ग्लेज कंपनी क्या है : सम्पूर्ण जानकारी यहाँ पढ़ें | Glaze Galway trading india pvt ltd
आप इस पेज पर पढ़ेंगे की glaze galway company kya hai. इस पेज पर global glaze trading india pvt ltd के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने वाले हैं। इसीलिए पेज पर बने रहिये।
आपका इस पेज में स्वागत है। आप इस पेज पर पढ़ेंगे की ग्लेज कंपनी क्या है glaze galway company kya hai. इस पेज पर global glaze trading india pvt ltd के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने वाले हैं। इसीलिए पेज पर बने रहिये।
ग्लेज कंपनी क्या है | glaze galway company kya hai
भारत मे कई तरह की direct selling business चल रही है। इसी direct selling business या mlm बिजनेस की श्रेणी में आता है glaze galway company. Glaze trading india pvt ltd कंपनी की स्थापना सन 2003 में हुई। इसकी स्थापना एम संजीव छिब्बर और चेतन हांडा ने किया हैं। glaze का मुख्य उद्देश्य आऊटसोर्सिंग के द्वारा उच्च गुणवत्ता वाले तैयार किये गए उत्पादों को मुक्त व्यापार के माध्यम से बढ़ावा देना और लोगों तक किफायती दामों में पहुंचाना और अपने व्यवसाय से जुड़े लोगों के जीवन को सफल बनाना मुख्य है।
भारत भर में ऐसी कई तरह की डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्किंग बिजनेस चल रही हैं। जिसमें से एक glaze galway या globalglaze कम्पनी है। यह I.D.S.A. से सर्टिफाइड कंपनी है। IDSA का फूल फार्म होता है “INDIAN DIRECT SELLING ASSOCIATION” .
Glaze galway का आज देशभर में 40 लाख से भी अधिक वितरक है और 100 से अधिक फ्रेंचाइजी साथ ही साथ 1900 galway shop जो galway business का सपना पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं। इनका vision देश भर में स्वतंत्र वितरक नेटवर्क में अपने galway उत्पादों को देश के विभिन्न कोने में पहुंचाना है। भले ही वे देश के सबसे दुरस्थ स्थान हो या अपने बिजनेस की श्रेणी में सबसे निचला स्तर क्यो न हो।
इस तरह के mlm बिजनेस या direct selling बिजनेस का मुख्य कार्य होता है प्रोडक्ट को नेटवर्क मॉर्केटिंग के द्वारा बेचना। जिसमें कंपनी में लोगों को जॉइन कराकर नेटवर्क मॉर्केटिंग के द्वारा अपने प्रोडक्ट को सेल करवाती है। इस तरह के बिजनेस में जो भी व्यक्ति जुड़ता है वह उस कम्पनी के प्रोडक्ट को डायरेक्ट सेलिंग करके कमीशन के तौर पर धन कमाता है। इसी तरह glaze trading india pvt ltd कंपनी है।
पापुलर बिजनेस पोस्ट पढ़ें-
- सर्जिकल थोक व्यवसाय कैसे शुरू करें
- किसी भी प्रोडक्ट को कैसे बेचें
- पुराने टायर से 5 तरीके के बिजनेस अभी पढ़ें
Galway क्या है
Glaze galway में galway का क्या मतलब है। glaze galway company में galway अपने बिजनेस का अधिकारिक ट्रेडमार्क है। galway का ट्रेडमार्क मेड इन इंडिया उत्पादो के सिद्धांत का प्रतिपादन करती है। galway ग्राहकों की सन्तुष्टि और प्रॉडक्ट की गुणवत्ता के लिए एक विश्वास के प्रतीक का काम करती है।
galway के उत्पादों में मुख्य रूप से पर्सनल केयर, स्किन केयर, न्यूट्रिशन, हैल्थ केयर, होम केयर, एग्रीकल्चर केयर को इंडियन प्रीमियम ब्रांड या उत्पादों में रखा गया है।
Glaze galway का vision क्या है
Glaze galway का मिशन लोगों के जीवन मे समृद्धि लाने के लिए मुक्त व्यापार को बढ़ावा देते हुए उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को विश्व स्तर पर बिक्री बढाकर अपने बिजनेस को डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में स्वर्ण मानक घोषित कराना है।
Glaze galway का मिशन क्या है
Glaze galway trading india pvt ltd का मिशन हर ग्राहक की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विशेष रूप से तैयार किये गए और अच्छी तरह से शोध किये गए उत्पादों को निरन्तर गुणवत्ता सुधार के जरिये सस्ती कीमतों पर मुक्त व्यापार बिक्री के लिए सर्वोत्तम व्यवसाय योजना तैयार करना है। इसके लिए ग्लेज गल्वे अपनी विश्वसनीयता और क्षमता का निर्माण करने के लिए व्यापार में भागीदारों और कर्मचारियों में सुधार करने के लिए विशेष प्रशिक्षण और ट्रेनिंग प्रदान करती है।
इसे भी पढ़ें-
galze galway product
इस direct selling business या MLM मॉर्केटिंग बिजनेस में आपको मुख्य रूप से निम्नलिखित प्रोडक्ट्स देखने मिलेंगे। जो पूर्ण रूप से स्वास्थ्य से सबंधित प्रोडक्ट हैं।
- Rupabham
- Natural twist
- Dantauram
- Srigunam
- Nutrition
- Grihshoryam
- Kalkim
- Krisham
- Colourline
- Galveda
- Galway kitchen shakti
ग्लेज में क्या करना पड़ता है?
ग्लेज कंपनी भारत मे एक mlm या डायरेक्ट सेलिंग जैसे ही नेटवर्क मॉर्केटिंग बिजनेस मॉडल है। इस तरह के कंपनी से जुड़े लोग कंपनी के प्रोडक्ट को प्रचार करके प्रोडक्ट को सेल करते हैं। इसमें आपको पैसा कमाने के लिए glaze company के बिजनेस प्लान के मुताबिक़ 12 हजार से 15 हजार रुपये तक का बिजनेस start up kit लेना होगा। इसके बाद से आपको अपना बिजनेस पार्टनर बनाना होगा और कंपनी के प्रोडक्ट को प्रचार करके सेल करना होगा। अब आप और आपकी टीम मिलकर जितना भी प्रोडक्ट सेल करेंगे कंपनी आपको उसके लिए निश्चित कमीशन देगी।
glaze galway से पैसे कैसे कमाएं
चूंकि हमने लेख में आपको पहले ही बता दिया है कि glaze galway india pvt ltd एक MLM या डायरेक्ट सेलिंग जैसे नेटवर्क मॉर्केटिंग बिजनेस है। जो अपने कंपनी से जुड़े लोगों को नेटवर्क मॉर्केटिंग कराकर प्रोडक्ट सेलिंग से पैसे कमाती है। साथ ही साथ इस कंपनी से जुड़े लोगों के जीवन शैली और स्तर को भी सुधारती है।
आपको इस कंपजी से पैसे कमाने के लिए आपको global glaze galway comaany से जुड़ना होगा। इसके लिए आप सीधे उनके ऑफिसियल साइट में विजिट करके संपर्क कर सकते है। कंपनी से जुड़ने के बाद आपको भी नेटवर्किंग मॉर्केटिंग करके उनके ब्रांड प्रोडक्ट को सेल करना होगा। जिसके लिए आपके सेल पर विशेष तय कमीशन राशि आपको मिलता है।
Glaze galway company से पैसा कमाने के लिए नेटवर्क मॉर्केटिंग के अलावा फ्रेंचाइजी, galway shop, डिस्ट्रीब्यूटर ऐजेंसी भी ले सकते है। इसके लिए आप galway के आधिकारिक साइट में विजिट करके जरूर पता लगाएं।
क्या glaze कंपनी फ़्रॉड करती है | ग्लेज कंपनी की सच्चाई
इस तरह के प्रश्न अधिकांश लोगों का है। कि क्या glaze galway कम्पनी froud है या अन्य लोगों से फ़्रॉड करती है। glaze company में कार्य करने वाले लीडर और डिस्ट्रीब्यूटर यह तो बखूबी जानते हैं कि यह एक mlm की तरह प्रॉपर बिजनेस है। यहां किसी तरह का कोई नौकरी नहीं दिया जाता। कंपनी में पहले से जुड़े लीडर और डिस्ट्रीब्यूटर अपने फायदे के लिए अनजान लोगों को नौकरी का झांसा देकर कंपनी में काम करने के लिए प्रपोजल रखते हैं।
यही पर अजनबी लोग फस जाते है और यह समझ बैठते हैं कि glaze galway india pvt ltd में उन्हें कोई जॉब मिल रहा है। जबकि असलियत कुछ और होता है। इस तरह से लीडर और डिस्ट्रीब्यूटर का तो फायदा हो जाता है मगर अनजान व्यक्ति जो नौकरी की इच्छा से आया होता है उसके साथ धोखा हो जाता है और वह बीच ही उस कंपनी को छोड़ देता है।
अंतिम शब्द–
तो आपने लेख में जाना कि ग्लेज कंपनी क्या है glaze galway company kya hai और इसमें क्या करना होता है। उम्मीद है लेख आपको पसन्द जरूर आया होगा। लेख पसन्द आई हो तो कमेन्ट करके जरूर बताएं।
क्या ग्लेज कंपनी में जो फीस दिए थे ₹25000 रिटर्न हो सकता है इसका कोई सुझाव दे सकते हैं
आप किस फीस की बात कर रहे है कृपया स्पष्ट बताएं। अधिकांश केश में इस तरह की कंपनियां डायरेक्ट मार्केटिंग के लिए जॉइनिंग फीस लिया करती है।। जिसके लिए आपको रुपये के बदले प्रोडक्ट दिए जाते है। अगर आपको अपने रुपये के बदले प्रोडक्ट मिला हो तो यह वापस नहीं हो सकता। आप अपने upline से अधिक जानकारी ले सकते हैं।
agr company ne product na dia ho to rupye return honge
शायद तक आपके पैसे वापस नहीं होंगे।
अभी तक ऐसे किसी कंपनी ने मेंबर जोड़ने के लिए लिया हुआ फीस वापस नहीं किया है।
इसके लिए आप अपने up line से या किसी सीनियर से सलाह जरूर लें।