[Scam Alert] Hackers ने Users पे किया बड़ा हमला ! Google ने तुरंत बैन करवा ये 4 App।
जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना है। हैकर्स ने आप लोगों को कंगाल करने के लिए बहुत बड़ा हमला किया था। जिसके रिस्पांस में गूगल ने तुरंत ही ये चार एप्स बैन करवा चूके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि आखिर गूगल ने क्या ऐक्शन लिया? आखिरी वो चार रैप कौन कौन से थे, आपको किस तरीके से नुकसान हो सकते थे? और भी बहुत कुछ तो आप आराम से इस Article को अंत तक पढ़ें।
आखिर Google ने ऐसा क्यों किया?
दोस्तों, मैं आपको बता दूँ की गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है और गूगल अपने यूजर्स की सुरक्षा चाहती है और वह अपने प्लेस्टोर एप को Safe बनाना चाहती है और वह नहीं चाहती कि किसी भी तरीके से यूजर्स को। या फिर उनके मोबाइल फ़ोन को किसी चीज़ से नुकसान पहुंचे, चाहे वो एप्प हो या फिर कोई भी चीज़ हो इसलिए वो लगातार सुरक्षा पे कदम उठाते जाते हैं।
Google Removed 4 Apps name
तो दोस्तों, चलिए अब मैं आपको उन चार ऐप का नाम बताने जा रहे हो। जीसको गूगल ने रिमूव किया है तो अगर आपके फ़ोन में या ऐप मौजूद हैं तो मुझे आपसे ये रिक्वेस्ट है की आप उसको जल्द से जल्द हटा दें क्योंकि यह है आप आपको नुकसान कर सकती है, तो वो चार रैप के नाम यह रहें।
- Bluetooth Auto Connect
- Bluetooth App Sender
- Mobile Transfer: smart switch
- Driver: Bluetooth,Wi-Fi, USB
आखिर किस तरीके से हैकर्स आपका Data चुराते थे?
दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूँ की ऐन्ड्रॉइड की सिक्योरिटी बहुत हार्ड हो चुकी है, लेकिन फिर भी उससे बचने के लिए उन्होंने बहुत सी चतुराई अपनाएं। यह एप्स क्या करती थी कि एक बार इंस्टाल होने के साथ उसके बाद जब सुरक्षा जांच कंप्लीट हो जाती थी, इसके बाद वह अपनी गलत गतिविधियाँ शुरू कर दी थी।
शुरुआत के कुछ दिनों में यह एक बहुत ही अच्छे से बिल्कुल बिना किसी दिक्कत के चलते थी, लेकिन कुछ समय बाद यह डिवाइस में स्पैम करना शुरू कर देती थी। साथ में गलत नोटिफिकेशन, साथ साथ फिक्सिंग वगैरह भी यह ऐप के माध्यम से हैकर्स करते थे।
गूगल ने अपने Malware रिपोर्ट में कहा है कि ऐप् लोगों को गूगल क्रोम पे रिडाइरेक्ट करता था। फेसिंग साइट्स को खोलते हुए और उसमें यूजर्स अपने डेटा डाल देते थे और उनका Data हैकर्स के पास चला जाता था। साथ साथ यह आप लोगों को धोखा करने के भी प्रयास करती थी एक लोग एक।
एक व्यक्ति ने यहाँ कहा है कि एक गलत साइड पे, यह आप एक गलत साइट पर उनको रीडायरेक्ट करता था और उनको कहता था की उनका जो, परचेज है वो सक्सेसफुल हो गया है तो वह कृपया करके ऐप अपडेट कर लें ताकि वह गलत कॉन्टेंट इंजॉय कर पाएंगे। लेकिन नहीं उनके साथ और फ्रॉड हो जाता था।
तो दोस्तों अगर या चार आप में से आपके मोबाइल में कोई भी एक कैप मौजूद हो तो उसको जल्द से जल्द आप हटाने का प्रयास करें, क्योंकि इससे आपका डेटा चोरी होगा, आपका बैंक अकाउंट वगैरह हैक हो सकता है, उसमें आप फिर कुछ नहीं कर पाएंगे तो सतर्क रहें, सावधान रहें और फिर मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में। तब तक के लिए धन्यवाद।