रेफरल कोड और इनवाइट कोड फूल जानकारी | How to make Referral Code and Invite Code

referral code-रेफेरल कोड क्या है, अपना रेफेरल कोड कैसे बनाए,  रेफेरल कोड से लाखों में पैसे कमाए(what is referral code, meaning of referral code,referral code example, my referral code,referral link,  refer and earn) 

इस पृष्ठ मे आपका स्वागत है। क्या आप referral code meaning in hindi के बारे मे search कर रहे है या फिर referral code kaise banaye in hindi ढूंढ रहे है। इस पेज पर आपको रेफेरल कोड से जुड़ी सभी जानकारिया जैसे की रेडरल कोड क्या होता है, referral code kaise banaye, अपना रेफरल कोड कैसे जाने आदि के बारे में सरल शब्दों में जानेंगे।  इस पेज मे आप referral code से जुड़े आपके  सारे सवालो का जवाब चरण दर चरण मिलने वाला है। 

अगर आप apna referral code भी ढूंढ रहे है तो कृपया इस पेज को पूरा और ध्यान से पढे। इस पेज पर आपके लिए एक ऐसे ट्रिक के बारे मे बताया गया है जो जानकारी आपको अन्य किसी और पृष्ठ पर शायद ही मिलेगा। 

refferal code kaise banaye

#रेफरल कोड का मतलब क्या है? Referral code meaning in hindi

रेफेरल कोड एक यूनिक कोड या यूनिक आईडी होता है। जो आपके मोबाइल मे इस्तेमाल किए जाने वाले app मे या website / software मे होता है। यह ज्यादातर किसी पैसे कमाने वाले और गेम खेलने वाले website/app मे होता है। शायद आपने भी रेफेरल कोड के बारे मे सुना या आपके फोन मे देखा भी होगा। 

यह एक प्रकार का id जैसा ही code होता है। जिसमे अंक, इंग्लिश के अक्षर साथ साथ कुछ प्रतीक होते है। इन तीनों को मिलाकर ही एक referral code बनाया जाता है। 

जैसे की

 referral code example – 997634576555

                                         BSGWDTH7

                                         KB00352n#

इस तरह के referral code आपने facebook, instagram या किसी अन्य सोशल मीडिया मे जरूर देखा होगा। या फिर हो सकता है आपके ही किसी दोस्त ने इस तरह का कोड  को आपको whatsap भी किया होगा  शायद आप उस वक़्त इस रेफेरल कोड  से अन्जान रहे होंगे। 

इस तरह के कोड का इस्तेमाल अक्सर हम सब अपने मोबाइल मे किसी एप्लिकेशन को अपने फ्रेंड सर्कल मे डाऊनलोड करवाने के लिए करते है। ताकि वो भी इस एप्लिकेशन को अपने फोन मे डाऊनलोड कर सके।    

कोचिंग सेंटर की शुरुआत कैसे करे जानने के लिए अभी पढ़े-

#रेफरल कोड क्या होता है referral code kya hota hai.

अब इसको और सरल तरीके से समझते है की referral code kya hota hai आखिर यह रेफेरल कोड बनाता कौन है? और क्यो बनाता है? इसका काम क्या होता है? 

बड़ी बड़ी कंपनियाँ अपने नए  aplication/app/ प्रॉडक्ट को मार्केट मे प्रमोट करने के लिए और अधिक से अधिक विस्तार करने के लिए यह तरीका अपनाते है। की अपने प्रॉडक्ट की adevertisment, विज्ञापन मे बड़े तौर पर इन्वेस्टमेंट करने के बजाय यह लोगो को डायरैक्ट बोनस, अवार्ड या कहो तो इनकम देती है ताकि उनके प्रोडक्ट का प्रचार बड़े आसानी और तेजी से हो क्योंकी लोगो को जब इनसे इनकम होने लगती है तो वे इसे करने मे और दिलचस्पी दिखाते है। 

इस तरह विज्ञापन या प्रचार करने से उनको लागत भी कम आती है और उनको कम्पनी की वृद्धि ज्यादा तेजी से होती है। इसके लिए aap/website डेवलप करने वाली कंपनियाँ इस code को इस app के साथ आपके फोन मे देती है। इस कोड के माध्यम से app डेवलपर आपके शेयर किए हुए लिंक को ट्रैक भी करती है कि आपके द्वारा या किसी भी रेफेरल कोड के लिंक द्वारा एप्लिकेशन कितने बार डाऊनलोड हो रहे या कितने ट्रैफिक की बढोतरी हो रही है।

जब आप इस तरह के किसी app को download करते है और login करके  या अपना id बनाते है तो आपको इस तरह का referral code आपके app मे मिल जाता है जिस code को आप जनरेट करके अपने फ़्रेंड्स को एक लिंक के माध्यम से  शेयर करते है। आप उस एप्लिकेशन को उनके फोन मे download कराते है। जब आपका दोस्त उस app मे लॉगिन करता है या अपना अकाउंट  बनाता है तो बदले मे  app डेवलपर कम्पनी या उनके मालिक आपको रिवॉर्ड के रूप में कुछ गिफ्ट कार्ड या कुछ पैसे देते है।

यह एक अफ्फिलिएट मार्केटिंग के जैसा है जिसमे आप aap या वेबसाइट को प्रमोट करते है। प्रमोट करने के लिए ही referral code दिया जाता है। इसके मधाम से आप और app डेवलपर के  साथ साथ आपके दोस्त को भी फायदा मिलता है जब आपका दोस्त भी यही सेम प्रोसैस करता है । इसी को refer and earn भी  कहा जाता है। इस तरह यह प्रक्रिया आगे चलता रहता है और उनके प्रॉडक्ट या एप्लिकेशन को इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ती जाती है। 

हार्डवेयर की दुकान से लाखो मे कमाने का पूरा प्लान यहा पढे-

#रेफरल लिंक क्या होता है what is referral link  

इसका सीधा सा जवाब है की आपके referral code को जब आप  सोश्ल मीडिया जैसे whatsapp, facebook, instaa या फिर youtube के माध्यम से शेयर करते है तो यह referral code एक लिंक का रूप ले लेता है जिसको सामने वाला क्लिक करके डाइरैक्ट उस app को अपने फोन मे इन्स्टाल कर लेता है। एक referral link इस तरह से दिखता है। 

referral link example      

https://megastore.com/referral/mega9896573#$

fssai रजिस्ट्रेशन क्या होता है पूरी जानकारी-

msme उद्योग आधार लाइसेंस की पूरी जानकारी-

#इन्वाइट कोड और इनवाइट लिंक क्या होता है (what is invite code and invite link)

अब यहा पर कुछ लोगो के मन मे यह भी सवाल आता है की ये invite code kya hota hai । यह referral code ही होता है। जब आप किसी app मे referral code बनाने या शेयर करने की प्रोसेस पर जाएंगे तो आपको referral code या referral link के जगह पर invite code या invite link भी दिखाई दे सकता है या लिखा हो सकता है। 

यहां पर refer and earn या invite you friend भी लिखा हो सकता है। यहाँ सिर्फ और सिर्फ नाम बस ही अलग देखने को मिलेगा मगर दोनों का काम और मतलब एक ही है।   

#रेफरल कोड कैसे काम करता है(Referral code kaise kaam karta hai)

बिना पैसे लगाये पैसे कमाने के तरीके पूरा पढ़े-

एक रेफरल लिंक कैसे काम करता है आइये समझते है।

  1. सर्वप्रथम आप किसी ऐसे app को download करते है जिसमे referral code शेयर करने पर पैसे मिलते हो
  2. आप उस app में अपना अकॉउंट और id बनाने के बाद एक यूनिक referral code प्राप्त करते है और इस रेफेरल कोड को एक रेफेररल  लिंक के माध्यम से अनेक सोशल मीडिया के जरिए अपने फ्रेंडस में शेयर करते है।
  3. जब आपका कोई फ्रेंड या कोई व्यक्ति आपके referral link से उस app या वेबसाइट पर जाता है।  वह उस app में अपना id और अकॉउंट बनाता है तथा सारी प्रक्रिया को पूरा करता है।
  4. अब कम्पनी को उस यूनिक कोड के ट्रैकिंग सिस्ट्म के माध्यम से सूचना प्राप्त होती है कि आपके द्वारा उस यूनिक कोड को कितने बार और कहा कहा शेयर किया गया और आपके रेफरल लिंक जरिये उस app या website में कितने नए user आये है और एप्पलीकेशन को कितने बार डाऊनलोड किया गया है।
  5. अब यहां पर app/website डेवलपर आपके इस प्रचार प्रसार या अफ्फिलिएट के बदले कुछ गिफ्ट कार्ड्स या कुछ अवार्ड के रुप में पैसे भी देते है।

स्लीप्पर बनाने का काम घर में ही कैसे शुरू करे पूरी जानकारी-

#अपना रेफरल कोड कैसे जाने(how to find referral code)

अब आप समझ चुके होंगे की अपना रेफरल कोड कैसे जाने। अगर नहीं तो चलिये जानते है की आपके मोबाइल एप्प मे आपका referral code कहा मिलेगा। अपने को पाने के लिए आप अपने ऐसे मोबाइल एप्प  को खोले जो refer and earn program चलाता हो। उस एप्प मे लॉगिन और kyc process पूरा करे। अब आप app के मेन स्क्रीन के नीचे तरफ आए। यहा पर आपको referral code/ invite code/ invite your friend मिल जाएगा। अगर नहीं मिल रहा हो तो आप अपने प्रोफ़ाइल सेक्शन को क्लिक करे । यहा पर आपको आपका referral code मिल ही जाएगा। 

इलेक्ट्रानिक शॉप के बिजनेस से लाखो मे कमाने का पूरा प्लान-

#रेफरल कोड कैसे बनाए referral code kaise banaye in hindi

तो चलिये आपको किसी एप्प मे referral code कैसे बनाए इसके बारे मे बताते है।  इसके लिए हम एक मोबाइल एप्प  का उदाहरण लेंगे।आप सभी आजकल online mobile recharge, paise transfer जरूर करते होंगे। अगर आपके फोन मे ये सब की सुविधा नहीं है तो आप google pay app download कर लीजिये। यह सुरक्षित भी है और आसान भी । लिंक नीचे दिया गया है।

  1.  सबसे पहले दिये गए लिंक से आप google pay download कर लेवे ।
  2. अब इस app को इन्स्टाल करे 
  3. ओपन  करे और स्क्रीन मे उपर अपनी भाषा चुने 
  4. भाषा चुनने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर डाले और next का बटन दबाये 
  5. अब अपना email id डाले जो इस वक़्त आप अपने फोन मे इस्तेमाल कर रहे हो।
  6. email id डालने के बाद screen के नीचे accept @ continue पर क्लिक करे 
  7. अब स्क्रीन लॉक मे आप नया गूगल पिन सेट कर ले 
  8. अब यहाँ पर आपका बैंक डिटेल्स भरे, यह आप बाद मे भी भर सकते है।
  9. अब आप नीचे देखे, google pay login करते ही आपको 21 रुपए का अवार्ड मिल जाता है।
  10. अब स्क्रीन मे सबसे नीचे तरफ देखे। वहाँ पर आपको invite your friends to google pay या फिर सिर्फ invite code या refer and earnलिखा होगा। 
  11. यही आपका रेफरल कोड  है। 
  12. referral code या invite code को कॉपी करे और whatsapp facebook instagram या अन्य सोशल साइट के माध्यम से अपने फ़्रेंड्स को शेयर करे 
  13. आपके द्वारा शेयर किए रेफरल लिंक से जब कोई इस google pay को download करता है और अपना अकाउंट प्रोसेस पूरा करता है तो उनको भी 21 रुपए का अवार्ड मिल जाता है। 
  14. अब आपको दुबारा 101 रुपए फिर मिलेंगे जब आपका दोस्त google pay से किसी भी तरह का  पहला payment  करते है। 
  15. रेफरल कोड से  income होने वाली राशि अलग अलग एप्लिकेशन मे अलग अलग हो सकती है। 
  16. अब आपका दोस्त भी ये काम आगे जारी रखता है इस तरह का comapny के users बढ़ते जाते है और आपको भी फायदा होता जाता है।

गाँव में पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके पूरा जानें-

#रेफरल कोड के प्रकार(Types of referral code)

आपको यहा पर कुछ refer and earn करके पैसे कमाने वाले एप्लिकेशन के नाम मिल जाएंगे जीने आप इस्तमल करके refer and earn करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।  पैसे कमाने का एक ट्रिक आप नीचे ध्यान से पढे। 

    APPS PER  REFER 
1   coinDCX 100 rupee 
2  AngelOne 500 voucher 
3  Upstox 1200 rupees 
4   Groww 100 rupees 
5  5 paisa 1st ref 500 
6Paytm first       game 5000
7meesho1000
8zerodhaComishion  10%
9IIFL securities500
10Google pay101
11Phone pay 150
12MObikwik20
13Earn karo Lifetime 10% commission 
14My11 circle551
15Myntra 200
16coin switch 50
17flipkart50
18dream 11 100
19galo aap 240
refer and earn
note - दिये गए एप्लिकेशन के refer and earn प्लान मे बदलाव होते रहते है। कृपया download करने के बाद आप एक बार खुद से कन्फ़र्म जरूर कर लेवे 

देसी मुर्गी पालन का तरीका लाखो में कमाने का पूरा प्लान अभी पढ़े-

#रेफरल कोड के फायदे-

user को फायदे – यहा पर user को यह फायदा होता है की उनको इस referral से अच्छे खासे amount की कमाई हो जाती है।  कुछ लोग इसी तरह के app के माध्यम से refer and earn का सिस्टम बनाकर refer करके ही अच्छे खासे पैसे कमा रहे है। यहा पर रेफर एंड अर्न करने वाली हजारो तरह की एप्लिकेशन मौजूद है जिससे लोग घर बैठे इन जैसे एप्लिकेशन को शेयर करके एक्सट्रा income जनरेट कर रहे है। 

company को फायदे -यहा पर कंपनी को अपने product app या website को मार्केट मे लांच करने उसकी प्रचार करने या प्रमोट करने के लिए बहुत ही कम पैसे की जरूरत होती है। लोगो के द्वारा ज्यादा से ज्यादा नये users बनाने के लिए उन्होने referral code और refer and earn को इस्तेमाल किया ताकि लोगो को प्रोत्साहन मिले और लोग इसको खुशी खुशी शेयर करे और पैसे भी कमाए। यह तरीका कंपनी के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है जिसके चलते ऐसे कई सारे एप्लिकेशनो मे ये refer and earn के जरीय कम लागत से अपना ब्रांड बना रहे है। 

घर बैठी महिलाओ के लिए रोजगार और बिजनेस का प्लान-

#रेफेरल कोड से पैसे कैसे कमाए(How to Refer and earn in hindi)

अब आप यहा पर refer and earn के जरिये पैसा कमाने का एक ट्रिक जानेंगे की आप ऐसे एप्लिकेशन और वेबसाइट  के माध्यम से पैसे कैसे कमाएंगे। अगर आप भी refer and earn से पैसे कमाना चाहते है तो ये सारे step fallow करके देखे और हमे comment करके जरूर बताए 

  1. ऊपर दिये किसी application को अपने फोन मे install करे 
  2. login करे अपना kyc process पूरा करे 
  3. अब अपने whatsapp मे एक broadcast list banaye 
  4. अब app मे अपना referral code या invite code generate करे 
  5. अब रेफेरल लिंक को अपने बनाए हुए broadcast list मे कॉपी करके सेंड करे 
  6. लिस्ट मे जुड़े लोगो को  लिंक से app install करके login/kyc process पुरा करवाए 
  7. अपने मे वापस आकर reward या earn section को चेक करे की कितनों ने आपके लिंक के द्वारा application इन्स्टाल किया 
  8. अब इसी प्रोसैस को अन्य सोश्ल मीडिया मे भी दोहराए 
  9. अपना earn section का screen शॉट लेकर पुनः screen शॉट को उसी ग्रुप मे शेयर करे ताकि लोगो को आप motivation और यकीन दिला सके 
  10. अपना earn money अपने बैंक खाते मे ट्रान्सफर करे 
  11.  ये प्रोसेस इस प्रकार के सभी app के लिए दोहराए और promote करके इंकम करे 

#निष्कर्ष-

इस पेज पर आपने समझा की referral code kaise banaye, referral code meaning in hindi, अपना रेफेरल कोड कैसे जाने, refer and earn और referral code से जुड़ी विभिन्न जानकारियों के बारे मे समझा और जाना। साथ ही साथ एक तरिके के बारे मे भी जाना इससे कैसे पैसे कमाए । 

उम्मीद है इस पेज मे आपको आपके सवालो का जवाब मिल गया होगा।  इस पेज को अपने दोस्तो से शेयर जरूर करे । इससे जुड़े कोई अन्य सवाल हो तो आप comment section मे comment जरूर करे।आपके सवालो का जवाब दिया जाएगा। धन्यवाद

3 thoughts on “रेफरल कोड और इनवाइट कोड फूल जानकारी | How to make Referral Code and Invite Code

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *