what is netiquette : जानें सरल शब्दों में | netiquette meaning in hindi
netiquette meaning in hindi- आपका इस पेज पर स्वागत है। हम इस पेज पर बात करेंगे कि की नेटिकेट क्या होता है what is netiquette. अगर आप internet का इस्तेमाल बहुतायत करते हैं तो आपको netiquette के बारे में थोड़ी जानकारी तो रखनी ही चाहिए।
netiquette meaning in hindi– आपका इस पेज पर स्वागत है। हम इस पेज पर बात करेंगे कि की नेटिकेट क्या होता है. अगर आप internet का इस्तेमाल बहुतायत करते हैं तो आपको netiquette के बारे में थोड़ी जानकारी तो रखनी ही चाहिए।
तो चलिए बात करते हैं कि netiquette meaning in hindi क्या होता है और netiquette क्या होता है। what is netiquette
नेटिकेट्स हिंदी मीनिंग | netiquette meaning in hindi
Netiquette का hindi meaning ”इन्टरनेटशिष्टाचार” होता है। यह शब्द ‘etiquette‘ शब्द जिसका हिंदी मायने शिष्टाचार से लिया गया है।
नेटिकेट्स का मतलब क्या है | what is netiquette in hindi
नेटिकेट्स क्या है – Netiquette दो शब्दों से मिलकर बना है। net और etiquette. जिसमें net का अर्थ होता है ‘internet’ और etiquette का अर्थ होता है ‘शिष्टाचार’। इस तरह से netiquette का हिंदी अर्थ हुआ “इंटरनेटशिष्टाचार” या “नेटाचार”। जिस तरह से हमें हमारे समाज में जीवन व्यतीत करने के लिए लोगों से सही आचरण और अच्छे व्यवहार करने होते है। उसी तरह हमें इंटरनेट प्लेटफार्मों जैसे कि- google, youtube, facebook, instagram, social forum, google meet में भी सही व्यवहार और बर्ताव अर्थात शिष्टाचार का पालन करना होता है। internet में इस शिष्टाचार व्यवहार करने को ही netiquette अर्थात इन्टरनेटशिष्टाचार कहा जाता है।
पापुलर पोस्ट पढ़ें-
- फोनपे में बैलेंस नहीं दिख रहा तो क्या करें
- अपना यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लायें
- मोबाइल सेटिंग क्या है और कैसे सेट करें
- टॉप स्टेट्स बनाने वाला एप
इंटरनेट में शिष्टाचारी क्यो | why etiquette in internet
अब आपके मन मे यह सवाल आएगा कि हमें internet में शिष्टाचार दिखाने की क्या जरूरत है। क्योंकि इंटरनेट कोई व्यक्ति या सजीव चीज तो नहीं है।
मगर आप इस बात से भलीभांति परिचित भी हैं कि internet सिर्फ एक platform है जो दुनिया के लोगों को अलग-अलग platform से जोड़ती हैं। इन भिन्न-भीन्न प्लेटफार्म का संचालन हम जैसे इंसानों के द्वारा ही किया जाता हैं।
कहने का सटीक अर्थ यही हुआ कि हम इंटरनेट इस्तेमाल करते वक़्त किसी निर्जीव चीजों से नहीं बल्कि हमारे ही तरह अन्य लोगों से वार्तालाप कर रहे होते हैं।
इसीलिए इंटरनेट पर उचित व्यवहार करने के लिए कुछ दिशा निर्देश और नीति नियमों का पालन किया जाता है। इंटरनेट की दुनिया मे इसे ही नेटिकेट्स (netiquette) जिसे हिंदी में इन्टरनेट शिष्टाचार या फिर नेटाचार कहा जाता है और शिष्टाचारी तरीके से व्यवहार करने पर हमें नेटीजन कहा जाता है। हम चाहे बिजनेसमैन हो या हमारा डोमेन कुछ भी हो। इंटरनेट प्लेटफॉर्म में हम अपने ऑडियन्स के साथ अच्छे व्यवहार से अपनी रेपोटेशन और अच्छे संबन्ध बनाये रख पाते है।
नेटिकेट्स का महत्व | importance of netiquette
वैसे एक सवाल लोगों के मन मे यह भी आता है कि social media प्लेटफार्म जैसे email, facebook, youtube, instagram, google meeting जगहों में हमारे शिष्टाचार का क्या महत्व है। वस्तुतः जब हम किसी से face to face बात कर रहे होंते है तो 55% बॉडी लेंग्वेज, 38% हमारे आवाज और केवल 7% शब्द ही हमारे वार्तालाप में अपनी भूमिका निभाते हैं।
मगर इंटरनेट में किसी प्लेटफार्म पर ऐसा नहीं होता। यहां पर वार्तालाप को प्रभावशाली और अपना परफार्मेंस दिखाने के लिए हमें सिर्फ अपने 7% शब्दों का ही इस्तेमाल करना होता है।
