अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें step by step process | how to start own business
अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें | अपना व्यापार कैसे करें | business kaise kare | how to start your own business | नया बिजनेस कैसे शुरू करें | बिजनेस टिप्स | क्या व्यापार करें | business kaise kare | बिजनेस टिप्स | कौन सा व्यापार करें | अपना व्यवसाय कैसे करें
अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें | अपना व्यापार कैसे करें | business kaise kare | how to start your own business | नया बिजनेस कैसे शुरू करें | बिजनेस टिप्स | क्या व्यापार करें | business kaise kare | बिजनेस टिप्स | कौन सा व्यापार करें | अपना व्यवसाय कैसे करें
आपका इस पेज पर स्वागत है। अगर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या यह ढूंढ रहे हैं कि business kaise kare तो यहां पर आपको खुद का बिजनेस शुरू करने का सटीक और आवश्यक स्टेप के बारे में बताया गया है। जिससे आप अपना व्यवसाय आसानी से शुरू कर सकते हैं।
इस पेज पर हम कुछ मिलते जुलते टॉपिक जो काफी सर्च होते हैं। जैसे कि how to start your own business in hindi, business kaise kare, business starting tips in hindi, व्यवसाय लिस्ट आदि पर चर्चा किया गया है। आपको आपके खुद के बिजनेस के लिए आवश्यक और जरूरी कदम step by step process के साथ बताया गया है।
अधिकांश में लोगो का यह विश्वास होता है कि किसी तरह का सहकारी और गैर सहकारी नौकरी करने से बेहतर है की अपना व्यवसाय करें। मगर बढ़ते कम्पीटिश और बिजनेस आईडिया के भरमार में यह निर्णय ले पाना बड़ा मुश्किल सा हो जाता है कि नया बिजनेस कौन सा करें या अपना खुद का व्यवसाय या बिजनेस कैसे शुरू करें ।
इसलिए यहां पर आपके अपने बिजनेस करने के लिए सटीक बिजनेस आईडिया लाया गया है। ताकि आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकें । यहां पर कुछ सफल कारोबारी या सफल व्यवसायी के कुछ अनुभव और सलाह को स्टेप बाय स्टेप उतारा गया है। जिससे आपको अपने बिजनेस आईडिया को सही रूप में ढालने में आसानी हो।
अपना व्यवसाय कैसे करें (how to start your own business)
यहां पर आपके अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ सटीक बिजनेस टिप्स (business tips & business ideas) को सरल और आसान भाषा मे बताया गया है। इसे पूरा जरूर पढें। ताकि आपको अपने बिजनेस आईडिया के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।
1.अपने प्रोडक्ट और ग्राहक को पहचानें-
(Know your product and customer)-अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से पहले यह जान लेना जरूरी है की आपके प्रोडक्ट और ग्राहक कौंन होंगे। तभी आप अपने व्यवसाय की सफलता और बिक्री का अनुमान लगाकर एक बिजनेस स्ट्रक्चर तैयार कर सकते हैं।
- जैसे कि यदि आपका प्रोडक्ट रोजाना की इस्तेमाल में लाने वाली चीजे है तो आपके ग्राहक उच्चतम से निम्नतम वर्ग के सभी लोग होंगे।
- मगर यदि आपका व्यवसाय बड़े प्रोडक्ट जैसे कि कार शोरूम, कोचिंग संस्थान, शॉपिंग मॉल, प्राइवेट विश्वविद्यालय है। तो इस तरह के बिजनेस के लिए आपके ग्राहक उच्चतम वर्ग के लोग होंगे।
- इसलिए सर्वप्रथम अपने उत्पाद, सर्विस और ग्राहक को समझ लेवें।
- साथ ही साथ इस बात का भी अनुमान और विचार जरूर करें कि क्या आपका सर्विस और प्रोडक्ट बाजार की मांग के अनुसार है। इस बात को भी सुनिश्चित जरूर करें कि इसके सफल होने का चांस कितना प्रतिशत है।
- आपका बिजनेस या सर्विस बाजार के लिए कितना यूनिक साबित होगा।
- आप जो व्यवसाय शुरू करने जा रहे है क्या वे सम्भव है कि आप सफल हो जाएं।
- इस सभी बातों को नोट अवश्य करें
इसे अवश्य पढ़ें- अपने प्रोडक्ट को बेचने के अचूक तरीके
2.लोगो की किसी समस्या को समझें-
(Try to Understand any kind of public problem) -अपने नए व्यापार की शुरूआत करने से पहले या फिर नये बिजनेस आईडिया में काम करने से पहले आप इस बात का निरीक्षण जरूर करें। कि क्या आप मार्केट में बिजनेस से सबंधित लोगो की किसी समस्या का समाधान कर सकते हैं। आप मार्केट में व्याप्त किसी ऐसे समस्या पर गौर करें जिसके लिए फिरहाल कोई समाधान मौजूद न हो।
यह कुछ भी हो सकता है। जैसे कि कोई प्रोडक्ट के लिए दुकान का न होना, सप्लायर की कमी होना, व्होलसेलर न होना, किसी तरह की टेक्नोलॉजी सर्विस की कमी, कोई उद्योग उत्पादन में कमी, कोई विशेष समस्या आदि। आप ऐसे समस्या पर विचार कर सकते हैं। जिसके लिए अपना खुद का व्यवसाय छोटे लघु या मध्यमस्तर पर शुरू कर सकें।
इसे अवश्य पढ़ें- अपने बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं
3.व्यवसाय के लिए प्रोडक्ट चुनें-
(Product selection for your own business)-अपना खुद का व्यापार शुरू करने का यह दूसरा चरण है। अधिकांश में लोग यहीं पर गलत चुनाव कर बैठते हैं। जिसके वजह से उनको अपने सफल प्रतिद्वंद्वियों का बतौर सामना करना पड़ जाता है। तत्पश्चात वे यही सवाल करते फिरते हैं कि आखिर business kaise kare या सफल बिजनसमैन कैसे बने। जैसे कि पहले ही चर्चा किया गया है कि आप अपने असपास के बाजार में निरीक्षण करके किसी उत्पाद की समस्या या कमी के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। बिजनेस प्रोडक्ट के चुनाव के लिए आप यह निम्न विचार कर सकते हैं। जैसे कि-
- क्या आप नया प्रोडक्ट / सर्विस लांच कर रहे हैं जो मार्केट में बिलकुल नया है?
- क्या आपके प्रोडक्ट/ सर्विस की बाजार में कमी है?
- उचित सप्लायर या एजेंसी नही है?
- आपके व्यवसाय या उत्पाद के लिए प्रतिद्वंद्वी कितने हैं?
- क्या आप पहले से ही चल रहे प्रोडक्ट या सर्विस को शुरू करना चाहते हैं?
- क्या आप किसी कंपनी से फ्रेंचाइजी ले रहे हैं। किसी ने पहले ही फ्रेंचाइजी ले तो नही रखा है?
- आपके प्रोडक्ट या व्यवसाय किस कैटेगरी के अंतर्गत है। उसके उपभोग या इस्तेमाल करने के लिए क्या बाजार में पर्याप्त उपभोक्ता या ग्राहक हैं।
- आपके व्यवसाय या सर्विसेस की कीमत क्या बाजार में एफोर्टेबल है?
- आपका व्यवसाय सिजनेबल है या 12 महीने चलने वाला है?
- आपका व्यवसाय ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम में होने वाला है।
आप अपना बिजनेस शुरू करने से पहले इन सभी बातों पर एक बार विचार जरूर करें। इससे आपका आधा प्लान ऐसे ही सॉल्व हो जाएगा। कृपया इसे नोट बनाकर जरूर रख लेवे।
इसे अवश्य पढ़ें – सफल बिजनसमैन कैसे बने
4.व्यवसाय का प्रकार तय करें-
(What are the type your business)- अपना खुद का बिजनेस तो चाह रखने वाला हर व्यक्ति होता है। मगर एक सही तरीके से व्यवसाय को चुन नही पाते। कि उनका व्यापार का ढांचा कैसा होगा। कहने का सार्थक अर्थ है कि आप अपने व्यापार को किस बेस पर शुरू करना चाह रहे हैं। इसकी पुष्टि जरूर कर लेवे।
- क्या आपका व्यापार ऑनलाइन मॉड्यूल पर आधारित है। ऐसा व्यापार जो पूर्ण रूप से इंटरनेट या ऑनलाइन बिजनेस है।
- या फिर ऐसा बिजनेस जो ऑफलाइन हो। यानी कि कोई ऑफलाइन स्टोर, शॉप, सर्विसेज, कैफे, गोडाऊन, शोरूम। साथ ही साथ इस तरीके के अपने बिजनेस को बढाने के तरीके के लिए किन-किन माध्यमों का सहारा लेंगे।
- क्या आपका व्यापार ट्रेडिशनल बिजनेस मॉड्यूल पर आधारित है। या फिर सुपरमार्केट या सुपरस्टोर बिजनेस मॉड्यूल।
- या आप किसी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर व्यवसाय लेना चाह रहे है। अगर आपका व्यवसाय फ्रेंचाइजी बिजनेस मॉड्यूल पर आधारित है तो इसे जरूर जानें। इसके लिए बिजनेस प्लान कुछ भिन्न तरीके का होता है।
5.अपने प्रतिद्वंद्वियों का निशिक्षण करें-
(Research your competitors) -अगर आप ऐसे बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं जो पहले से ही चल रहे हैं। तो बिजनेस के इस आधुनिक दौर में आपको हर क्षेत्र में प्रतिद्वंद्वीयों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन यदि आप कोई नया और यूनिक बिजनेस आईडिया पर अपना व्यवसाय शुरू करने जा रहे हैं तो इसके लिए आप बेफिक्र जरूर रहें। मगर इस बात से अवगत जरूर रहें। की आपके बिजनेस से मिलता जुलता कोई अन्य बिजनेस पहले से मार्केट में तो नही हैं और अगर है भी तो वे किस तरह के सर्वस और प्रोडक्ट का बिजनेस करते हैं।
इसे भी पढ़ें- सफल उद्योगपति के गुण, सफल कैसे बने
6.बजट की रूपरेखा तैयार करें-
(Make Finance management plan) अपने व्यवसाय के लिए आपको अपना बजट तय करके रखना अत्यंत जरूरी है। आप अपना बजट बनाकर रखें। की आखिर कितने रुपयों का निवेश आप अपने खुद के व्यवसाय के लिए करने जा रहे है या कर लेंगे। शुरुआत में आपको यह प्लान करना अत्यंत आवश्यक है।
नया बिजनेस शुरू करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहलू है। जिसमें आपको अपने बिजनेस में लगने वाले अनुमानित लागत का अंदाजा होना जरूरी है। इसी के अनुसार आप अपना सारा प्लान जैसे कि प्रोडक्ट तैयार करना, खरीदी बिक्री, स्थान चयन करना, शॉप डालना, साधन और कमर्चारी, मार्केटिंग प्लान तैयार करेंगे।
अपने बिजनेस के लिए किसी बैंक से बिजनेस लोन(business loan), शासकीय सब्सिडी(government subsidy), मुद्रा लोन (mudra loan for small business) या किसी इन्वेस्टर का सहारा ले रहे है या नहीं। इस बात पर भी विशेष गौर कर लेवें। ताकि आपको अपने व्यवसाय के निवेश के लिए बेहतर तरीके से रूपरेखा बनाने में मदद मिल सके।
इसे अवश्य पढ़ें- 20 सदाबहार बिजनेस आइडियाज जरुर जानें
7.अपना बिजनेस प्लान तैयार करे-
(Make your own business plan)-बिजनेस शुरू कर लेना और उसे सुचारू तरीके से चलाना दोनो अलग-अलग चीजें हैं। आपको अपने खुद के बिजनेस के लिए एक यूनिक बिजनेस प्लान( unique business plan) बनाना होगा। इसी प्लान के अनुसार आप अपना स्टेप बाय स्टेप कदम रखेंगे और अपने व्यापार को ग्रो करेंगे ।
- अगर आप अपने बिजनेस के निवेश के लिए किसी अन्य स्त्रोत से पैसे लगाने या इनवेस्टर का सहायता लेना चाहते हैं तो आपको अपना बिजनेस प्लान बनाना अनिवार्य होगा।
- शुरुआत में आपके बिजनेस प्लान में आप इन बातों को नोट कर सकते हैं।
- आपका बिजनेस प्रोडक्ट/ सर्विस क्या है।
- आपके बिजनेस या सर्विसेज को इस्तेमाल करने वाले लोगो का अनुमानित पोटेंशियल कितना।
- बिजनेस को शुरू करने के लिए लगने वाले लागत।
- बिजनेस का माध्यम ऑनलाइन ऑफलाइन में से कौन सा है।
- बिजनेस के लिए लगने वाले आवश्यक संयत्र, मशीनरी।
- बिजनेस को बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीकों की जानकारी।
- मार्केटिंग प्लान कैसा होगा।
- आने वाली बाधाएं क्या क्या हो सकती हैं।
- बिजनेस से जुड़े कानूनी पालिसी, लाइसेंस, पंजीकरण अन्य दस्तावेज की जानकारी।
- प्रोडक्ट या सर्विसेज सेलिंग के लिए उचित रणनीति।
- लेंन-देंन, फाइनांस मैनेजमेंट की जानकारी।
- कच्चे माल खरीदी बिक्री की जानकारी।
- जरूरतानुसार ट्रांसपोर्ट सर्विस के लिए उचित योजना।
आप अपने बिजनेस प्लान में आवश्यकतानुसार अधिक से अधिक से बारीकी से बारीकी पहलुओं को जोड़ और घटा भी सकते हैं साथ ही साथ नए योजनाओं और बिजनेस में आवश्यक फेर बदल करने के लिए प्लान में संशोधन भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- नेटवर्क मार्केटिंग क्या है इसमें सफल कैसे हो पूरी जानकारी
8.अपने स्टोर के लिए आवश्यक स्थान चुनें-
(Select location for your own business)-आपके खुद के व्यवसाय के विकास के लिए सबसे अहम भूमिका निभाता है आपका व्यवसाय या शॉप का सही स्थान पर होंना। यह आपके व्यवसाय के माध्यम और उत्पाद या सर्विस के आधार पर तय होना चाहिए। उदाहरण के लिए। यदि आपका व्यवसाय पूर्ण रूप से ऑनलाइन हो तो इसमें आपको विशेष स्थान की जरुरत नहीं। मगर वहीं अगर आपका व्यवसाय अगर ऑफलाइन या ट्रेडिशनल तरीके से हो तो आपको ऐसे स्थान का चुनाव करना होगा जहां आपके ग्राह्रक आपतक आसानी से पहुँच सके।
- कोशिस करें आपका व्यापार मेंन सिटी या चौराहे पर हों।
- मार्केटिंग के लिए उचित संसाधनों की व्यवस्था हो।
- वाहनों के आवक जावक पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह हो।
- व्यापार ऐसे स्थान पर हो जहां पर आपके उपभोक्ता खरीददारी करने के लिए आते हों।
10.अपना शॉप/ऑफिस डाले और उचित रूपरेखा बनाएं-
(Open and design your shop or office)-अपना प्रोडक्ट/ सर्विस और स्थान तय करने के उपरांत आपको अपना स्टोर या आफिस डालना होगा। जिसके लिए आप उचित संसाधन जैसे कि आवश्यक उपकरण, मशीनरी, फर्नीचर, इंटरनेट की सुविधा रखना होगा।
इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका बिजनेस ऑनलाइन या ऑफलाइन, परंपरागत या सुपरमार्केट जैसा मॉडल है। आप इसके अनुसार ही अपने शॉप या आफिस का इंटीरियर डिज़ाइन करेंगे। अपने बिजनेस मॉड्यूल के अनुसार ही उचित संसाधनों की व्यवस्था और प्रोडक्ट के रखरखाव की व्यवस्था करेंगे।
11.अपने व्यवसाय के लिए आवश्यक लाइसेंस-
(License and registration for business)– किसी भी व्यवसाय/ बिजनेस/ सर्विसेज को सुचारू रूप से बिना कानूनी बाधा के चलाने और शासन के तरफ से परमिशन प्राप्त करने के लिए आपको अपने व्यवसाय के लिए कुछ पंजीकरण और लाईसेंस की आवश्यकता होगी।
अपने व्यवसाय को रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण करने के लिए अलग अलग क्षेत्र चुनने होंगे।
- अगर आप खाद्य से संबंधित किसी भी प्रकार का व्यवसाय या बिजनेस शुरू करने जा रहे है तो आपको शासन से फ़ूड लाइसेंस जिसे fssai लाइसेंस कहते है। जिसमे आपको fssai रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी।
- यदि आप किसी तरह के प्रोडक्ट निर्माण या सर्वस से संबंधित बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय में पंजीकृत और msme लाइसेंस के लिए msme सहकारी पोर्टल में आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
- आपके बिजनेस के लिए आपको gst नम्बर भी रजिस्टर कराना होगा।
- बैंक में बिजनेस के नाम से करंट एकाउंट बनवा लेवें।
- अगर आल पूर्ण तरीक़े से नया बिजनेस शुरू कर रहे है तो आप बिजनेस ओवनरशीप रजिस्ट्रेशन अवशय कराएं।
इसे अवश्य पढ़ें – fssai रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और सम्पूर्ण जानकारी
msme रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी जानकारी
12.बिजनेस के लिए मार्केटिंग रणनीति तैयार करें-
(Make a unique marketing strategy)-अपने व्यवसाय की शुरुआत कर लेने के पश्चात अब आपको अपने व्यापार को बढाने के लिए एक यूनिक और प्रभावशाली तरीके से मार्केटिंग प्लान बनाना होगा। अपने नए बिजनेस आईडिया के लिए आपको नया मार्केटिंग प्लान भी तैयार करना होगा।
इसके लिए आप यह निश्चित करें कि आपके व्यवसाय के लिए सही टाइमिंग, मार्केटिंग करने के लिए सही स्थान, सही टाइम, सही सीजन , सही अवसर और विभिन्न तरीके कौन कौन से होंगे।
उदाहरण के तौर पर एक कार शोरूम और कपड़े के व्यवसाय ले लिए मार्केटिंग का सही समय त्यौहार वाले सीजन बेहतर होते हैं। जिसमे एक्स्ट्रा डिसकाउंट, ऑफर्स के साथ न्यूज़ पेपर, विज्ञापन और ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लिया जाता है।
आप भी अपने व्यपार के लिए प्रभावशाली मॉर्केटिंग प्लान तैयार करें।
- वेबसाइट्स बनाये
- सोशल मीडिया मॉर्केटिंग करें
- न्यूज़ पेपर के माध्यम से मॉर्केटिंग करें
- स्क्रीन एड्स चलाये
- बैनर पोस्टर पर्चे लगाए
- अफ्फिलिएट प्रोग्राम चलाये
- सेलर, रिटेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर ड़ालें
13.विशेषज्ञों के साथ बने रहें सलाह लें-
(Connect with specialist in your field)-)बिजनेस करना जितना फायदेमंद है उतना ही स्ट्रगल भरा भी। सही बिजनेस प्लानिंग करने के उपरांत भी कभी कभी बिजनेस में असफलता का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ अनेकों तरह के कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जब आप अपने व्यवसाय में नए होते है तो आप इसके लिए पूर्ण रुप तैयार नहीं हो पाते।
अपने व्यवसाय में जोखिम को कम करने या संभावित समस्याओं को समझने के लिए बिजनेस की शुरुआत से पहले ही बिजनेस सलाहकर से या किसी सफल उद्यमि से सलाह जरूर लेवे। ताकि अपने व्यवसाय को शुरू करने के से पहले ही होने वाली समस्याओं की पहचान करके इसे कम किया जा सकें।
14. सहकारी संस्था से बिजनेस ट्रेनिंग जरुर लें-
अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको विशेष ज्ञान और जानकारी की जरूरत जरुर पढेगी। ऐसे में आप अपने बिजनेस ट्रेनिंग के लिए या अनुभव के लिए किसी प्रकार के कोर्स डिग्री की खोज करेंगे या फिर अनुभवशील होने का इन्तेजार करेंगे। जो आपके लिए वक्त की बर्बादी होगा। आप अपने बिजनेस को बढ़ने के लिए सहाकरी तथा गैर सहाकरी संस्थाओ से ऑनलाइन ट्रेनिंग लेकर अपने बिजनेस के लिए अनिवार्य कौशल को बेहतर बना सकते है। सहकारी संस्थाओ से आपके बिजनेस ट्रेनिंग के लिए एक विशेस लेख तैयार किया गया है। इसे जरुर पढ़ें।
इसे अवश्य पढ़ें- बिजनेस ट्रेनिंग के लिए सहकारी संस्थाओ की जानकरी
अंतिम शब्द-
आपने इस लेख के माध्यम से जाना कि अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें। साथ ही साथ आपने यह भी समझ की कोई भी business kaise shuru kare. इस टॉपिक से सबंधित गूगल पर सर्च किये जाने वाले अन्य सवाल जैसे कि business kaise kare, business ideas, अपना व्यापार कैसे करें, नया बिजनेस कैसे शुरू करें आदि। इन सभी के लिए एक यह लेख आप लोगो के तैयार किया गया है। उम्मीद है लेख आपको पसंद आया होगा। इसे अपने जरूरतमंद परीजनों को अवशय शेयर करें। इसने जुड़े अन्य सवालों के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। धन्यवाद।
1 thought on “अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें step by step process | how to start own business”