे उस चीज से संबंधित जानकारी जरूर सर्च करते है।  अगर आप अपने coaching center के नाम से website रखते है तो आपके coaching center का प्रचार प्रसार काफी अच्छे तरीके से भी होता है।  

आप अपने website मे अपने coaching center से संबंधित सभी जानकारियों को हाइलाइट्स करके रख सकते है। जिसके माध्यम से आपके सेंटर मे चलने वाले कोर्स, फीस, सेशन, ऑफर या अन्य सूचनाओ को दिखने मे मदद मिलती है।  जो आपके coaching center और आपके ग्राहक के बीच के विश्वास को और बढ़ाता है। 

कोचिंग सेंटर खोलने के फायदे / लाभ

किसी भी फील्ड या बिज़नस मे यह सवाल  पहले ही उठ जाता है की इस बिज़नस मे या किसी भी बिज़नस मे कितना फायदा है कितने तक पैसे कमा सकते है। इसमे फायदे की बात करने से पहले कुछ तथ्य की बात जानना जरूरी है। 

coachinng center और एक स्कूल की बात की जाए तो एक सामान्य स्कूल मे सिर्फ पाठ्यक्रम मे ही विशेष ध्यान दिया जाता है कही कही पर अक्सर शिक्षको का प्रदर्शन स्तर थोड़ा निम्न होता है जिसके वजह से बच्चो को उसके विषय को समझने मे कठिनाई और शंका होती , साथ ही साथ स्कूल मे बच्चो की अधिकतम संख्या होने पर भी सभी बच्चो पर समान ध्यान देना मुश्किल सा हो जाता है।  इसका सीधा असर उनके भविष्य और रुचि से संबंधी प्रतियोगी परीक्षाओ मे पढ़ता है ।

यही से शुरुआत होती है एक coaching center की मांग की। जहा पर बच्चे अच्छी शिक्षा और अच्छे ज्ञान के लिए आपके coaching classes मे प्रवेश लेता है। 

coaching center से कमाई- अब आप समझ चुके होंगे की अच्छी कमाई के लिए आपको आपके coaching classes मे बेहतर प्रदर्शन करने की शख्त जरूरत है। आपको बच्चो के पाठ्यक्रम की परेशानी का सरल और सटीक सोल्यूशन देना होगा । जब आपके पढ़ाने का तरीका बेहतर और बच्चो को पसंद आएगा तभी आप ज्यादा संख्या मे बच्चो को आकर्षित कर पाएंगे। 

जब आपका एक ब्रांड बन जाएंगा तो आप एक निचित फीस अपने आडियन्स से ले सकते है । 

कोचिंग क्लाससेस से ज्यादा कमाई कैसे करे – 

  •  पढ़ाने की गुणवत्ता पर ध्यान दे
  • अधीर से अधिक शिफ्ट मे पढ़ाये 

 उदाहरण के तौर पर -1 शिफ्ट  मे  20 विद्यार्थी , 500 फीस = 10 हजार महीने की  कमाई 

                            -5 शिफ्ट मे 100 विद्यार्थी , 500 फीस = 50 हजार महीने की कमाई 

  • फीस थोड़ा कम रखे ताकि आप ज्यादा आडियन्स को टार्गेट कर सके  
  • शिक्षक हायर करे।  

कोचिंग क्लासेस / कोचिंग सेंटर का भविष्य- 

 कोरोना के बाद से शिक्षा प्रणाली पूरी बदल गई है।  टेक्नालाजी के वजह से पूरी शिक्षा प्रणाली मे काफी बदलाव आया है। स्कूल कॉलेज बंद हो जाने के बाद भी ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म ने ऑनलाइन कोचिंग को आगे बढ़ाया। ऐसा कहना गलत नहीं होगा की शिक्षा प्रणाली ने नया अवतार लिया है। इण्ट्रेंस परीक्षा देने वाले छत्रों की बात करे तो उनका भविष्य सिर्फ कोचिंग क्लासेस और कोचिंग सेंटरो की बुनियाद पर ही टिकी हुई है। आने वाले कुछ सालो मे ही प्रोफेशनल बीजनेस्स मे कोचिंग सेंटर एक पसंदीदा बिजनेस बन जाएगा। 

आखिरी लाइन यह है की समय के साथ अपडेट होने की जरूरत तो पढ़ती ही है जैसे की शिक्षा का  व्यवसाय आज ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म के वजह से काफी उन्न्त पर है मगर है तो कोचिंग सेंटर ही। सिर्फ जरिया बदला है। कोचिंग सेंटर कभी रुकने या थमने वाला नहीं है। 

निष्कर्ष-

इस पेज पर आपने सीखा की coaching classes लगाने के लिए coaching center की स्थापना कैसे करे। आपको कैसे स्टेप लेने है। इस पेज पर आपको सारी जानकारी दी गई है। पेज को दुबारा पढे और विश्लेषण करके अपना कोचिंग सेंटर की शुरुआत जल्द करे। 

उम्मीद है आपको जानकारी समझ आया होगा। जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो को शेयर करे। इससे जुड़े अन्य सवालो के लिए नीचे कमेंट बॉक्स मे कमेंट जरूर करे। 

कोचिंग का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है?

ध्यान देने वाली बात यह है की यदि आप छोटे स्तर मे या अपने घर मे ही कोचिंग क्लासेस चलाने वाले है या फिर चलाते है तो आपको किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। मगर आप किसी बड़े पैमाने मे इसे करना चाहते है तो आपको दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत आपको अपने कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप अपने क्षेत्र के निरीक्षक से संपर्क कर सकते है।

ट्यूशन का नाम क्या रखें?

ट्यूशन या अपने coaching center का नाम रखते समय कुछ बातो का ध्यान रखे। जैसे की आपके क्षेत्र मे मौजूदा सेंटरो के नाम से मिलता जुलता न हो। आप अपने सेंटर के नाम मे अपना सरनेम या अपने शहर का नाम जोड़ सकते है जैसे की की कुछ ट्यूशन के नाम इस तरह से है – राजधानी इंग्लिश ज़ोन, दिल्ली मैथ्स वर्ड। आपके कोचिंग सेंटर के नाम से आपके संस्था का subject झलकना चाहिए जैसे की – शर्मा केमेस्ट्री क्लासेस, देव स्पोकेन इंग्लिश । आप ट्यूशन के नाम मे यूनिवरसल टैग भी लगा सकते है जैसे की- सुपर फास्ट इंग्लिश, केमेस्ट्री वर्ड, फिजिक्स की दुनिया आदि।

कोचिंग का हिंदी क्या होता है?

कोचिंग का हिन्दी- व्यापारिक तौर से शुल्क पर आधारित उच्च गुणवत्ता वाली और व्यक्तिगत शिक्षा देना ही कोचिंग का हिन्दी मे अर्थ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *