नेटिजन किसे कहते है : जाने सरल शब्दों में | netizen meaning in hindi
आप पढेंगे- netizen meaning in hindi | Example of netizens | netizen pronunciation in hindi | Netizen slam meaning in hindi
आप पढेंगे- netizen meaning in hindi | Example of netizens | netizen pronunciation in hindi | Netizen slam meaning in hindi
आपका इस पेज में स्वागत हैं। इस पेज पर आप netizens meaning in hindi के बारे में पढ़ेंगे। आखिर नेटिजन किसे कहते है, नेटीजन का क्या मतलब है।
शायद आपने कभी netizen शब्द सुना भी हो। या ये भी हो सकता है कि ये शब्द आपके लिए बिल्कुल नया हो। अधिकांश में इंटरनेट से जुड़े लोगों को नेटिजन का मतलब पता होता है।
मगर कुछ लोग जिन्हें यह शब्द नया लगता है। वैसे इस netizen का hindi meaning बहुत ही छोटा और आसान है। तो चलिए बात करते हैं कि netizens meaning in hindi क्या होगा।
netizens meaning in hindi | नेटिजन किसे कहते हैं
Netizen शब्द का इस्तेमाल सन 1990 के दशक से किया जाने लगा है। netizen शब्द का hindi meaning होता है “इंटरनेट में अतिसक्रिय लोग“। ऐसे व्यक्ति दिनभर में अधिकांश समय इंटरनेट पर बिताते हैं। ऐसे व्यक्तियों को ही hindi में netizen कहा जाता है।
Netizen शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है। पहला है internet और दूसरा है citizen. जिस प्रकार किसी किसी नागरिक को citizen कहते हैं उसी प्रकार internet में समय व्यतीत करने वाले नागरिकों को netizen कहते हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आप भी अपने दिनचर्या में सामान्य से ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतीत करते होंगे तो आप भी एक netizen कहलायेंगे। internet पर अत्यधिक समय बिताने के कई कारण हो सकते हैं।
अधिकांश में netizen किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म के द्वारा दुनिया को बेहतर वैल्यू प्रदान करके एक साथ जोड़ने में अपनी भूमिका देते है। इसके लिए अलग-अलग प्लेटफार्म में काम करने वाले netizen को अलग-अलग नाम से भी पुकारा जाता है।
जैसे कि youtube पर वैलुएबल कॉन्टेन्ट देने के लिए internet पर समय बिताने वाले को youtuber, किसी website या blog पर बेहतर वैल्यू देने के लिए व्यस्त netizen को blogger तथा instagram में समय व्यतीत करने वालों को instagramer कहते है।
इससे पहले लेख में हमने internet पर शिष्टाचार को लेकर netiquette meaning in hindi के बारे में बताया था। जिसमें internet पर कैसे व्यवहार रखने है उसके कुछ टिप्स भी दिए है। अगर आप भी internet पर अत्यधिक समय बिताते है तो आपको netiquette के बारे में हमारा पिछला लेख जरूर पढ़ना चाहिए।
पापुलर पोस्ट पढ़े-
- whatsapp disappearing मैसेज क्या है
- whatsapp export chat meaning क्या है
- यूट्यूब चैनल सर्च में कैसे लायें
- youtube description में क्या लिखे
- youtube subscriber कैसे बढ़ाएं
Example of netizens | नेटिजन के कुछ उदाहरण
इंटरनेट का अत्यधिक इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति netizen कहलाता है। ऐसे में वे सभी लोग आ जाएंगे जो किसी भी कारणवश अपना अधिकाँश समय इंटरनेट में व्यतीत करते हैं।
Netizen कुछ उदाहरण इस तरह से हो सकते हैं-
- एक youtuber जो अधिकांश समय internet में व्यतीत करता है। netizen कहलायेंगे।
- एक blogger जो लोगो बेहतर जानकारी देने के लिए इंटरनेट में अधिकांश समय एक्टिव रहता हैं। लोगों को सही जनाकारी देने के लिए ये इंटेरनेट के सभी प्लेटफॉर्म में हमेशा चौकन्ना रहते है कि कहां पर कौन सी जानकारी उनके ऑडियन्स के लिए useful हो सकती है। इसके लिए वे अधिकांश समय internet पर बिताते हैं। ये भी नेटिजन कहलायेंगे
- एक researcher जो अपने शोध से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा करने के मकसद से internet पर अधिकांश समय व्यतीत करता है। ये भी अच्छे netizen के example होंगे।
- News चैनल में काम करने वाले कर्मचारी जिनको देश-दुनिया की खबर इकट्ठा करने के लिए अपनी उपस्थिति इंटरनेट पर बनाये रखना होता है। ये भी एक अच्छे netizens की गिनती में आएंगे।
netizen pronunciation in hindi | netizen को उच्चारण कैसे करें
Netizen को hindi में सही तरीके से उच्चारण करने के लिए आप इसे इस तरीके से पढ़ सकते है। जैसे कि citizen को सिटीजन पढ़ते है। उसी तरीके से हम netizen को hindi में नेटिजन pronunciation कर सकते हैं।
Netizen slam meaning in hindi
Netizen slam meaning – ”कटु आलोचना करने वाला नेटिजन” । इन्टरनेट पर समय बिताने वाला वो व्यक्ति जो कटु वचन का इस्तेमाल करता हो, जिसमे कटु memes बनान, अन्य लोगों को मजाक बनाना, धमकी देना, अपने पॉवर का गलत इस्तेमाल करना, इस तरह के netizen को netizen slam कह सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
- फ़ोन पे में unable to load account balance क्या है
- मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें
- टॉप status बनाने वाला app
अच्छे नेटिजन बनने के कुछ टिप्स | tips for become a good netizen
उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि netizen meaning in hindi क्या होगा। अब यहां पर अच्छे netizen बनने के कुछ टिप्स के बारे के बताया गया हैं। अगर आप भी अच्छे internet user या अच्छे netizen बनना चाहते है तो इन टिप्स को जरूर पढ़ें।
पोस्ट करने से पहले पोस्ट का निष्कर्ष करें
अपने प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार का कोई पोस्ट करने से पहले अपने पोस्ट या जानकारी का एक बार निष्कर्ष जरूर देखें। क्या आपके पोस्ट कानूनी तरीके से या उस प्लेटफार्म के पालिसी का पालन करता है। क्या आपके पोस्ट से किसी तरह से कानूनी उलंघन होता है या किसी व्यक्तिगत आहत से जुड़ी कुछ बातों को आपने अपने पोस्ट या लेख में समाहित किया है। इसे आप जरूर चेक करें। इस तरह के निष्कर्ष निकलने पर पोस्ट करने से पहले इसे फिर से संशोधन करें।
गलत जानकारी देने से बचें
आपके अपने प्लेटफार्म में निरन्तर बने रहे के लिए आपको बहुत कुछ पोस्ट, कमेंट , रिव्यु, रिकॉमेंट, सलाह देना होता है। मगर इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके द्वारा दी जा रही जानकारी सही हो। किसी तरह के फेक, डुप्लीकेट जानकारी न देकर आप अपना बेहतर वैल्यू प्रदान करें।
वास्तविक रहें
आप अपने किसी भी प्लेटफार्म में समय दे रहे हों वहां आपको रियल बने रहना चाहिए। कुछ users जो कुछ व्यक्तिगत कारणों से जैसे कि उन्हें अपने चेहरे के लुक के वजह से हसी के पात्र या troll होने के भय से वे अपना वास्तविक identity छुपाए रखते हैं। ऐसे में आप अनरियल identity के साथ अपने internet platform में अपने users के साथ वास्तविक होने का बहाना करते है या फिर वास्तविक होने की कोशिस करते है। जो कि गलत है।
एक नए अध्ययन के nature communication journal के मुताबिक अपना real identity रखना अच्छे netizen की निशानी है बजाय फेक या unrealistic identity बनाके रखना।
क्रेडिट देना सीखें
एक अच्छे netizen को ऐसा नहीं होना चाहिए कि वे किसी अन्य के द्वारा पोस्ट की गई जानकारी या पोस्ट को चुरा ले। प्रायः आप उनके द्वारा पोस्ट किये हुए जानकारी य तस्वीर के मालिक नहीं होते। ऐसे में आप इस तरह के जानकारियों को जब व्यक्तिगत तौर पर रिपोस्ट करते है तो उन्हें क्रेडिट जरूर दें, जिनके पोस्ट को आपने टारगेट किया है। आपको उनकी जानकारी को share करने में क्रेडिट देने की जरूरत नहीं है मगर इसे अपने platform में repost करना उल्लंघन है।
यू.एस.कॉपीराइट कानून के अनुसार किसी के भी जानकारी को उनके मालिक के परमिशन के बिना अपने प्लेटफॉर्म या ब्लॉग पर इस्तेमाल नहीं कर सकते। अगर आप उन्हें क्रेडिट भी देते है मगर आपको मालिक के द्वारा परमिशन न मिलने पर यह एक प्रकार से चोरी कहलायेगा। यदि वे परमिशन देते है तो आप उन्हें क्रेडिट अवश्य दें।
फ़्रॉड या साइबरबुलियों से बचे
इंटरनेट में कुछ हद तक फ़्रॉड भी होतें हैं। जिनमे से कुछ netizen का काम अन्य लोगों का मजाक बनाना, धमकी देना, बदमाशी करना, किसी बात के लिए वसूली करना इस तरह से अन्य नेटिजन को नुकसान पहुंचाना उनका काम होता है। ऐसे समय मे अगर आपका मुलाक़ात ऐसे व्यक्तियों से हो तो उनसे सत्य के बारे में बहस करने के बजाय आप सीधे उनको रिपोर्ट करे या अधिकारियों से बात करें।
अपना आईडीई प्राइवेट रखें
जहां तक बात है हर सोशल प्लेटफॉर्म में अपना आईडी/प्रोफाईल प्राइवेट रखना एक अच्छे netizen होंने का पहला स्टेप है। अगर आप अपने आईडी को private नही रखते तो कुछ fake और froud netizen आपके सबंधित पोस्ट या जानकारी को शेयर करके आपसे जुड़े लोगों को गुमराह कर सकते है। facebook में यह घटना आम बात हो गई है जिसमें से कुछ फ़्रॉड यूज़र्स आपके फ़ोटो का इस्तेमाल करके फैक आईडीई बना लेते है और इसका इस्तेमाल वे आपसे जुड़े लोगों को गुमहार करने के लिए करते है।
इसलिए अपने आप को हमेशा निजी रखें private रखें।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आपने यहां पर जाना कि netizens meaning in hindi क्या होता है साथ ही साथ हमने Example of netizens, netizen pronunciation in hindi, Netizen slam meaning in hindi के बारे में भी बताया। उम्मीद है पोस्ट आपको अच्छा जरूर लगा होगा। अगर अच्छा लगा हो तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
2 thoughts on “नेटिजन किसे कहते है : जाने सरल शब्दों में | netizen meaning in hindi”