entrepreneur meaning in hindi | उद्यमी का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, विशेषताएं, महत्व और आवश्यकता : संपूर्ण जानकारी
उद्यम क्या है, उद्यमिता के प्रकार, उद्यमिता के उदहारण, उद्यमिता की आवश्यकता और महत्व,उद्यमिता की विशेषताएं क्या क्या हैं, एंटरप्रेन्योर कैसे बनें entrepreneurship meaning in hindi, characteristics of entrepreneurship in hindi, type of entrepreneurship in hindi, importance of entrepreneurship in hindi,
आप पढेंगे– entrepreneurship characteristics in hindi | entrepreneur meaning in hindi | characteristics of entrepreneurship in hindi | type of entrepreneurship in hindi | entrepreneur meaning in hindi
आपका इस पेज पर स्वागत है। इस पेज पर आप जानेंगे कि entrepreneur meaning in hindi, characteristics of entrepreneurship in hindi क्या है। हिंदी में इसके कुछ सवाल हैं- उद्यम क्या है, उद्यम की विशेषताएं कौन-कौन सी है, उद्यम के गुण कौन-कौन से है। साथ ही साथ types of entrepreneurship ,entrepreneurship characteristics iके बारे में सरल शब्दो मे जानकरी मिलने वाला है। अगर आप भी एक उद्यमी के बारे में संक्षेप में जानना चाहते है तो इस पेज पर बने रहिये।
उद्यमिता का मतलब क्या है | what is entrepreneurship in hindi
बिजनेस और व्यवसाय से जुड़े लोगों में सबसे ज्यादा पूछा और सर्च किया जाने वाला सवाल entrepreneurship kya hai और entrepreneurship meaning in hindi क्या है। जिसका जवाब आपको इस पेज पर मिलने वाला हैं।
सामान्यतः में लोग इसका बेसिक सा अर्थ जानते है कि एक एंट्रेप्रेन्योरशिप का मतलब कोई ऐसा व्यक्ति होता है जो किसी बड़े उद्योग या व्यवसाय का मालिक होता है। मगर इसका सटीक अर्थ अबतक अलग-अलग तरह से पढ़ने को मिलता है।
तो चलिए उद्यमिता के बारे में जानते हैं।
उद्यम क्या है | entrepreneur meaning in hindi
उद्यम या उद्यमी को सरल शब्दों में कहें तो उद्यमी वह व्यक्ति होता है जो धन अर्जित करने के लिए निजी (खुद का) व्यवसाय/बिजनेस चलाता है।
इस तरह से इसे व्यावसायिक उद्यमी भी कहा जाता है। जिसमे व्यवसाय के लिए वित्तीय (धन का जोखिम या रिस्क लेना) जोखिम लेना भी पूरी तरह से शामिल होता है। एक उद्यमी अपने व्यवसाय में जोखिम का सामना करते हुए व्यवसाय को आगे बढ़ता है और धन अर्जित करता है।
उद्यमिता की परिभाषा | entrepreneurship meaning in hindi
उद्यमिता की परिभाषा-“एक उद्यमिता या एंट्रेप्रेन्योरशिप का अर्थ सफल व्यवसायी होता है। जिसमे एक उद्यमी अपने किसी खास व्यावसायिक विचार पर काम करके व्यवसाय को साकार करता सफल बनाता है। जिसमें वह उद्यमी का लोगों के जीवन से जुड़ी किसी समस्या का हल निकालकर मानव जीवन को सरल बनाने का उद्देश्य होता है। एक उद्यमी अपने लिए धन अर्जित करने के साथ-साथ अन्य लोगो के जीवन मे वैल्यू ऐड करता है और उनके जीवन को भी सफल बनाता है। यही उद्यमिता का अर्थ है।
उद्यमी या एंटरप्रेन्योर कौन होता है | who is entrepreneur
एक उद्यमी या एंटरप्रेन्योर वह व्यक्ति होता है जो अपने मन मे उठे नये व्यावसायिक विचार को या नये बिजनेस आईडिया पर काम करके उस बिजनेस को साकार रूप प्रदान करता है।
पापुलर पोस्ट-
- खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें
- सफल बिजनेसमैन कैसे बने
- अपने बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं
- प्रोडक्ट बेचने के अचूक तरीके
उद्यमी का उदाहरण | Entrepreneur example
उदहारण की बात करे तो आपको ऐसे कई सफल उद्यमी मिल एक जाएंगे जिन्होंने अपने व्यावसायिक या यूनिक विचार को हकीकत में बदलकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करवाया। उदाहरण के तौर पर जाने माने लोगो मे से कुछ एटरप्रेन्योर स्टीव जॉब जो एप्पल कम्पनी के मालिक हैं, एलोन मस्क जो रॉकेट विज्ञान और टेस्ला कार कम्पनी के मालिक हैं। भारत की बात करे तो मुकेश अम्बानी, रतन टाटा, अडानी, आनन्द महिंद्रा ये सभी सफल entrepreneur की गिनती में आते हैं।
एक ताजा उदहारण कि बात करे तो zomato और oyo के मालिक को सफल उद्यमी या entrepreneur कहेंगे।
कुछ सफल उद्यमियों के नाम | entrepreneur name
- एलन मस्क- स्पेस एक्स के, टेस्ला इंक,न्यूरा लिंक,
- बिल गेट्स- माइक्रोसॉफ्ट
- मार्क जुकरबर्ग- फेसबुक
- स्टीव जॉब्स- एप्पल कम्पनी
- जेफ बेजोस- अमेजोन ऑनलाइन शॉपिंग
- मुकेश अम्बानी- रिलायंस जिओ
उद्यमी कैसे बने | how to become entrepreneur
आज के आधुनिक समय मे ये entrepreneur शब्द का प्रचलन ज्यादा ही हो रहा है। instagram, facebook, twitter, linkedin में हजारों लाखो लोग अपने प्रोफाइल में इस शब्द को टैग करके लिखते है। तो क्या वे सच मे इंटरप्रेन्योर हैं। आखिर में एक entrepreneur बनने के लिए क्या-क्या करना होता है आइये समझते हैं।
क्या आप भी एक उद्यमी बनने की चाह रखते है। तो आपको एक उद्यमी बनने के लिए अपने लिए किसी बिजनेसन प्लान पर काम करके उसे सफल बनाना होगा। जिसके लिए आपको अपने व्यवसाय में आने वाले हर परेशानियों का सामना भी करना होगा। तभी आप उद्यमी या entreprenuer कहलायेंगे और entrepreneurship कर पाएंगे।
उद्यमिता की विशेषताएं | characteristics of entreprenuership in hindi
एक उद्यमी बनने के लिए कुछ खास विशेषताओं की जरुरत होती है या उनमें ये निम्न विशेषताएं होती है। जिनसे वे एक सफल उद्यमी और उद्यमिता के सिद्धांत को साकार कर पाते है। एक उद्यमिता के निम्नलिखित विशेषताएँ होती है।
- 1) काल्पनिक शक्ति- सर्वप्रथम एक उद्यमी वही होता है जो अपने किसी व्यावसायिक विचार को कठोर परिश्रम के दम पर साकार करता है। अतः उनमें अपने काल्पनिक शक्ति को मूर्त रूप देने की विशेषता मुख्य होती है।
- 2) स्व प्रेरणादायक- एक उद्यमिता स्व प्रेरणादायक होते है। उन्हें अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसी अन्य स्त्रोत से प्रेरणा की अधिकांश आवश्यकता नही होती।
- 3) दृढ़ संकल्पवान- ये entrepreneur दृढ़ संकल्पवान होता है। किसी चीज को पाने के लिए एक बार संकल्प लेने के बाद वे उसे पाकर ही दम लेते हैं।
- 4) लोकव्यवहारिता- इनमें लोकव्यवहार का व्यवक्तित्व बहुत अच्छे से पाया जाता है। लोगो स जुड़े रहने की इनमें अलग ही कला होती है।
- 5) लक्ष्य केंद्रित- इनके विशेषताओं में एक खास विशेषता ये है कि ये बाहरी दुनिया मे न भटकते हुए लक्ष्य केंद्रित होते है।
- 6) कर्तव्यनिष्ठ- अपने काम और कर्तव्यों के प्रति ईमानदार हो। कोई भी काम चाहे छोटा हो या बड़े ये अपनी जिम्मेदारी बड़ी ईमानदारी से वहन करते है।
- इनकी भाषा शैली और बोलने की कला काफी प्रभावशील होती है।
- उचित और अनुचित का विशेष ज्ञान।
- परिस्थिति के अनुसार कार्य करने की क्षमता।
उद्यमिता का महत्व और आवश्यकता | importance of entrepreneurship in hindi
किसी भी देश की आर्थिक व्यवस्था या अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाने में एक उद्यमी की अहम भूमिका होती है। जो अपने किसी खास कौशल को किसी उद्योग या व्यवसाय से जोड़कर उसे आगे बढ़ाता है और किसी समस्या को हल करके मानव जीवन को सरल बनाता है।
किसी भी व्यवसाय में जोखिम और विपरीत परिस्थितियों का सामना एक अच्छा उद्यमी ही करता है। जिनके लिये उनके पास खास कौशल होता है तथा जिन्हें अलग-अलग कार्यो के लिए या अलग-अलग परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए रखा जाता है। जिनके लिए किसी एक सम्पूर्ण कार्य कि सर्वस्व जिम्मेदारी एक उद्यमी का ही होता है।
किसी भी व्यवसाय को सफल और मूर्त आकार देने के लिए उद्यमी की अत्यंत आवश्यकता पड़ती है। इनके बिना किसी सफल व्यवसाय की कल्पना एक कल्पना मात्र है। इसे हम उद्यमी के अलग- अलग प्रकार के जरिये से समझेंगे कि उद्यमी का महत्व और आवश्यकता क्या है।
इसे भी पढ़ें-
उद्यमी के 10 प्रकार | types of entrepreneurship in hindi
अलग अलग लोगो के अलग-अलग लक्ष्य, सपने और कुछ उद्देश्य है। जिनके लिए वे बिजनेस शुरू करना चाहते है। जिसके लिए हमें हमारे देश में या अपने ही आसपास अगल-अलग तरह के उद्यमी देखने को मिल जायेंगे।
यहां पर उद्यमिता के प्रकार जिसमे अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग तरह के उद्यमी को अपनी कंपनी में रखते है। जैसे कि किसी कम्पनी को इनोवेटिव आईडिया और फ़ास्ट क्रिएटिविटी वाले entrepreneur की आवश्यकता है तो वे social work करने वाले entrepreneurship की मदद नही लेगा।
इसी तरह से अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग प्रकार के उद्यमि होते हैं। उद्यमी के कुछ प्रकार इस तरह से है।
1.छोटे उद्योग उद्यमी (Small business entrepreneurship) | characteristics of entrepreneurship in hindi
इस तरह के उद्यमी पूरे भारत वर्ष में देखा जाता है। जिसमे वे अपने बिजनेस की स्थापना और संचालन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिल जुलकर करते है या परिवारिक सदस्यों की मदद लेते है। अपने छोटे उद्योग की स्थापना के बजट के लिए ये लोन या एक दूसरे से पैसे का मदद लेते हैं।
जैसे कि – किराना दुकान, फेंसि दुकान, सिलाई कड़ाई बुनाई शॉप
2.बड़े उद्योग उद्यमी (large company entrepreneurship)
इस तरह के entrepreneur नवीन खोज करने में अनुभवी होते है। एक बड़ी कंपनी इसीलिए आगे बढ़ती और टिकी रहती है क्योंकि उनके पास इस तरह के उद्यमी (entrepreneur) कर्मी के रूप में उद्योग को बढाने में भूमिका निभाते है। ऐसे में कंपनी के प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ती जाती है क्योंकि समय के अनुसार उद्योग की क्रियाशीलता बढाने के लिए ऐसे entrepreneur कंपनी को आगे बढाने के लिए आधुनिक तकनीक के साथ नए-नए आइडियाज का खोज करते है।
3.स्केलेबल उद्यमी (scalable startup entrepreneurship)
इस तरह के उद्यमी के पास कुछ यूनिक स्टार्टअप का प्लान होता है। जिससे मार्केट में एक बड़ा बदलाव होने वाला होता है। इस तरह के उद्यमी अपनी स्टार्टअप या योजना को सफल बनाने के लिए बहुत बड़े निवेश का सहारा लेते है। जो लोगो की कोई बड़ी समस्या का समाधान करता है।
4.अंतरराष्ट्रीय उद्यमी (international entrepreneurship)
अंतरराष्ट्रीय उद्यमिता ऐसे उद्यमी होते हैं जो भारतीय या राष्ट्रीय सीमाओं के बाहर व्यावसायिक गतिविधि करते हैं। ये अपने देश के प्रोडक्ट की बिक्री के लिए या तो अपने देश से प्रोडक्ट को दूसरे देश मे निर्यात करते या फिर वहीं दुसरे देश में बिजनेस की शुरुआत करते है।
5.समाजिक उद्यमी (social entrepreneurship)
ऐसे उद्यमी समाज मे किसी समस्या को पहचानकर उसका हाल निकालने का काम करते हैं। यह समस्या किसी भी प्रकार का हो सकता है। जिसका हल निकालकर लोगो के जीवन मे वैल्यू देने का काम करते हैं। इसमें सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए समाधान के तरीके, उत्पाद का अविष्कार करते हैं।
6.पर्यावरण उद्यमी (environmental entrepreneurship)
इसे हरित उद्यमी भी कहते हैं। पर्यावरण के प्रति रक्षा और लाभ इनके मुख्य उद्देश होते हैं। इस तरह के उद्यमी पर्यावरण के लिए जिम्मेदार व्यावसायिक मूल्यों और प्रथाओं को अपनाते है। इसमें पर्यावरण में मौजूद उत्पाद या सेवाओ को ऐसे उत्पाद में बदलते है जो पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से उपयोग करने के लायक हो।
7.टेक्नोप्रेन्योरशिप उद्यमी (Technopreneurship)
यह एक प्रकार के उद्यमिता और तकनीकी के मिलन से प्राप्त होता है। जिसमे एक उद्यमी के कौशल और प्रतिभा को तकनीकी कौशल के साथ मिला दिया जाता है। टेक्नोप्रेनर्सं ऐसे परिकलित जोखिम लेते है जिसमे लाभ अर्जित करने का अवसर होता है। ये उद्यमी आर्थिक परिस्थितियों में क्रांति लाने और ग्राहक के लिए नए उत्पाद लाने के लिए कार्यरत होते हैं। जिन उद्योगों का आधारशिला तकनीकी है। उन उद्योगों में ऐसे टेक्नोप्रेन्योरशील को रखा जाता है। ताकि तकनीकी सेवाओ पर नियंत्रण और विकास कर सकें।
8.अभिनव या नवनिर्माण उद्यमिता (Innovation entrepreneurship)
ये ऐसे entrepreneur होते है जो नई-नई विचार के साथ नया खोज करते है। व्यापार के लिए नए-नए विचार की कल्पना के साथ उन्हें हकीकत में बदलने की महत्वकांक्षा रखते है। ये व्यापार में नए बदलाव के लीडर या कहा जाय तो नेता की तरह ही होते है। जो अपने नए अभिनव या विचार से अर्थव्यवस्था में नया बदलाव लाते है।
9.अनुकरण या नकल करने वाले उद्यमिता (Imitative entrepreneurship)
ये entrepreneur मार्केट में पहले से ही चल रहे व्यवसाय की नकल या अनुकरण करते है। ये मार्केट में मौजूद चल रहे व्यवसाय में किसी समस्या का हल निकालते है। ऐसे उद्यमिता को किसी प्रकार के नए व्यावसायिक विचार से कोई मतलब नही होता। उदाहरण के लिए आप ऐसे entrepreneur को समझ सकते है जैसे कि मार्केट में चले रहे किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर अपना व्यवसाय चलाना।
10.शोधकर्ता उद्यमिता (research entrepreneurship)
ऐसे उद्यमिता अपने व्यवसाय को बाजार में उतारने से पहले गहन शोध करते है। ऐसे उद्यमियों का मत है कि किसी व्यवसाय को बाजार में उतारने से पहले उसके लिए सही तैयारी और डेटा की व्यवस्था होने से व्यवसाय की सफलता के अवसर बढ़ जाते हैं। ये मानते है की किसी भी व्यवसाय की असफलता के प्रतिशत को कम करने ले लिए व्यवसाय के शुरु होने से पहले विफलताओं के कारणों को समझकर उसे कम किया जा सकता है और व्यवसाय को सफल बनाया जा सकता है।
उद्यमी के 27 गुण | characteristics of entrepreneurship in hindi
एक उद्यमी में किन-किन तरह के गुण पाए जाते है या फिर होने चाहिए। इसके लिए नीचे कुछ बिंदुओं को समझाया गया है। इस ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें। ताकि आपको एक एंटरप्रेन्योर बनने में मदद मिल सके। निचे दिए गए गुणों में यह जरुरी नहीं की सारे के सारे गुण एक उद्यमी में हों।
1.लीडर वाले गुण | entrepreneur meaning in hindi
characteristics of entrepreneur in hindi –एक उद्यमी में लीडरों की क्वालिटी होती है। उनमें नेतृत्व करने का अच्छा गुण होता है। जैसे कि आप जानते ही हैं। नेता वही बनता है जो नेतृत्व करता है। जनता उसी की सुनती है और वही लीडर बनकर उभरता है। एक अच्छे entrepreneur में लीडरों वाली गुण होती है।
2.निर्णय लेने की क्षमता
यहाँ पर तात्पर्य निर्णय लेने की क्षमता से है। जो को एक अच्छे उद्यमी या बिजनेसमैन के अंदर बखूबी होता है। अधिकांशतः लोग निर्णय न लेने की वजह से या फिर गलत निर्णय लेने की वजह से अपने जीवन मे अच्छा प्रदर्शन करने में असफल हो जाते हैं। जिसके चलते उन्हें साधारण जीवन भी व्यतीत करना पड़ता है। कभी कभी किसी विपरीत स्थिति में निर्णय नही ले पाते या निर्णय लेने से डरता है। मगर एक entrepreneur में यह गुण अच्छे से भरा होता है।
3.सकारात्मक सोच | characteristics of entrepreneurship in hindi
एक शब्द सकारात्मक या पाजिटिव रहना। अक्सर ये शब्द सुनने को मिलते रहता है। मगर सही मायने में सकारात्मक रहना शायद ही किसी को आता होगा। मगर एक सफल उद्यमी या entrepreneur को अच्छे से मालूम होता है कि सकारात्मक सोच क्या होता है और यह कैसे काम करता है। एक उद्यमी कठिन घड़ी में भी सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है।
अब ऐसा नही कह सकते कि एक entrepreneurship करने वाले व्यक्ति को नकारात्मक विचार का सामना करना नही पड़ता या फिर वे हताश नही होते नेगेटिव नहीं होते। जरूर होते है मगर उनका ध्यान कठिन समय मे भी नकारात्मक पहलुओ पर नही बल्कि सकारात्मक पहलुओं पर होता है।
4.आत्मविश्वास का गुण
एक entrepreneur में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है। एक कहानी है छोटा सा। जहाज कितनी भी विशाल क्यों न हो जहाज के तल में एक छोटा सा छेद उसे डुबा लेता है। उसी तरह एक आत्मविश्वास भी ऐसे ही काम करता है। आपके अंदर विशाल इच्छा शक्ति या कोई लक्ष्य क्यो न हो मगर आपके आत्मविश्वास के बिना आप उसे पाने में सफल नही हो पाएंगे। एक अच्छा उद्यमी इस बात से भली भांति जागरूक होता है कि उनका आत्मविश्वास उनके साथ क्या-क्या कर सकता है। इसलिए वे हमेशा खुद पर विश्वास रखते हैं।
5.बड़ा सोच रखने वाला व्यक्ति | entrepreneur meaning in hindi
एक entrepreneur हमेशा बड़ा सोचता है। अब इसका क्या मतलब हुआ। बड़े सोचने का मतलब क्या हुआ। साधारण सार्थक शब्द में कहे तो ऐसा सोच जो आज आपके वर्तमान काल मे आपके लिए असंभव सा प्रतीत हो। एक सफल एंटरप्रेन्योर में ये गुण होता है कि वो वह सोचते है जिनकी कल्पना एक साधारण सोच वाला व्यक्ति नही कर पाता।
6.भविष्य दृष्टि की शक्ति
अब आप कहेंगे भविष्यवाणी करना तो पॉसिबल नही है। तो ये क्या बोला जा रहा है। मगर एक एंटरप्रेन्योर में दूर दृष्टि की क्षमता होती है। वह दूर तक का प्लान सोचके रखता है। उनके आज का हर एक कदम कल के भविष्य से जुड़ा होता है। उनके देखने का नजरिया अलग होता है। वे हर बातो को भविष्य से आंकलन करके अपना पथ प्रसस्थ करते हैं।
7.हार जीत दोनों को स्वीकार करने वाला
आज जितने भी सफल उद्यमी हुए हैं। वे कहीं न कहीं असफलताओं का सामना किये है। entrepreneur में यह गुण होता है कि वे हार से भी सिख लेते है और दुबारा फिर से शुरुआत करते हैं। प्रसिद्ध बिजनेमैन एलान मस्क जिन्होने ने रॉकेट की दुनिया मे अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने ने कई दफा हार स्वीकार किया और अपने हार से सिख लेके दुबारा फिर से प्रयास किया। आज उनको कौन नही जानता।
8.नये खोज करने वाला होता है | characteristics of entrepreneurship in hindi
वक़्त के साथ नए खोज करना इनमें एक जुनून होती है। दुनिया मे जितने भी आधुनिक अविष्कार हो रहे है उनमें एक entrepreneur की खास भूमिका है। जैसे कि ड्रोन कैमरे की खोज के बाद से हेलीकॉप्टर में कैमरे लेकर बैठने का रोल पूरा खत्म हो गया। यह इसलिए हुआ क्योंकि किसी न किसी उद्यमि ने ड्रोन की खोज किया।
9.मल्टी टास्किंग का गुण
एक entrepreneur एक ही समय में अपने कई कामों पर नियंत्रण रखता है और कई काम कर पाने में समर्थ होता है। उन्हें अपने स्किल पर काम करना बेहतर तरीके से आता है। उनके दिन का हर एक घण्टा भिन्न-भिन्न कामो के लिए बंटा होता है। एक तरफ एक साधारण व्यक्ति दिनभर में एक ही काम कर पाता है। जबकि दुसरे तरफ एक entrepreneur 24 घण्टे में कई और महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने में समर्थ होता है।
10.अच्छा नेतृत्व कर्ता
आप किसी भी लीडर में यह गुण देखेंगे कि उनमें किसी कार्य का नेतृत्व करने का गुण अन्य लोगो की तुलना में बेहतर होता है। वे किसी भी कार्य का संपादन बेहतर तरीके से कर लेते है। इनमें लोक व्यवहार और बोलने की कला का गुण भी अच्छा होता है। इनके बातों में जादू होता है। जो इनको किसी भी कार्य की नेतृत्व करने में सफल बनाते हैं। यह एक अच्छे entrepreneurship में बड़ा योगदान देता है।
11.समय का सदुपयोग करने का गुण
एक entrepreneur अपने समय का सही उपयोग करता है। ये अपना वक़्त बेफिजूल के कामो में खराब नही करते है। ये अपना दैनिक शेड्यूल बनाकर काम किया करते है। हर एक व्यक्ति को 24 घण्टे ही मिलते हैं। मगर इस 24 घण्टे का सही तरिके से काम मे लेने का हुनर हर किसी के अंदर नही होता। एक उद्यमी इस चीज को भली भांति से जानता है और ऐसा तभी होता है जब किसी के पास करने के लिए लक्ष्य की कमी न हो।
12.मार्केटिंग और सेलिंग का गुण | entrepreneur meaning in hindi
आपने देखा होगा कि एक सफल उद्यमी मार्केटिंग और सेलिंग में माहिर होता है। वह किसी भी प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से मार्केटिंग कर लेता है और प्रोडक्ट को प्रभावशाली तरीके से बेच लेता है। नेटवर्क मार्केटिंग में बड़े उस्ताद जो अच्छे स्तर पर है उनमें यही एक गुण खास होता है। जो उनको उनके लिए अच्छे नेटवर्थ बनाने में मदद करता है।
13.वार्तालाप कौशल का बेहतर होना-
एक एंटरप्रेन्योर किसी भी बात को प्रभावशाली तरीके से प्रकट करता है। उनके शब्दों में ओजपूर्ण और उत्साह भरा होता है। ऐसे व्यक्ति अक्सर मोटिवेशनल स्पीकर हुआ करते है। जिनके फॉलोवर और चाहने वाले लाखों में होते है। बात करने की स्किल इनमें साधारण व्यक्ति की तुलना में काफी प्रभावित करने वाला होता है।
14.धन का सही मैनेजमेंट करने का गुण-
धन कमाना और धन का सही इस्तेमाल करना एक कला है। जो सभी मे नही होते। आप दो व्यक्ति जिनमे से एक साधारण व्यक्ति और दूसरा एक उद्यमी हो को एक एक करोड़ रुपये दे दें। 5 साल बाद क्या हो सकता है? परिणाम यही होगा कि एक उद्यमी जिनमे मनी मैनेजमेंट करने का गुण है वो उस धन को दोगुना तिगुना कर चुका होगा या सही जगह पर इस्तेमाल कर रहा होगा। वहीं पहला व्यक्ति जिन्हें धन को इस्तेमाल करने की कला न हो वो शायद दिवालिया हो चुका होगा। कहने का तात्पर्य आप समझ चुके होंगे।
15.अच्छी आदत का होना | characteristics of entrepreneurship in hindi
“एक अच्छा आदत एक अच्छे व्यक्ति का निर्माण करता है।” अब आप ये तो नही कहेंगे कि पहले अच्छा व्यक्ति बन जाएंगे तब अच्छे आदत बना लेंगे। ये तो सम्भव नहीं है। जितने भी सफल उद्यमी हुए है उन्होंने अच्छे आदत को अपनाया है और उनके जीवन मे अब भी अच्छे आदतें देखने को मिलेंगे। entrepreneur में अच्छे आदतों के गुण होता है। आदतों की वजह से ही वे एक अच्छे उद्यमी बन पाते है।
16.सजगता का गुण | entrepreneur meaning in hindi
characteristics of entrepreneur in hindi- ये हमेशा सजग रहते है। कहने का तात्पर्य यह है कि ये अपने क्षेत्र , देश दुनिया की खबर रखते है। आने वाले विपत्तियों के लिए एक entreprenure पहले से ही सावधान और अलर्ट रहता है। किसी भी हालत के लिए ये पहले से ही तैयार रहते हैं।
17.कठोर परिश्रम का गुण-
ये अपने किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करने में विश्वास रखते है। ये कर्मवादी सिद्धांत पर यकींन करते हैं। इन्हें किस्मत से ज्यादा खुद के मेहनत पर यकीं होता है। कठोर परिश्रम करना एक इंटरप्रेन्योर के आदत में होता है।
18.स्मार्ट तरीके से काम करने का गुण-
एक सफल उद्यमी स्मार्ट तरीके से काम करता है। जबकि एक सामान्य व्यक्ति हार्ड वर्क करता है। स्मार्ट वर्क का मतलब यह है कि व्यक्ति अपने दिमाग का इस्तेमाल अपने बांह भुजा से ज्यादा करता है। इनके पास तर्क शक्ति, चिंतन मनन और समस्या को हल करने का गुण होता का।
19.दृढ़संकल्प वाला व्यक्ति होता है-
यहाँ पे दृढ़संकल्प का तात्पर्य किसी चीज को हासिल करने या किसी काम को अंजाम देने के लिए संकल्प वान होने से है। एक entrepreneur अपने काम और कर्त्तव्य के प्रति दृढ़संकल्प लेकर काम करता है और आगे बढ़ता है। ये किसी भी कार्य को पूरा करने या किसी लक्ष्य बिंदु तक जाने के लिए संकल्पित रहते है और अपना लक्ष्य हासिल करते हैं।
20.लक्ष्य प्राप्ति की चाह | characteristics of entrepreneurship in hindi
अगर किसी को पूछा जाए कि आपको अपने भविष्य में क्या चाहिए या आप क्या करना चाहते हैं। तो साधारणतः जवाब यही आता है कि मुझे ये वो ऐसा वैसा चाहिए। जबकि वे उसे पाने के लिए प्रयत्न शील नजर नही आते। वह उनके लिए एकमात्र सपना मात्र ही होता है। मगर एक entrepreneur अपनी ल्क्ष्य प्राप्ति के लिए प्लान बनाकर उसे हकीकत में बदलने के काम करता है। उनमें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तेज चाह होता है।
21.गोल सेटिंग करने में उत्तम होना-
जैसे कि हमने बताया कि एक सफल उद्यम अपने लक्ष्य को पाने के लिए ज्वलंत इच्छा रखता है। वह अपने हर एक लक्ष्य को कैसे हासिल कर पाता है। तो बता दे एक entrepreneur को गोल सेटिंग करना बखूबी तरीके से आता है। जिसमे वे अपने लक्ष्य के लिए एक्शन प्लान और समय निर्धारित करता है। जिसके लिए वे संकल्पित होकर कठिन परिश्रम करता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। इस तरह से एक उद्यमी अपने हर एक लक्ष्य के लिए ऐसे ही प्लान बनाकर काम करता है।
22.आशावादी होना | entrepreneur meaning in hindi
characteristics of entrepreneur in hindi- आशावादी का मतलब वही है जो आप समझ रहे हैं। हाँ हाँ वही। सकारात्मक विचार रखना। उनको हार में भी एक आशा की किरण नजर आता है। वे चीजो को एक अलग ही तरीके से देखते हैं। कठिन घड़ी में भी वे आशा की उम्मीद नही तोड़ते।
23.महत्वकांक्षी होना-
Entrepreneurship में महत्वाकांक्षी होना बहुत ही महत्वपूर्ण गुणों में से एक है। जिसमे एक उद्यमी अपने फील्ड के साथ हर तरह के ज्ञान लेने में इछुक रहता है। चाहे वो उसके काम का हो या नही। वह अवसर के साथ नए नए चीजे सीखते रहता है। यह महान उपलब्धि हासिल करने वाले सफल उद्यमियों के गुणों में से एक। इस तरह के लोग नये नये चीजो को सीखने में इच्छुक रहते हैं।
24.उच्च कल्पना शक्ति का होना
अब बात करते है उस गुण का जिससे दुनिया का अविष्कार हुआ। आधुनिक तकनीकों का विकास हुआ। आज आप अपने आसपास जो भी देख छू महसूस कर रहे और जी पा रहे हैं। वो आज से पहले किसी ने अपने मन मे कल्पना किया था। वो कहते है न कि कल्पना ही किसी चीज की शिला रखने का पहला और महत्वपूर्ण चरण होता है। एक उद्यमी या entrepreneur में इस तरह के कपलना शक्ति का गुण होता है। जिससे वे अपनी कल्पना शक्ति से नए नए इतिहास रचते हैं।
25.चुनौती लेना | characteristics of entrepreneurship in hindi
एक उद्यमी हमेशा चुनौती को स्वीकार करता है तथा उसका सामना भी करता है। एक शक्तिमान तभी शक्तिमान का दर्जा पाता है जब वो विपरीत शक्तियों से सामना करता है या आने वाले चुनौतियों का सामना करता। एक उद्यमी तभी सफल होता है जब वह आने वाले चुनैतियो का स्वीकार करता है।
26.ईमानदार व्यक्तित्व का होना-
एक entrepreneur अपने काम और कर्तव्य के प्रति ईमानदार होता है। यही ईमानदारी का गुण उन्हें आगे ले जाता है। ये गुण सबमे होना चाइये। भले आप एक उद्यमी हो या न हो।
27.परोपकारी होना |entrepreneur meaning in hindi
एक सफल बिजनेमैन और सफल उद्यमी दुसरो का भी भला करने वाला होता है। वो दुसरो के जीवन मे भी असर डालते है। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल उद्यमी एक अच्छा उदाहरण है जो हजारों की जिदंगी में बदलाव लाते है। खुद तो तरक्की करते ही है साथ ही साथ हजारों लाखों परिवारों की जिंदगी में बदलाव लाते है।
अंतिम शब्द
तो आपने आज इस पेज में जाना कि entrepreneur meaning in hindi,characteristics of entrepreneurship in hindi और entrepreneurship का hindi meaning क्या है। साथ ही उद्यम की आवश्यकता और महत्व को भी जाना। अब आप समझ गए होंगे कि एक उद्यम कैसे बने और उद्यम के क्या कहा मूल्य है और इनके कार्य क्या है। उम्मीद है जानकरी आपको पसंद आया होगा। इसे अपने अन्य entrepreneur दोस्तो को शेयर करें ताकि उनको उनके व्यक्तित्व को निखारने में सहायता हो। इससे जुड़े अन्य सवालों के लिए हमे कॉमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
3 thoughts on “entrepreneur meaning in hindi | उद्यमी का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, विशेषताएं, महत्व और आवश्यकता : संपूर्ण जानकारी”