GAYA NEWS: गया के नक्सली इलाकों में 36 हजार जाली नोट पकड़े गए

36 thousand fake note caught by SSB, police engaged in finding the supplier

36 thousand fake note caught by SSB, police engaged in finding the supplier

Gaya News: नमस्कार मित्रों मेरे इस पोस्ट के माध्यम से जाने कि कैसे बाराचट्टी इलाके से जाली नोटों की बरामदगी हुई है जिसमें लगभग 36500 जाली नोट पकड़े गए और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है इस कार्रवाई में अभी भी जांच चल रही है कि इसके सप्लायर कौन है और कौन-कौन लोग और शामिल है इस अपराध में तो मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और जाने की कैसे इस अपराधी को पकड़ा गया तब तक आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद |

गया के नक्सल इलाके में जाली नोट की तस्करी:एसएसबी के हत्थे चढ़ा 36 हजार का जाली नोट

गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से बाराचट्टी में जाली नोट की तस्करी कर रहे एक आदमी को एसएसबी ने बुधवार को धर दबोचा उस युवक के द्वारा जाली नोट की तस्करी करने वाले धर्मेंद्र यादव को 29 बटालियन एसएसपी और मोहनपुर थाना पुलिस के मोहनपुर थाना क्षेत्र से उसे पकड़ा गया था |

और पकड़े गए आरोपी से मोहन पुरवा एसएसबी के अधिकारी पुष्टि करने में जुट गए इस आरोपी धर्मेंद्र के पास ₹36500 के जाली नोट की बरामदगी हुई एसएसपी और पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सल क्षेत्र में जाली नोटों का बहुत बड़ा कारोबार चल रहा है ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई जैसे इस बात का पता चला तो मोहनपुर थाना क्षेत्र में इस काम में युवक को पकड़ लिया गया |

इसे भी पढ़े : गया में भांजे ने अपनी मामी से प्यार कर बैठा : इस बात का पता चला तो उसने अपने मामा की हत्या कर दी…

इस बात आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की पूछताछ होने के बाद उन्होंने तीन तैयार किया और टीम में बाराचट्टी स्थित बीपी पचरा स्थित एसएसबी की कंपनी और मोहनपुर थाना को एकजुट किया गया जिससे कि इस कार्य को अंजाम दिया जाए इसके बाद पुलिस टीम ने एक के तस्करा की और उस तलाश में बड़की बिहिया गांव में होने की सूचना प्राप्त हुई |

इसे भी पढ़े : गया में नक्सली को किया गिरफ्तार : 8 सलों से था फरार ..

और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उस गांव को घेराबंदी कर धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है पकड़े गए आरोपी के पास से ₹36500 की बरामदगी हुई साथ ही साथ पकड़े गए आरोपी के अन्य तस्करों को भी जाली नोट कहां से आते हैं और इसका सप्लायर कौन है इसका भी पूछताछ जारी रखा गया और इस बात की सारी जानकारी की पुष्टि की जा रही है यह कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट रामवीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्करों को मोहनपुर थाना क्षेत्र में दे दिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *