Chrome app को डिलीट या बन्द करे सेकंड में | chrome app delete kaise kare
आप इस पेज में जानेंगे कि अपने फ़ोन से google chrome delete kaise kare या chrome kaise band kare, ब्राउज़र हिस्ट्री कैसे डिलीट करें, ब्राउज़र को कैसे मिटाएं?
आपका इस पेज पर स्वागत है। आप इस पेज में जानेंगे कि अपने फ़ोन से google chrome delete kaise kare या chrome kaise band kare ya Google ki history kaise delete kare?
दोस्तो अधिकर समय हमें गूगल क्रोम से तरह-तरह के सैकड़ो नोटिफिकेशन आते रहते हैं। जिसमें से अधिकतर सन्देश हमारे काम के नही होते। फिर भी हमारे फ़ोन में इस तरह के सैकड़ो notification chrome browser के द्वारा आते रहते है। कभी- कभी तो हम इन chrome notification से परेशान भी जाते है और इस chrome app को delete या बन्द करने के बारे में सोचते हैं। मगर इस chrome को कैसे डिलीट करें। इस तरह ही एक सवाल कि chrome का कैश मेमोरी कैसे डिलीट करे सर्च किया जाता है।
तो चलिए बात करते है कि chrome app delete kaise kare या chrome band kaise kare या फिर mobile se chrome ko kaise hataye
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
फोन गरम क्यों होता है कारण और बचाव
instagram कितने ग्राम का होता है अभी पढ़ें
google से कोई भी photo कैसे save करें
Chrome ब्रॉउजर को कैसे मिटाएं
दोस्तो आपको बता दें कि chrome app एक ऐसा एप्लीकेशन है जो google search engine में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आपके हमारे मोबाइल फ़ोन में क्रोम ब्रॉउजर को कम्पनी के द्वारा ही इंस्टॉल कर दिया जाता हैं। इसीलिए यह हमारे फोन से परमानेन्ट delete नही होता। अगर हमें chrome को बन्द करना है तो हम इसे force stop, disable और notification को off कर सकते है।
Chrome app delete kaise kare
1 | Chrome app को force stop करके delete करें |
2 | Chrome app को disable करके delete बन्द करे |
3 | Chrome app का notification off करके delete करे |
4 | Screen Menu से chrome को remove करके डिलीट करें |
क्रोम ब्राऊज़र को कैसे मिटाएं
जैसे कि हमने लेख में बताया की क्रोम ब्राउज़र को मोबाइल फ़ोन से परमानेन्ट delete नही किया जा सकता। लेकिन हम इसे हटाने या नोटिफिकेशन को बन्द करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स ले सकते है। जिससे हम क्रोम को हमारे फ़ोन में बन्द कर सकते है और जरूरत पड़ने पर पुनः चालू भी कर सकते है। यह हमारे मोबाइल फ़ोन से delete नही होता। chrome ko delete karne या बंद करने के लिए कुछ दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
1.Force stop करके chrome बंद करें
Chrome को force stop करने का मतलब क्रोम को फ़ोन से डिलीट करने बराबर ही है। force stop करने के बाद chrome बैकग्राउंड में रन नही होगा। मगर यह आपके फ़ोन स्टोरेंज में रहेगा। आप इसे जब चाहे फ़ीर से चालू कर सकते हैं। जब भी आप इसे नेक्स्ट टाइम ओपन करेंगे यह ऑटोमेटिक फिर से चालू हो जाएगा।इसे इस तरह से force stop करें।
पहले सेटिंग में जाकर एप सेटिंग में जाएं।
- एप की सूची में chrome browser ओपन करें।
- Chrome ओपन करने के बाद इसे force stop पर क्लिक करके इसे अपने फ़ोन में स्टॉप कर दे।
- यह करने से क्रोम आपके फ़ोन में नही चलेगा।
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
- गायब होने वाले whatsapp मेसेज कैसे सेट करें
- facebook story कैसे download करें
- हिंदी से इंग्लिश अनुवाद कैसे करें
- landmark क्या होता है अभी पढ़ें
2.Chrome को disable करके क्रोम बन्द करें
आप मोबाइल के कुछ system app को डिलीट नही कर सकते है। chrome ब्राउज़र भी एक सिस्टम एप है। जो एंड्रॉयड फ़ोन में pre-install कर दिए जाते है। आप इसे disable जरूर कर सकते है। जिससे यह आपके app list में नही दिखेगा। अब आप इन्टरनेट चलाने के लिए क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसे पुनः इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे enable करना होगा। इसे disable करने के बाद आपको दूसरे सर्च इंजिन का इस्तेमाल करना होगा। जैसे की firefox या opera. आप इसे इस तरह से disable कर सकते हैं।
- सबसे पहले सेटिंग में जाएं।
- अब एप सेटिंग में जाकर एप सूची खोले।
- अब chrome को ओपन करें।
- अब आपको disable और force stop का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आप disable पर क्लिक करके बन्द कर लें।
3.Chrome notification off करके क्रोम डिलीट करें
Chrome delete करने क्रोम ब्राउजर को मिटाने का तीसरा कारण यह है। जिसमें हम chrome के बार-बार ऑयर सैकड़ो notification के वजह से क्रोम ब्राऊज़र को अपने फ़ोन से मिटाना चाहते है। मगर यह तो परमानेन्ट हटेगा नहीं। हम इसके notification को off करके रख सकते है। जिससे हम बेकार के notification से छुटकारा पा सके।
- सबसे setting में जाएं।
- अब notification की सेटिंग में जाएं।
- यहां आप chrome को ओपन करें।
- अब यहां पर chrome notification को off कर दें।
- अब आप पाएंगे कि chrome में नोटिफिकेशन आएंगे जरूर मगर नोटिफिकेशन रिंगटोन नही बजेंगे। इससे आपको क्रोम नोटीफिकेशन से होने वाले दिक्कतों से छुटकारा जरूर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-
4.Home screen से chrome को remove करके delete करें
ब्रॉउजर को मिटाने का यह सबसे सरल तरीका है। जिसमें आपको सिर्फ 2 सेकंड लगने वाले है। अगर आप यह चाहते है कि क्रोम ब्रॉउजर आपके मोबाइल स्क्रीन में दिखे ही नही। तो आप इसे एकदम शॉर्टकट तरीके से हटा सकते है। यह तभी काम करेगा जब chrome browser आपके होम स्क्रीन के कुछ पेज में होंगे। आप इसे मेन मेनू से remove नही कर सकते।
- सबसे पहले मोबाइल के होम स्क्रीन खोलें।
- अब क्रोम को ढूंढें।
- Chrome app पर 2 सेकंड के लिए उंगली रखे रहें।
- अब आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे।
- ऑप्शन में remove पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल स्क्रीन से chrome browser हमेशा के लिए हट जाएगा।
पापुलर बिजनेस पोस्ट पढ़ें-
- sales क्या होता है जाने सरल शब्दों में
- sales क्या होता है जाने सरल शब्दों में
- sales funnel क्या होता है जाने सरल शब्दों में
- प्रोडक्ट बेचने के तरीके जाने अभी
- मेडिकल शल्य उपकरण बिजनेस कमाए लाखों में
Chrome से बार-बार notification क्यो आता है
एक सवाल जिसके बारे में अधिकांश लोग पूछते है कि जब भी data on करता हूँ तो मेरे फ़ोन में chrome के तरफ से सैकड़ो और गंदे notification क्यो आते है। तो इसका एक ही रीजन है। जब भी आप कोई जानकारी क्रोम में सर्च करके किसी वेबसाइट में विजिट करते है तो उस वेबसाइट के द्वारा आपको उनके अन्य नोटिफिकेशन आपके फ़ोन में भेजने के लिए आपसे परमिशन मांगा जाता है। जिसमे allow और block या फिर agree या disagree लिखा होता। जिसमे agree और allow करने से आप उन्हें अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में नोटिफिकेशन भेजने के लिए परमिशन दे देते है और फिर उन वेबसाइटों के द्वारा आपके क्रोम ब्राऊज़र में नोटिफिकेशन निरन्तर भेंजे जाते है। यही एक वजह है जिससे आपके फ़ोन के क्रोम ब्रॉउजर में नोटिफिकेशन आते रहते है।
आप इनसे बचने के लिए इनके द्वारा मांगे जाने वाले परमिशन को disagres या block और परमिशन न दे। ताकि आप बेवजह के क्रोम नोटिफिकेशन से बच सकें।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आपने इस लेख में जाना कि chrome delete kaise kare, chrome ko uninstall kaise kare जिसके लिए लेख में कुछ आसान टिप्स को आपने जाना और सीखा की mobile se chrome kaise hataye उम्मीद है लेख आपको पसन्द जरूर आया होगा। पसन्द आया हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। इसे अपने जरूरतमंद परिजनों को शेयर जरूर करें।
Croom browser dilete aim not interested this app
You can disable this app.
Chorom delat