फोन गरम क्यो होता है कारण और बचाव | jio mobile phone garam kyo hota hai

इस पेज पर हम चर्चा करेंगे कि कोई भी फ़ोन या आपका jio mobile phone garam kyo hota hai शायद आपने भी अपने मोबाइल की ओवरहीटिंग को कभी महसूस किया होगा।  इसके कई वजह हो सकते है जिससे mobile heating की समस्या देखने को मिलती है।

jio phone garam kyo hota hai

आपका इस पेज पर स्वागत है। इस पेज पर हम चर्चा करेंगे कि कोई भी फ़ोन या आपका jio mobile phone garam kyo hota hai इसके कई वजह हो सकते है जिससे mobile heating की समस्या देखने को मिलती है।

Mobile garam kyo hota hai

आपने कभी यह महसूस किया होगा कि फ़ोन में बात करते वक़्त आपका phone धीरे-धीरे garam हो रहा होता है या चार्जिंग करते वक़्त भी mobile का tempreture काफी हद तक बढ़ जाता हैं। यही नही android phone में गेम खेलते वक़्त, वीडियो देखते वक़्त, गाने सुनते वक़्त, चैट करते वक़्त या दो से ज्यादा app को एकसाथ इस्तेमाल करते वक़्त मोबाइल और इसके साथ-साथ मोबाइल चार्जर और उसका केबल भी एकदम गरम हो जाता है की मानो अब मोबाइल फटने ही वाला है। 

आखिर इस तरह से मोबाइल का टेम्प्रेचर ओवर हिट क्यो होता है। तो चलिए जानते हैं कि mobile phone garam kyo hota hai और इसके समाधान और उपाय क्या हैं।

phone garam होने के मुख्य कारण

किसी भी फ़ोन या आपके jio phone के garam होने के भिन्न कारण हो सकते हैं। जिनमे से कुछ मुख्य कारण इस प्रकार से है-

क्र मोबाइल गर्म होने के कारण
1.एक्स्ट्रा चार्जिंग करने से 
2.चार्जर, केबल खराब होने से
3.मोबाइल स्टोरेज फूल होने से 
4.आन्तरिक सॉर्ट सर्किट होने से 
5.वातावरण में अधिक टेम्परेचर से 
6.बैकग्राउंड में अधिक app चलने से 
7.बैटरी के खराब हो जाने से
8.नकली चार्जर,केबल इस्तेमाल करने 
9.अधिक देर तक गेम खेलने से 
10.कैश मेमोरी इकट्ठा होने से 
11.सॉफ्टवेयर अपडेट नही होने से 
12.थर्ड पार्टी app के वजह से 
13.मोबाइल कवर के वजह से 
14.सीधी धूप में रखने से 
15.कैमरे और फ्लैशलाइट से 

पापुलर पोस्ट-

facebook story कैसे download करें

mobile को computer कैसे बनाये

whatsapp में गायब होने वाले msg कैसे सेट करें

hindi english अनुवाद के बेस्ट टिप्स and एप्प जानें

Mobile phone garam होने के कारण और बचाव

एक्स्ट्रा चार्जिंग

आपके android phone के overheating का सबसे सामान्य कारण यह है। जिसमे अधिकांश टाइम में कही बाहर जाने की तैयारी या मोबाइल को हमेशा फुल चार्ज में रखने की आदत के वजह से over charging करते रहते हैं। थोड़ा सा भी battery down होने से हम उसे बार-बार चार्ज में लगाते रहते है। इससे आपका गरम होंना शुरू हो जाता हैं। 

समाधान- मोबाइल को ओवर चार्जिंग न करें। 100 प्रतिशत चार्ज होने से पहले ही plug out कर दे, चार्जिंग से निकाल दें।

खराब चार्जर और केबल 

यह भी एक बहुत बड़ा कारण होता है जिसके चलते हम अपने android phone में ओवर हीटिंग की समस्या को लेकर किसी मोबाइल मेकेनिक के पास चले जाते है। जबकि हम यह चेक करना भूल जाते है कि कही हमारा चार्जर और केबल खराब या सॉर्ट तो नई हो रहा।

समाधान– एक बार किसी अन्य के मोबाइल चार्जर से चेक करके जरूर देखें या चार्जर केबल को मेकेनिक से चेक करा लें।

मोबाइल स्टोरेज फूल हो जाना

Phone के बार-बार garam होने का यह सबसे सामान्य कारण है। जो अधिकांश लोग इसे फेश करते है। कभी-कभी फ़ोन के स्टोरेज पूरी तरह से फूल हो जाते है। ऐसे में मोबाइल के प्रोसेसर को अधिक लोड होता है प्रोग्रामिंग करने में क्योंकि फ़ोन को रन करने के लिए पर्याप्त खाली जगह नही मिल पाता। फिर आपका फ़ोन गरम होने लगता है।

समाधान- अपने मोबाइल के स्टोरेज को 50 से 30 प्रतिशत तक खाली रखें। अगर एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड लगाने का ऑप्शन हो तो जरूर लगावे।

आन्तरिक सॉर्ट सर्किट होना-

कभी- कभी मोबाइल के सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में किसी आंतरिक चोट के वजह से भी फ़ोन गरम होता है। जैसे कि उच्चाई से गिर जाना, पानी पढ़ जाना, कंपनी के द्वारा कोई त्रुटि हो जाना

समाधान– मोबाइल में बाहरी या आंतरिक चोट के वजह से हीटिंग प्रबल्म हो तो आप नजदीकी मोबाइल शॉप में टेक्नीशियन से सम्पर्क करें।

पापुलर बिजनेस पोस्ट-

sales kya hai पूरा पढ़ें

sales funnel क्या है। कैसे तैयार करें

अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें

अपने व्यवसाय को कैसे बढ़ाएं

बैकग्राउंड में अधिक app रन होने से

यह एक सामान्य कारण है मगर अधिकांश लोगो को इसके बारे में अब तक ज्यादा जानकारी नही होती कि आखिर में उनके द्वारा इस्तेमाल कर रहे एन्ड्रॉयड फोन के बैकग्राउंड में अधिक से अधिक app रन कर रहे होते है। जिनसे मोबाइल हिट जैसा फील होते रहता है क्योंकि इन सभी app को रन करने के लिए प्रॉसेसर अधिक लोड लेता है।

समाधान- recent में चल रहे app को बन्द करके रखें जब भी मोबाइल का काम पूरा हो। app का इस्तेमाल करने के बाद उसे पूरा बन्द करके ही मोबाइल लॉक करें या बन्द करें।

नकली चार्जर केबल से

अक्सर में मोबाइल चार्ज करने के लिए पुराने चार्जर खराब हो जाने के बाद हम आसपास की दुकान से कोई भी सस्ता चार्जर और केबल खरीद लेते है। जो अप्रत्यक्ष रूप से हमारे फ़ोन को कभी-कभी हिट करता रहता है और हम इस कारण से अनजान रहते है और अपने फोने का चेकप पे चेकप कराते जाते है।

समाधान- मोबाइल के कंपनी का ही चार्जर केबल खरीदे और इस्तेमाल करें। हल्के और डुप्लीकेट प्रोडक्ट से दूर रहे यह आपके फ़ोन को काफी नुकसान कर सकता है।

गरम वातावरण से

कभी-कभी सूर्य की किरण या गर्म वातावरण के वजह से भी मोबाइल हिट हो जाता है। ऐसे में घबराने की कोई बात नही है। अपने फोन को हमेशा वातानुकूलित वातावरण में रखें। गर्म स्थान टेबल, फर्श, टीवी, फ्रिज ऊपर न रखें।

खराब बैटरी से

जैसे कि हमने बताया कि over charging करने से भी मोबाइल हिट होता है। वैसे आजकल हाई मोडीफाई लिथियम बैटरी में बैटरी फूलने या खराब होने का चांस बहुत कम होता है। मगर कभी कभी कुछ अन्य कारण के वजह से भी बैटरी ख़राब हो जाते है जिससे सॉर्ट होकर मोबाइल गर्म होता रहता है।

समाधान- मोबाइल जब भी गर्म हो तब मोबाइल डिवाइस को पीछे शिर्ष पर छूकर देखें। अगर लग रहा हो कि बैटरी ही गर्म हो रही तो इसे तुरन्त मोबाइल टेक्नीशियन को दिखाएं।

नकली चार्जर केबल से

कभी-कभी हम मोबाइल चार्जर लेते है जिसमे हम धोखा भी खा जाते है। मार्किट में ओरिजिनल दिखने वाले कुछ प्रोडक्ट और अन्य एसेसरीज डुप्लीकेट होते है। जो हमारे मोबाइल डिवाइस के अनुसार डिज़ाइन नही हुए होते। इससे आपका फोन चार्ज के वक़्त गर्म हो जाता है।

समाधान– एसेसरीज लेते वक्त सही स्टोर से लेवें। सस्ते और चालू छाप एसेसरीज न लेवें।

अधिक देर तक गेम खेलने से

ज्यादा देर तक गेम खेलते रहने से भी यह प्रॉब्लम होता है। कभी-कभी यह होता है कि हमारे फोन का प्रॉसेसर उस काबिल नही होता जिसमे बेहतर तरीके से गेम चल सके। ऐसे में मोबाइल गर्म होना साधारण सी बात है।

समाधान– अपने मोबाइल डिवाइस के ram और प्रोसेसर में सपोर्ट करने लायक ही गेम खेलें। 

कैश मेमोरी इकट्ठा होने से

अब कैश मेमोरी क्या है। हम जब भी कोई app यूज़ करते है या जो भी काम करते है उसके माध्यम से हमारे फ़ाइल मैनेजर में एक cash memory का फ़ाइल बनता जाता है जो सामान्य शब्दो मे वायरस ही है। जब यह आपके फ़ोन स्टोरेज में भर जाता है तब भी आपका फ़ोन कॉल या ऑडियो वीडियो चलाते वक्त हँग या गर्म हो जाता है।

समाधान- फ़ाइल मैनेजर के सभी फोल्डर में cash memory को चेक करके डिलीट करें। साथ ही साथ setting में जाकर app में जाये और हर एक app के cash memory को डिलीट करते रहे हर महीने या 2 महीने में।

थर्ड पार्टी app से

मोबाइल गर्म होने का कुछ मगर बहुत कम ही ऐसे केश देखने को मिलते है जिसमें हमारा मोबाइल किसी थर्ड पार्टी एप्प के वजह से गर्म होता है जिसे हम समझ नही पाते। 

समाधान- किसी भी app को डाऊनलोड करते वक़्त मोबाइल फोन में नोटिस पढ़े की कही यह आपके फ़ोन के हार्मफुल तो नही है। यह नोटिस आपको आपका फोन ऑटोमेटिक देता है। ऐसे में सावधानी से एप्प को इंस्टाल करें।

मोबाइल कवर से

यह भी एक कारण है जिसे आप शायद नही मानेंगे। यह इसलिए होता है क्योंकि मोबाइल के हिट को ट्रांसफर होने के लिए मोबाइल डिवाइस को वेंटिलेटर नही मिल पाता। कभी कभी कवर के वजह से हमारा फोन एकदम बन्द सा हो जाता है। इससे भी फोन गर्म होने लगता है।

समाधान- एकदम बंद वाले कवर यूज़ न करें। हल्के प्लास्टिक कवर यूज़ करें। चार्ज के दौरान कवर उतार कर रख सकते हैं।

अंतिम शब्द-

तो दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना कि आपका कोई भी फोन या आपका jio phone garam kyo hota hai। जिसके लिए हमने कुछ कारण बताए है और उसके समाधान के लिए कुछ पॉइंट्स भी कवर किये है जिसे जानना आपके लिए जरूरी है। उम्मीद है यह mobile overheating problem पोस्ट पसन्द आया होगा। पसन्द आई हो तो कमेंट करकर जरूर बताएं।