बहुत सारी कंपनियां ऑनलाइन नौकरियां देने के दौरान अपने उम्मीदवारों के बारे में जानकारी देखते हैं। इसी जानकारी में आपके द्वारा की गई कोई पोस्ट या टिप्पणी से आपके शिष्टाचार का अनुमान लगाया जाता है और वे आपके बारे में समझ जाते हैं। इसलिए आपको netiquette के importance को ध्यान में रखना चाहिए।
बेसिक इंटरनेट एटिकेट्स | basic internet etiquette for internet
आप अपने इंटरनेट प्लेटफार्म में लोगों से अपने अच्छे व्यवहार और रेपुटेशन को बनाने के लिए जनसाधारण में कुछ इंटरनेट शिष्टाचार (internet etiquette) को अपना सकते हैं। हालाकिं नेतिकेट्स के लिए अब तक कोई आधिकारिक आदेश की घोषणा नही कि गई है। फिर भी हमें इंटरनेट इस्तेमाल करते वक़्त अच्छे शिष्टाचार के लिए इसे अपनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-
- ऑनलाइन शोपिंग में landmark में क्या लिखें
- फ़ोन गरम क्यों होता है कारण और बचाव
- मोबाइल को कंप्यूटर जैसे कैसे बनाएँ
- facebook story कैसे download करें
Basic netiquette in hindi
1. | अपनी पहचान स्पष्ट रखें |
2. | क्या लिख रहे हैं इसका ध्यान रखें |
3. | अपनी भाषा सुंदर और स्पष्ट रखें |
4. | सम्मानजनक शब्दो का इस्तेमाल करें |
5. | दूसरों की प्राइवेसी का ख्याल रखें |
6. | सिस्टम नही बल्कि व्यक्ति की तरह बात करें |
7. | पहले पढ़ें फिर जवाब दें |
8. | पोस्ट करने से पहले पुनः पुष्टि करें |
9. | लोगों की गलतियों को माफ करें |
10. | अपने पावर का गलत इस्तेमाल न करें |
11. | अपने साइबरस्पेस को ध्यान में रखें |
अपनी पहचान स्पष्ट रखें
इंटरनेट में वार्तालाप करते वक़्त आप अपनी सही indetification का परिचय दें। इससे आप अपने संबन्ध सही तरीके से बनाये रखते हैं। फैक आईडी या प्रोफाइल का सहारा न लें।
क्या लिख रहे है इसका ध्यान रखें
इंटरनेट में शिष्टाचार के लिए बहुत महत्वपूर्ण पहलू है। इन्टरनेट वार्तालाप में आप अपने ऑडियन्स या सम्बंधित व्यक्ति को नही देख सकते, इसलिए सकारात्मक और सम्मानजनक शब्दो का ही इस्तेमाल करें। आप इस बात पर ध्यान दे सकते है कि आप किन तरह के लोगो ने बीच केजुएल हो रहे हैं। क्या आप उस ग्रुप में वार्तालाप कर रहे जहाँ बिजनेस पर्सन या स्टूडेंट्स हो। आप अपने ऑडियन्स के प्रकार और इच्छा के अनुसार शब्दो का इस्तेमाल करे। आप इमोशनल रियेक्ट दिखाने के लिये इमोजी का सहारा ले सकते है।
अपनी भाषा सुंदर और स्पष्ट रखें
Basic etiquette में आप अपनी भाषा स्पष्ठ कहें। बातों को अन्य बेवजह के उदाहरणों में लपटने से बेहतर है पॉइंट टू पॉइंट विषय को रखें। सही शब्दो को लेख में समाहित भी करें।
सम्मान जनक शब्दो का इस्तेमाल करें
ये गलती अधिकांशतः इसलिए भी होती है कि हमारे लिए सामने वाला व्यक्ति अदृश्य और अनजान जैसा होता है। ऐसे में बड़े और छोटे उम्र और दर्जे का हमें जानकारी नही होता। कई बारे ऐसे में हम आप की जगह तुम जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर बैठते हैं। इसलिए इंटरनेट शिष्टाचार के लिए आपको हमेशा सम्मानजनक शब्दो का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
दूसरों की प्राइवेसी का ख्याल रखें
ऑनलाइन शिष्टाचार जिसमें आपको दूसरों की प्राइवेसी को महत्व देना ही चाहिए। आप किसी के गोपनीयता को सार्वजनिक नही कर सकते है। आप किसी की गोपनीयता की जानकारी प्राप्त करने के बाद जिम्मेदार हो जाते हैं। इसलिए आपको किसी की गोपनीयता का बिल्कुल ख्याल रखना है। सामने वाले के अनुमति के बिना उन्हें व्यक्तिगत email और टिका टिप्पणी नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-
- google assistant से बात कैसे करें
- मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें
- whatsapp export chat क्या है
- whatsapp dissapearing मैसेज क्या है
सिस्टम नहीं बल्कि व्यक्ति की तरह बात करें
इंटरनेट में किसी प्लेटफार्म में वार्तालाप करते समय हम यह बिल्कुल भूल जाते हैं कि हम वास्तविक लोगों से बात कर रहे है। आप जो भी शब्द पढ़, बोल, लिख रहे है उनके पीछे कोई व्यक्ति ही हैं। सवाल और जवाब के प्रति नकारात्मक और अभद्र प्रतिक्रिया देना हमें स्क्रीन के माध्यम से आसान हो जाता है। क्योंकि हम सामने वाले व्यक्ति को face to face बात न करके मोबाइल स्क्रीन के जरिए communication कर रहे होते हैं। इसलिए हमेशा इस बात क्या ध्यान रखें कि आप इंटरनेट में वास्तविक पर्सन से जुड़े हुए है।
पहले पढ़ें फिर जवाब दें
कहने का मतलब यह है कि क्या आपके द्वारा कोई पूछा गया प्रश्न है? जिसका जवाब आप ढूंढ रहे या लोगों से वार्तालाप कर रहे है। हो सकता है कि आपके प्रश्न का उत्तर किसी ने दे दिया हो और हो सकता है कि आप पूनः सवाल जवाब अन्य लोगो के साथ कर रहे हों। ऐसे में आपके प्लेटफार्म में किसी विषय से संबंधित बातचीत काफी लंबी हो जाती है और लोगों को यह प्रतित होता है कि आपका ध्यान या जानकारी कही न कही साधारण है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखे। पहले पढ़ें और फिर सवाल जवाब करें।
अपने प्लेटफार्म cyberspace को ध्यान में रखें
आपको प्लेटफॉर्मों में वार्त्तालाप करते वक़्त इस बात का ध्यान देना भी जरूरी है कि आप कहाँ क्यो और किस तरह से अपनी लेख प्रस्तुत कर रहे हैं। क्योंकि यह भी हो सकता है कि आप जिस भी प्लेटफार्म में हो वहां के पालिसी आपके विचार और टिका टिप्पणी के विरुद्ध हो और आपको इसके लिए कीमत चुकानी पड़ जाए। जैसे कि आप facebook, whatsapp instagram में किसी आधिकारिक समूह में अपना भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट जो उस समूह के पॉलिसी के विरुद्ध हो ऐसा करने से बचें।
कुछ पोस्ट करने से पहले पुनः निष्कर्ष देखें
वेब फोरम तथा अन्य सोशल मीडिया साइट्स में कुछ पोस्ट करने से या जवाब देने से पहले इस बात की पुष्टि एक बार जरूर करें कि आपके द्वारा किये जा रहे पोस्ट क्या वास्तविक और अच्छे हैं।
लोगों की गलतियों को माफ करना सीखें
आपको किसी प्लेटफार्म में ऐसे भी लेख पढ़ने को मिल सकते हैं। जिससे आपको आहत पहुंचे या टिप्पणी भड़काने वाला हो। यहां पर आपको पोस्ट करना या जवाब देना सटीक हो सकता है। आप उनके बातों की पुष्टि करें मगर इस बात का ध्यान रखें आप ऐसा msg या ट्रोल न करें की किसी की प्रतिष्ठा को आहत पहुँचे। ऐसी स्थिति में आपको लोगों की गलती को क्षमा करने का प्रयास करना चाहिए।
अपने पावर का गलत इस्तेमाल न करें
आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे प्लेटफॉर्म में कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जो आपकी तुलना में ज्यादा पावर फूल होते है और उनके समूह में ऐसे लोग भी होते है जो शक्तिशाली और विशेष पदों पर होते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया में दूसरों को जाने बिना अपनी शक्ति का दिखावा करते हुए नीचा दिखाने या अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करना आपको भारी पड़ सकता है। इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
अंतिम शब्द
तो आपने लेख में जाना कि netiquette meaning in hindi क्या होता है। इस लेख में आपने etiquette kya hai और netiquette kya hai और साथ ही साथ basic netiquette in internet और importance of netiquette के बारे जाना। उम्मीद है आपको यह लेख पसन्द जरूर आया होगा। पसन्द आई हो तो हमें कॉमेंट में जरूर बताएं।
लेख के सोर्स है (source of content)
4 thoughts on “what is netiquette : जानें सरल शब्दों में | netiquette meaning in hindi”