बोल्ड लुक में नज़र आई उर्फी जावेद बिना ब्लाउज के पहनी साड़ी, वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग
Urfi Javed was seen in a bold look wearing a sari without a blouse, Bollywood News, Trending News, Instagram News, Actress News, Bollywood News,
उर्फी जावेद की हॉटनेस लोगो को उनका दीवाना बना देती है. उनकी बहुत से रील्स और फोटो सोशल मीडिया में तहलका मचाती रहती है. हाल ही में उर्फी जावेद ने एक विडियो शेयर किया है. जिसमे वह बिना ब्लाउज के है. जो काफी वायरल हो रहा है. उनके फेंस इस विडियो को देखने के बाद उनकी हॉटनेस की तारीफे किये जा रहे है.
क्या है विडियो
यदि आप लोग सोशल मीडिया चलाते है. तो आपने उर्फी जावेद के बहुत से विडियो और फोटो को सोशल मीडिया में शेयर होते हुए देखि होगी. और आज भी वह अपनी हॉटनेस विडियो के कारण चर्चा में है. उन्होंने इस विडियो में ब्लू रंग की साड़ी पहनी है. जिसमे उन्होंने बिना ब्लाउज के यह साड़ी पहनी है. जो उन्हें काफी हॉट दिखा रही है.
उन्होंने बिना ब्लाउज के साड़ी में विडियो शेयर किया है. उन्होंने यह रील Arbaaz Arif के सोंग Gin Gin Ke Dil Tod Di में रील बनाई है. इस रील में उर्फी जावेद अपने खुले बालो को आगे किये हुए है. और बिना बिना ब्लाउज के कैमरे की और देखते हुए वाक कर रही है.
उनकी इस अदा लोगो को अपना दीवाना बना रही है. उनकी कातिलाना नज़रे लोगो को काफी पसंद आ रही है. यदि आप लोग उनकी और रील देखना चाहते है. तो आप उनके ऑफिसियल इन्स्टाग्राम अकाउंट official_urfijaved में विजिट कर सकते है.
इन्हें भी पढ़े:
- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने नौ सेना के जवानों के साथ डांस किया और रोटिया बनाई फेंस ने दी अपनी प्रतिक्रियाये
- कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोरा का न्यू सोंग सैयां दिल में आना रे हुआ रिलीज़
- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, दिल्ली एम्स में हैं भर्ती
- गुरु रंधावा ने मैन ऑफ द मून का फर्स्ट लुक, अपने इन्स्टाग्राम पर किया शेयर, इस दिन रिलीज होगा एल्बम
Follow US On Google News | Click Here |
Visit Website | Click Here |
Note : यह जानकारी विभिन्न वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गहराई से रिसर्च करके एकत्रित की गई है। यदि इस जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो इसके लिए bioknowledge.net की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Visit Website