हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले| hardware business plan in hindi

( hardware ki dukan kaise khole,business plan,license, investment, location, marketing,  hardware saman ki list, income)हार्डवेयर की दुकान बिजनेस पूरा प्लान, सफल बिज़नेस प्लान इन हिंदी , सही स्थान, लागत, लाइसेन्स, कमाई, हार्डवेयर समान लिस्ट

hardware business plan

हार्डवेयर की दुकान बीजनेस के लिए पूरी जानकारी

इस पेज पर आपका स्वगात है। इस पेज पर आप समझेंगे और जानेंगे की hardware ki dukan kaise khole या hardware business कैसे करे। आप भी आए दिन hardware ki dukan जाते ही रहते होंगे। वहाँ भारी भीड़ देखकर शायद आपके मन मे भी ख्याल आया होगा की हार्डवेयर के बिजनेस मे बहुत कमाई होती होगी और आपके मन मे कभी न कभी हार्डवेयर की दुकान डालने के बारे मे जरूर ख्याल आया होगा की हम भी अब हार्डवेयर बिजनेस करेंगे। 

मगर एक फ्रेशर आदमी जिसे hardware business मे किसी तरह का कोई अनुभव नहीं है वो आखिर कैसे एक hardware shop खोल सकेगा। क्या एक फ्रेशर आदमी यह बिजनेस कर पाएगा।  जवाब होगा बिलकुल कर लेगा। कैसे करेगा वो इस पेज पर आपको डीटेल से समझाया गया है। एकहार्डवेयर की दुकान डालने के लिए आपको कौन कौन से कदम उठाने होंगे। इसके लिए आप इस पेज को पूरी तरह ध्यान से पढे। 

hardware business plan

तो चलिये आपको पूरी गाइड करते है की आखिर मे बिना अनुभव के भी या आपको इस क्षेत्र मे पहले से काफी जानकारी है या रुचि है तो एक हार्डवेयर का बिजनेस कैसे चलाये और हार्डवेर की दुकान कैसे खोले?

note – इस पेज पर आपको पैराग्राफ लंबी चौड़ी जरूर मिलेगी क्योंकि हमारा उद्देश्य आपको बारीकी से hardware business के बारे मे समझाना है न की सॉर्ट मे ज्ञान देना। 

#हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले (hardware business plan)

#हार्डवेयर बिज़नेस को समझे(understand the hardware business)-

हार्डवेयर की दुकान भी एक किराने की दूकान की तरह ही होता है। मगर यहाँ पर hardware ke saman list मे अंतर होता है। हार्डवेर, नाम से ही काफी कुछ समझ आ रहा है की यहा कठोर समानों को बेची जाती है। यह आपके जनरल स्टोर की तरह ही है। जहा पर आप आपके क्षेत्र मे मांग के हिसाब से समान लाकर रखते है और बेचते है। hardware business मे आप खासकर लोहे , प्लास्टिक, लकड़ी के समान के छोटे छोटे पार्ट्स, छोटे छोटे अवजार आदि बेचते है। 

जैसे की कृषि मे बात की जाय तो लोहे के फावड़े, कुल्हाड़ी, आरी और पार्ट्स की बात की जाय तो दरवाजे के कब्जे, दरवाजे के हैंडल आदि। 

नीचे कुछ बेसिक और जरूरी हार्डवेयर समान की लिस्ट दिया हुआ है। जिससे आपको एक अनुमानित तौर मे हार्डवेर समान के बारे मे जानकारी हो जाएगी। 

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

मेडिकल शल्य उपकरण व्यापार कैसे करें

लोहे कि ग्रिल डिजाईन बिजनेस कैसे करें

प्रोडक्ट बेचने के अचूक तरीके

फिट से इंच में कैसे कन्वर्ट करें आसानी से

मीटर से फिट में कैसे कन्वर्ट करें

#अपना प्रोडक्ट तय करे

यहा पर प्रॉडक्ट तय करने से मलतब यह है की आपको अपना प्रॉडक्ट तय करने के लिए थोड़ा मार्केट रिसर्च करना होगा। 

मार्केट के हार्डवेर शॉप मे बिकने वाले प्रॉडक्ट की ब्रांड, कीमत और गुणवत्ता किस प्रकार की है। मार्केट मे कौन से ब्रांड का प्रॉडक्ट ज्यादा बिक रहा है। दुकान दारो से मिले और सलाह ले। 

साथ ही साथ अपने क्षेत्र का भी मुआयना करे। आपके क्षेत्र मे किस तरह के प्रॉडक्ट की जरूरत ज्यादा है। क्या आपका क्षेत्र कृषि प्रधान है- तो फिर कृषि से संबन्धित hardware saman ज्यादा रखने होंगे। 

यदि आपका क्षेत्र बिल्डिंगों से बिल्डरों से भरा है तो आपको कन्स्ट्रकशन की हार्डवेयर चीजें रखनी चाहिए और यदि साधारण या मध्यम वर्ग का क्षेत्र है जहा सभी चीजो की मांग है तो आपको प्रॉडक्ट की सूची बनानी होगी।  

#अपने टारगेट कस्टमर को पहचाने (identify your target customer)

hardware business करने के लिए सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान देना होगा। की आखिर आप किस तरह के क्षेत्र मे निवास करते है और आपके क्षेत्र मे किस तरह के लोग है जो आपके hardware ki dukan के ग्राहक होंगे। 

उदाहरण के तौर पर समझते है। यदि आप शहरी क्षेत्र या बड़े इंडस्ट्रियल क्षेत्र मे है तो आपके ग्राहक ज़्यादातर ठेकेदार, बिल्डर, राज मिस्त्री, कृषि फार्म वाले, बड़ी आबादी मे लेबर वर्ग। ये सभी ग्राहक आपके शहरी क्षेत्र मे होंगे। इसके लिए आपको  आपके हार्डवेयर शॉप मे बड़ी संख्या मे या कहे तो थोक मे समान रखना होगा। 

अब यदि आप ग्रामीण क्षेत्र मे है तो आपको छोटे ठेकेदार, ग्रामीण लोग, घर के मालिक, छोटे किसान इस तरह के लोग आपके ग्राहक होंगे तब आपको कम संख्या मे समान या कहे तो चिलहर मे रखने होंगे। आप बड़े इलाके को टार्गेट करके बड़ा शॉप भी डाल सकते है अगर आपके क्षेत्र मे कोई hardware shop नहीं है तो। 

#अपने बजट की व्यवस्था करने मे ध्यान देने वाली बाते

बजट के बारे मे आपको कुछ खास टिप्स और ध्यान् रखने वाली बात बताई जा रही है। अक्सर लोग बजट की बात करने से यह समझते है की एक बिजनेस को खोलने मे कितना पैसा निवेश करना होगा। यहाँ पर कुछ अलग बात करेंगे। 

बजट की व्यवस्था आपको दो चीजों को ध्यान मे रखकर करना होगा।

  • पहला बजट है आपके hardware ki dukan के लिए पूरे समान को मंगाने या समान भरने के लिए ।
  • दूसरा बजट आपको रखना है आपके दुकान को चलाने के लिए, जैसे दुकान की साज सज्जा, फिक्सरिंग,दुकान का किराया भाड़ा, वर्कर, लाइट बिजली ट्रांसपोर्ट आदि।

Note- इन दोनों को मिलाकर आप छोटे स्तर के लिए 5 से 7 लाख रुपये और अच्छे स्तर के लिए कम से कम 15 से 20 लाख रुपये लेके चले। आप जब मार्केट रिसर्च करने जाए तो इन दोनों चीजों के बारे मे जानकारी जरूर लेवे और दोनों को मिलाकर अपना बजट  की व्यवस्था करे। 

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

सदाबहार बिजनेस कौन सा करें अभी पढ़ें

अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं

कंप्यूटर संबंधित बिजनेस के तरीके

#हार्डवेयर प्रोडक्ट की लिस्ट बनाये

अब हार्डवेयर दुकान के बजट बनाने के बाद अपने प्रॉडक्ट की लिस्टिंग करनी होगी। लिस्टिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस की कैटेगरी के अनुसार किसी शॉप मे जाकर मुआयना करे। लिस्टिंग करने से अप अपने प्रॉडक्ट की सही और सटीकता पूर्वक चुनाव कर लेते है इसलिए अपने hardware dukan ke saman का लिस्ट जरूर बनाए। ताकि आप अपने ग्राहक की मांग को पूरा कर सके। 

#हार्डवेयर समान की लिस्ट

यहा पर इस्तेमाल किए जाने वाली बेसिक चीजों के कुछ नाम दिये गए है। जो आपके  हार्डवेयर की दुकान मे होने ही चाहिए। 

  • नल फिटिंग समान
  • बिजली फिटिंग समान
  • केटरिंग समान
  • कृषी औजार समान
  • गार्डनिंग औजार 
  • बढाई/ कारपेन्टर के समान
  • पेंटिंग के समान
  • मोची के समान
  • मशीनरी समान
  • घरेलू उपयोग वाले समान
  • बिल्डिंग मटेरियल 
  • प्लाईवुड
  • पाइप
  • लोहे के औजार
  • कलर , पेंट, पॉलिश
  • ताले, डोर लॉक, शटर लॉक
  • खिड़की दरवाजे के पार्ट्स
  • सूखे कलर, डिस्टेम्पर ज़ एशियन पेंट
  • बल्ब, लाइट्स, तार, केबल, रस्सियां
  • पंखे और उसके मोटर
  • प्लास्टिक पानी टंकियां, टब, ड्रम
  • सभी तरह के नट बोल्ड, स्क्र
  • हथौड़े
  • कील,  दरवाजे के कब्जे
  • जाली, टिन की  चादर, सीमेंट की चादर
  • गोंद, फेविकोल
  • ड्रिल और ड्रिल बिट्स,
  • वाश बेसिन, सेप्टिक टैंक, सेप्टिक शीट
  • तिरपाल, खेत वाली जाली, प्लास्टिक शेड 
  • शटर दरवाजे के समान

#हार्डवेयर दुकान के लिए स्थान का चयन करें

आपके हार्डवेयर शॉप की ब्रांडिंग काफी हद तक आपके दुकान के स्थान पर भी निर्भर करता है। मगर पूरा भी नही करता है। अगर आप अच्छी सर्विस दे रहे है तो आप किसी गली के कोने मे भी रहेंगे तो आपका शॉप जरूर चलेगा। 

#दुकान के लिए जगह कैसा हो – 

  1. आपका शॉप मार्केट से लगा हुआ हो तो काफी अच्छा है। 
  2. अगर आप एक इंडस्ट्रियल इलाके मे है तो जगह के लिए गंभीर होने की जरूरुत नहीं ।
  3. आपके शॉप के साइज़ के हिसाब से गाड़ियो के आने जाने के लिए पर्याप्त जगह का भी ध्यान रखे ताकि समान के लोडिंग अनलोडिग मे कोई परेशानी न हो। 

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

पुराने टायर का बिजनेस अभी पढ़ें

हार्डवेयर कि दुकान कैसे खोले

किराना स्टोर कैसे खोले

#दुकान की साइज़ क्या होनी चाइए(shop size)-

 हार्डवेयर दुकान के लिए या hardware business के लिए दुकान की साइज़ और डिज़ाइन कुछ अलग ही होती है। क्योंकि इसमे सामानो की आकृति एक जैसी नहीं होती है। देखा जाय तो इस व्यवसाय मे समान का साइज़ अलग-अलग होता है।

उदाहरण के तौर पर लेते है पाइप को। एक पाइप की लंबाई 12 से 20 फिट की होती है। तो आप 10 बाई 15 के साइज़ वाले दुकान मे ऐसे समान को रख नहीं पाएंगे।   इसके लिए आपको आपके हार्डवेर दुकान का साइज़ थोड़ा अलग रखना होगा। 

शुरुआत मे आप 10 बाई 15 या 15 बाई 15 के कमरे ले ले। इसमे आपके लगभग सारे समान आ जाएंगे। आप बाद मे अपनी दुकान की बिक्री बढ़ने पर गोडाउन डाल सकते है।

बड़े पैमाने पर बिजनेस करने के लिए आप अपने स्थान के अनुसार एक शोरूम के जैसा दुकान और फिर एक गोडाउन डाल सकते है। आपके शोरूम से आप अधिक लोगो को आकर्षित करेंगे। 

#दुकान में रेक बनवाये और फिक्सरिंग कराए- 

एक फ़ैक्ट की बात है आजकल सबको जल्दबाज़ी रहती है। ग्राहक को दुकान मे रुकना कतई पसंद नहीं। आपको ग्राहक के ऑर्डर कम समय मे और सटीकता के साथ देने है। ऐसा तभी होगा जब आपके hardware shop मे समान को रखने की उत्तम और सही तरीका हो। तभी आप hardware ki dukan मे सैकड़ो प्रकार के सामानो को सही तरीके से मेनेज करे पाएंगे। 

#फिक्स्चरिंग ,काउंटर, रेक और स्टैंड कैसे होने चाहिए- 

  1. आपके काउंटर का साइज़ इस तरीके से होना चाइए की आपके हार्डवेयर का समान आसानी से आप दुकान के अंडर या बाहर कर सके। 
  2. छोटे सामानो के खाने एक तरफ रखे जैसे नट बोल्ड।
  3. गीले समान एक तरफ जैसे की पेंट।
  4. सामानो को मिक्स न करे। 
  5. प्रापर तरीके से रेक बनवाए। रेक की मजबूती अच्छी होनी चाइए। क्योंकि हार्डवेयर के अधिकतर समान लोहे के होते है। इसलिए अलग-अलग समान के लिए अलग-अलग साइज़ का रेक और खाने बनवाए। 
  6. पाइप को रखने के लिए प्रापर लबाई के लोहे के स्टैंड जरूर बनवाए। ताकि रखरखाव आसानी हो। 
  7. रेक और खाने बनवाने के लिए काँच का भूलकर इस्तेमाल न करे, इसके लिए लोहे के चादर और लकड़ी ही काम आएंगे। 
  8. काँच के रेक आपके प्रॉडक्ट के शोरूम मे बनवा सकते है। 

#दुकान मे कर्मचारी का सही चयन करे-

चूंकि इस बीजनेस मे आपको भारी वजनी चीजों को हैंडल करना है और इसमे पार्ट्स बहुत बारीक भी होते है और सैकड़ो कैटेगरी मे होता है। ऐसे मे आप अकेले पूरे शॉप को संभाल नहीं पायेंगे ।इसके लिए आप शुरुआत मे कम से कम एक कर्मचारी जरूर रखे। कोशिस करे की कर्मचारी पहले से इस फील्ड मे अनुभवी हो जिससे आपको काफी हद तक और तेजी से आपके बिक्री बढ़ाने मे मदद मिलेगा।

कर्मचारी को उसकी योग्यता के साथ साथ मार्केट रेट पर अच्छा वेतन दे ताकि वह आपके साथ लंबा चल सके जिससे आपके बिजनेस को बढ़ाने और प्रॉडक्ट को संभालने मे मदद मिलेगी।  

इसे भी पढ़ें-

स्टेटस बनाने वाला एप्प अभी पढ़ें

google से कोई भी photo कैसे सेव करें

फोन गरम क्यों होता है कारण और बचाव

#हार्डवेयर दुकान का नाम रखे- 

आप अपने hardware ki dukan का नाम बहुत ही सोच समझकर रखे। वो इसलीये क्योंकि आपके दुकान का बिजनेस पंजीकरण होंने के बाद आप नाम परिवर्तन नहीं करा सकते।  

hardware dukan ka name रखने के कुछ टिप्स 

  • नाम से पता चलना चाहिए की hardware ki dukan का नाम है। 
  • आप अपने नाम या सरनेम का इस्तेमाल करे ।  
  • आपके दुकान के नामकरण के लिए यह देखे की आपके परिवार मे कौन ऐसा व्यक्ति है जिसकी आसपास मार्केट मे ज्यादा परिचय हो या अच्छे स्मब्न्ध हो। आप उसके नाम से hardware dukan का नाम रख सकते है। 

उदाहरण – चौहान हार्डवेयर एंड सेनेटरी वेयर 

                शजीद हार्डवेयर 

#हार्डवेयर दुकान के लिए समान कहा से खरीदे-

यहा पर यह सवाल आता है की आखिर मे अपने hardware ki dukan के लिए सस्ते और थोक भाव मे समान कहा से खरीदे। इसमे आपको अपने दुकान के लिए व्होलसेल और सस्ते कीमत मे समान लाना होगा। ताकि आप मार्केट रेट मे या थोड़ी छुट देकर बेच सके जिससे आप ज्यादा ग्राहक बना पाये। 

इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के मेन शहर मे जाकर बड़े व्यापारी से संपर्क करना होगा। आप उनसे थोक के भाव मे माल ले सकते है या फिर उनके ऊपर के थोक विक्रेता का नंबर ले सकते है। ज्यादातार hardware business के liye hardware saman राजकोट, पुणे और गुजरात से आते है। 

  • समान लेते समय चार से पाँच थोक विक्रेता का मुआयना जरूर करे। 
  • आप प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनियो से भी प्रॉडक्ट उठा सकते है। 
  • एक बात का ध्यान रखे की क्या कोई बड़ा व्यापारी या थोक विक्रेता आपको क्रेडिट या कुछ उधार देने की सुविधा देता हो। ताकि आप कुछ रकम देकर अच्छे खासे मात्रा मे सभी केटेगरी का माल खरीद सके। हालांकि आपके नए बिजनेस मे लंबे समय के पहचान के बिना आपको कोई उधार मे माल देने से मना करेगा मगर कुछ विक्रेता ऐसे सेवाए देते है। 
  • आप कुछ कंपियो की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हो जिसमें आपको कम।निवेश की जरूरत होगी।
  • दसरा और बेहतरीन तरीका है की आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने hardware ki dukan के लिए समान की ऑर्डर दे। आपको कुछ ऑनलाइन प्लाटफ़ार्मों मे ऐसे व्होलसेल डीलरो के कांटैक्ट नंबर जरूर मिल जाएंगे जिनसे आप संपर्क करके अपने लिए समान मंगा सकते है। 
  1.  Justdial
  2.  indiamart 

#बिजनेस को चलाने के लिए प्लान तैयार करे

बिजनेस चाहे जो भी हो एक सफल बिजनेस मेन बनना भी एक कला है। आप अपने hardware shop business के लिए चाहे लाखो करोड़ो का निवेश कर ले मगर एक सही बिजनेस प्लान अगर नहीं होगा तो आपको अपने बिजनेस को चलाने मे परेशानी हो सकती है। 

आपके hardware shop business का बिजनेस प्लान ऐसा होना चाहिए- 

  • आवक जावक का एक हिसाब मेंटेन हो
  • आपके मार्केट का निरीक्षण  
  • मार्केटिंग प्लान हो
  • सेल्स मेनेजमेंट हो
  • लाभ और हानि के आंकड़े 
  • ग्राहक को सर्विस कैसे देंना है
  • नगदी /उधारी बहीखाता रिकार्ड रखना है 
  • स्टॉक की जानकारी हो 

बिजनेस प्लान क्या है?- यह व्यवसाय का एक लिखित रिकार्ड या समरी होता है। जिसमे आपके बिजनेस के लिखित लक्ष्य और उनको हासिल करने के लिए प्लान और तय समय सीमा होती है।

इसे भी पढ़ें-

अपने मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाएँ

गायब होने वाले मेसेज कैसे सेट करें

#हार्डवेयर दुकान खोलने में कुल लागत (investment for hardware business)

हार्डवेयर समान मे लागत- hardware shop business एक बहूत बड़ा केटेगोरी होता है। इसमे प्रॉडक्ट की संख्या हजारो लाखो मे है। इसलिए सटीक रूप से यह बता पाना मुश्किल है की आपको कितने निवेश की जरूरत होगी। फिर भी एक अंदाजा लगाया जा सकता है । यह आपके बिजनेस पर निर्भर करता है की आप किस लेवल पर करना चाहते है। 

यदि आपका शॉप किसी अच्छे मेन चौराहे या सिटि के बीच है तो आपको आपके बिजनेस मे निवेश करने मे कंजूसी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि ऐसी जगह सोने की खान होती है। ऐसे मे शुरुआत मे 15 से 20 लाख रुपए तक का निवेश करके hardware ki dukan डाल सकते है।  

अब यदि आपका शॉप एक ग्रामीण इलाके मे है तो आप गाँव मे इस्तेमाल होने वाले चीजों को सेल करेंगे। ऐसे मे शुरुआती लागत 5 से 7 लाख के बीच मे अनुमान लगा सकते है।  इसमे आप महीने के अतिरिक्त खर्च जिसे आपको 6 माह से साल भर तक लेके चलने होंगे जब तक आपका हार्डवेयर शॉप की बिक्री अच्छे से न बढ़ जाए। 

शॉप मे लागत – अगर जगह या शॉप आपके खुद का हो तो आप किराए के पैसे बचा लेंगे वरन जगह और मार्केट के हिसाब से आपको आपके हार्डवेयर  शॉप का किराया भी देना पड़ेगा।   10 से 20 हजार अनुमानित 

वर्कर का खर्च – 5 से 10 हजार के बीच 

बिजली बिल और अन्य खर्च 

#हार्डवेयर शॉप बिजनेस के लिए लाइसेंस (license for hardware business)

  • वैसे तो इस तरह के शॉप के लिए किसी तरह के लाइसेन्स की जरुरत नहीं पढ़ती फिर भी आप एक योजनाबद्ध रूप से काम शुरू करे।
  • हर एक राज्य का अपना shop and establishment act होता है। इस act के तहत वाणिज्यिक प्रतिष्ठान या दुकानों के बिजनेस पंजीकरण के लिए एक नियम लागू होता है। इसके लिए आप अपने नगर निगम से संपर्क करे या पुराने व्यापरी से संपर्क करे लेवे। 
  • अन्यथा आप किसी वकील से संपर्क करे लेवे।  
  • आपको अपने बीजनेस लाइसेन्स के अपलाई के लिए निम्न दस्तावेज़ लगेंगे। 
  1. आपके हार्डवेयर दुकान का एड्रेस 
  2. दुकान के मालिक का id proof 
  3. दुकान के मालिक का pan card 
  4. दुकान मे कर्मियों की जानकारी 
  5. चालान 

#आयकर रजिस्ट्रेशन करवाये (gst registration)

जब आप एक बीजनेस शुरू करते है या अपना शॉप या कोई स्टोर डालते है तो आपको आपके बिज़नस लैसेंस के साथ साथ income tax का भी पंजीकरण होता है। आप एक निश्चित कमाई के बाद अपने कमाई के कुछ प्रतिशत सरकार को टैक्स के रूप मे देते है। इसे ही income टैक्स कहते है। इसके लिए आप किसी चार्टर अकाउंटेंट से मिले।। 

#हार्डवेयर शॉप का बीमा जरूर कराए(insurance for hardware shop)-

 यह पूरा आप पर निर्भर करता है की आप अपने हार्डवेयर शॉप का बीमा कराते है या नहीं। या शायद तक आप इसके फायदे के बारे मे जानकारी नहीं रखते होंगे। जिस तरह से हम अपना हैल्थ का बीमा कराते है और बीमार पढ़ जाने पर या मृत्यु हो जाने पर हमे कुछ रकम जो की कराये गए बीमा से मिलता है। 

उसी तरह से होता है आपके शॉप का बीमा। अगर आप अपने शॉप का बीमा कराते है तो आपको शॉप मे किसी तरह की आपातकालीन नुकसान की स्थिति मे काफी मदद हो जाता है। आपके शॉप की बीमा राशि आपको दी जाती है ताकि आप नुकसान हुए चीजों  की भरपाई कर सके। 

मार्केट मे ऐसे कई तरह के बीमा एजेंट है। बीमा करने से पहले दो चार बीमा कंपनी के प्लान की तुलना जरूर करे और अच्छे कंपनी से बीमा कराये। 

#अपने हार्डवेयर बिजनेस को कैसे बढ़ाए- 

आपके हार्डवेयर की दुकान की बिक्री बढ़ाने के लिए आपको प्रचार प्रसार करने ही होंगे जिसके लिए इस तरह से काम कर सके है।

  1. अपने दुकान का एक बढ़िया सा फ़्लेक्स बनाए। जिसमे आपके दुकान के सारे प्रॉडक्ट लिसटेड हो। 
  2. पोस्टर मे आपका चालू कांटैक्ट न्ंबर देना न भूले।
  3. ग्राहक के फोन का जवाब जरूर दे, उनके समयाओ को हल करे। इससे आपके और उनके बीच का विश्वास बढ़ेगा ।
  4. रेगुलर ग्राहक से अच्छे संबंध बनाए।
  5. कारपेंटर, प्लम्बर, ठेकेदार, इंजीनीयर से कांटैक्ट बनाए।
  6. ठेकेदारो और मिस्त्रियों को समान बिकवाने पर कमीशन दे ताकि ये भी आपके शॉप का विज्ञापन करने मे दिलचस्पी दिखाये 
  7. रेगुलर ग्राहको को कुछ उधर की सेवा जरूर देवे।
  8. उचित खरीदी पर डिस्काउंट देवे 
  9. अपने शॉप के नाम से सोश्ल मीडिया ac बनाए जैसे की facebook 
  10. लोगो को कनैक्ट करे और प्रॉडक्ट के बारे मे जानकारी साझा करे । 

#हार्डवेयर बिजनेस में मुनाफा कितना है (benefit of hardware business)

hardware business मे मुनाफे की बात की जाए तो यह आपके बिक्री के ऊपर निर्भर करता है की आप कितने तरह के समान बेचते है और कितनी मात्रा मे बेचते है।  साथ ही साथ आपके hardware समान मे कितनी प्रतशत तक की मार्जिन है। 

जैसे की अनुमानित तौर पर नल फिटिंग वाले सामानो मे 15 प्रतिशत, कृषि से संबंधती सामनो मे 25 प्रतिशत तक की कमाई है। अलग अलग सामानो मे अलग अलग मार्जिन है। 

अगर आपका दुकान शहरी क्षेत्र मे है और अपने 15 लाख तक के समान भर रखे है  तो आप कुछ समय या महीनो मे लागत निकालकर 30 हजार से 50 हजार या 1 लाख की इनकम आराम से निकाल लेंगे। इससे ऊपर भी हो सकता है क्योंकि आपकी पहचान और ग्राहक समय के साथ बढ़ते जाएंगे।  

अब बात करते है ग्रामीण इलाको के हार्डवेयर बिज़नेस में कमाई की। आपका निवेश 5 से 7 लाख रुपए है और आप अच्छे से बिक्री कर लेते है तो 6 माह से साल भर मे आप महीने के 30 से 40 हजार तक आसानी से कमा लेंगे। 

#हार्डवेयर की दुकान खोलने के बाद कुछ ध्यान देने योग्य बाते- 

  1. शुरुआत के 6 माह से साल भर तक अपने हार्डवेयर की दुकान को बढ़ाने मे ध्यान देवे। शुरुआत मे आपका बिज़नेस एक छोटा पौधा होता है। तुरंत ही कमाई की उम्मीद न करे। इससे आप निराश हो सकते है। 
  2. आप ग्राहक की डिमांड को पूरा करे, उन्हे वापस न होने दे। इसके लिए अलग अलग ब्रांड के सेंपल भी रखे ताकि आप ऑर्डर आने पर उसे मँगा सके।
  3. ग्राहक के साथ रूठे व्यवहार न करे।
  4. हर किसी को उधर न दे, इससे आपको नुकसानी हो सकती है। 
  5. ज्यादा से ज्यादा बिकने वाली प्रॉडक्ट के अलग अलग ब्रांड और सेंपल सजाके रखे।
  6. स्टॉक की जानकारी के लिए आप छोटा लैपटाप का इस्तेमाल करे  या लिस्ट बनाकर रखे। 
  7. रोज के बिक्री का हिसाब करे। 
  8. मार्केट मे अपने प्रतिद्वंदीयों के मुक़ाबले समान को थोड़ा सस्ता रखे। 
  9. कुछ प्रॉडक्ट जिसमे रेट नहीं लिखे होते। इसका मार्केट रेट पता करे फिर बेचे। मनमौजी रेट न लगाए। आजकल ग्राहक जागरुक हो गए है। आपका ग्राहक बिगड़ सकता है। 
  10. जो ठेकेदार या ग्राहक रेगुलर है उनके लिए स्कीम बनाए या तौहारों मे छोटे छोटे गिफ्ट करे 

निष्कर्ष– 

आपने इस पेज पर समझा की कैसे एक हार्डवेर की दुकान खोला जाए। एक hardware shop business को शुरू करने के स्टेप क्या क्या होंगे। अगर आप इस क्षेत्र मे रुचि रखते है तो आप अपना hardware  business जल्द शुरू करे। 

इससे जुड़े अन्य सवालो के लिए नीचे कमेंट बॉक्स मे अपना सवाल दर्ज करे।

हार्डवेयर में कौन कौन सा सामान आता है?

hardware saman ke list मे कई तरह की चीजे आती है। जैसे की-
नल फिटिंग समान
बिजली फिटिंग समान
केटरिंग समान
कृषी औजार समान
गार्डनिंग औजार 
बढाई/ कारपेन्टर के समान
पेंटिंग के समान
मोची के समान
मशीनरी समान
घरेलू उपयोग वाले समान
बिल्डिंग मटेरियल 

हार्डवेयर कितने प्रकार का होता है?

कन्स्ट्रकशन फील्ड मे निम्न प्रकार के हार्डवेयर है जैसे की –
बिल्डिंग निर्माण हार्डवेयर
फर्नीचर निर्माण हार्डवेयर
पेंटिंग मटिरियल हार्डवेयर
नल फिटिंग हार्डवेयर
लोहे लकड़ी के गेट हार्डवेयर समान
कैबिनेट निर्माण हार्डवेयर समान
फेब्रिकेशन हार्डवेयर
मोड्यूलर कीचन हार्डवेयर
एल्यूमिनियम हार्डवेयर
ग्लास फिटिंग हार्डवेयर
फाल सीलिंग हार्डवेयर
प्लाइवूड हार्डवेयर
आदि

3 thoughts on “हार्डवेयर की दुकान कैसे खोले| hardware business plan in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *