Gaya Airport News: गया एयरपोर्ट को उड़ाने का मिला धमकी | एअरपोर्ट को उड़ाएंगे ड्रोन से।

Gaya Airport News

Gaya Airport News

हैलो दोस्तों, तो कैसे है आप लोग? दोस्तों, आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हु गया जिला के तरफ से एक नया बहुत बड़ा खबर आया है। जैसा कि यह मामला यह है कि गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिल रहा है।और यह मामला को सुनते ही जिला प्रशासन गया के चेकिंग में लग चूके हैं। गया एयरपोर्ट को उडाने का धामी एक चिठ्ठी से मिला है। अभी तक पता नहीं चल पाया है आखिर चिट्ठी कौन भेजा है और क्या मामला है? पूरी जानकारी मैं आपको इस न्यूज़ में देने वाला हूँ तो आप इस न्यूज़ को पूरा पढियेगा और ध्यान से पड़ेगा। अगर आप गया जिला के रहने वाले हैं तो आप इस न्यूज़ को अपने दोस्तों के पास भी जरूर शेयर कीजियेगा। तो चलिए मैं आपको बताता हूँ आखिर गया एअरपोर्ट को क्यों उड़ाना चाहते हैं और कौन उड़ाने वाले हैं और कैसे उड़ाने वाले हैं?

live,live news,breaking news,big breaking news,gaya airport news,gaya airport blast threat,gaya airport terrorist attack,gaya airport dhamki,terrorist news gaya,gaya airport alert news,gaya airport ka news,गया एयरपोर्ट न्यूज,गया एयरपोर्ट आतंकी हमला,gaya news,gaya airport latest news,bihar news,terrorist attack news,bihar latest news,terrorist attack in gaya,gaya latest news,latest news,hindi news,top news,bihar police,top news today,bihar

गया रिपोर्ट के डायरेक्टर को आया चिट्ठी

दोस्तों, आप लोगों को मालूम है गया बिहार के एक बहुत बड़ा जिला है।यहाँ पर गया एयरपोर्ट बहुत ही फेमस है। गया एअरपोर्ट एक इंटरनेशनल एरपोर्ट है। गया एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ाने की धमकी मिल रहा है, जिससे गया जिला के प्रशासन ऐक्टिव हो चूके हैं। उस चिट्ठी में लिखा हुआ है एअरपोर्ट को ड्रोन से उड़ा दिया जाएगा। इस चिट्ठी को पढ़ने के बाद गया एअरपोर्ट के प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है और एअरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दोस्तों इस मामले के आने के बाद गया प्रशासन ने एक बैठक किया है और वहाँ पर बात किया कि कैसे सुरक्षा बढ़ाया जाए गया एअरपोर्ट में।अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की किसके द्वारा ये चिट्ठी भेजा गया है। हालांकि इस मामले में जिला पुलिस अभी चुप्पी साधी रखी है।

दोस्तों जैसा कि गया एअरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहाको चिट्ठी मिला है और उस चिट्ठी में लिखा हुआ है कि गया एअरपोर्ट को ड्रोन से उड़ा दिया जाएगा। उसके बाद गया जिला के प्रशासन एक्टिव मोड में हो चूके हैं और बहुत ही ज्यादा छानबीन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े : Patna- Gaya- Dobhi Fourline Road का निर्माण 30 जून 2023 तक पूरा होगा : निर्माण करने वाले कंपनियों ने हाई कोर्ट को यह जानकारी दी

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच Gaya Airport में

दोस्तों, जैसा कि आपको बतादे गया एअरपोर्ट को सुरक्षा सीआईएसएफ के जवानों द्वारा की जाती है। हालांकि चिट्ठी मिलने के बाद पुलिस अपनी चिल की निगाहें बना लिए हैं और बहुत गंभीरता से जांच कर रहे हैं। उन लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये चिट्ठी कौन भेजा है? उन लोगों को शक हो रहा है कहीं कोई संगठन या फिर शरारती तत्वों का हाथ तो नहीं है? वह इस संबंध में गया एअरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया है कि उन्हें चिट्ठी मिलने के बाद वो तुरंत जिला प्रशासन को खबर किया है कि चिट्ठी में लिखा है कि गया एयरपोर्ट को ड्रोन से उड़ा दिया जाएगा। उसके बाद गया जिला के अधिकारी ज़ोर शोर से जांच में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़े : Gaya News: 3 लड़कों को बेरहमी से पीटा जिसमें एक की मौत :गांव के इन 5 लोगों ने ,अपने आप को पुलिस के हवाले किया

Gaya Airport SSP ने कहा- जांच के बाद कार्रवाई 

दोस्तों। एसएसपी ने बताया कि गया एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे है और वो अपने जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि गया एयरपोर्ट के बाहर के क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही है और वो भी अपनी जांच अच्छे से कर रही है।

एसएसपी ने यह भी बताया है कि जो भी यह चिट्ठी लिखकर भेजा है उसके साथ बहुत बड़ी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि बहुत सारे पुलिस और गया के निवासी को प्रॉब्लम हुआ है। वो पकड़ा जायेगा और उसपे बहुत बड़ा करवाई भी किया जायेगा।

तो दोस्तों इस न्यूज़ को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कीजियेगा ताकि गया के निवासी लोगों को पता चल सके कि ऐसा ऐसा घटना हमारे गया जिला में हो रहे हैं तो मैं दुबारा से मिलूंगा नया न्यूज़ में तब तक अपना आप धयान रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *