यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाए 2022 : ये ट्रिक कोई नहीं बताता | youtube channel search me kaise laye
हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाये youtube channel search me kaise laye. अभी इस पोस्ट को पढ़ें और अपने यूट्यूब चैनल को searchable बनाएँ
आपका इस पेज पर स्वागत है। हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि youtube channel search me kaise laye 2022 (यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाये).
दोस्तों जैसे की आपको मालूम है कि अपने यूट्यूब चैनल को सर्च करने पर यूट्यूब लिस्ट में आसानी से दिखाई दे जाता है। मगर कई ऐसे नये यूटुबर ब्रथर्स है जिनको कभी- कभी यह समस्या देखने को मिलता है कि यूट्यूब चैनल सर्च करने पर चैनल का नाम यूटुब पर दिखाई ही नही देता। यह हमारे चैनल के लिए नेगेटिव पॉइंट है।
आपके लिए एक बेहतरीन पोस्ट – youtube channel description में क्या लिखें? youtube channel description copy and paste template
आखिर इस समस्या का हल क्या है। इसके लिए आपको यूट्यूब में काफी सारे वीडियो लेक्टर मिल जाएंगे। मगर मैं आपको यहां ब्रीफ में और कुछ एक्स्ट्रा जानकारी पढने को मिलेगा और youtube channel keywords list सिलेक्शन में best keywords for youtube channel का भी जानकारी मिलेगा।
तो चलिए जानते हैं कि youtube channel ko search me kaise laye
यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लायें | youtube channel search me kaise laye
अपने यूट्यूब वीडियो को गूगल सर्च में लाने के लिए आप अपने वीडियो ‘’info’’ में रिलेटेड कीवर्ड्स (related keywords) को टैग करें। टैग करते वक़्त कीवर्ड्स में प्राइमरी कीवर्ड्स (primary keyword) के समानार्थी (synonyms) अर्थात मिलते-जुलते कीवर्ड को जरूर टैग करें। प्राइमरी कीवर्ड्स के साथ-साथ सेकंडरी और थर्ड कीवर्ड्स को टैग करके ऐड करें। इससे आपके वीडियो जल्द ही गूगल सर्च में आने लगेंगे। इसके लिए आप best keywords for youtube channel तैयार कर लें।
youtube channel ko search me kaise laye
1. | अपने यूट्यूब चैनल का unique नाम रखें |
2. | मिनिमम 10 वीडियो पोस्ट करें |
3. | Channel keywords ऐड करें |
4. | Video name में चैनल नाम ऐड करें |
5. | Video discription में चैनल नाम ऐड करें |
6. | वीडियो टाइटल optimize करें |
7. | सोशल मीडिया में शेयर करें |
8. | Long tail keyword में काम करें |
9. | सही टाइम में वीडियो पब्लिश करें |
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
- मोबाइल को कंप्यूटर कैसे बनाए
- टॉप स्टेटस बनाने वाला एप्प
- मोबाइल सेटिंग क्या है जाने बेसिक से
- क्रोम डिलीट कैसे करें
यूट्यूब चैनल सर्च में लाने के ट्रिक्स 2022
अपने यूट्यूब चैनल का unique नाम रखें
अपने youtube channel को searchable बनाने के लिए आप सबसे पहले चैनल का नाम यूनिक रखें।
- नाम रखते समय यह जरूर चेक करें कि जो नाम अपने रखने जा रहें है कही उस नाम से कोई चैनल पहले ही तो रन नही कर रहा है। अगर ऐसा है तो आप नाम बदल लें।
- आप अपने नाम का इस्तेमाल भी चेनल नाम मे इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की bantireview, techsharmaji
- आपके यूट्यूब चैनल का नाम सॉर्ट में रखने की कोशिस करे जिसको आसानी से याद किया जा सके।
- ध्यान रखें कि चैनल के नाम से आपके niche मैच हो रहे हों। जैसे कि टेक्नोलॉजी फील्ड के चैनल नाम मे टेक्निकल भाषा ऐड करें।
मिनिमम 10 वीडियो पोस्ट करें
अगर आप अभी चैनल बनाये हो और आपका चैनल यूट्यूब सर्च करने पर शो नही हो रहा तो इस बात पर ध्यान दें कि आपके यूट्यूब चैनल में कम से कम 10 से 15 पोस्ट हैं या नही। अगर नही तो इसे पूरा करें। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वीडियो अपलोड करने का टाइम फिक्स रखें। अगर आप दिन में या दो दिन अंतराल में वीडियो पब्लिश करते हैं तो इसी क्रम में पोस्ट करते रहें। इससे आपका यूट्यूब वीडियो रिकमेंडेड में जल्द शो होने लगेगा।
Channel keywords ऐड करें
अगर आप इस channel keyword के बारे में जानकारी नही रखते है तो इसके निचे वाले पैराग्राफ को पढ़ सकते है। यूट्यूब में यह फीचर आपके यूट्यूब चैनल के लिए SEO का काम करता है। अपने चैनल से जुड़े कई तरह के मिलते जुलते नाम आपको अपने यूट्यूब सेटिंग में जाकर channel keyword में add करना होगा।
यूट्यूब channel keywords कैसे add करें
youtube channel keywords list
आपके यूट्यूब चैनल में channel keywords add करने के लिए सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल के नाम के मिलते जुलते youtube channel keywords list डायरी में बना लें। मानो आपके चैनल का नाम hindisikho है। तो चैनल कीवर्ड के लिए आप इसे hindisikho ,sikhohindi ,hindimesikho, hindimejano, sikhohindime इस तरह मिलते जुलते channel keyword के सेटिंग में ऐड करें ताकि लोगो के द्वारा अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने पर भी आपका वीडियो या चैनल ऊपर में शो हो जाए।
- सबसे पहले अपना यूट्यूब चैनल क्रोम में ओपन करें
- अब profile picture में जाएं
- Creator studio को क्लिक करें
- Add channel keyword पर क्लिक करें
- अब आपके द्वारा बनाये हुए चैनल keyword को ऐड करके done करे
Video name में चैनल नाम ऐड करें
आप जिस भी niche में काम कर रहे हो, वीडियो के टाइटल में अपने आ चैनल का नाम जरूर इंटर करें। वीडियो टाइटल में आपके चैंनल नाम से आपके विजिटर्स द्वारा आपके अगले वीडियो पर क्लिक होने का चांस बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें-
- instagram कितने ग्राम का होता है
- फ़ोन गरम क्यों होता है कारण और बचाव
- facebook story कैसे download करें
- whatsapp dissapearing messages क्या है
Video discription में चैनल नाम ऐड करें
जैसे कि हमने पहले बताया कि टाइटल के अंत मे अपना youtube channel name ऐड करें। अब आपको अपने discription में भी सेम नाम ऐड करने है। डिस्क्रिप्शन में कम से कम 2-3 बार जरूर ऐड करें। वीडियो डिस्क्रिप्शन में चैनल नाम ऐड करते वक़्त आप हैशटैग (#) का इस्तेमाल करें वो भी बिना स्पेस दिए जैसे कि- #hindisikho #sikhohindi #hindimesikho #sikhohindime
वीडियो टाइटल optimize करें
वीडियो टाइटल को ऑप्टिमाइज़ करने का मतलब यह है कि वीडियो टाइटल में चैनल नाम ऐड करने के साथ-साथ relevant keywords को ऐड करें। जिससे मिलते-जुलते कीवर्ड पर भी आपका वीडियो टॉप पोजीसन में शो हो।
सोशल मीडिया में शेयर करें
अपने चैनल को या वीडियो को वायरल करने के लिए आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपने चैनल के नाम से प्रोफाइल बनाएं और वीडियो के discription में इन प्रोफाइल के लिंक को जरूर ऐड करें। जिससे आपके यूजर्स आपके यूट्यूब चैनल के साथ-साथ आपके अन्य सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े रहें। इससे आपके यूजर्स आपके सोशल प्रोफाइल से डायरेक्ट आपके चैनल में आ सकते हैं।
Long tail keyword में काम करें
अपने यूट्यूब वीडियो को अपलोड करते वक्त या नए keyword में वीडियो बनाने के लिए आप long tail keyword पर काम कर सकते है। इससे सर्च इंजन को आसानी होगी आपके वीडियो को जल्द सर्च रिजल्ट में लाने में।
सही टाइम में वीडियो पोस्ट करें
यह ट्रिक अधिकतर यूटुबर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में काम कर रहे लोग किया करते हैं। इसके लिए इस बात की जांच पड़ताल करें कि आपके यूजर्स अधिकतर किस टाइम में ऑनलाइन आते है। कुछ जानकारी के मुताबिक 80 प्रतिशत तक यूजर्स शाम के समय से ऑनलाइन होना शुरू करते है। आप इसके लिए अपने यूजरों से एक पोल के माध्यम से सवाल रख सकते है। फिर उसी टाइम में आप वीडियो पोस्ट कर सकते है। इससे आपके वीडियो पर क्लिक होने के चांस बढ़ जाते है।
अट्रैक्टिव थम्बनेल बनाएं
यूट्यूब वीडियो को clickable और actractive बनाने के लिए आप अच्छे थंबनेल बनाएं। इससे आपके वीडियोज पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक मिलेंगे। इस बात का भी ध्यान रखें कि अक्ट्रक्टिव थंबनेल के साथ-साथ बेहतर value और कॉन्टेन्ट दे। इससे आपके यूजर आपके वीडियो को अंत तक देखेंगे। जो यूट्यूब अल्गोरिथम और आपके यूट्यूब चैनल के लिए प्लस पॉइंट होगा।
वीडियो सॉर्ट और बोरिंग न बनाएं
बेहतर कॉन्टेन्ट बहुत ही जरूरी पहलू है आपके चैनल के लिए। अधिकांश नए यूटुबर जल्दी-जल्दी वीडियो अपलोड करने के चक्कर मे सॉर्ट वीडियो जिसमें कभी-कभी कॉन्टेक्ट या इन्फॉर्मेशन को अधूरा या प्रभावशाली ढंग से तैयार नही करते। आप वीडियो को कम से 10 से 15 मिनट का जरूर रखें। कॉन्टेन्ट को बोरिंग न करें।
यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लाये | youtube channel search me kaise laye 2022
अंतिम शब्द
इस लेख में आपने जाना कि अपने youtube channel ko search me kaise laye 2022 । जिसके लिए लेख में कुछ अतिरिक्त जानकारी भी ऐड किया गया है। जिससे आपके यूट्यूब चैनल सर्च में लाने के साथ-साथ ग्रो करने में भी काफी मदद मिलेगा। उम्मीद है अब आप यूट्यूब चैनल को सर्चेबल बनाने और youtube channel keywords list बनाने के लिए best keywords for youtube channel कैसे बनाने हैं समझ गए होंगे। लेख पसन्द आई हो तो नीचे कमेंट करके बताएँ।
इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब-
super
Thank you sir..