लोहे की ग्रिल डिज़ाइन बिजनेस : कमाएं लाखों में | iron grill design business hindi
लोहे के दरवाजे खिड़की ग्रिल रेलिंग | इस पेज पर हम लोहे की ग्रिल डिज़ाइन( iron grill design business hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। शायद आप भी लोहे की ग्रिल डिज़ाइन (grill resign) बिजनेस के बारे में विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो आप इसे पेज को जरुर पढ़ें
आप जानेंगे- लोहा खिड़की ग्रिल डिज़ाइन बिजनेस | iron grill design business | लोहे की ग्रिल डिज़ाइन फ़ोटो | lohe ki grill design business | लोहे के गेट की डिज़ाइन | lohe ka grill | लोहा खिड़की डिज़ाइन फ़ोटो | lohe ki grill ka design |
आपका इस पेज पर स्वागत है। इस पेज पर हम लोहे की ग्रिल की डिज़ाइन (iron grill design business hindi) के बारे में चर्चा करेंगे। शायद आप भी लोहा ग्रिल डिज़ाइन (lohe ki grill ka design) करने के बिजनेस करने के बारे में विचार कर रहे हैं। अगर ऐसा है तो आप सही पृष्ठ पर हैं।
आप इस बात से भली भांति परिचित हैं कि कंस्ट्रक्शन कार्य मे लोहे की क्या भूमिका है। किसी भी तरह के मकान, बिल्डिंग के निर्माण में लोहा का इस्तेमाल एक छड़ के साथ शुरू होकर फर्नीचर तक जाकर खत्म होता है। जिसमें इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल लोहे के दरवाजे, खिड़कियां, रेलिंग,महाराजा गेट, शटर, सीढ़ी, कुर्सी टेबल, रैक बनाने में इस्तेमाल किया जाता है और इस तरह से लोहे का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।
कुछ सालों में लोहे ग्रिल ग्रिल डिजाइन करने वाले व्यवसायियों का तेजी से विकास हुआ है और इसका भविष्य आगे भी सुनहरा है। ज्यादातर iron grill design करने वाले व्यवसायी बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। जहां वे एक अकेले बहुत बड़े क्षेत्र को लोहे के समान डिज़ाइन करके अपनी देवा दे रहे होते हैं। ऐसे में आपके लिए भी एक सुनहरा अवसर है कि आप भी लोहे कि ग्रिल डिज़ाइन (lohe ka grill design) करने के व्यवसाय शुरू करके अपना बिजनेस नेटवर्क बढ़ा सकते हैं और लाखों में कमा सकते हैं। तो चलिए lohe ki grill design करने के व्यवसाय कैसे शुरू करें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी लेते हैं।
लोहे का ग्रिल डिजाइनिंग व्यवसाय क्या है?
what is Iron grill design business? यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें लोहे और एल्युमिनियम या लोहे की ग्रिल बनाकर व्यवसाय किये जाते है। आजकल अधिकांशतः मकानों, भवनों में इस्तेमाल होने वाले खिड़की, दरवाजे ,रेलिंग ,सीढ़ी, शटर लोहे और एल्युमिनियम या लोहे के ही बने होते है। जिसका प्रचलन दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। जिसका मुख्य कारण मजबूती और सुरक्षा है।
लोहे के ड्रिल डिजाइन व्यवसाय में आप एल्युमिनियम या लोहे की ग्रिल डिज़ाइन करते है और सेल करके पैसा कमाते है। यह बहुत ही फायदेमंद और कम लागत वाला बिजनेस (low investment high profit business) है जिसका स्कोप भविष्य में और भी ज्यादा हो जाएगा क्योंकि निर्माण और विनिर्माण कार्य दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं और यह कभी रुकने वाला नहीं है।
पापुलर पोस्ट पढ़ें –
- पुराने टायर का बिजनेस
- सर्जिकल थोक व्यवसाय कैसे शुरू करें लाखों में है कमाई
- प्रोडक्ट को बेचने के अचूक तरीके
- कंप्यूटर संबंधित बिजनेस के तरीके
ग्रिल डिजाइनिंग बिजनेस कैसे शुरू करें?-
how to start iron grill design business– लोहा ग्रिल डिजाइन बिजनेस एक फ्यूचरस्टिक और फायदेमंद बिजनेस है। जिसमें आपको कम्पीटिटर्स कम देखने को मिलेंगे। अधिकतर लोग यह सोचते है कि आखिर इस बिजनेस में कमाई कितना होगा या इसे शुरू कैसे करें। तो चलिए लोहे के ग्रिल डिज़ाइन बिजनेस शुरू करने के सारे स्टेप्स के बारे में बात करते हैं।
बिजनेस के लिए आवश्यक योग्यता-
Lohe ke grill design व्यवसाय के लिए कोई खास योगयता, डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं है। आपको इस कार्य मे हार्ड वर्क का जरूरत होग। आपको थोड़ा बहुत अनुभव और सबसे बड़ी बात आपको इस बिजनेस को करने में इच्छा होना अनिवार्य है। तभी आप इस कार्य को कर पाएंगे। आप इसके लिए किसी फेब्रिकेशन शॉप में जाकर ट्रेनिंग ले सकते हैं। जहाँ पर लोहे के खिड़की, दरवाजे, लोहे की ग्रिल डिज़ाइन, लोहे का दरवाजा डिज़ाइन, लोहा का गेट आदि बनाते हों।
दुकान के लिए स्थान का चुनाव करें-
चूंकि यह बिजनेस थोड़ा लोहे और औज़ारों वाला होता है। जिसमें आपके शॉप में आने- जाने , लोडिंग-अनलोडिंग के लिए वाहनों का आवगमन होना सामान्य सी बात होगी। इसलिए शॉप को ऐसे जगह में स्थापित करें जहाँ पर भीड़भाड़ थोड़ा कम हो और आवगमन के लिए पर्याप्त जगह जो। यह जरूर कोशिस करें कि आपका शॉप मेन सिटी या चौराहे पर हो।
दुकान में कितनी जगह होनी चाहिए-
loha grill design shop space- लोहा ग्रिल डिजाइन व्यवसाय के लिए हार्ड वर्क करना होता है। जिसके लिए आवश्यक मशीन, कच्चे माल के साथ आपको काम करने के लिए, मटेरिअल के रखरखाव आदि के लिए उचित खाली जगह होना अनिवार्य है। तभी आप सावधानी और आसानी से ग्रिल डिज़ाइन का कार्य कर पाएंगे। इसके लिए आपके दुकान का साइज कम से कम 500 से 1 हजार वर्गफीट के अंदर होना चाहिए। यह आपके बिजनेस के ऊपर है कि आपका बिजनेस कितना बड़ा है। आप इसे बाद में बड़ा भी सकते है। जब आपका ग्रिल डिज़ाइन व्यवसाय तरक्की कर जाए।
पापुलर पोस्ट-
iron grill design के लिए आवश्यक मशीन लिस्ट
machine for business – लोहे के ग्रिल डिज़ाइन के लिए कुछ अनिवार्य मशीनों की जरूरत होगी। जिसका आपके पास होना अत्यंत जरूरी है। इन मशीनों के बिना आप ग्रिल डिज़ाइन नही कर पाएंगे। शुरुआत में आप इन मशीनों को पुराने या सेकंड हैण्ड भी खरीद सकते हैं। जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी मार्किट से आसानी से उचित मूल्य में उपलब्ध हो जाएंगे।
कटर मशीन | शुरूआती कीमत 3 हजार रुपये |
पोर्टेबल ग्राइन्डर मशीन (कटिंग और ग्राइंडिंग के लिए) | शुरूआती कीमत 2 हजार रुपये |
ड्रिल मशीन | शुरुआती कीमत 2 हजार रुपये |
स्टैन ड्रिल मशीन | शुरुआती कीमत 5 हजार रुपये |
छोटे बड़े हथौड़े | शुरुआती कीमत 5 सौ रुपये |
वेल्डिंग केबल, होल्डर | शुरुआती कीमत 3 सौ रुपये |
