Rajkot Update News link-aadhaar-with-voter-list {हिंदी} | राजकोट अपडेट : आधार और वोटर कार्ड लिंक करना हुआ बेहद आसान

rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list | aadhaar voter link online | how to link aadhar with voter id online 

Rajkot Update News : link-aadhar-with-voter-list

rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list |rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list app download | राजकोट अपडेट न्यूज़ लिंक आधार विद वोटर लिस्ट

आपका इस पेज में स्वागत है। इस पेज में आप आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पढ़ेंगे। आधार एवं वोटर कार्ड लिंक करने के स्टेप को जानने से पहले कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और लोगों के मन में उठ रहे सवालों को दूर कर देते है। आखिर यह नया नियम या विधेयक क्यो पारित गया? क्या आपको यह कराना जरूरी है या नहीं? इसलिए rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

rajkot update news link aadhaar with voter list

आधार और वोटर कार्ड लिंक कराना क्यो जरूरी है? – आपको बता दें कि केन्द्रीय  मंत्रिमंडल में चुनाव आयोग द्वारा प्रस्तावित किये गए एक प्रस्ताव जो कि आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंकिंग पर आधरित है पर विचार करके इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया गया है। जिसमें चुनावी सुधार करने के उद्देश्य से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक कराने का अनुमति दे दिया गया। rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list app

पापुलर पोस्ट क्या आपके आधार कार्ड में भी हो गई है कुछ गलतियाँ? तो aadhaar enrolment update form से तुरंत सुधारे। जानने के लिए अभी पढ़ें।

क्या आधार कार्ड और वोटर कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य है? – जी नहीं ! अब तक बिल के प्रावधानों के अनुसार आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ना स्वैच्छिक रखा गया है। अर्थात इसे कराना आपकी इच्छा पर है। अगर किसी व्यक्ति के पास आधार नहीं है तो उसे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने से वंचित नहीं किया जा सकता। 

rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list highlights

अधिकारिताNational voter service portal
लेख की श्रेणीrajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list
लिंक करने का माध्यमOnline mode and sms mode
आधिकारिक वेबसाइटnvsp.in
eci.gov.in
Voterportal.eci.gov.in

पापुलर पोस्ट पढ़े-

rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list

अब आपके मन मे एक अन्य सवाल भी आ रहा होगा कि ये विधेयक पारित करना जरूरी था क्या? एक अहम और समझने लायक मुद्दा है। ऐसे कई लोग है जो अलग-अलग दो तीन जगहों पर निवास करते हैं। ऐसे में उनके पास 2 से 3 वोटर आईडी कार्ड बन जाते है। जो चुनावी दौर के समय गलत तरह से इस्तेमाल किये जाते हैं। इन्ही सभी चुनावी पहलुओं को सुधारने के लिए इस विधेयक को पारित किया गया।

आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे लिंक करें |aadhaar voter link online

आधार वोटर कार्ड लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

1.एंड्रॉइड मोबाइल
2.इंटरनेट
3.आधार कार्ड
4.वोटर आईडी कार्ड
5.मोबाइल नम्बर
6.ईमेल आईडी

आधार और वोटर लिंक करने के 3 तरीक़े

1स्वंय ऑनलाइन वेबसाइट से लिंक करें 
2स्वंय मोबाइल में sms के द्वारा लिंक करें 
3पास के कामन सर्विस सेंटर में जाके लिंक करवाएं 

1ला तरीका ऑनलाइन वेबसाइट में जाकर आधार और वोटर कार्ड लिंक | rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list app

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक साइट में जाएँ

सबसे पहले गूगल में जाकर voterportal.eci.gov.in टाइप करें। रिजल्ट में पहले नम्बर के साइट को खोल लेवें। 

rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list

स्टेप 2- create an account पर क्लिक करें

वोटरपोर्टल में जाने के बाद आपको अपना एकाउंट बनाना है। यह बहुत आसान है। इसके लिये आप अपना email id डालें और मोबाइल नम्बर इंटर करके send otp करें। otp मिलने पर इसे इंटर करें और अब अपना पासवर्ड बनाएं।

rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list
rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list
note- पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखें- सबसे पहला अक्षर कैपिटल में होगा, जिसके साथ कुछ अंक और स्पेशल कैरेक्टर मिलाकर आपको कम से कम 6 डिजिट का पासवर्ड बनाना होगा। जैसे कि - Mitra12@

स्टेप 3- अकाउंट बनाने के पश्चात login करें

अब एकाउंट बन जाने के बाद आपको login होंना है। login का बटन आपको पासवर्ड सेट करने के बाद नीचे दिखाई देगा। अब आपको login करके अपना वही पासवर्ड डालना है जो आपने सेट किया था।

स्टेप 4- फीड आधार के सेक्शन पर जाएं

अपने बनाये हुए अकॉउंट पर login करने के बाद आपको नीचे feed your aadhar number दिखाई देगा। इसे क्लिक करें।

rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list

स्टेप 5- फॉर्म फील करें

अब आपको यहां पर अपना आधार कार्ड नम्बर, वोटर आईडी कार्ड नम्बर, मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह से अब आपका आधार कार्ड अब आपके वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जाएगा।

rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list

स्टेप 6 -आपका आधार वोटर कार्ड लिंक हो गया 

अतिरिक्त – इसे ध्यानपूर्वक करने के लिए आप नीचे दिए वीडियो को ध्यान से जरूर देखें।

Note - आधार लिंक करने के लिए वही मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें जो आपके आधार से लिंक हो। अन्यथा यह प्रक्रिया सम्पन्न नहीं होगी। धन्यवाद।

मोबाइल sms से आधार वोटर लिंक करें | rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list download | how to link aadhaar with voter id through mobile

पहले तरीके में हमने वेबसाइट के जरिये आधार और वोटर कार्ड लिंक करना बताया। अब 2रे तरीक़े में हम आपको मोबाइल में sms के जरिये aadhar voter link करना बताएंगे।

  • स्टेप1- मोबाइल के msg बॉक्स में जाए।
  • स्टेप2- अब इस तरह का msg टाइप करें।
  • यह टाइप करें <EPIC Number या Voter Id card number> <SPACE> <Aadhar No>  (epic नंबर या फिर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर लिखे, फिर एक स्पेस डालें, अब अपना आधार नंबर लिखें)
  • स्टेप3- अब आपको इसे 166 या 51959 नम्बर पर भेज देना है।
  • स्टेप4- अब आपका आधार कार्ड और वोटर कार्ड लिंक हो जाएगा।

अन्य आसान तरीका

यदि आप स्वयं से aadhar and voter link करने में असमर्थ है तो आसपास के चॉइस सेंटर में जाकर इसे आसानी से करा सकते हैं। इसके लिए अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आधार लिंक्ड मोबाइल नंम्बर और ईमेल आईडी साथ जरूर रखें। rajkotupdate news 

rajkot update news : link-aadhaar-with-voter-list

faq

1. आधार और वोटर लिंक कैसे करें? 

Rajkot Update news- आधार और वोटर कार्ड को लिंक करने के लिए आप 2 तरीक़े अपना सकते हैं। पहले तरीके में आप आधिकारिक वेबसाइट voterportal.eci.gov.inमें जाकर लिंक कर सकते है दूसरे तरीक़े में sms के जरिये कर सकते है।

2.मोबाइल sms से आधार वोटर लिंक कैसे करें? Rajkot update news

मोबाइल में sms के जरिये आधार और वोटर लिंक करने के लिए आपको <EPIC Number या Voter Id card number> <SPACE> <Aadhar No> टाइप करके 166 या 51959 में भेजना होगा।

3.क्या आधार और वोटर कार्ड लिंक कराना अनिवार्य है?

Rajkot update news – फिरहाल यह अनिवार्य नहीं हैं। इसे फिरहाल प्रावधानों के मुताबिक स्वैच्छिक रखा गया है।

4. क्या aadhar voter link करने में फीस लगती है? Rajkot update news

यदि आप इसे स्वयं से करते हैं तो किसी प्रकार का कोई चार्ज नही लगेगा। मगर आप चॉइस सेंटर का सहारा लेते है तो मात्र आपको उनका शुल्क ही देना होगा। rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list

पापुलर पोस्ट पढ़ें

अंतिम शब्द | rajkot update news link-aadhaar-with-voter-list

तो आपने जाना कि aadhar card and voter id link online करने का आसान तरीका कौन – कौन सा है। इस rajkot update news में हमने आधार वोटर लिंक के 3 आसान तरीके और आवश्यक जानकारियों को शेयर किया गया है। उम्मीद है लेख आपको पसन्द जरूर आया होगा। हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद।

12 thoughts on “Rajkot Update News link-aadhaar-with-voter-list {हिंदी} | राजकोट अपडेट : आधार और वोटर कार्ड लिंक करना हुआ बेहद आसान

    1. respected sir you can do the same through sms methode..as i have written in my blog post and as you also the same.
      if there is any problem you can visit choice centre you or you can tell your visitors do the same.

      thank sir.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *