whatsapp disappearing messages meaning in hindi डिटेल जानकारी : कैसे बन्द चालू करें
इस पेज पर आप whatsapp के disappearing messages meaning in hindi के बारे में जानेंगे। whatsapp में इस disappearing messages फीचर को हाल ही में लांच किया गया है। जिसका मुख्य कारण सुरक्षा की दृष्टि है। तो चलिए बात करते हैं कि आखिर whatsapp disappearing messages kya hai? और इस “गायब होने वाले संदेश मोड” को कैसे सेट किया जाता है।
आपका इस पेज पर स्वागत है। इस पेज पर आप whatsapp के disappearing messages meaning in hindi के बारे में जानेंगे। whatsapp में इस disappearing messages फीचर को हाल ही में लांच किया गया है। जिसका मुख्य कारण सुरक्षा की दृष्टि है। whatsapp messenger दुनिया भर में सबसे ज्यादा चलने वाला मेसेंजर है। जिसमें अभी- अभी लांच किया गया disappearing messages feature काफी लोकप्रिय है।
Whatsapp disappearing messages जिसे कुछ लोग शॉर्टकट् शब्द में डिस्प्रिन मेसेज भी कहते हैं। अधिकांश लोगो को इसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं है और वे अभी तक whatsapp के इस बेहतर फीचर से अनजान हैं।
तो चलिए बात करते हैं कि आखिर whatsapp disappearing messages kya hai? और इस “गायब होने वाले संदेश मोड” को कैसे सेट किया जाता है।
Disappearing messages meaning in hindi क्या है?
डिस अपियरिंग मेसेजेस “whatsapp Disappearing messages meaning in hindi” का हिंदी में मतलब होता है “गायब होने वाले संदेश” या “गायब होने वाले मेसेजेस“। जिससे व्हाट्सएप में आपके द्वारा किसी यूजर को भेजे गए whatsapp messages आपके द्वारा सेट किये गए समय के बाद automatic गायब हो जाते हैं अथवा डिलीट हो जाते हैं।
turn on disappearing messages meaning in hindi क्या है?
Turned on का मतलब होता है “चालू किया गया”। जब आप किसी whatsapp contact number के लिए disappearing messages features चालू करते है तो आपको उनके चैट में you turned on disappearing messages. All new messages will disappear from this chat 24hrs/7day/90day after they’re sent. Tap to change दिखाई देगा। इसे turned on करने पर आपके द्वारा भेजे जाने वाले मैसेजेस तय समय के बाद से डिलिट होना शुरू हो जाते हैं।
इस Tap to change को क्लिक करके आप इसके समय (24घण्टे/ 7दिन/ 90 दिन) को बदल सकते है या इसे off भी कर सकते हैं। साथ ही साथ आपके मित्र या यूजर के whatsapp dp के पास एक छोटा या आइकॉन दिखाई देगा। जो आपको गायब होने वाले संदेश मोड के on होने का संकेत देगा।
turned off disappearing messages meaning in hindi क्या है?
Turned off का मतलब होता है “बन्द किया गया”। आप अपने किसी व्हाट्सप्प के लिए whatsapp disappearing messages को चालू करने के बाद इसे tap to change बटन को दबाकर पुनः बन्द भी कर सकते हैं। इसे turned off करने पर आपको चैट में “You turned off disappearing messages” दिखाई देगा।
इसे turned off करने के बाद आपके द्वारा भेजे गए मेसेजेस ऑटोमेटिक डिलीट होंना बन्द हो जाते हैं।
पापुलर पोस्ट-
- vodafone सिम नम्बर चेक ट्रिक and टिप्स
- bsnl सिम नंबर चेक ट्रिक्स and टिप्स
- idea सिम नंबर चेक ट्रिक्स and टिप्स
Disappearing messages सेटिंग कैसे करें
तो चलिए step by step समझते है कि आखिर गायब होने वाले संदेश या whatsapp disappearing message की सेटिंग कैसे करें।
whatsapp disappearing messages settings
Whatsapp डिसअपेयरिंग मेसेजेस को सेट करने के लिए आप इस तरह से स्टेप लें-
- सबसे पहले अपने whatsapp को google play store में चेक करें और update लिखा हो तो इसे update कर लेवें।
- अब अपना whatsapp खोल लेवें।
- अब जिस भी व्यक्ति के लिए इसे सेट करना है उनके चैट में जाएं।
- उनके कॉन्टेन्ट नंबर को क्लिक करें।
- इसे क्लिक करें और समय सेट करें- 24 घण्टे/7दिन/90 दिन
- अब आपको चैट में you turned on disappearing messages. All new messages will disappear from this chat 24hrs/7day/90day after they’re sent. Tap to change दिखाई देगा।
- अब से उनको आपके द्वारा भेजे गए मेसेजेस तय समय के बाद से डिलीट होना शुरू हो जाएंगे।
- अपनी इच्छानुसार आप tap to change को क्लिक करके इसके समय को बदल अथवा इसे turned off कर सकते है।
- अब आपको उनके whatsapp dp के बगल में Disappearing messages का संकेत दिखाई देगा।
डिस अपियरिंग मेसेजेस को थोड़ा विस्तार से समझें
- यह व्हाट्सप्प में एक बेहतरीन फीचर है जिससे आपके whatsapp contact या किसी whatsapp group में आपके द्वारा भेजे गए मेसेजेस एक निश्चित घण्टे या दिन के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाते हैं। इसके उपरांत आपके ऑटोमेटिक डिलीट हो चुके मेसेजेस कोई भी देख नही पायेगा।
- आप डिस अपियरिंग मेसेज को सेट करने के लिए 24 घण्टे, 7 दिन और 90 दिन का समय सेट कर सकते हैं। समय सेट करने के बाद आपके द्वारा भेजे गए मेसेज इस तय समय के बाद खुद से गायब हो जाएंगे।
- अब हर whatsapp users अपनी whatsapp messenger में मेसेजेस और अन्य मीडिया फ़ाइल की सुरक्षा और गोपनीयता को बनाये रखने के लिए इस disappearing messages mode जिसे हिंदी में “गायब होने वाले मेसेजेज मोड” कहा जाता है अब इसे अपनी इच्छा अनुसार on और off करके रख सकते हैं।
बिजनेस रिलेटेड कुछ पोपुलर पोस्ट-
- खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें
- 20 सदाबहार बिजनेस के तरीके
- किसी भी प्रोडक्ट को कैसे बेचें
- कम्पुटर से सबंधित बिजनेस के तरीके
- इसे आप अपने whatsapp कांटेक्ट में अलग-अलग लोगो के लिए सेट करके रख सकते हैं। यानी कि जिस भी व्यक्ति या whatsapp group के लिए आप डिस अपीयरिंग चालू करेंगे सिर्फ उसी कांटेक्ट या ग्रुप के मेसेजेस आपके द्वारा सेट किये गए निर्धारित समय के बाद डिलीट हो जाएंगे या गायब हो जाएंगे।
- इसे आप,आपके user या आपके किसी ग्रुप के एडमिन अपनी स्वेक्षा के अनुसार सेट करके रख सकते हैं। यानी आपके साथ चैट कर रहे कोई भी यूजर इसे अपनी इच्छानुसार सेट करके रख सकता हैं।
- यदि आपका कोई मित्र आपके कांटेक्ट नंबर के लिए 7 दिनों का disappearing messages चालू करके रखता है तो उनके द्वारा आपको भेजे गए सारे msg 7 दिनों के बाद गायब हो जाएंगे। साथ ही साथ यही सेटिंग अगर आप उनके नंबर या किसी ग्रुप के लिए करते हैं तो आपके द्वारा भेजे गए सारे msg या media file भी 7 दिन या आपके द्वारा सेट किये गए (24 घण्टे, 7 दिन, 90 दिन) समय के बाद डिलीट हो जाएंगे।
- Disappearing messages सेटिंग on करने के बाद से किये गए चैट या भेजे गए कोई मीडिया फ़ाइल पर ही या सेवा लागू होता है। इससे चालू करने के पहले किये गए चैट हिस्ट्री पर इसका कोई प्रभाव नही पड़ता।
- इसे on करने पर मेसेजेस के साथ- साथ आपके फ़ोन में व्हाट्सप से डाऊनलोड हुए मीडिया फ़ाइल भी डिलीट हो जाएंगे।
- अक्सर मेसेजेस को कोट करके रिप्लाई किया जाता है या msg किया जाता है। मगर गायब होने वाले msg का जवाब देते हैं तो वह मेसेज कोट किये गए msg के तौर पर आपके सेट समय तक दिखाई देते है।
- लेकिन आप किसी ऐसी व्यक्ति A के चैट (जिसमे डिस अपेयरिंग चालू है) से मेसेज को अन्य व्यक्ति B के चैटमें (जिसमे disappearing off है) फॉरवर्ड करते है तो B व्यक्ति के चैट का मैसेज डिलीट नही होगा। क्योंकि आपने A व्यक्ति के चैट में disappearing messages ऑन कर रखा है B व्यक्ति के चैट में नही।
रिलेटेड पोस्ट अवश्य पढ़े-
अंतिम शब्द-
आपने इस लेख में whatsapp disappearing messages meaning in hindi के बारे में जाना। जिसमे आपको गायब होने वाले संदेश सेटिंग करने के लिए turned off disappearing messages meaning in hindi और turn on disappearing messages meaning in hindi और सेटिंग करने के बारे में बताया है। लेख के अंत मे इसे थोड़े विस्तार में समझाया गया है ताकि आपको अतिरिक्त जानकारी मिल सके। उम्मीद है आपको यह लेख पसन्द जरूर आया होगा। इसे अपने सभी दोस्तों को शेयर करें ताकि वे भी इस फीचर का लाभ ले सके।
Awesome Bro…
Your Content Is Very Nice
मेरे साईट में आपको तह दिल से स्वागत है। आपके कमेंट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इसी तरह आप सबके लिए अच्छे, बेहतर और सरल शब्दों में जानकारी शेयर करता रहूँगा। आपका दिन शुभ हो। आप और आपका पूरा परिवार स्वस्थ रहे मस्त रहें। धन्यवाद फिर से।