वेल्डिंग रॉड | शुरुआती कीमत 2 सौ रुपये |
हेलमेट | शुरुआती कीमत 4 सौ रुपये |
इलेक्ट्रॉनिक तराजू | शुरूआती कीमत 5 हजार रुपये |
MIG प्लायर्स | शुरुआती कीमत 5 सौ रुपये |
छेनी | शुरूआती कीमत 3 सौ रुपये |
नापने के लिय टेप | शुरुआती कीमत 1 सौ रुपये |
वेल्डिंग करने के लिए दस्ताने | शुरूआती कीमत 50 रुपये |
इसे भी पढ़ें-
- फोन पे unable to load account क्या है
- hello गूगल कैसे हो गूगल से कैसे बात करें
- टॉप status बनाने वाला ऐप्प
- मोबाइल सेटिंग क्या होता है
iron grill design के लिए आवश्यक कच्चे माल-
आपके लोहे के ग्रिल डिज़ाइन के लिए आवश्यक कच्चे माल वे है जिनसे आप लोहे के ग्रिल बनायेंगे। इसलिए शुरूआत में आवश्यक कच्चे माल की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। आवश्यक कच्चे माल में आप अपने बिजनेस के स्तर के अनुसार कच्चे माल या मटेरियल मंगा कर रख सकते है। आप जरूरत से ज्यादा कच्चे माल न रखें। शुरुआत में आप अपने ऑर्डर के लिए जरूरतानुसार ही कच्चे माल रखें। आवश्यक कच्चे माल इस तरह से है-
- चेनल
- बार
- छड़
- एल्युमिनियम पट्टी
- वेल्डिंग रॉड्स
- कील कांटा पेंचेस
- एंगल-20mm, 25mm, 40mm, कार्यानुसार
- पाइप- गोलाकार पाइप, चौकोर पाइप
- शीट- 0.5mm,1mm,1.5 mm,2mm
कच्चे माल कहाँ से खरीदें-
किसी भी व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा मुद्दा है कच्चे माल की पूर्ति होना। वो भी सही और सस्ते दाम पर। ताकि आप भी सस्ते दाम में माल खरीदकर मुनाफा कमा सकें। सस्ते दाम के लिए ज्यादा दूर से माल न मंगाय इससे आपको भाड़े किराए का चार्ज ज्यादा लगेगा।
आप लोहे की ग्रिल डिज़ाइन व्यवसाय के लिए आवश्यक कच्चे माल अपने नजदीकी डीलर से ही उठाये। इससे आप अतिरिक्त किराए भाड़े के खर्च से बच जाएंगे। ऑनलाइन माल खरीदने के लिए आप indiamart.com में जाकर डीलरों से सम्पर्क कर सकते हैं। जो आपको सस्ते दामों में कच्चे माल उपलब्ध करा देंगे।
आवश्यक लागत कितनी होगी-
हम सिर्फ Iron grill design business के लागत के बारे में बात कर रहे है। जहाँ आपको ग्राहक से ऑडर लेकर उनके लिए ग्रिल डिज़ाइन बनाकर देने है। इसमें आपके ग्रिल डिज़ाइन बिजनेस में होने वाली अनुमानित लागत आपके बिजनेस या शॉप के स्थान पर और आवश्यक मशीनरी के खरीदी पर निर्भर करता है। यदि आपके क्षेत्र में आपके बिजनेस के लिए आवश्यक कच्चे माल और मशीनरी सस्ते और आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं तो आपको यह बिजनेस शुरू करने में कम लागत लगानी पढ़ेगी। वहीं अगर इसके विपरीत हो तो आपको थोड़ा ज्यादा लागत की जरूरत पड़ सकती है।
एक शुरूआती चरण में आपको आपके आवश्यक मशीन और थोड़े मटेरियल के साथ अनुमानित लागत 60 से 70 हजार तक पढ़ सकते हैं। जिसमें से आपको शॉप का किराया बिजली पानी की व्यवस्था और आवश्यकतानुसार कमर्चारी की भर्ती अलग से करनी होगी। इस हिसाब से 10 हजार रुपये अतिरिक्त लागत जोड़ सकते हैं। यह ऊपर नीचे भी हो सकता है। व्यवसाय की शुरूआत करने से पहले एक बार मार्केट निरीक्षण जरूर कर लेवें।
कमाई कितनी होगी-
लोहे के ग्रिल डिज़ाइन बिजनेस में कमाई की बात करें तो यह आपके ऑर्डर के ऊपर ही निर्भर करता है कि आप कितने ऑर्डर लेकर कितने दिनों में कार्य पूर्ण करते हैं। साथ ही साथ कच्चे माल की कीमत का भी आपके कमाई पर असर डालता है। मगर आप कच्चे माल की कीमत के अनुसार ही अपना चार्ज लेंगे।
जैसे कि कच्चे माल की कीमत 45 से 55 रुपये किलो है। तो आप इसे डिज़ाइन करके 65 से 75 रुपये तक आसानी से बेच लेंगे। जिसमे आपको प्रति किलो 20 से 25 रुपये की कमाई होगी।
चलिए मान लेते है कि एक लोहे के साधारण गेट में 60 किलो का कच्चा माल लग जाता है। इस हिसाब से कच्चे माल में लागत 55 के दर से 3300 रुपये होते है। जिसे आप 75 के दर से बेचेंगे तो 4500 रुपये होंगे। जिसमे से आपका कमाई 1200 रुपये होंगे और इस 65 किलो के गेट को बनाने में आपको मुश्किल से आधा दिन लग सकता है। ये तो सिर्फ एक 60 किलो के छोटे से दरवाजे का कैलकुलेशन था। ग्रिल, खिड़की, रेलिंग, सीढ़ी इनका अभी बाकी है। इस व्यवसाय से आप अनुमानित 50 हजार महीने आराम से कमा लेंगे अगर आपके क्षेत्र में इसकी मांग अच्छी खासी है तो।
लोहा खिड़की डिजाइन फोटो
आवश्यक लाइसेंस-
किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए सरकार की कुछ पालिसी और नियम को पालन करना होता है। जिसके लिए आपको अपने बिजनेस की ऑथोरिटी पाने के लिए कुछ आवश्यक लाईसेंस और पंजीकरण की जरूरत होती है। आपका व्यवसाय चाहे लघु हो या बड़ा आप आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण कराकर जरूर रखें। आपके लोहे के ग्रिल डिज़ाइन व्यवसाय के लिए आपको निम्न लाइसेंस बनवाने होंगे। जो निम्न है-
- ट्रेड लाईसेंस– इसके लिए आप अपने लोकल मुन्सिपोलिटी में जाकर सम्पर्क कर सकते हैं
- पॉल्युशन कंट्रोल सर्टिफिकेट– कुछ सालों से यह सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपका व्यवसाय घनी आबादी क्षेत्र या किसी मेंन चौराहे सिटी में है तो आपको इसे बनवा लेना होगा।
- Gst– किसी भी तरह के व्यवसाय के लिए सामानों के क्रय विक्रय के लिए गुड सर्विस टैक्स की जरूरत होता ही है। इसके लिए gst रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। आप अपना gst रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। gst रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सहकारी साईट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- gst रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरा पढ़ें
- करंट बैंक एकाउंट– अपने व्यवसाय से सम्बंधित लेंन देंन के लिए आप अपने शॉप के नाम से करंट बैंक अकाउंट जरूर खुलवाएं। जिससे आप अपने नॉर्मल खाते के जरिये लेंन देंन से लगने वाले अतिरिक्त सर्विस चार्ज से बच सकें।
बिजनेस को कैसे बढ़ाएं-
किसी भी तरह के व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए अलग अलग तरीके होते हैं। एक सटीक और बेहतर तरीके की जानकारी रखना आपको अपने बिजनेस के लिए अति आवश्यक है। आप अपने लोहे के ड्रिल डिज़ाइन व्यवसाय को आगे बढाने के लिए निम्नलिखित कदम उठा सकते हैं-
- सभी प्रकार के डिज़ाइन बनाकर देने की सुविधा ऑफर करें।
- शुरुआत में उचित और कम दर पर ऑर्डर लेवें।
- अपने आसपास के मकान निर्माण करने वाले ठेकेदारों से सम्पर्क बनाएं।
- आसपास के सहकारी बिल्डरों से सम्पर्क करें।
- यदि आवश्यक लगे तो उचित कमीशन का ऑफर करें।
- अपना विजिटिंग कार्ड बनवाना न भूलें।
- पोस्टर लगवाएं।
- पेपर, पाम्पलेट छपवाएं।
- एक कदम आगे बढाने के लिए आधुनिक तरीको जैसे कि सोशल मीडिया में अपने आसपास लोगो के बीच उपस्थिति बरकरार रखें।
- आप यूट्यूब चेंनल बनाकर अपने कार्य को रिकॉर्ड करके लोगो को सिखा सकते हैं। जिससे आप पैसिंव इनकम बनाये रखेंगे।
अपनी कीमत तय कैसे करें–
अपने इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आपको अपने बाजार के हिसाब से उचित और आकर्षित मूल्य ऑफर करना होगा। अपने व्यवसाय की शुरुआत में आप ज्यादा कमाई पर ध्यान न दें। अगर आपके क्षेत्र में या आपके आसपास कम्पीटिटर्स है तो आप उनसे अपना दाम थोड़ा कम जरूर रखें और बेहतर सर्विस प्रदान करें। अगर यदि आप अपने क्षेत्र में इस तरह की सर्विस देने वाले अकेले हैं तो आप अपना चार्ज पुरा वसूलें। आपके सर्विस की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न करें
अपना और अपने दुकान का बीमा कराएं-
एक बीमा का क्या महत्व होता है इससे आप भली भांति परिचित हैं। किसी भी विपरीत परिस्थिति में आप अपने नुकसानी की भरपाई बीमा कंपनियों से कर सकते हैं। मगर इसके लिए आपको बीमा कराना होगा।
चूंकि यह व्यवसाय थोड़ा रिस्की होता है। वेल्डिंग या कटिंग में होनी वाली असावधानी से नुकसानी का संदेह रहता है। इसके लिए आप अपना बीमा जरूर कराएं। साथ ही साथ अपने शॉप के नाम से भी किसी अच्छे खासे बीमा कंपनी से बीमा जरूर कराएं।
ध्यान रखने योग्य बातें-
यह व्यवसाय थोड़ा हार्डवर्क होने के साथ साथ थोड़ा रिस्की भी है। आपको इस व्यवसाय को करने के लिए कुछ अन्य जरुरी बातो को ध्यान में रखना होगा।
- हल्के और सस्ते माल उपयोग न करें इससे आपके ग्राहक बिगड़ सकते हैं।
- पैसे कमाने और ऑर्डर लेने के चक्कर मे जल्दबाजी में ऑर्डर पूरा न करें। काम को पूरी तरह से पूर्ण करें।
- पैसे के लेंन देंन में पारदर्शिता बरते।
- बेवज़ह के उधार से बचें
- कटिंग और वेल्डिंग के दौरान ग्लव्स और हेलमेट जरूर लगावें।
- कटिंग करते वक़्त हाथ कज सुरक्षा जरूर बरतें।
- थोड़ा जोखिम भरा कार्य होने के कारण इस कार्य को करने के दौरान ध्यान काम पर रखें।
अंतिम शब्द-
आपने इस पेज पर जाना कि iron grill business, lohe ki grill design, लोहे की ग्रिल डिजाइन व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए आवश्यक कदम कौन कौन से हो सकते है। अगर आप इस समय इसे शुरुआत कर लेते हैं तो आने वाले साल दो साल के आपके बिजनेस का नेटवर्क काफी फैल जाएगा। जो आपके व्यवसाय और कमाई के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। उम्मीद है यह लेख पसन्द आया होगा। इसे अपने अन्य जरूरतमंद दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें। इससे जुड़े अन्य सवालों के लिए नीचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट जरूर करें।
4 thoughts on “लोहे की ग्रिल डिज़ाइन बिजनेस : कमाएं लाखों में | iron grill design business hindi”