whatsapp export chat meaning in hindi : फायदे और ध्यान देने वालीं बातें

whatsapp export chat meaning in hindi . हम अपने व्हाट्सप चैट और सारे मीडिया फ़ाइल को सुरक्षित और अन्य जगह पर परमानेन्ट सेव करने के एक ट्रिक whatsapp chat export के बारे में चर्चा करेंगे

whatsapp export chat meaning in hindi

export chat meaning in hindi | export chat meaning in hindi on whatsapp | -आपका इस पेज में स्वागत है। दोस्तों हमारे दिनचर्या में मोबाइल का इस्तेमाल जिसमें सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला social media mobile app जो कि whatsapp है। हमारे व्हाट्सएप्प चैट्स में चाहे वो पर्सनल हो या ग्रुप चैट हो, सभी तरह के इम्पोर्टेन्ट, गुप्त और जरूरी फाइल्स भी मौजूद होते हैं। कभी-कभी व्हाट्सएप्प डिलीट हो जाने, फोन बदलने या फिर बैकअप नहीं ले पाने के वजह से हमारे सारे महत्वपूर्ण और गुप्त चैट, वीडियो, फ़ोटो, ऑडियो और टेक्स्ट परमानेन्ट डिलीट हो जाते हैं। 

आखिर हम अपने whatsapp chat और अन्य media files को डिलिट होने से कैसे बचाये। आज हम अपने व्हाट्सप चैट और सारे मीडिया फ़ाइल को सुरक्षित और अन्य जगह पर परमानेन्ट सेव करने के एक ट्रिक export chat in whatsapp meaning in hindi के बारे में चर्चा करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि export chat hindi meaning क्या होता है।

whatsapp export chat meaning in hindi

व्हाट्सअप एक्सपोर्ट चैट क्या है | export chat meaning in hindi 

Whatsapp में export chat एक ऐसा feature है। जिसमें whatsapp हमें अपने whatsapp chat और अन्य media files या डेटा को हमारे email या अन्य प्लेटफार्म में सुरक्षित और सेव रखने की अनुमति देता है। export chat feature की मदद से हम अपने सारे चैट को मीडिया रहित और मीडिया सहित अपने email में export करके लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत पढने पर पुराने chat को रिकवर भी कर सकते हैं।

पापुलर पोस्ट पढ़ें-

export chat meaning in hindi on whatsapp

व्हाट्सएप्प एक्सपोर्ट चैट का हिंदी मीनिंग यह है कि आप अपने व्यक्तिगत या सामुहिक whatsapp chat को chat history से एक प्रति कॉपी करके अन्य प्लेटफार्म पर भविष्य में सुरक्षित रखने के लिए whatsapp का एक विशेष फीचर export chat का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप्प चैट एक्सपोर्ट कैसे करें | how to export whatsapp chat in hindi

अब आपको यहां पर whatsapp chat को अपने email में export करके save करना सिखाएंगे। आप इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले यह चेक करें कि आपका whatsapp अपडेटेड है या नही। अगर update मांग रहा हो तो इसे पहले अपडेट करें।
  • अब आप अपने whatsapp को ओपन कर लेवें।
  • अब जिनका चैट हिस्ट्री आपको export करके save करना है उनके चैट पर जाएं।
  • अब आप दाहिने तरफ ऊपर की ओर 3 डॉट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर आपको सबसे नीचे more का विकल्प दिखाई देगा।
export chat in whatsapp meaning in hindi
  • More को क्लिक करने पर export chat का option मिलेगा। उसे क्लिक करें।
export chat meaning in hindi
  • अब export chat पर क्लिक करने से आपको दो विकल्प मिलेंगे। जिसमें से export chat with media और without media.
  • अगर आप मीडिया फाइल्स को भी export करके सुरक्षित रखना चाहते हैं तो export chat with media पर क्लिक करें अन्यथा without media पर क्लिक करें।
export chat meaning in hindi
  • यह विकल्प चुनने के बाद आपको कुछ दूसरे विकल्प- whatsapp, email , google drive, dropbox, icloud or other social media platform चुनने को मिलेंगे की आप किसमें अपना चैट एक्सपोर्ट करके सेव करना चाहते हैं।
export chat in whatsapp meaning in hindi
  • आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक platform का ही चयन करें।
  • उदाहरण के तौर में हम यहां email को चयन करते हैं।
  • अपना ईमेल डालें। यहाँ पर आपको ईमेल डालते वक़्त from में आपका ईमेल पहले से डाला हुए मिलेगा।
  • अब आपको To में वो ईमेल डालना होगा जिस ईमेल में आप chat export करना चाहते है। from और to दोनों ईमेल सेम भी हो सकते हैं।
  • आप वही ईमेल भी डाल सकते है जो From में पहले से डाला हुआ है।
  • अब export chat पर क्लिक करें।
  • अब हमेँ email के द्वारा एक मेल प्राप्त होगा। जिससे हम यहां अपने एक्सपोर्ट चैट को देख सकते हैं।
export chat meaning in hindi

Export के लिए ध्यान देने योग्य बातें

  • अगर आपके डिवाइस में whatsapp chat export नही हो रहा तो आप whatsapp को update करें।
  • एक्सपोर्ट करने के लिए आपको email और अन्य प्लेटफार्म की आवश्यकता होगी। इसलिए email और अन्य प्लेटफॉर्म का id और password याद जरूर रखें ताकि आप बाद में डेटा को रिकवर कर सकें।
  • आपको media files के साथ 10,000 मैसेजेस और बिना media files के 40,000 मैसेजेस export करके save रखने की अनुमति मिलती है। यह लिमिट email के size की वजह से लगाई गई है।
  • export करते वक़्त email में From में आपके वर्तमान डिवाइस का ईमेल पहले से आपको भरा हुआ मिलेगा मगर To में आपको वो ईमेल डालना है जिसमे आप whatsapp chat को export करना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें-

चैट एक्सपोर्ट करने के फायदे | whatsapp chat export benefits in hindi

आखिर whatsapp chat export से हमारा क्या फायदा होगा तो चलिए जानते है कुछ दो-चार बिंदुओं को। benefits of chat export in whatsapp in hindi

  1. चैट एक्सपोर्ट से हम अपने important chat या media file को email में सुरक्षित रख सकते हैं।
  2. Export करते वक़्त आप सिर्फ text chat को भी चुन सकते और media files को भी सेलेक्ट करके सेव कर सकते हैं।
  3. आप बिना media files के 40 हजार मैसेजेस और media files के साथ 10 हजार मैसेजेस को export और save कर सकते है। 
  4. इससे हम अपनी व्यक्तिगत और ग्रुप chat के कुछ महत्वपूर्ण डेटा को डिलीट होने से बचा लेते हैं और आगामी समय के लिए सेव करके रख सकते हैं।
  5. यह फीचर बिल्कुल फ्री है। इसके लिए हमें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगता।
  6. फोन बदलने या whatsapp number बदलने से पहले हम इसे एक्सपोर्ट करके अपनी पुरानी हिस्ट्री बचा सकते हैं।
  7. आवश्यक व्यक्तिगत और सामूहिक चैट को export करके हम अपने whatsapp को clear कर सकते हैं। जिससे हम मेमोरी को अतिरिक्त और बेवजह भरने से रोक सकते है।
  8. Export किया गया whatsapp chat हमारे पर्सनल प्लेटफार्म या email में प्राप्त होता है। जिसे कोई अन्य व्यक्ति किसी दूसरे डिवाइस में देख नही सकता। यह पूरी तरह सिक्योर है।

एक्सपोर्ट चैट को कैसे डिलीट करें | How to delete export chat from whatsapp

अधिकांश लोगों का यह सवाल होता है की whatsapp export chat से हमारे डेटा चोरी होने का खतरा रहता है। हमारे whatsapp account में से कोई export chat में अपना email डालकर हमारा पर्सनल डाटा प्राप्त कर सकता है। ऐसे में हम export chat के option को कैसे disable करें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि export chat विकल्प को disable और enable करने का विकल्प अब तक users के लिए नही दिया गया है। जिससे आप इसे अपनी इच्छानुसार चालू और बन्द कर सकें।

इसे भी पढ़ें-

यदि आप यह चाहते है कि कोई नजदीकी व्यक्ति आपके पर्सनल डेटा को अपने email में एक्सपोर्ट न कर सकें। तो आप कुछ तरीके अपना सकते हैं। जैसे कि-

  • Export हुए whatsapp chat को email या अन्य प्लेटफॉर्म जैसे कि google drive में जाकर डिलीट कर सकते हैं।
  • Whatsapp lock करके रख सकते हैं।
  • पर्सनल चैट् क्लीयर करते रहें।
  • यदि आपके फ़ोन में second space का विकल्प हो तो आप विपरीत स्थिति में second space चालू करके रख सकते हैं। जिनमे आपके फ़ोन के अधिकांश डेटा गायब रहते हैं। इसके लिए आप 3rd पार्टी app भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Whatsapp app को hide करके रख सकते हैं। ताकि आप स्वयं ही इस्तेमाल कर सकें।
  • App lock का app इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंतिम शब्द 

तो आपने जाना की export chat in whatsapp meaning in hindi क्या होता है। जिसमें हमने export chat meaning in hindi बताया और whatsapp chat export kaise kare के बारे में step by step बताया।  लेख में एक अतिरिक्त जानकारी जो काफी लोगो का सवाल How to delete export chat from whatsapp के बारे में भी कुछ सुझाव दिया। उम्मीद है लेख आपको पसन्द जरूर आया होगा। 

विषय से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

एक्सपोर्ट चैट का मतलब क्या है?

एक्सपोर्ट चैट एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से आप अपने किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन या प्लेटफार्म के चैट को कॉपी करके अन्य platform जैसे कि google drive, dropbox, icloud या email में स्थानांतरित करके सेव और सुरक्षित कर सकते हैं।

व्हाट्सएप मैसेज कैसे सेव करें?

व्हाट्सएप के किसी भी मैसेज को सेव करने के लिए आप निम्न तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1. whatsapp का backup लेकर मैसेज सेव करें  2. Export chat करके मैसेज सेव करें  3. स्क्रीन शॉट लेकर मैसेज सेव करें  4.किसी अन्य डिवाइस में कॉपी करके सेव करें. 

ऐड शॉर्टकट का मतलब क्या होता है?

Whatsapp में एक फीचर ऐड शॉर्टकट/add shortcut से आप किसी व्यक्ति या ग्रुप चैट को शॉर्टकट करके अपने होम स्क्रीन में रख सकते हैं। जिससे आपको उनसे चैट करने के लिए बार-बार व्हाट्सप खोलना न पढ़ें और आप शॉर्टकट में होमस्क्रीन से उनका चैट ओपन कर सकें। इसके लिए आप व्हाट्सप्प में मनचाहे व्यक्ति का कांटेक्ट में उगली होल्ड करके रखें और ऐड शॉर्टकट पर क्लिक करें।

व्हाट्सएप में हम का मतलब क्या होता है?

व्हाट्सएप चैट के दौरान हमें अधिकतर हम यानी कि ‘hmmm’ का रिप्लाई देखने को मिलता है। इसका अर्थ भिन्न- भिन्न हो सकता हैं। जैसे कि बातों से सहमत होकर हम (hmm) कहना, व्यस्तता होने पर हम (hmm) जवाब देना, बातों से बोरियास फील करने पर हम(hmm) जवाब देना, ज्यादा बात न करते हुए हम(hmm) जवाब देना, ज्यादा लोगो से चैट करने पर सॉर्ट में हम(hmm) जवाब देना, आपकी बातों के प्रति विचार करते रहने से हम(hmm) जवाब देना आदि।

export chat meaning in hindi on whatsapp

export chat का hindi meaning ”चैट निर्यात” होता है। export chat का यह फीचर हमें अपने whatsapp में किये हुए chat को अन्य प्लेटफार्म में स्थानांतरित और सुरक्षित रूप से सेव करने का अनुमति देता है।

2 thoughts on “whatsapp export chat meaning in hindi : फायदे और ध्यान देने वालीं बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *