Elon Musk बंद कर रहे हैं Twitter में फ्री लंच की सुविधा।

जी हाँ, दोस्तों, आपने सही सुना। ट्विटर में काम करने वाले जितनी भी एंप्लॉयी हैं, उनके लिए पहले फ्री लंच हो की सुविधा मिलती थी, लेकिन अब उसके लिए भी उनको पैसे देने पड़ेंगे।इसपे गुस्सा करते हुए ट्विटर के एक ex-इम्प्लॉई ने भी कुछ बयान दिए। चलिए जानते हैं। उन्होंने क्या कहा?

इलोन मस्क जब से ट्विटर के नए सीईओ बने हैं, तब से उन्होंने ट्विटर में काफी ज्यादा चेंज किये है। इस बार उन्होंने दोपहर कुछ खाना मिलता है उसमें उन्होंने फ्री सर्विस से हटाकर पैड कर दिया है।

आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?

Image Source: Google

इलोन मस्क का दावा है कि उनकी फ्री सर्विस से काफी ज्यादा उनका बिल बढ़ता था। पिछले 12 महीनों में करीब एक एक आदमी का दोपहर के खानेका कीमत $400 से भी ऊपर जाता था। तो Elon Musk ने इसपे एक्शन लेते हुए इस फ्री मील को हटा दिया है।

इसकी वजह यह है कि हाल में जो एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद के यह डील किया है, उसमें उनका बहुत ही ज्यादा लॉस हुआ है तो उनको वह लॉस काफी जल्द से जल्द रिकवर भी करना है। तो इसलिए वो काफी ज्यादा चेंजेज, जिसमें वो ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें, वैसे चीजें ला रहे हैं।

Image Source: Google

इलोन मस्क, न्यू चेंजेज।

दोस्तों Elon Musk जब से ट्विटर के नए सीईओ बने हैं तब से उन्होंने जो जो चेंज किए हैं वह अब हम आपको बताने जा रहे हैं जैसे कि इलोन मस्क ने ब्लू टिक पे सबस्क्रिप्शन FEE लगा दिए हैं। और ब्लू टिक को नॉर्मल कोई भी इंसान खरीद पाए ऐसा कर दिया है उसके बाद। 50% अपने एम्प्लॉई को हटा दिया है। उसके साथ साथ फ्री लंच को भी हटा कर Paid कर दिया गया है।

इलोन मस्क अपने काफी ज्यादा इम्प्लॉई को वर्क फ्रॉम होम करने को कह रहे हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे उनकी Office की जो कॉस्ट है वो काफी ज्यादा कम हो जाएगी, जो कि उनकी इनकम बढ़ाएगी।

Image Source: Google

दोस्तों बस आज के लिए इतना ही।अगर आपको इलोन मस्क ने जो चेंज किया अगर उसके बारे में विस्तार से जानना हैं तो कृपया कमेंट करें। फिर मिलते हैं अगले आर्टिकल में धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *