बिना इनवेस्टमेंट के लाखों कमाने के 24 बेहतरीन तरीके| bina investment ke paise kaise kamaye

 (bina investment ke paise kaise kamaye) बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए, बीना लागत के बिजनेस ,योग्यता, बजट, मुनाफा (bina investment ke free me paise kaise kamaye, online earning, bina investment ke business, skill, profit) 

bina investment ke paise kaise kamaye

(bina investment ke paise kaise kamaye) बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए, बीना लागत के बिजनेस ,योग्यता, बजट, मुनाफा (bina investment ke free me paise kaise kamaye, online earning, bina investment ke business, skill, profit) 

इस पेज पर आपका स्वगात है। अगर आप बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कमाने के तरीके( bina investment ke paise kamane ke tarike) या बिना इनवेस्टमेंट के बिजनेस या online earning के बारे मे सर्च कर रहे है। तो आप इस वक़्त बिलकुल सही पेज पर है। यहा पर आप bina paise lagaye या बिना इनवेस्टमेंट के बिज़नेस और online earning करने के लिए 24 सबसे बढ़िया आसान और online earning के तरीके जानेंगे। इस ऑनलाइन अर्निंग तरीके से माध्यम से आप  फ्री मे अपना बिजनेस शूर कर सकते है। 

जो बिना पैसे लगाए होगा और आप अपने बिजनेस से ऑनलाइन अर्निंग करते रहेंगे।  तो चलिये शुरू करते है की बिना इनवेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए। 

bina investment ke paise kaise kamaye

#अपना ebook बनाकर सेल करे

अगर आप book writing मे रुची रखते है और investment करने मे सक्षम नहीं है तो आपके लिए ebook बहुत ही अच्छा तरीका होगा bina investment ke paise कमाने का। ईबुक का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है। आजकल लोग मार्केट से बूक खरीदने के बाजाय ऑनलाइन स्टोर से ईबुक खरीदकर पढ़ने मे रुचि रखते है।

आखिर ऐसा क्यो- एक बुक को रखने पकड़ने, खरीददारी करने मे थोड़ी मसक्कत करनी पढ़ती है। वहीँ एक तरफ ईबुक एक pdf form मे होता है। जो आसानी से हर एक तरह के बूक online और कम price मे उपलब्ध हो जाते है। इसलिए इसका चलन बढ़ते जा रहा है।

बुक लिखना थोड़ा strugle भरा काम जरूर हो सकता है। मगर आप एक बार सीख गए तो लाखो मे passive income कमाते रहेंगे। 

एक ebook कैसे लिखे –

  • अपने रुचि से जुड़े मार्केट मे ट्रेंडिंग टॉपिक चुने
  • रिसर्च करे 
  • format तैयार करे 
  • खुद से लिखे या writer रखले 
  • cover page बनाए 
  • ebook मे format करे 
  • विभिन्न प्लैटफ़ार्म मे प्रमोट करके सेल करे 

मेडिकल शल्य उपकरण बिजनेस कैसे करें

#ऑनलाइन दूसरी भाषा सिखाये-

दूसरी भाषा की अगर बात करे तो दिमाग मे तुरंत english language ही आता है। आप भी इस बात से परिचित जरूर होंगे। शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र मे मातृभाषा के साथ साथ एक दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण भाषा, इंग्लिश भाषा जिसका क्रेज काफी बढ़ रहा है और इस भाषा की मांग अन्य भाषाओ से कुछ ज्यादा है।

कुछ शोधो की मुताबिक सबसे ज्यादा सीखे जाने वाली दूसरी भाषा अंग्रेजी भाषा है।आज के सदी मे माता पिता अपने बच्चो को बचपन से ही  एक दूसरी और महत्वपूर्ण भाषा अंगेजी भाषा पर काफी जोर दे रहे है। 

अगर आप इस विषय पर अच्छी पकड़ रखते है और सोच रहे है की Bina investment ke paise kaise kamaye तो यह bina investment ke business मॉडल आपके लिए online earning का अच्छा तरीका साबित होगा। इंग्लिश भाषा के अंतर्गत सिखी जाने वाली कुछ भाषाए-

  • Indian english
  • British english 
  • American english
  • Australian english  
  • Canadian english
  • Ugandan english
  • Philippine english  

#रेफेरल कोड से पैसे कमाए(refer and earn)-

refer and earn के बारे मे आपने सुना ही होगा। जिससे रेफेरल पर काफी अच्छे पैसे मिलते है। तो चलिए आपको refer and earn के बारे मे थोड़ा बताते है। यह एक प्रकार का affiliate मार्केटिंग जैसा होता है जिसमे हम किसी प्रॉडक्ट को प्रमोट करते है या प्रचार करते है। जिसके बदले हमे पैसे मिलते है। इसमे पूरी तरह bina investment ke paise मिलते है 

यहाँ पर हम किसी एप्लिकेशन या app को उसके रेफरल कोड के माध्यम से दुसरो को शेयर करके इनस्टॉल और लॉगिन करवाकर प्रमोट करते है जिसके बदले हमे क्रेडिट के तौर पर पैसे मिलते है। 

लोहे कि ग्रिल डिजाईन बिजनेस कैसे शुरू करें

#अपने किसी खास स्किल्स पर लाइव वेबिनार ले-

कोरोना पेंडेमिक के बाद से education प्रणाली मे काफी बदलाव आया है। जीसमे मुख्य भूमिका निभाई है ऑनलाइन सेसन्स और लाइव वेबिनर ने।जिसके बाद से अब तक की बात करे तो live webinar  और online sessions व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र मे अनुकूल और वरदान साबित हो गया है। आज 70 से 80 प्रतिशत व्यापार और शिक्षण कार्यक्रम live webinar से ही  Online earning करके  हैंडल कर रहे है।

उदाहरण के तौर पर एक यक्ति डिजिटल मार्केटिंग पर live webinar से 100 लोगो को शिक्षण दे रहा है। जीसमे से प्रत्येक का 500 रुपए से लेकर 5 हजार तक का फीस है। इस हिसाब से live webinar से ही वह 50 हजार 5 लाख तक इनकम बना रहा है जो की बिना इनवेस्टमेंट के बिज़नेस और Bina investment ke paise कमाने का अच्छा तरीका है। 

webinar ideas जिन पर आप काम कर सकते है –

  • Yoga
  • fitness exercise
  • Painting
  • Cooking
  • excel class  
  • personal development 
  • Digital marketing 

प्रोडक्ट को बेचने के अचूक तरीके

#हैंडमेड चीजो को ऑफलाइन या ऑनलाइन सेल करे-

अगर आपकी हॉबी arts and crafts जैसी चीजों मे है तो आपके पास एक अच्छा 

हुनर है जिसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से monetize कर सकते है। bina investment ke paise kaise kamaye इसके लिए आपके हुनर से जुड़ा earning करने का अच्छा तरीका होगा। 

ऑनलाइन प्लैटफ़ार्म मे भी arts and crafts की काफी ज्यादा मांग है और ये सारे प्लैटफ़ार्म भी handmade चीजों को सेल करने मे सहायता करती है। 

Handmade मे निम्न arts and crafts को सेल कर सकते है। 

  • handmade jewelry 
  • handmade paper craft
  • handmade wood craft 
  • handcraft potteries 
  • handmade home decoration 
  • handmade clothes  

#बचे हुए खाली जगह को किराए पर दे-

बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस का सबसे आसान और प्रचलित तरीको मे से एक है मकान किराए पर देना।

अगर आपके पास अतिरिक्त कमरे या खाली मकान है तो आप उसे किराए पर देकर अतिरिक्त पैसा कमा सकते है। इसमे किसी तरह का कोई investment करने की जरूरत नहीं पढ़ती है। 

आरंभ इस तरह से करे-

  • अपने घर मे अतिरिक्त जगह या कमरे की विवेचना करे 
  • आप अपने आसपास क्षेत्र के मुताबिक अपना मूल्य तय करे
  • पेपर प्रिंट या सोशल मीडिया के मधायम से प्रचार करे 
  • किरायेदार का वित्तीय किरायानामा जरूर बनाए   

सदाबहार बिजनेस के तरीके अभी पढ़ें

#प्रोडक्ट की टेस्टिंग में सहायता करें-

बड़े बड़े कंपनियाँ अपने प्रॉडक्ट {जैसे की software,apps, video games etc }को मार्केट मे लांच करने से पहले उनकी गुणवत्ता की टेस्टिंग के लिए कुछ लोगो से feedback लेती है। जिससे कंपनी के प्रॉडक्ट की अच्छाई बुराई सभी चीजों की जानकारी मिलती है। इससे इनको प्रॉडक्ट को परखे और इंप्रूव करे बिना मार्केट मे लांच करने से होनी वाली नुकसानों का बचाव होता है। 

इसलिए कंपनीय प्रॉडक्ट टेस्टिंग के लिए लोगो को को काम देती है जिनके बदले मे उन्हे पैसे दिये जाते है।

सैकड़ो ऐसे वैबसाइट है जिनमे आप online apply करके कम ले सकते है और bina investment किए online earning कर सकते है।’ 

इलेक्ट्रानिक शॉप बिजनेस कैसे शुरू करें

#अपनी कार किराए पर दे-

बीते कुछ वर्षो मे कार बूकिंग सर्विस मे काफी तेजी से वृद्धि हुई है। घनी आबादी शहरो मे इसकी डिमांड काफी ज्याडा है और इसकी मांग बढ़ती जा रही है। लोग अपनी यात्रा को सुगम, सरल, आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसी संस्थाओ या सर्विस देने वाली कंपनी पर विश्वास करते है। जो किराए पर बूकिंग के लिए कार तथा कार जैसी अन्य सेवाए उपलब्ध कराती है। 

अगर आप भी कोई ऐसी घनी आबादी क्षेत्र मे रहते है जहा इस तरह की डिमांड है तो आप अपनी कार को किसी कंपनी मे दे सकते है या ड्राईवर hire करके काम करवा सकते है 

 अगर आपके पास कोई कार वेन जैसी वाहन है और आप भी बिना इनवेस्टमेंट के बिज़नेस के बारे मे सोच रहे है जिससे आप साइड और online  earning कमाते रहे तो आपके लिए ये बढ़िया तरीके होगा Bina investment ke paise कमाने का।

आप निम्न सर्विस कंपनियों  मे अपना कार रजिस्टर करा सकते है या काम कर सकते है

  • Ola cabs  
  • UberTab caps
  • Mega cabs
  • My taxi india 
  • Fast track taxi app 

#कंसल्टिंग/सलाहकार सर्विस ऑफर करे-

Consulting या सलाहकार सर्विस एक बहुत बढ़ा क्षेत्र है। इसमे आप अपना जानकारी साझा करके पैसे चार्ज करते है। समान्य और सरल शब्दो मे कहे तो आप अपनी किसी खास विषय की विशेषग्यता या योगता को शेयर करके पैसे लेते है।  चलिये उदाहरण से समझते है – अगर आप digital marketing के विषय मे काफी जानकारी रखते है। तो आप इससे संबन्धित और जुड़े हुए लोगो को सलाह देकर उनसे अपना फीस चार्ज करते है।

बड़ी बड़ी कंपनियां आजकल कंसल्टेंट हायर करती है, सलाहकार रखती है। जिससे उनको उनके बिज़नस ग्रोथ मे काफी मदद मिलता है। यदि आप इस  फील्ड मे एक्सपेर्ट है या किसी खास विषय पर अनुभवी है  तो आप इन कंपनियों मे काम कर सकते हो या अपना खुद का कंसल्टेंसी सर्विस स्टार्ट करके  इसको बड़े business मे बदल सकते हैं। 

यह एक तरह का बिना इन्वेस्टमेंट के बिज़नेस प्लान जैसा है। जिसमे आप इससे online earning भी कर सकते हैं।  

आसान भाषा मे समझने के लिए कुछ उदाहरण 

कृषि से संबन्धित कृषि सलाहकार  
कानून से संबन्धित लीगल  सलाहकर 
बिज़नस से संबन्धित मैनेजमेंट  सलाहकार 
टेक्नालजी से संबन्धित It,डिजिटल सलाहकर 
bina investment ke paise kaise kamaye

#फ्रीलांसिंग सर्विस ऑफर करे-

bina paisa lagaye paise kaise kamaye और कम समय मे जल्दी कैसे कमाए इसका एक बेहतरीन तरीका है freelancing।  यह एक स्वतंत्र रूप से घर बैठे ऑनलाइन काम करने का तरीका है। जिससे आप कम समय मे भी अच्छे पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास कोई ऐसी स्किल है जिसको ऑनलाइन घर बैठे बैठे किया जा सके जीसके बदले कोई आपको पैसे दे। जैसे की –

  • Video editors
  • Data  entry operator 
  • Logo designer
  • software engineer 
  • Graphic designer
  • Website designer 
  • Content writer
  • Seo expert 
  • Resume maker 
  • etc

online earning के इस skills से मिलियन्स की संख्या मे लोग काम कर रहे है अपना कैरियर बना रहे और online earning कर रहे है। 

आप इसमे मिनिमम 2 से 5 घंटे काम करके online earning कर सकते हो। इसके लिए आपको freelancing site मे जाकर अपना id बनाना होगा id बनाने और रजिस्टर करने के लिय आपको किसी तरह का कोई फीस या investment नहीं लगता। अब आप आपको  अपने skills के अनुसार job प्रोफ़ाइल बनाकर काम के लिए अप्लाई करना होगा।  । काम पूरा करने के उपरांत आपके पैसे आपके paypal खाते मे ट्रान्सफर कर दिये जाते है

,कुछ freelancing साइट 

  • Upwork.com
  • fiverr.com
  • Freelancer.com
  • Fixnhour.com
  • rockerstop.com
  • Guru.com
  • Cheggindia.com
  • Truelancer

हार्डवेयर के बिजनेस से लाखो कमाने का पूरा प्लान पढे-

#एक्स्ट्रा शिफ्ट पर काम करे-

यदि आप प्राइवेट या सहकारी नौकरी करते है तो आप अपने duty hours मे थोड़ी बढ़ोतरी करके एक्सट्रा शिफ्ट मे काम ले सकते है। इससे आपको बिना कोई investment से ही एक्सट्रा पैसे कमाने को मिल जाता है।

यद्द्पी आप इसे लगातार करने मे असमर्थ जरूर हो सकते है। मगर आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ हफ्ते, महीने या कुछ साल तक एक्सट्रा शिफ्ट मे काम  करके bina investment ke paise कमा सकते है। 

#ट्रांसलेटर बने-

अपनी जीविका चलाने और bina investment ke paise कमाने के लिय यह आइडिया आपके लिए एक प्रोफेसन बन सकता है। अगर आपको किसी दूसरी भाषा मे काफी अच्छी पकड़ हो। translator का मुख्य कार्य होता है सूचनाओ को, पॉडकास्ट को, रिकॉर्डिंग को और text मे बिना कोई बदलाव के त्रुटिविहीन रूप मे  एक भाषा से दूसरी भाषा मे आसानी से translate करना होता है ।

भारत का इक्नोमिक्स सिस्टम जब से globalize हुआ है तब से आयात निर्यात मे काफी तेजी आई है। इसी के चलते बड़े- बड़े कंपनियों को ट्रांसलेटर की जरूरत पढ़ने लगी है। साथ ही साथ trancriber सर्विस देने वाली संस्थाओ का भी जन्म हुआ जहा पर आप अप्लाई करके एक translator का काम पा सकते है और अच्छा खासा online earning कर सकते है। 

देसी मुर्गी फार्म का बिजनेस कैसे शुरू करे सफल बिजनेस प्लान-

#आभासी सहायक (virtual assistant) बने

यह एक ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरीका है। आभासी सहायक या virtual assistant एक self employed व्यक्ति होता है जो ऑनलाइन, फोन कॉल के माध्यम से किसी कंपनी के एक असिस्टेंट के रूप मे कार्यरत होता है। जहाँ वह कंपनी से संबन्धित कार्यक्रमों तथा प्रबंधनों को नियंत्रित रूप से चलाने के लिए सर्विस देता है।   

virtual assistant विभिन्न प्रकार की सर्विस देता है। जिनकी कमाई भिन्न-भिन्न रूप से है।

कमाई की बात करे तो यह आपके सर्विस पर डिपेंड करता है की आपके सर्विस की वैल्यू कितनी है। अगर आप किसी क्षेत्र मे खास विशेषज्ञता रखते है तो आप अच्छे online earning कर सकते है। 

एक virtual assistant के कुछ कार्य 

  • दैनिक टाइम टेबल बनाना 
  • अपाइंटमेंट सेट करना 
  • मीटिंग टाइम टेबल बनाना 
  • महत्वपूर्ण कार्यो की सूची तैयार करना 
  • वित्तीय लेखाजोखा रखना 
  • तकनीकी कार्य हेंडल करना  
  • सोश्ल मीडिया हैंडल करना 
  • website optimize करना 
  • Customer relationship बनाए रखना 
  • आदि 

#ईकॉमर्स ड्राप शिपिंग स्टोर खोले-

पिछले कुछ सालो से ecommerce business model मे काफी तरक्की हुई है। लोग आजकल छोटी सी छोटी चीजों को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है। अगर आप bina investment के अपना online store खोलना चाहते है तो drop shipping store आपके लिए अच्छा तरीका होगा। drop shipping आपका खुद का ऑनलाइन स्टोर होता है, जिसे आप google platform मे फ्री मे डिज़ाइन कर सकते है bina investment के। जहा पर आप अपने प्रोडक्टस को लिस्टेड करके रखते है और अपने हिसाब से प्रॉडक्ट का मूल्य भी निर्धारित करते है ।

खास बात तो यह है की आपके पास किसी प्रकार का खुद का कोई प्रॉडक्ट नहीं होता है। न ही आपको किसी तरह का प्रॉडक्ट खरीदना होता है। 

जब भी कोई customer आपके स्टोर से प्रॉडक्ट खरीदता है तो उसकी पूर्ति एक third party supplier करता है। प्रॉडक्ट की packaging, shipping तथा डेलीवेरी का पूरा काम उस थर्ड पार्टी supplier का होता है और आप bina investment के online earning करते रहते है। 

आप निम्न कैटेगरी के प्रॉडक्ट को सेल कर सकते है। 

  • mens and womens clothes 
  • gadgets
  • beauty 
  • jewelry 

#Udemy पर कोर्स बेचे-

आज udemy के बारे मे कौन नहीं जानता है। यह education से संबन्धित एक मोबाइल app है। जहाँ पर 1 लाख से अधिक पाठ्यक्रम का संचालन हजारों ट्रेंड प्रशिक्षको के द्वारा चलाया जाता है। यह दुनिया भर मे online शिक्षा ग्रहण करने के प्लैटफ़ार्म मे से के है। जहाँ मिलियन्स की संख्या मे विद्यार्थी online शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 

यह प्लैटफ़ार्म bina paisa lagaye paisa kaise kamaye इसका अच्छा तरीका होगा उन लोगो के लिए जो किसी विषय पर कोर्स बनाकर लोगो की मदद कर सकते है। यहा पर आपको आपके विषय से  जुड़े विभिन्न कैटेगरी मिल जाएंगे जिनके लिए आप ऑनलाइन कोर्स बनाके udemy को बेच सकते है।  जैसे की 

  • Coding
  •  web design
  •  seo tutorial
  •  Maths
  •  spoken english
  •  graphic designing etc 

कोचिंग सेंटर कैसे खोले पूरा प्लान-

#ऑनलाइन सर्वे भरे-

work from home और आसानी से पैसा कमाने का तरीका है। जिसमे आपको किसी प्रकार का कोई investment नहीं करना पड़ता है। 

ऐसे सैकड़ो और हजारो websites है जहा पर आप अपना id बनाकर online survey कर सकते है और घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। 

आप जितना ज्यादा survey प्रोग्राम मे हिस्सा लेंगे उतने ज्यादा पैसा कमाएंगे। 

आप एक से ज्यादा sites मे भी अपना id बनाकर survey का काम कर सकते है। जिससे आपको काम की कमी न हो। अगर आप सोच रहे है की मोबाइल से घर बैठे वो भी bina paise lagaye paise kaise kamaye तो आप यह काम करके online earning कर सकते है। 

कुछ survey websites  

  • Toluna 
  • Valuedopinions
  • ipanelonline 
  • Tellypulse
  • the panel station 
  • Opinionbureau
  • Streetbees
  • yougov india 
  • hi dollars
  • Ysense

#कस्टमर सर्विस का काम- 

घर बैठे ऑनलाइन bina investment ke paise कमाने का आपके पास दूसरा विकल्प है। 

ग्राहक सर्विस देने के लिए बड़ी बड़ी कंपनियाँ आजकल काल सेंटर की संचालन के लिए भर्तियाँ निकालती है। जो पूरी तरह से वर्क from सर्विस होता है। 

इस तरह के नौकरी या कार्य मे आपको ऑनलाइन ग्राहक सेवा देने होती है। इसके लिए आपके पास internet mobile और कम्पुटर या लैपटाप के साथ साथ communication skill होना अनिवार्य है। 

इस काम के लिए आप सीधे किसी कंपनी मे जाकर संपर्क कर सकते है या फिर किसी ऐसी संस्था या एजेंट से संपर्क कर सकते है जो इस तरह का customer service जॉब दिलवाता हो

  customer service job के basic requirement

  • good communication skill 
  • internet connection and computer 
  • computer basic knowledge 

घर में स्लीप्पर बनाने का बिजनेस शुरू कैसे करें-

#फ़ोटो वीडियो को ऑनलाइन सेल करे-

photography आपका हॉबी या प्रोफेसन हो तो आप इन दोनों मामलो मे आप अपने इस टैलेंट को monetize कर सकते है। चाहे आप बड़े फोटोग्राफर हो मोबाइल मे फोटोग्राफी करते है। आप अपने कैटेगरी मे अपने चुनिन्दा फोटो का प्रिंट निकालकर मार्केट मे सेल कर सकते है। आप अपने best photos को online selling website मे भी अपलोड करके बेच सकते है या आप अपना खुद का एक website डिज़ाइन कर सकते है।

आप अलग अलग niche से संबन्धित youtubers और instagram वालों से संपर्क करके उनके लिए photo aur विडियो शूट करके भी दे सकते है। जहा आपको काम की कभी कमी नहीं होगी। यह आपके प्रोफेसन से जुड़ा हुआ अच्छा online earning करने का बढ़िया तरीका है। 

photo video sell websites 

  • Shutterstock
  • adobe stock
  • alamy 
  • Etsy
  • 500px 
  • photoshelter

#फायदेमंद विषय पर अपना ब्लॉग शुरू करके ग्रो करे-

blog एक तरह का वैबसाइट जैसा प्लेटफॉर्म  होता है। जहां पर आप व्यक्तिगत, शैक्षिक या व्यावसायिक से संबन्धित अपना विचार अनुभव और आइडियास शेयर करते है।आप अभी यह आर्टिक्ल पढ़ रहे है की bina investment ke paise kaise kamaye, bina paisa lagaye paise kaise kamaye, bina investment ke business जो की एक ब्लॉग है। इस तरह के ब्लॉग को कोई व्यक्ति ही हैंडल करता है जिसको google पैसे देता है।

आप अपने passive income के लिए अपने रुचि से संबन्धित विषय पर ब्लॉग तैयार करके लंबे समय तक online earning कर सकते है।  

#फायदेमंद अफ्फिलिएट साइट तैयार करके ग्रो करे-

आज के तारीख मे affiliate marketing बहुत ही ट्रेंड चल रहा है।बड़े बड़े online store, ecommerce store खुल रहे है।  इस तरह के काम मे आपको किसी दूसरे के प्रॉडक्ट को प्रोमोट करने होते है। जिसके प्रत्येक सेल्स पर कंपनी आपको कमीशन देती है। आप इसके जरिये काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। इसको बड़े पैमाने पर करने के लिए अपना profitable blog तैयार करे।  सबसे अच्छी बात तो यह है की इसमे एक blog तैयार करने  के अलावा किसी भी प्रकार का कोई investment करना नहीं पढ़ता है।  सबसे पहले आप एक फायदेमंद affiliate program के लिए सब्जेक्ट चुने फिर उसके लिए प्रोफेशनल ब्लॉग तैयार करे। affiliate पोस्ट डालना शुरू करे और जारी रखे।

कुछ affiliate साइट से आप प्रॉडक्ट को प्रमोटे करके कमीशन कमा सकते है 

  • Flipkart
  • amazon 
  • Clickbank
  • fiverr 
  • Shopify
  • Ebay

बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस कैसे शुरू करे लाखो में कमाने का प्लान-

#अपना यूट्यूब चैनल शुरू करे-

bina investment ke online earning करने के तरीको मे सबसे पापुलर तरीको मे से एक है यूटुबिंग करना।

आजकल लोग अपने दिनभर मे औसत 2 से 3 घंटे यूट्यूब मे जरूर बीतता है और जानकारी लेता है, सीखता है और  इंतेरटाइनमेंट करता है।  

लोग आजकल पढ़ने से देखने मे इंट्रेस्टिंग रखते है यही एक वजह की youtube का ट्रेंड दिनो दिन बढ़ता जा रहा है और youtuber की कमाई भी काफी तेजी से ग्रो हो रही है। 

अगर आप youtube मे अपना कैरियर बनाना चाहते है तो आज ही bina investment ke business चालू करे और यूट्यूब videos की शुरुआत करे। 

  • product review kre 
  • किसी खास स्ब्जेक्त पर tutorial offer करे 
  • entertainment content banaye 
  • subject teacher बने 
  • news bataye
  • mobile app review करे 

आप यूट्यूब से निम्न तरीको से पैसे कमा सकते है 

  • google adsense 
  • affiliate marketing 
  • sponsorship 

#कॉन्टेन्ट राइटर बने-

content writer बनने से पहले content writing होता क्या है जान लेते है। content writing का मतलब होता है किसी विषय पर सम्पूर्ण जानकारी लिखना। जीससे की उस टॉपिक से संबन्धित सारी जानकारी को एकसाथ एक आर्टिक्ल के रूप मे सेट किया जाए। जिसे पढ़ने के बाद उस टॉपिक से संबंधित सभी जानकारी उस content से हमे मिल जाए। जैसे की video shooting कैसे करे यह एक टॉपिक हो गया। अब इस topic पर सम्पूर्ण जानकारी लिखना content writing होगा और लिखने वाले को content writer कहेंगे  है।

content writer बनने के लिए आपको english और आपकी मातृभाषा के ग्रामर मे अच्छी पकड़ होनी चाहिए। 

अगर आप bina investment ke paise कमाना चाहते है तो content writer बन जाए। 

#इन्सुरेंस एजेंट बने-

यह एक zero investment करके पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका है। दुनियाभर मे लाखो करोड़ो लोग बीमा एजेंट के रूप मे कार्य करके अच्छे खासे पैसा कमा रहे है। आप वरिष्ठ इन्शुरेंस एजेंट बनकर bina investment ke paise कमा सकते है।  बीमा एजेंट या इन्शुरेंस एजेंट नौकरी का दूसरा विकल्प भी है। आप इसपर साइड इंकम के लिए या फुल पेशेवर की तरह  बीमा पॉलिसी बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

इन्शुरेंस एजेंट इन्शुरेंस कंपनी और लोगो के बीच की मुखी कड़ी होती है । एक इन्शुरेंस एजेंट इन्शुरेंस कंपनी के इन्शुरेंस पॉलिसी की प्रचार प्रसार करके लोगो की डिमांड और आवश्यकतानुसार लोगो का बीमा करता है जिसके लिए हर एक बीमा कंपनी एजेंट को हर एक बीमा पॉलिसी के पीछे निश्चित कमीशन देता है। 

बीमा कंपनी के लिए एक अच्छा उदाहरण है -एलआईसी 

इन्शुरेंस एजेंट के द्वारा किए जाने वाले कुछ बीमा के नाम जिनसे आप bina investment ke paise कमा सकते है 

  • Life insurance 
  • Health insurance
  • Motor insurance 
  • Property insurance 
  • Travel insurance
  • Home insurance 

आप निम्न कंपनी मे इन्शुरेंस एजेंट बन सकते है जो निम्न है –

  • Life insurance corporation of india 
  • Max life insurance company
  • HDFC life insurance company
  • Icici prudential life insurance 
  • Tata aia life insurance 
  • Bajaj allianz life insurance
  • Sbi life insurance 
  • Pnb metlife insurance 
  • Kotak life insurance 
  • Reliance life insurance
  • Aditya birla sun life 
  • Exide life insurance  

महिलाओ के लिए घर बैठे ऑनलाइन और ऑफलाइन रोजगार और बिजनेस का प्लान-

#बच्चों को देखभाल(child care service)-

घर पर रहने वाली गृहणियों के लिए bina investment ke paise कमाने के लिए एक बहुत ही खास तरीका है बच्चों की देखभाल करना। आप home based Day care service दे सकते है जिसमे कुछ बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी ली जाती है ।जिनके माता पिता किसी नौकरी पेशे की वजह से दिन में अपने बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ होते है। अधिकांश माता पिता इस तरह के day care services पर भरोसा रखते है। इसीलिए आपके लिए यह bina investment ke business का अच्छा तरीका होगा। 

इस कार्य के लिए किसी प्रकार की खास योग्यता की आवश्यकता नही पड़ती। शिक्षित घरानों के बच्चों के साथ डील करने के लिए आपको इंग्लिश पर पकड़ रखना जरूरी है, यह आपके माहौल पर डिपेंड करता है की वहाँ किस भाषा का बोल बाला है। इस कार्य को एक मध्यम वर्ग की महिला भी आसानी से कर लेगी। बशर्ते उनको बच्चे सम्भालने का अच्छा खासा अनुभव हो।

नोट- इस कार्य मे बहुत जिम्मेदारी और रिस्क भरा है इसलिए इस कार्य और बिज़नेस को सतर्कता पूर्वक करना चईये।।

 आप इसे घर पर ही कर सकते है

 या इसको बड़े बिज़नेस के रूप में भी

  • अपने आसपास के मार्केट की जांचपढ़ताल करे 
  • चाइल्ड केयर ट्रेनिंग जॉइन करे 
  • जरूरत मंद अभिभावकों के पास प्रस्ताव रखे 
  • शुरुआत मे 1 या 2 बच्चे से शुरू करे 

#निष्कर्ष-  

ऊपर दिये गए जानकारी मे अपने सीखा की बिना पैसा लगाए पैसे कैसे कमाए जा सकते है। जिसमे से कुछ तरीके ऑफलाइन के है और कुछ तरीके ऑनलाइन अर्निंग के है। आप दिये गए तरीको से bina investment ke business भी शुरू कर सकते है। जिससे आप ऑनलाइन अर्निंग करते रहेंगे।  

उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी। अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे। कमेंट बॉक्स मे कमेंट जरूर करे।

3 thoughts on “बिना इनवेस्टमेंट के लाखों कमाने के 24 बेहतरीन तरीके| bina investment ke paise kaise kamaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *