Gaya News: 3 लड़कों को बेरहमी से पीटा जिसमें एक की मौत :गांव के इन 5 लोगों ने ,अपने आप को पुलिस के हवाले किया
मेरे इस पोस्ट के माध्यम से जाने कि कैसे गया में पिछले 22 फरवरी की रात को बेलागंज के डीहा गांव में अपराधियों की घटनाओं को अंजाम देने गए अरुण की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है दरअसल यह मामला काफी गंभीर है जिसमें की तीन लड़के बुरी तरह से घायल हो गए और उसमें से एक की मौत भी हो गई तो आइए जानते हैं क्या है पूरी बात मेरी इस पोस्ट के माध्यम से पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद |
गया में 22 फरवरी की रात बेलागंज के डीहा गांव में किसी अपराधी घटना को अंजाम देने गए थे अपराधियों ने अपराधियों में से तीन को बेरहमी से पीटा जाने और उन तीन में से एक की मौत हो जाने के मामले में पुलिस के आए गांव के 5 लड़कों ने कोर्ट में समाज सरेंडर कर दिया है गौर करने वाली बात यह है कि बीती 22 फरवरी की रात पूरी सराय के कुछ लड़के स्कॉर्पियो पर सवार होकर डीहा गांव की ओर गए थे |
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गांव वाले वालों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने चोर चोर का शोर मचा कर होने चारों तरफ से घेर लिया इस दौरान स्कार्पियो सवार को छोड़कर मौके से भाग निकले लेकिन 3 लड़कों को गांव वाले ने पकड़ लिया और उनके बेरहमी से पिटाई कर दी है |
इसे भी पढ़े : गया में भांजे ने अपनी मामी से प्यार कर बैठा : इस बात का पता चला तो उसने अपने मामा की हत्या कर दी…
इसे सभी लड़के काफी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करवाया था लेकिन 3 में से 1 बराबर की उपचार के दौरान दौरान मौत हो गई और दो लड़कों को 23 फरवरी की शाम को पटना रेफर कर दिया गया था |
इसे भी पढ़े : गया में नक्सली को किया गिरफ्तार : 8 सलों से था फरार ..
इस घटना से दो समुदायों के बीच में तनाव काफी बढ़ गया इस मामले में पुलिस ने स्कारपियो से बम कारतूस चाकू और गड़ासा जप्त किया था पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मोगली सिंह करने वाले लोगों के खिलाफ बेलनगंज थाने में केस दर्ज किया था और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने 5 लड़कों के खिलाफ नॉन वायलेंस एक्ट तमिला भी कराया था और कोर्ट में सिलेंडर कर दिया अपराधियों की तलाश में पुलिस जुड़े हुए हैं और इसकी पुष्टि कर रही है
1 thought on “Gaya News: 3 लड़कों को बेरहमी से पीटा जिसमें एक की मौत :गांव के इन 5 लोगों ने ,अपने आप को पुलिस के हवाले किया”