Sherghati News: खड़ार गाँव के एक ग्रामीण के घर से लगभग दो लाख का जेवर रूपए चोरी ली है, पुलिस कर रही है तलाशी..
आज का ये दौर जहा सैफेटी के कई दरवाजे है तो उससे कई ज्यादा तरीकों से वे अनसेफ है, कोई नही जानता कब क्या हो जाए । ऐसेही एक घटना हुई है खड़ार गांव में तो आइए जानते है इस मामले के बारे में जाने.
शेरघाटी थाना के खड़ार गांव में अज्ञात चोरों ने उदय यादव नामक एक ग्रामीण के घर का ताला तोड़ कर 2 लाख रुपए कीमत के जेवरों के साथ 10,000 की नकदी चोरी कर ली है।
इन चोरो से बच कर रहे :
चोरी की इस घटना का पता मंगलवार की सुबह तब चला जब पदोश में रहने वाली गृह स्वामी की मां कैली देवी बकरी खोलने वहा पहुंची चोरी की इस घटना की शिकायत पर शेरघाटी पुलिस ने छान बीन शुरू की है। बताते है की घर के तमाम लोग एक संबंधी की मृत्यु होने पर सोमवार शाम गुरुवार थाने के गुल्ली गांव चले गए थे। घर में केवल बकरियां बंधी थी जिन्हे खोलने की जिम्मेदारी पड़ोस में रहने वाली गृही स्वामी की मां कैली देवी को दी गई थी।
खड़ार गांव में ग्रामीण के घर से 2 लाख का जेवर और नकदी उड़ा ले गए चोर
चोरी की इस खबर को सुन कर बुली गांव से वापस लौटी इस गृहिणी का रो रो कर बुरा हाल है, स्पस्ट है की परिजन की निधन से शोक संतप्त परिवार को दोहरा आघात लगा है। अपराधिक हादसे के बाद गांव के लोग भी मौके पे जुटे है , और इस मामले की कड़ाई से छानबीन करने की मांग कर रहे है |
इसे भी पढ़े :इस ऐक्ट्रेस को खेसारी लाल ने गोद में उठा उठा कर किया किस…
गृहणी रो रो कर बता रही है की उसके 15000 रुपए और जेवर है जिसे किसी ने चुरा लिया है सारे छोटे छोटे गहने ले गया। उनसे पूछा गया कहा गई थी तो वह विलाप करते हुए बताती हैं की मायके गई थी उनकी दादी की मृत्यु पर ।।।।
सावधान रहे और भी ऐसे जानकारी के लिए हमे फॉलो
इसे भी पढ़े :संचिता के साथ कमरा बन्द करके सुहागरात मनाई इस ऐक्टर ने