20 नेचुरल तरीके यूट्यूब सब्स्क्राइबर बढ़ाने के | youtube subscribe kaise badhaye
आपका इस पेज में स्वागत है। हम इस पेज में बात करेंगे कि यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाये youtube par subscribe kaise badhaye.
आपका इस पेज में स्वागत है। हम इस पेज में बात करेंगे कि यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाये youtube par subscribe kaise badhaye. दोस्त अगर आप एक youtuber है या youtube channel की शुरुआत कर रहे है तो इस बात से भली भांति वाकिफ होंगे कि अपने चैनल को ब्रांड बनाने के लिए और यूट्यूब के फील्ड में अपना कैरियर बनाने के लिए youtube channel me subscriber की कितनी अहमियत होती है।
technical mastermind free game, video, movies download कैसे करें
वैसे आजकल हर एक व्यक्ति के हाथ मे एंड्रॉइंड और इंटरनेट की सुविधा है। जिसमे से अधिकांशतः व्यक्ति प्रति दिन यूट्यूब पर 3 से 4 घण्टे जरूर बिताता है। इसलिए अब आपके लिए youtube channel में carrier बनाना कुछ साल पहले के अपेक्षा अब थोड़ा सा आसान हो गया हैं। क्योंकि अब आपके हर एक ऑडियन्स के हाथ मे एंड्रॉइंड फ़ोन हैं।
मगर एक बात और भी है। दिनों दिन yotuber भी बढ़ते जा रहे हैं। जिनमे से हर एक youtuber भाई लोगो का यही सवाल होता है कि apne youtube channel me subscriber kaise badhaye
वैसे तो subscriber badhane के लिए इंटरनेट में सैकड़ो लेख और भी है। मगर मैं दावा करता हूँ लेख में बताए इस ट्रिक से आपको जरूर फायदा मिलेगा। ये ट्रिक्स आपको कही और पढ़ने नही मिलेगा इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Youtube par subscribe kaise badhaye
1. | youtube channel को प्रीमियम लुक में सेट करें |
2. | अपने viewers के interest को समझें |
3. | ऑडियन्स के समस्या का सटीक समाधान करें |
4. | Title, description, video tags ऑप्टिमाइज़ करें |
5. | #हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें |
6. | वीडियो में अपना brand water mark लगायें |
7. | वीडियो के शुरू 10 सेकंड में अट्रैक्टिव ट्रेलर रखें |
8. | वीडियो में time stamps जरूर लगायें |
9. | वीडियो में subscribe button ऐड करें |
10. | वीडियो कि क्वालिटी पर फोकस करें |
11. | Trending और different वैल्यू देकर subscribe badhaye |
12. | किसी दूसरे के कॉन्टेन्ट या हुनर को कॉपी न करें |
13. | रेगुलर quality content देते रहें |
14. | वीडियो के बीच related व quality videos को ऐड करें |
15. | वीवर्स को वीडियो पूरा देखने को कहें |
16. | comment का जवाब देकर subscribe badhaye |
17. | अपने viewers को सब्सक्राइब करने जरूर कहें |
18. | Social site में वीडियो शेयर करके subscriber badhaye |
19. | सर्च क्वेरी से youtube subscribe badhaye |
20. | सही टाइम में वीडियो पब्लिश करें |
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
- यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लायें
- यूट्यूब डिस्क्रिप्शन में क्या लिखे 15 टिप्स पढ़ें
- whatsapp export chat क्या है
अपने यूट्यूब चैनल में सब्सक्राइब कैसे बढ़ाएं
दोस्तों अपने youtube में subscriber बढाने के लिए ये सारे टिप्स आप एक बार जरूर आजमा कर देखिए। यकीनन इससे आपको बहुत जल्दी फर्क दिखने लगेगा। अगर आप youtube channel शुरू करने जा रहे है तब तो आप इसे जरुर पढ़ें-
इसलिए नीचे दिए सारे पॉइंट्स को ध्यान से जरूर पढ़ें।
youtube channel को प्रीमियम लुक में सेट करें
सबसे पहले आपको यह काम करने है जिसमें आप अपने चैनल को कम्पलीट सेटअप करें। इसके लिए प्रीमियम लूक वाले बैनर लगाए, साइट आइकॉन इस्तेमाल करें। इसी सेटिंग में आपको custom links भी सही तरीके से सेट करने हैं।
अपने चैनल के सब्जेक्ट के बारे में स्पष्ट करें कि आप किस तरह के वैल्यू दे रहे है। आप इसमे कई तरह के niche को मिक्स न करें। इससे आपके आने वाले ऑडियन्स यह समझेंगे की आपके चैनल में मिक्स कॉन्टेन्ट है। इससे हो सकता है कि वे आपके channel को subscribe ही न करें। इसलिए पर्टिकुलर किसी एक विषय पर ही काम करें।
अपने viewers के interest को समझें
Youtube channel में आपके ग्रोथ का पूरा क्रेडिट जाता है। आपके चुने हुए niche से जुड़े लोगों के इंटरेस्ट पर। मगर आप लोगों की इंटरेस्ट कैसे पता करेंगे? इसके लिए आप अपने कॉम्पिटिटर के वीडियो comment section को देख सकते हैं। यह भी देख सकते हैं कि किस तरह के वीडिओ या कॉन्टेन्ट ज्यादा वायरल हो रहे हैं। फिर आप इसी तरह के वीडियो क्रिएट करें।
कुछ सब्सक्राइबर बढ़ने के बाद आप पोल के जरिये अपने ऑडियन्स पर नेक्स्ट टॉपिक पोल रखकर उनकी इच्छा जान सकते और उसी पर नेक्स्ट कॉन्टेन्ट बना सकते हैं। ऐसे में आपके channel par subscriber बढ़ने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं।
ऑडियन्स के समस्या का सटीक समाधान करें
आप जिस भी niche पर कॉन्टेन्ट बना रहे हों। उसके लिए यह बहुत ही जरूरी है कि आप लोगों की समस्या का सटीक और सरल रूप से समाधान करें। टाइटल में सॉल्यूशन लिखकर कॉन्टेन्ट में कुछ अन्य बातों को बताएं। इससे आपके ऑडियन्स पहली वीडियो में आपका चैनल सब्सक्राइब कर लेता है।
इसे भी पढ़ें-
- मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
- google assistant से मजेदार बाते कैसे करें
- फ़ोन पे में unable to load account balance क्या है
Title, description, video tags ऑप्टिमाइज़ करें
आपको youtube search में होने वाले searchable keyword को फाइंड करना होगा। आप low कॉम्पिटिशन और हाई वॉल्यूम कीवर्ड को पहले टारगेट करें।
SEO करने के लिए अपने वीडियो title में main और related keyword को ऐड करें। अब इसी कीवर्ड्स को video description के शुरुआती 200 शब्दों में सही तरीके से नेचुरली प्लेसमेंट करें। कीवर्ड स्टफिंग करने से बचें।
इस तरह से सेटिंग करने पर आपके search hone keyword से आपके चैनल youtube में जल्दी show होने लगेंगे और क्लिक होने का चांस बढ़ जाएगा।
#हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें
वीडियो के डिस्क्रिप्शन में चैनल के नाम के साथ कम से कम वीडियो के 2 से 3 related keyword को हैशटैग# लगाकर जरूर ऐड करें।
जब भी आपके कीवर्ड्स सर्च किये जायेंगे तो आपके description में # के साथ ऐड हुए related keyword की वजह से आपके वीडियो सर्च रिजल्ट में ऊपर शो होने लगेगा। ऐसे में आपके सब्सक्राइबर के समझ मे यह आता है कि आपके वीडियो टॉप में इसका मतलब आपका चैनल यूट्यूब की नजर में बेस्ट हैम फिर वे सब्सक्राइब भी कर लेते हैं।
वीडियो में अपना brand water mark लगायें
अपने हर एक वीडियो में वाटर3 mark लगाएं। यह आपके youtube videos और youtube channel को एक ब्रांड की तरह फील कराएगा। water mark सेट करने के लिए customization पर क्लिक करें और youtube studio में जाएं। वहां पर सलेक्ट branding करके अपना watermark सेट करें। इसके बाद आपके सभी वीडियोस में watermark दिखने लगेंगे।
वीडियो के शुरू 10 सेकंड में अट्रैक्टिव ट्रेलर रखें
कहने का यह मतलब है कि आप अपने वीडियो के शुरुआती 10 सेकंड में पूरे वीडियो के उस क्लिप्स को रखें जो आपके यूजर्स को surprise या फिर सस्पेंश में रखने वाला हो। इससे आपके यूजर्स आपके वीडियो को अंत तक जरूर देखेंगे। ऐसा अंत तक देखने से youtube अल्गोरिथम से आपके वीडियो अन्य लोगो रिकमेंड के दिखाई देने लगता है और आपके सब्सक्राइबर बढ़ने लगते है।
वीडियो में time stamps जरूर लगायें
वैसे तो time stamps लगाने से आपके लिए थोड़ा negetive हो जाता हैं। क्योंकि इससे आपके यूजर्स आपके वीडियो के किसी भी भाग को आसानी से पढ़कर देख उसी पार्ट को देख सकता है। इससे आपके वीडियो अधूरे भी देखे जाते है। मगर यह फीचर आपके यूजर को अतिरिक्त फीचर देता है इसलिए इसे एड कर सकते हैं।
वीडियो में subscribe button ऐड करें
Youtube me susbcriber बढ़ाने के लिए आपको आपके ऑडियन्स को यह बार-बार प्रोत्साहित करना होता है कि वे आपके youtube channel को susbcribe करें। इसके लिए आप अपने वीडियो को बनाते समय subscribe button का मार्क जरूर ऐड करें।
आप चाहे तो इस तरह के क्लिप को वीडियो के उस पार्ट में पॉप की तरह फिट करें जहां पर आप बेहतर कॉन्टेन्ट या टिप्स ट्रिक्स या लेक्चर देने वाले हो। ताकि वीडियो देखने वाले वैलुएबल कॉन्टेन्ट पाकर तुरन्त और खुशी से आपके channel को subscribe कर दे।
वीडियो कि क्वालिटी पर फोकस करें
यह आपके youtube channel par subscribe badhane का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसमे आपको ऑडियन्स को बेहतर क्वालिटी के वीडियो ग्राफिक्स, फूटेज, वीडियो क्लिप्स, बैकग्राउंड, वॉइस ओवर, म्यूजिक की क़्वालिटी देने होंगे।
अगर आप कुछ सिखाते है तो आपके सिखाने और प्रैक्टिकल,टेस्टिमोनीयल का तरीका बेहतर और अन्य लोगों से भिन्न होना चाहिए।
Trending और different वैल्यू देकर subscribe badhaye
अपने ऑडियन्स के लिए आप हमेशा से डिफरेंट और ट्रेंडिंग टॉपिक पर कॉन्टेन्ट देने के आगे रहें। इसके लिए आप अपने फील्ड से जुड़े अन्य सोर्स से खबर लेते रहें। किसी अन्य सोर्स से कोई जानकारी पता चलने से पहले उन्हें आप trending टॉपिक पर कॉन्टेन्ट दें या फिर youtube नोटिफिकेशन के जरिये पहले ही संकेत कर दें कि आपका अगला कॉन्टेन्ट किस बारे में है।
किसी दूसरे के कॉन्टेन्ट या हुनर को कॉपी न करें
अधिकाँश में नए यूटूबर्स अपने चैंनल को ग्रो करने के लिए सेम टॉपिक में अन्य यूटूबर्स के टॉपिक्स निकालकर वीडियो क्रिएट करते है। जिनमे कभी कभी वही तरीके बता देते है। ऐसे में अगर आपके वीडियो की क्वालिटी बेहतर नही रही तो यूजर्स आपके वीडियो क्विट करके अन्य वीडियो में चला जाता है। इसलिए आप नए कॉन्टेन्ट पर काम करें और उन्हें अन्य वीडियो न मिलें।
इसे भी पढ़ें-
- facebook story कैसे download करें
- whatsapp dissapearing messages क्या है
- google chrome को बंद कैसे करें
रेगुलर quality content देते रहें
इसके दो फायदे हैं। पहला है youtube अल्गोरिथम के नजर में आप बने रहते हैं और दूसरा आपके ऑडियन्स को लागातार अच्छे कॉन्टेन्ट मिलते रहते है। बीच मे लंबे गैप करने से आपके यूजर्स दूसरे चैंनल से जानकारी लेते है ऐसे में आपका सब्सक्राइबर बदने के बजाय घटने लगता है।
वीडियो के बीच related व quality videos को ऐड करें
वीडियो के बीच बीच मे related और पॉपुलर वीडियो को जरूर जोड़ें अगर आपके यूजर्स को आपके video content अच्छे लगेंगे तो वे आपके चैनल जरूर सब्सक्राइब करेंगे।
वीवर्स को वीडियो पूरा देखने को कहें
अपने वीडियो में आप क्या बेहतर देने वाले है। इसे कहने के लिए कुछ ऐसे वर्ड को शामिल करें जो उनके लिए surprise और problem solving हो। वीडियो में किसी समस्या को एक ही झटने में वीडियो के बीच मे ही सॉल्व न करें। ऐसा करने से आपके ऑडियन्स आपके वीडियो बीच मे ही छोड़ जाएंगे जो seo और अल्गोरिथम के परपस से सही नहीं है।
comment का जवाब देकर subscribe badhaye
ऐसा करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यह अपने youtube channel par subscriber badhane का सबसे प्रभावशाली तरीका होता है। जिससे आप अपने ऑडियन्स से सीधे जुड़ जाते है और उन्हें रिप्लाई के जरिये बात करके बेटर फील कराते है उनके समस्या का समाधान भी करते हैं।
इससे यूजर्स आपके सारे कॉन्टेन्ट देखने लगता है और लाइक, शेयर, सब्सक्राइब भी करता है
अपने viewers को सब्सक्राइब करने जरूर कहें
अपने channel को subscribe करने कहने का भी अलग अलग तरीका होता है। इसके लिए आप अपने ऑडियन्स को channel subscribe करने के लिए वीडियो के ऐसे क्लिप्स में कहें जहा पर आप उनके समस्या समाधान कर चुके हो। आप पहले भी कह सकते हैं। मगर यूजर्स के समस्या का सॉल्यूशन देने के बाद उनके द्वारा susbcribe करने का चांस 99 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।
Social site में वीडियो शेयर करके subscriber badhaye
आप अपने youtube channel के नाम से अन्य social media platform में भी आईडी तैयार करें। जहां पर आप अपने सारे वीडियो के लिंक डाल सकते हैं। इससे अन्य सोशल मीडिया में एक्टिव लोग आपके youtube channel में डाइवर्ट होकर channel के साथ जुड़ते रहते हैं। ऐसे ट्रिक में ज्यादा फायदा फिलहाल facebook में देखने को मिल रहा क्योंकि facebook में आपके वीडियो डायरेक्ट चलते हैं।
सही टाइम में वीडियो पब्लिश करें
कुछ यूटूबर्स का यह मानना है कि youtube me subscribe बढ़ाने के लिए एक फिक्स टाइम जो कि youtube के नजर में सही होता है। उसी टाइम में video पब्लिश करना चाहिए। इसमें सब का मत अलग अलग हैं। इसके लिए कोई आधिकारिक गाइडलाइंस youtube के तरफ से नहीं है।
इसके लिए आप खुद से यह निरीक्षण करें कि आपके ऑडियंस किस समय पर आपके niche का कॉन्टेन्ट देखना पसन्द करते है। जैसे कि अधिकांश शाम के समय मे लोग entertainment, education, tips and tricks, facts और अपने काम की चीजें देखना पसन्द करते है।
इसके लिए आप अपने ऑडियन्स को पोल के जरिये कुछ समय का विकल्प देखकर जानकारी ले सकते हैं। ऐसा करने से आपके niche के ऑडियन्स आपके वीडियो को पूरा देखेंगे फिर आपका वीडियो recommended में शो होने लगेगा और इससे आपके susbcriber बढ़ने लगेंगे।
अंतिम शब्द
तो आपने इस लेख में जाना कि youtube channel par subscribe kaise badhaye. जिसके लिए लेख में कुछ 20 नेचुरल टिप्स को बताया गया हैं। ताकि आप इन चीजो पर काम करके नेचुरल तरीके से अपना youtube channel me subscriber बढा सको। उम्मीद है लेख जरूर पसन्द आया होगा। पसन्द आई हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
1 thought on “20 नेचुरल तरीके यूट्यूब सब्स्क्राइबर बढ़ाने के | youtube subscribe kaise badhaye”