बिल्डिंग मटेरिअल बिजनेस शुरुआत से सफलता तक | building material business idea and plan in hindi
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस आइडिया, बिल्डिंग मटेरियल प्राइस लिस्ट स्थान, दुकान का स्ट्रक्चर, लागत, मुनाफा, पंजीकरण, {building material business idea in hindi, building material price list, location, license, supplier, investment, marketing, profit }
बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस आइडिया, बिल्डिंग मटेरियल प्राइस लिस्ट स्थान, दुकान का स्ट्रक्चर, लागत, मुनाफा, पंजीकरण, {building material business idea in hindi, building material price list, location, license, supplier, investment, marketing, profit }
इस पेज पर आपका स्वागत है। इस पेज पर आपको building material business से सबन्धित सारी जानकारी मिलेगी। यहाँ पर आपको स्टेप टु स्टेप और प्रैक्टिकली रूप से की आखिर आप किस तरह से बिल्डिंग मटेरियल का शॉप डालेंगे बताया गया है। यहा पर आप सीखेंगे और जानेगे की कैसे एक सफलता पूर्वक building material ka business करे।
देश मे बढ़ती कन्स्ट्रकशन और नवनीर्माण योजना, आवास निर्माण, सरकारी भवन निर्माण, उद्योग निर्माण के चलते बिल्डिंग मटेरियल की मांग और सप्लाई काफी तेजी से बढ़ रहा है। देश मे गाँव से लेकर शहर तक हर जगह कही न कही निर्माण कार्य चल ही रहा है और इस बिजनेस कानस्कोप काफी ज्यादा भी है। इस बिजनेस का स्कोप कभी बंद नहीं होने वाला है।
इस क्षेत्र मे बिल्डिंग मटेरियल के लिए सप्लायर की काफी कमी है। आप अपने आसपास खुद ही देख सकते है की एक क्षेत्र मे एक या कुछ ही कम बिल्डिंग मटेरियल स्प्लायर अपने पूरे क्षेत्र को बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई कर रहा है और अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहा है।
इस बिजनेस मे सीमेंट के लिए थोड़ी बहुत देखभाल को छोडके अन्य माटेरियल्स मे किसी तरह की कोई नुकसानी भी नहीं और बजट या लागत की बात की जाय तो बहुत ही कम है। जिसके बारे मे आगे बात करेंगे। एक बात को मन से निकाल दे की आप बिल्डिंग मेटेरियल के बिज़नेस के लिए सभी प्रकार के मटेरियल रखेंगे तभी आप इस बिजनेस को कर पाएंगे। अगर आप ऐसा सोचते है तो ये सरासर गलत है। वो कैसे और क्यो इसके लिए आगे ध्यान से पढे।
Note- बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस कैसे और बिज़नेस प्लान का शुरुआत कैसे होगा। यह आपको इस पेज मे स्पष्ट और सरल भाषा मे और सिर्फ इंटरनेट की जानकारी ही नहीं बल्कि एक बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेसमेन के अनुभव का सारांश आपको यहा मिलेगा की आखिरकर उन्होने कैसे बिल्डिंग मटेरियल का बिज़नेस शुरू किया और आज एक सक्सेसफुल बिजनेसमेन है।
#बिल्डिंग मटेरियल व्यापार का मतलब क्या होता है-
आखिर बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार क्या होता है? एक बिल्डिंग, मकान, सरकारी भवन, हॉस्पिटल, स्टेशन की निर्माण मे सभी प्रकार के बिल्डिंग मटेरियल की जरूरत तो पढ़ती ही है। इस निर्माण कार्यो के लिए निर्माणकर्ता या मालिक किसी रिटेलर, डीलर, एजेंसी या शॉप से बिल्डिंग मटेरियल की खरीददारी करता है।
बिल्डिंग मटेरियल के बिजनेस या व्यापार मे आप बिल्डिंग बनाने के लिए आवश्यक मटेरियल के साथ साथ उपकरण को ग्राहक को या किसी ठेकेदार को बेचते है। मटेरियल की बिक्री के लिए आप बिल्डिंग मटेरियल का शॉप डालते है जिसके लिए आप पूरे बिल्डिंग मटेरियल का समान रखकर या किसी एक ही मटेरियल की एंजेसी डालकर मटेरियल कि बिक्री करते है। आप अपना शॉप एक पूर्ण तैयारी और लाइसेन्स के साथ खोलते है और मटेरियल कि सप्लाई करते है । इसी को साधारण और सरल भाषा मे बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस या व्यापार करना कहते है।
किराना स्टोर बिजनेस में सफल कैसे हो पैसे की बर्बादी से बचे पूरा पढ़े-
किराना स्टोर के पूरी सामान की लिस्ट देखे-
#बेसिक बिल्डिंग मटेरियल(building material)
बेसिक तौर पर इस्तेमाल होने वाली बिल्डिंग मटेरियल निम्न है।
- ईंट
- रेत
- गिट्टी
- सीमेंट
- बजरी
- छड़
#बिल्डिंग, मकान बनाने के लिए आवश्यक मटेरियल सूची
- रेत, बालू
- सीमेंट वाली ईंट
- मिट्टी वाली ईंट
- कच्ची ईंट
- बजरी, गिट्टी
- सीमेंट
- तार, रस्सी
- कील
- सीढ़ी
- पानी की टंकी
- प्लाईवूड
- टिन, छप्पर
- काँच
- प्लास्टिक
- लोहे
- पत्थर
- टाइल्स, मार्बल
- पुट्टी
- पेंट
- नल फिटिंग उपकरण
- बिजली उपकरण
बिना पैसे लगाये पैसे कमाने के अनेक तरीके पूरा पढ़े-
#बिल्डिंग मटेरियल मे सबसे ज्यादा बिकने और इस्तेमाल होने वाले मटेरियल-
अब आप यह सोच रहे होंगे की भला कौन सा एक मटेरियल ज्यादा बिकेगा क्योंकि बिल्डिंग बनाने मे तो सभी चीजों की जरूरत तो बराबर मात्रा मे पढ़ती है। तो कुछ तथ्य की बात करते है। आखिर कौन सा मटेरियल है जो ज्यादा ही बिकता है।
ईंट– ईंट के बिना बिल्डिंग निर्माण की योजना करना कल्पना मात्र है। ईंट के बिना तो किसी भी भवन की नींव रखना भी मुश्किल जैसा है। आज ईंट की बढ़ी बढ़ी भट्ठियाँ भी खुल रही है। जो सीमेंट और मिट्टी के ईंट बनाके मार्केट मे बड़े पैमाने मे बिक्री कर रहे है। बिक्री इसलिए बढ़ रही है क्योंकि यह बिल्डिंग बनाने मे अहम भूमिका निभाती है।
- आप सिर्फ ईंट का ही सप्लाई कर सकते है जिसमे- मिट्टी और सीमेंट के ईंट आएंगे।
- इसके लिए आप ईंट भट्ठी के ठेकेदार से सस्ते मे ईंट की खरीदी करे और सेल करे
- आप खुद से worker रखकर ईंट बनवा सकते है।
- बड़े बड़े ठेकेदारो को सरकारी एजेंसीओ को ईंट सप्लाई करे
सीमेंट -सबसे पहले आता है सीमेंट। मकान या बिल्डिंग निर्माण मे ईंट की जुड़ाई के शुरू से लेकर मकान की ढलाई के पूर्ण हो जाने के बाद भी सीमेंट की काफी जरूरत होती है। जिसमे छबाई ,मुंदाइ ,प्लस्तर ,दीवालों की फिनिशिंग के काम मे और एक्सट्रा सीमेंट की जरूरत तो पढ़ती है। बिल्डिंग मटेरियल मे सीमेंट की बिक्री कही ज्यादा ही होती है।
- इसके लिए आप cement agency le
- सीमेंट की बिक्री के लिए अच्छा खासा स्टोर करके रखे
- शॉप में डिमांडिंग सीमेंट के साथ साथ दूसरे ब्रांड का भी सेम्पल रखे ताकि आप ग्राहक के चॉइस के अनुसार ऑर्डर कर सके
रेत, बालू -बिल्डिंग मटेरियल के बिजनेस मे आप कम बजट मे और सबसे ज्यादा बिकने वाली और ज्यादा मुनाफा देने वाली मटेरियल रेत को आसानी से बेच सकते है। जिसमे आपकी लागत रखरख़ाव का झमेला भी कम है। बिल्डिंग बनाने मे रेत का इस्तेमाल तीसरे न्ंबर मे है जिसके इस्तेमाल ज्यादा होता है।
- रेत की खरीदी के लिए आपके नजदीकी सरकारी ठेकेदार से संपर्क करे
- जिस समय रेत की मांग रहती है उस समय रेत का भंडार करके रखे ताकि डिमांडिंग टाइम मे अच्छा खासा मुनाफा कर सके
गिट्टी या बजरी– इसमे से यह चौथे न्ंबर पर जिसको आपके स्टोर मे रखने ही रखने है। इसके लिए आप सबसे अपने एरिए मे इस्तेमाल किए जाने वाले बजरी का साइज़ वगेरा एक जरूर देख ले।
छत की धलाई, कंक्रीट वाले सड़क के लिए इसकी मांग काफी ज्यादा है।
हार्डवेयर का बिजनेस कैसे शुरू करे सफल होने के लिए पूरी जानकरी-
#बिल्डिंग मटेरियल प्राइस लिस्ट-
मिट्टी के ईंट | 10 से 12 रुपये |
सीमेंट के ब्लॉक | 25 से 35 रुपये |
Acc ब्लॉक | 40 से 45 रुपये |
रेत | 1600 से 3300 प्रति टन |
सीमेंट कीमत | 320 से 450 रुपये |
Tmt स्टील कीमत | 42 से 55 रुपये प्रति किलो |
कंक्रीट (rmc) | 3000 से 7500 ग्रेड के अनुसार |
Tmt बिल्डिंग वायर | 40 से 50 प्रति किलो |
पेंट | 250 से 300 लीटर |
सरिया | 30 se 40 हजार टन |
आल इंडिया बिल्डिंग मटेरियल की कीमत यहा से चेक करे – all india building material price list
#बिल्डिंग मटेरियल बिज़नेस कैसे करे
(Building material business plan) एक सफल बिल्डिंग मटेरियल के बिजनेस के लिए आपको एक सटीक योजना की जरूरत है। आप इसमे अगर अनुभव रखते है तो अच्छी बात है। अगर नहीं भी है तो कोई दिक्कत नहीं । यहा पर अनुभवी व्यक्ति की पूरी जानकारी आपसे शेयर किया जा रहा है।
#मार्केट रिसर्च करे –
सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र का मुवायना करना जरूरी है ताकि आप समझ सके की आपके क्षेत्र मे किस मटेरियल की मांग जादा है और पूर्ति के लिए कितने स्टोर्स है या डीलर है। आपके क्षेत्रफल के हिसाब से क्या मटेरियल के सप्लाई के लिए पर्याप्त मात्रा मे डीलर है। किस मटेरियल की मांग ज्यादा है और उसके लिए डीलरो की कमी है। मार्केट मे मटेरियल के कौन कौन से ब्रांड को लोग अधिक खरीदते है।
गाँव में पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके पूरा पढ़े-
बिल्डिंग् मटेरियल के लिए मार्केट रिसर्च कैसे करे–
1 आसपास के ठेकेदार से मिले और इस्तेमाल होने वाले मटेरियल के बारे में जानकारी ले
2 मार्केट में कौन सी प्रकार की ईंट ,मिट्टी या सीमेन्ट वाली, किसकी मांग ज्यादा है।
3 मार्केट में कौन से कंपनी की सीमेंट ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
4 कौन से कम्पनी या प्रकार का छड़ सरिया ज्यादा डिमांडिंग में है।
5 आसपास छोटे छोटे मिस्त्रियो से सम्पर्क करें और सलाह ले
6 बड़े होलसेल दुकानदार से जानकारी ले कि कौन से मटेरियल की ज्यादा बिक्री हो रही है
7 अब अपना मटेरिअल लिस्ट बनाये
#बिल्डिंग मटेरियल के दुकान के लिए जगह का चयन करे
अब मटेरियल के स्टोरेज के एक अच्छे खासे स्थान वाले जगह का चयन करे जहा पर आप अपना बिल्डिंग मटिरियल शॉप या गोडाउन बना सके। इसके लिए आपके पास अगर खुद का जमीन या जगह हो तो और अच्छी बात है। ध्यान रखे की शॉप या गोडाउन मे 1000sq ft का खाली जगह हो। इसमे आपके स्टोर मे ज्यादा मटिरियल को रखने मे आसानी होगी जिससे आप ज्यादा मात्रा मे और हर प्रकार के ब्रांड को रख सके और बेच सके।
- आपका दुकान या स्टोर रोड से थोड़ी दूरी या थोड़ा अंदर हो ताकि आपके मटेरियल को डंप करने मे आसानी हो
- दुकान के सामने पर्याप्त जगह हो ताकि मटेरियल के लोडिंग अनलोडिंग मे परेशानी न हो।
- दुकान के सामने बड़े भरी वाहन के पार्किंग के लिए थोड़ी जगह जरूर हो ताकि आप अपना वाहन रख सके। इससे आप सड़क के कानून कायदों मे फसने से बचेंगे।
- आपके शॉप में मटेरियल के रखरखाव के लिए सुरक्षित जगह हो।
- खासकर सीमेंट के लिए।। सीमेंट को पानी से दीवाल के सीपेज से बचाकर
देसी मुर्गी पालन पोल्ट्री फार्म कैसे शुरू करे लाखो में कमाने के सारे प्लान-
#बिल्डिंग मटेरियल के लिए अपना बजट बनाये
एक बिजनेस कि शुरुआत के लिए आपको कुछ निवेश करने कि जरूरत तो हर बिजनेस मे पढ़ेगी। मगर बजट कितना आएगा वह बिजनेस पर तय होता है कि आप किस तरह के बिजनेस करना चाहते है और कितने बड़े रुप मे करना चाहते है।
building material business कि बात कि जाय तो इस बिजनेस मे आपको कम से कम 5 लाख से 10 रुपए शुरुआती दौर मे ही लगाना पड़ेगा।
- वाहन में लागत
- दुकान डालने के लिए किराए की लागत
- नौकर के लिए लागत
#अत्यंत आवश्यक निवेश जिसमे आप–
- सीमेंट एजन्सि के लिए सेक्युर्टी मनी भरेंगे
- छड़ सरिया कि खरीदी
- रेत के लिए शुल्क
- ईंट कि खरीदी
- दुकान या गोडाउन कि व्यवस्था
- वाहन के लिए व्यवस्था
- नौकर के लिए तनख्वा कि व्यवस्था
- प्रचार मे खर्च ये सारी चीजे शामिल है जो आपके शुरुआत मे करने ही पड़ेंगे।
- इसमे कम से कम कि बात कि जाय तो 10 लाख आपको लेके चलने होंगे।
Note- बजट कि कमी हो तो शुरुआत मे आप किसी एक मटेरियल का बिजनेस शुरू करे। जैसे सीमेंट कि फ्रेंचाईजी लेले, रेत कि सप्लाई करे, ईंट कि सप्लाई करे। आप बैंक से लोन भी ले सकते है।
सीमेंट की एजेंसी और दुकान कैसे ले लाखो में कमाने का पूरा प्लान-
#बिल्डिंग मटेरियल लेने के लिए थोक विक्रेता का चयन करे
building material के भंडारण के लिए आप वहीं संपर्क करे जहाँ पर मटेरियल बनकर तैयार होते है। इसके लिए आप आसपास के थोक विक्रेता से संपर्क करे। ईंट भट्टी के ठेकेदार से संपर्क करे यहाँ से आपको आसानी से कम दामो मे ईंट मिल जाएंगे। छड़ और सरिया के खरीदी के लिए आप आपके नजदीकी ठोक डीलर से संपर्क करे या फिर आप सीधे कंपनी से कांटैक्ट कर सकते है। रेत के लिए आप आपके नजदीकी नगर निगम मे रेत के लिए उचित टैक्स पटाकर permission लेले।
building material ke business के लिए आपको cement agency लेनी होगी। आप अपने एरिये मे सबसे ज्यादा चलने वाली सीमेंट कंपनी की agency लेले इसमे आपको काफी ज्यादा कमाई है।
#शॉप में मटेरियल के अट्रैक्टिव सेम्पल सजाकर रखे-
मार्किट रिसर्च के बाद आप अपना मटेरियल लिस्ट बनाये और इस्तेमाल किये जाने वाली ईंट, सीमेन्ट ब्रांड, टाइल्स, मार्बल, छड़, सरिया के सभी सेम्पल अपने स्टोर में सजाके रखे ताकि आप ग्राहक को आसानी से आकर्षित कर सके। इससे आपको अपने ग्राहक की पसंद एयर चॉइस के हिसाब से आसानी से मटेरियल को बेच सकते है।
Note- 1सेम्पल रखने से आप उस प्रोडक्ट को ऑर्डर के अनुसार मंगा भी सकते है
2 सभी प्रकार के प्रोडक्ट रखने की जरूरत नही है आप अपने एरिया की डिमांडिंग वाली प्रोडक्ट ही ख़रीदकर रखे
घर बैठी महिलाओ के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रोजगार और बिजनेस की जानकारी-
#बिल्डिंग मटेरियल की सप्लाई के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा रखे
आपके ग्राहक के ऑर्डर की सप्लाई के लिए आपके पास पर्याप्त वाहन होना जरूरी है। क्योंकि ग्राहक को मटेरियल की डिलिवरी के लिए वाहन की परेशानी होती है। ऐसे मे आप खुद की वाहन सर्विस देते है तो उनके इस समस्या का समाधान होता है।जिससे वो आपके pramanant ग्राहक बन जाते है।
- बजट अच्छा हो तो आप ट्रक जैसे बड़े वाहन भी रख सकते है अन्यथा
- आप शुरुआत मे सेकंड हैंड वाहन रख सकते है जैसे की 3 पहिया वाले ऑटो, ट्रैक्टर।
- ग्राहक को आप फ्री होम डेलेवेरी भी दे सकते है। जिसका चार्ज आप रेत के चार्ज मे मेंटेन करके आसानी से निकाल लेंगे। इससे आपके बाकी प्रॉडक्ट भी काफी ज्यादा मात्रा मे बिकेंगे और रोलिंग भी ज्यादा होगी फिर आप फ्री होम डिलिवरी मे होने वाले खर्चे को आसानी से मेनेज भी कर लेंगे।
#अपने दुकान का प्रचार प्रसार कैसे करे
किसी भी बिजनेस के लिए और उसको बढ़ाने के सबसे अहम चीज है कि आप अपने बिजनेस के प्रचार के लिए क्या-क्या करते है। जब तक आप अपने बिजनेस के लिए प्रचार नहीं करेंगे तब तक आपके बिजनेस का लेवल आप सुधारने मे सफल नहीं रहेंगे। एक अच्छे तरीके से प्रचार के लिए कुछ तरीके है।
Building material business marketing plan
- एक अच्छा और आकर्षित फ़्लेक्स लगवाए।
- अपना विजिटिंग कार्ड जरूर बनवाए।
- शुरुआत मे मटेरियल के कीमत को कम रखे ।
- छूट देने योग्य छीजो मे छुट जरूर देवे
- आसपास के ठेकेदारो से अच्छे संबंध बनाए
- आसपास के इंजीनियरो से अच्छा संपर्क बनाए
- जो ठेकेदार आपके मटेरियल को ज्यादा मात्रा मे सप्लाई करा सके उन्हे कुछ कमीशन दे। ताकि वो भी आपके लिए प्रचार प्रसार मे दिलचस्पी दिखाये।
- सरकारी कोंट्रेक्टर से मिले
- प्राइवेट बिल्डरों से अच्छे संबंध बनाए। जरूरत पढ़ने पर छूट और कमीशन दे।
- फ्री होम डिलीवेरी करे।
- दीवालों पर विज्ञापन छपवाए।
- आपके local समाचार पत्र मे पर्चे लगाए।
#ऑनलाइन सेलिंग के लिए वेबसाइट जरूर बनाये
अगर आप अपने बिजनेस को दूर-दूर तक भेजना चाहते है और सप्लाई करने के लिए उचित संसाधन रखते है। तो आप अपने building material business के लिए एक website डिज़ाइन करवा ले। जिसमे आप अपने बीजनेस,आपके शॉप, आपके प्रॉडक्ट, आपकी सारी सर्विसेस और आपके कांटैक्ट डिटेल्स को ऑनलाइन प्रदर्शित कर सके।
इससे आप ऑनलाइन ऑर्डर लेकर भी अपने मटेरियल कि होम डेलेवेरी ग्राहक के घर तक कर सकते है।
#बिल्डिंग मटेरियल शॉप या बिज़नस के लिए पंजीकरण कराये
(Building material business license) एक बड़े रूप मे इस बिजनेस को सुचारु रूप से चलाने के लिए आपके पास एक अच्छे अथॉरिटी का होना अत्यंत जरूरी है। यह अथॉरिटी आपको तब मिलती है जब आप अपने बिजनेस का registration या पंजीयन कराते है।
इसके लिए आप अपने क्षेत्र के इंस्पेक्टर से मिल सकते है और उचित दिशा निर्देश से आप अपना बिजनेस पंजीकरण करा सकते है।
- आपके पास msme से आधारित उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
- आपको gst रजिस्ट्राशन भी कराना होगा। इसके लिए आप किसी ca से मिल सकते है।
- उपयुक्त बीजनेस् रागिस्ट्रेशन के आधार पर बैंक से बिजनेस लोन भी ले सकते है।
इलेक्ट्रिक शॉप का बिजनेस कैसे शुरू करे पूरा प्लान पढ़े-
#बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में कमाई कितना होता है-
बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस में कमाई की बात करे तो यह आपके लोकेशन् पर निर्भर करता है। आपका शॉप शहर में है या ग्रामिण इलाके में। दूसरी बात यह कि आप कितनी मात्रा में मटेरियल सप्लाई कर या बेच पा रहे है। शुरूआत में आपको ज्यादा मटेरियल बेचने में थोड़ा समय जरूर लगेगा मगर कुछ समय बाद आप इस बिजनेस से लाखों में इनकम करेंगे और लोग कर भी रहे है। तो आप भी करेंगे। बशर्ते आप धैर्य बनाके रखें। चलिए एक मध्यम क्षेत्र की बात करते है। जहाँ पर आपका स्टोर 10 से 15 गांव के लिए एक सेंटर का काम करता है।
एक उदाहरण से समझते है। अगर आप महीने में 1000 बोरी सीमेंट बेचते है। जिसमे से एक बोरी सीमेंट में 10 से 20 रुपये की मार्जिन है। तब आप सीमेंट से ही महीने में 15 हजार आराम से कमा लेंगे। ये तो हो गई सीमेंट की बात।
अब छड़ और सरिया में भी आपको 10 से 30 पर्सेंट तक का कमीशन होता है।
इसी तरह आप इंट रेत और तार कील और अन्य जरूरी सामानों के प्रतिशत निकालेंगे तो साल भर के अंदर आपका मंथली इनकम 50 हजार से ऊपर आना शुरू हो जाएगा । मटेरिअल की बिक्री के लिए अच्छा प्लान बनाये और बिक्री बढ़ाकर मुनाफे में और बढ़ोतरी करे।बिल्डिंग मटेरियल की कीमत में उतार चढ़ाव आते रहता है इसलिए करेक्ट मॉक्रेट प्राइस बता पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि अलग अलग राज्य, क्षेत्र में अलग अलग मूल्य है। इसके लिए आप अपने आसपास के दुकानों से मटेरिअल की किमत पता कर सकते है।
#मटेरियल के लिए फ्रेंचाईजी एक दूसरा और अच्छा विकल्प –
building material business के लिए आप मटेरियल कि खरीदी के लिए कुछ मटेरियल जैसे कि सीमेंट कि फ्रेंचाईजी ले सकते है और इसके लिए आपको फ्रेंचाईजी कि जरूरत पढ़ेगी ही।
अंतिम शब्द – अब आप एक अनुभवी और सक्सेसफूल building material बिजनेस मेन के द्वारा दी गई जानकारी को अच्छे से समझ चूके होंगे। इस building material business plan को एकदम सरल तरीके से स्टेप टु स्टेप आप फालों करे और अपना बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस कि शुरुआत करे। इससे संबन्धित सवालो के लिए नीचे कॉमेंट बॉक्स मे अपना सवाल जरूर रखे। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद।
बिल्डिंग मेटेरियल बिजनेस से सबंधित सवालों के जवाब –
1 thought on “बिल्डिंग मटेरिअल बिजनेस शुरुआत से सफलता तक | building material business idea and plan in hindi”