Jio ने लॉन्च किया नया सस्ता प्लान, केवल ₹75 मिल रहा है 23 दिन तक का Unlimited Calling और Free डेटा।

टेलीकॉम कंपनियों की प्राइस में बढ़ोतरी से आपको काफी ज्यादा दिक्कतें आ रही होगी। लेकिन उसके राहत में Jio ने लॉन्च किया है नया सस्ता प्लैन जिसमें केवल ₹75 मिल रहा है, 23 दिन तक का अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री डेटा।

इस प्लान के बारे में और जानने के लिए और आपको कैसे इसमें और ज्यादा बेनिफिटस मिलेंगे उसके लिए हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़े। हम आपको सारी जानकारी देंगे।

₹75 वाले रिचार्ज का बेनिफिट।

तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ की ये अबतक का सबसे सस्ता जिओ का रिचार्ज है। इसमें आपको सबसे सस्ता डेटा और सबसे सस्ती कॉलिंग मिल जाती है। और इसकी कुल वैधता 23 दिन तक रहता है। इस प्लान में आपको डेली 100 एमबी डाटा मिलेंगे और महीने के अंत तक आपको 200 एमबी एक्स्ट्रा भी मिले गी।

Image Credit:Google

रिचार्ज प्लान में आपको पूरे महीने में लगभग 2.5 जीबी डेटा मिलेगी। और आपके पास अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो है ही। वहीं पे हम बात कर लें इसकी एस एम एस के बारे में तो पूरे महीने में आपको लगभग 50 एसएमएस भेजने की। बेनिफिटस मिलेंगे। जो कि बहुत ही ज्यादा है।

जिओ टीवी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे फ्री

जी हाँ, दोस्तों आपने सही सुना, जिओ टीवी ही नहीं आपको जिओ सिनेमा, जिओ क्लाउड और जिओ सिक्योरिटी वाली ऐप की भी सबस्क्रिप्शन आपको इस प्लैन में मिल जाएगी जिसका लुफ्त आप उठा सकते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं।

आखिर कहाँ से करना है रिचार्ज?

Image Credit: Google

दोस्तों अगर आपको ये प्लैन Recharge करना है तो आप इसको जिओ वाली ऑफिशल वेबसाइट पे जाके रिचार्ज कर सकते हैं या फिर आप माइ जिओ ऐप पे जाके वहाँ पे ₹75 वाली प्लेन को चूज कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल पे या फिर फ़ोन पे अगर आप चलाते हैं तो उससे भी जाके आप डायरेक्ट रिचार्ज कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपके पास सेकन्डरी सीम है या फिर कोई दूसरी सीम है जीसको आप यूज़ नहीं करना चाहते हैं लेकिन सिम का नंबर आप ऐक्टिवेट रखना चाहते हैं तो यह प्लैन आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है और इससे आपकी सम भी बची रहेंगी। वैलिडिटी भी रहे, गी और आप प्लैन के फायदे भी उठा सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद है, आपको यह आर्टिकल से कुछ सीखने को मिला होगा। अगर आपको खुद से जानकारी मिली हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। फिर मिलते हैं ऐसे ही इन्फॉर्मेशन आर्टिकल में धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *