Gaya News: गया की संस्कृति को बचाने के लिए ” गया को जानो ” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा …
जी हां नमस्कार दोस्तों मेरे इस पोस्ट के माध्यम से जाने की कला ज्योति संस्कार सलाह की ओर से रविवार को गया को जानो कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी इस आयोजन में काफी लोग जुड़े हैं और यह उन्हीं के कारण किया जा रहा है क्योंकि आप सभी को पता है किया गया एक ऐतिहासिक जगह है और इसे जानने के लिए मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद .
गया के कलावती संस्कारशाला की ओर से रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है जिससे कि गया कि छुपी हुई प्रतिभा कला, साहित्य और रंगमंच का प्रदर्शन किया जाएगा |
गया के कलर ज्योति संस्कारशाला की ओर से रविवार को गया को जानो कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसमें पता चलेगा कि गया में कितने छुपी हुई प्रतिभा धरोहर साहित्य रंगमंच कला समाज हिंदी चित्रकारी पत्रकारिता व अन्य नाटक खेलने के बारे में विस्तार से दिखाया जाएगा जो कि गया में अलग अनुभव की छाया प्रकट होगी |
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे संस्कारशाला मेजो आयोजन किया जाएगा उस में बतौर मुख्य अतिथि सूचना जनसंपर्क के डिप्टी डायरेक्टर देव जी ने कहा है कि आज का परिवेश में गया में इस तरह का आयोजन कार्यक्रम होना एक अपने आप में ही प्रतिभाशाली और गौरवशाली का एहसास दिलाती है | और साथ ही साथ वरिष्ठ रंगकर्मी सुरश्रीव नाथ गुर्जर जी ने यह बताया कि गया के तीर्थ तीर्थ यात्रियों की एक बहुत ही बड़ा स्थान है |
जिसमें यहां पर कला संस्कृति को बढ़ावा देकर एक बड़ा ही सुंदर और अद्भुत और आर्थिक सशक्त जिला का निर्माण किया जा सकता है और मानपुर का वस्त्र उद्योग को भी बढ़ावा दिया जा सकता है जिससे कि कार्यक्रम का संचालन करते हुए संभु सुमन ने बताया गया में रामशलाका स्फटिक शिवलिंग भारत में 3 शिवलिंग में से एक माना जाता है | रामशिला में मूंगा का गणेश जी भी उपस्थित है |
इसे भी पढ़े : Rubina Dilaik: बोल्ड फोटोशूट की वजह से ट्रोल हुई रुबीना दिलैक ! लोग बोले ये है हमारी मम्मी की संस्कारी बहू
अनिल कुमार मिश्रा बताया नहीं बताया है कि वेद पुराण इतिहास साहित्य में गया की उपस्थिति दर्शाई गई है यह एक बहुत बड़ा सबूत है कार्यक्रम आयोजन को आगे बढ़ाते हुए अग्नि 26 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर कार्यक्रम को आयोजन करने का निर्माण किया गया था |
इस कार्यक्रम में श्री विश्वनाथ गुर्जर रंगकर्मी श्याम भंडारी ,छाया प्रकार सिद्धांत मोरिया, अधिवक्ता विवेकानंद रंगकर्मी, अनिल कुमार मिश्रा, शत्रुघ्न दांगी, लालू गायब वादक, शिल्पी कुमारी, और भी अन्य सन आयल गायिका आदि लोग भी ने अपना विचार स्पष्ट किया और सोच विचार करके गया को जानू कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इसे भी पढ़े : निधि झा के साथ पवन सिंह ने मनाई ऐसी सुहागरात, जिसे देखकर आप आंखे बन्द कर लेंगे…