गया में भांजे ने अपनी मामी से प्यार कर बैठा : इस बात का पता चला तो उसने अपने मामा की हत्या कर दी…

gaya crime news

gaya crime news

नमस्कार दोस्तों मेरे इस पोस्ट के माध्यम से जाने कि कैसे गया के रहने वाले शख्स ने अपने मामा मामी के प्यार के चक्कर में मामा को जान से मार दिया और जब मामी ने प्रेशर बनाया शादी का तो उसने मामी को भी जान से मार दिया और फरार हो गया तो अपने दोस्तों के साथ धन्यवाद |

गया में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें की एक युवक ने अपने मामी के प्यार में जोकि भांजा लगता था अपने मामा की हत्या की फिर मामी की इस बात का पता पुलिस का चला तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है यह आरोपी कई दिनों से भागता फिर रहा था पुलिस से सूचना मिली है कि मामी और भांजे के बीच कई महीनों से अवैध संबंध चल रहे थे और जैसे ही इस बात का जानकारी मामा को लगी तो उसने विरोध करना शुरू किया |

इसे भी पढ़े : गया में नक्सली को किया गिरफ्तार : 8 सलों से था फरार ..

इस बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई और मामी के कहने पर आरोपी ने मामा की गला दबाकर हत्या कर दी |और इस काम के लिए आरोपी को मामी ने 5 हजार भी दिए थे और आपके जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों के बाद जब मामी ने शादी करने का दबाव बनाया तो भांजे ने परेशान होकर मामी की भी जान ले ली और इस बात का पता पुलिस को चलते हैं मोबाइल थाना की पुलिस ने 27 फरवरी को उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया |

जानकारी के मुताबिक आरोपी रविंद्र पासवान जिसकी( उम्र 29 ) साल बताई जा रही है और मामी रेनू देवी( उम्र 32 )साल के साथ कई महीनों के अवैध संबंध चल रहे थे इस बात की जानकारी मामा को चलते हैं योगेंद्र पासवान जिनकी उम्र 36 साल को लगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया उसके बाद आरोपी ने 28 जून 2021 को अपने मामा की हत्या कर दी इस हत्याकांड में आरोपी को 5 हजार मिले थे जो मामी के द्वारा दिए गए थे |

इसे भी पढ़े : गया में इमामगंज थाने से 300 मीटर दूरी पर हुई घटना: चोरो ने ज्वेलरी शॉप को लुटा, 10 लाख के आभूषण और कैश चुरा ले गया…

उसके बाद रविंद्र कर शादी करने का दबाव बढ़ाया तो आरोपी ने परेशान होकर 8 दिसंबर 2022 को रविंद्र पासवान ने अपनी मामी का हत्या कर दी | जिसे परेशान होकर 8 दिसंबर 2022 को आरोपी ने अपनी मामी की भी जान ले ली हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया और हैदराबाद में रहने लगा उसके 2 महीने बाद आरोपी को मोहनपुर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया |

2 thoughts on “गया में भांजे ने अपनी मामी से प्यार कर बैठा : इस बात का पता चला तो उसने अपने मामा की हत्या कर दी…

  1. Pingback: GAYA NEWS: गया के नक्सली इलाकों में 36 हजार जाली नोट पकड़े गए - My Hindi Voice
  2. Pingback: Gaya News: 3 लड़कों को बेरहमी से पीटा जिसमें एक की मौत :गांव के इन 5 लोगों ने ,अपने आप को पुलिस के हवाले किया -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *