ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग कहाँ से लें पूरी जानकरी | online business training courses programme

ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग | ऑनलाइन बिजनेस कोर्सेस | online business training | Online business training courses | online small business training program | business owner training | government small businesses training

online business training courses

ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग | ऑनलाइन बिजनेस कोर्सेस | online business training | online small business training program | business owner training | government small businesses training

आपका इस पेज स्वागत है। इस पेज पर आपके लिए और आपके बिजनेस के लिए कुछ ओ ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग, ऑनलाइन बिजनेस कोर्सेस ,government small business training program के बारे में बात करेंगे। अगर आप किसी तरह का बिजनेस चलाते हैं या business owner हैं तो आपको अपने बिजनेस को बेहतर तरीके से चलाने के लिए विशेष ट्रेनिंग की जरूरत होगी ही अगर आपने ऐसा कोई कोर्स प्राप्त नहीं कर रखा है जो बिजनेस से सम्बंधित हो। 

कोरोना महामारी के बाद से एजुकेशन सिस्टम में काफी बदलाव है। जिससे लोगो को काफी सुविधा हुई है और कहीं न कहीं किसी अन्य तरह से नुकसानी भी हुई है। एजुकेशन व्यवसाय से सबंधित पाठ्यक्रम या कहा जाए तो शिक्षा का ऑनलाइन हो जाना काफी बड़ा बदलाव है। वैसे में अधिकांशतः लोग किसी भी प्रकार की शिक्षा ग्रहण, ट्रेनिंग लेने, कोर्सेस करने, एग्जाम दिलाने,मीटिंग करने, टीम बनाने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर या ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहें हैं। 

online business training courses
ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग कहाँ से लें

इसी तरह से आपको और आपके बिजनेस को बढाने के लिए, निखारने के लिए ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम या ऑनलाइन बिजनेस कोर्सेस चलाये जा रहे हैं। समस्या का समाधान यहीं नही मिल जाता। समस्या तो तब बढ़ जाता है जब सुविधा रहने के बावजूद उसकी जानकारी लोगो तक नही पहुँच पाता। छोटे,लघु या मध्यम बिजनेस ओनर जो बिजनेस की ऑनलाईन ट्रेनिंग या ऑनलाइन बिजनेस कोर्सेस करने के इच्छुक हैं उन्हें सही जानकारी नही मिल पाता कि वे ऑनलाइन ट्रेनिंग और ऑनलाइन कोर्सेस कहाँ से करें। 

तो चलिए 5 मिनट का वक़्त निकालकर online business training और online business courses करने के लिए कुछ संस्थान के बारे में चर्चा करते हैं।

इसे भी पढ़ें- सफल उद्यमी कैसे बने, आवश्यक गुण पढ़ें

ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग संस्था (online business training institute in India)

यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन साथ ही साथ सहकारी तथा गैर सहकारी संस्थाओं के बारे में विस्तर से बताया गया है। आप अपने सुविधा के हिसाब से ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग या संस्था की पॉलिसी के अनुसार अपना बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम या ऑनलाइन बिजनेस कोर्सेस कर सकते हैं।

सहकारी संस्था (government small business training program)-

देश की बढ़ती आबादी और बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने कई बेहतरीन कदम उठाया है। जिसमें किसी तरह के ऑनलाइन या ऑफलाइन उद्योग या बिजनेस करने वाले या फिर बिजनेस करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए विशेष बिजनेस ट्रेनिंग का योजना बनाकर युवाओं को प्रोत्साहित और ट्रेंड करने का कार्य शुरू किया है।जिससे अधिक से अधिक लोगो को रोजगार और आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

आप निम्न तरह के बिजनेस या स्किल्स के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम में उपस्थित होकर अपने स्किल्स को निखार सकते हैं। अगर आप बिजनेस करने की चाह रखते है तब भी आप इस संस्थान से उचित ट्रैनिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं जाने सफलता के टिप्स

1. NIESBUD – 

द नेशनल इंस्टिट्यूट फ़ॉर एंटरप्रेन्योर एंड स्माल बिजनेस डेवलपमेंट (the national institute for entrepreneur and small business development)-

राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय एक प्रमुख सहकारी संस्था है। जो उद्योग चलाने वाले उद्यमियों को विशेष सेवा प्रदान करने में लगी हुई है। जिसमें-

  • उद्यमियों को प्रशिक्षण देना
  • कौशल विकास को बढ़ावा देना
  • अनुसंधान के लिए उचित परामर्श
  • उचित परामर्श देना, गाइड करना
  • प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना
  • किसी समस्या के लिए प्रबंधन, रोकथाम विकास कार्यक्रम
  • मैनेजमेंट डेवलपमेंट कार्यक्रम
  • नए कौशल सिखाना

ये सारे कार्यक्रम और सेवाएं इस सहकारी संस्थान का प्रमूख उद्देश्य है। इस सहकारी संस्था के स्थापना के बाद से अब तक 46,837 बार विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा चुके हैं। जिसके माध्यम से अब तक 12,37,037 उद्यमी प्रोग्राम सफलता पूर्वक  उपस्थित होकर अपना बिजनेस ट्रेनिंग सफलतापूर्वक प्राप्त कर चुके हैं। साथ ही साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 145 से अधिक देशों के प्रशिक्षित प्रतिभागी अपनी भूमिका निभा रहे है।

इस संस्थान में चलाये जा रहे पाठ्यक्रमों/कोर्सेस की जानकारी के लिए आप pdf डाऊनलोड कर सकते है और ट्रेनिंग के लिए अपना सब्जेक्ट pdf में ढूंढ सकते हैं। pdf डाउनलोड करें

अधिक जानकारी के लिए आप इसके अधिकारिक वेबसाइट में विजिट जरूर करें और सम्पूर्ण जानकरी लेवें तथा अपना बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम या बिजनेस ट्रेनिंग कोर्सेस को सफल बनायें। अधिकारिक वेबसाइट- http://www.niesbud.nic.in

इसे अवश्य पढ़ें- सफल बिजनेसमैन कैसे बने जाने सफलता के आवश्यक सूत्र

2. NIMSME-

(National institute for micro, small and medium enterprises )राष्ट्रीय एमएसएमई की स्थापना मूलतः नई दिल्ली में केंद्रीय औद्योगिक विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (CIETI) के रूप में 1960 में उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय विभाग के अधीन के अंतर्गत किया गया था। 1962 में इसका नाम लघु उद्योग विस्तार प्रशिक्षण (SIET) कर दिया। 

यदि आप किसी तरह के सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्योग चला रहे है और अपने बिजनेस को बढाने के लिए बिजनेस ट्रेनिंग करना चाह रहे है तो आपके लिए शासन के गठित यह संस्था काफी मददगार साबित होगा। अधिक जानकारी के लिए आप msme पोर्टल का यह फॉर्म सबमिट करके जानकरी हासिल कर सकते हैं। लिंक का बटन दबाकर फार्म भरे और सबमिट कर देवें। इन्क्वायरी करें

3.MSDE

(Ministry of skill development and entrepreneurship)

यह भी NIESBUD के अंतर्गत ही आता है। इस मंत्रालय में कौशल विकास प्रयासों के समनव्य, व्यावसायिक और तकनीकी प्रशिक्षण ढांचे का का निर्माण, कौशल विकास, नये कौशल की खोज, नए रोजगार का अन्वेषण या खोज करना मुख्य जिम्मेदारी है। 

इस मंत्रालय का लक्ष्य ‘कुशल भारत’ की परिकल्पना को पूरा करने के लिए तीव्र गति से उच्चतम पैमाने पर कौशल विकास (skill development) करना है। 

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0
  • प्रधानमंत्री कौशल केंद्र
  • जन शिक्षण संस्थान

इस तरह के लाभदायक सहकारी योजना जिससे कौशल विकास किया जा रहा है। आप इन संस्थाओं से निःशुल्क में ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग कोर्स या प्रोग्राम में प्रवेश लेकर बिजनेस ट्रेनिंग ले सकते हैं।

4. Startup india

स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक योजना है। जिसको 16 जनवरी 2016 को प्रारम्भ किया गया। इसको उद्यमियों यानी कि बिजनेसमैन को सहायता देने,, सुदृढ़ इकोसिस्टम तैयार करने तथा आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया। इसमें ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए आप दिये गए लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है – रजिस्ट्रेशन करें

5. swayam

(ministry of education govt of india) यह भी भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया एक संस्था है। जिसमे शिक्षा और विशेष कौशल skill ट्रेनिंग के लिए क्लास 9th से पोस्ट ग्रेजुएशन तक पाठ्यक्रम को विशेष प्रशिक्षकों के माध्यम से विडियो लेक्चर में तैयार किया गया है। जिसे लाभार्थी या इछुच्क व्यक्ति कभी भी कही से भी अपने समयानुसार शिक्षा ग्रहण कर सकता है। साथ ही साथ आपके लिए विशेष क्षेत्र में बिजनेस में आवश्यक कौशलों की ट्रेनिंग देने के लिए विशेष पाठ्यक्रम भी तैयार किये गए हैं।

इसमें आपके किसी विशेस कौशल या शिक्षा के लिए विशेष रोडमैप तैयार किया गया है जिससे शिक्षा और कौशल विकास की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके। जिसमे निम्न तरीको को अपनाया गया है-(

  • विडियो लेक्चर (video lecture)
  • विशेष रूप से तैयार किया गया स्टडी मटेरियल (specially prepared reading material that can be downloaded/printed)
  • सेल्फ आंकलन क्वेज और टेस्ट सीरिज (self-assessment tests through tests and quizzes)
  • ऑनलाइन चर्चा करने के लिए फोरम (an online discussion forum for clearing the doubts). 

जिनमे 9 तरह के पाठ्यक्रम लेवल को समाकलित किया गया है। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट में विजित करें और online training programme में निशुल्क प्रवेश लेवें।

अधिकारिक साईट- https://swayam.gov.in/

इसे अवश्य पढ़ें- नेटवर्क मार्केटिंग क्या है इसमें सफल कैसे हों पूरी जानकारी पढ़ें

बिजनेस ट्रेनिंग के लिए सहकारी संस्थाओं के लिंक-

Government small business training program के लिए सारे सहकारी संस्थाओ के सारे लिंक यहां पर आप चेक करके अधिक जानकारी ले सकते है- विजित करें

आपके लिए ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग करने के लिए अन्य शासकीय और गैर शासकीय संस्थाओ का लिस्ट तैयार हो रहा है। बहुत जल्द इस लेख को अपडेट किया जायेगा। ताकि आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दिया जा सके।

अंतिम शब्द-

इस पेज पर आपने अपने बिजनेस और कौशल (online business training courses & online small business training programme) को उत्तम करने के लिए फ्री ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग प्लेटफार्म के बारे में जाना। जहाँ पर आप ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग में ज्वाइन होकर अपना प्रशिक्षण (business training courses) पूरा करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे अपने जरूरतमंद परिजनों से शेयर जरुर करें। इससे जुड़े अन्य सवालों के लिए निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल जरुर दर्ज करें।

1 thought on “ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग कहाँ से लें पूरी जानकरी | online business training courses programme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *