कौन बनेगा करोड़पति 14 में पहली 1 करोड़ की विजेता बनी कविता चावला, क्या हाशिल कर पायेगी 7.5 करोड़ रूपए.

Kavita Chawla became the first 1 crore winner in Kaun Banega Crorepati 14, kaun banega crorepati,1 crore winner kavita chawla,kbc 14 full episode with kavita chawla,kbc 14 kavita chawla,kavita chawla kbc 14,kbc 14 1st crorepati,can superheroes stop the train in gta 5,kavita chawla,1 crore question,kbc kavita chawla,kavita chawla kbc,kbc kavitha chawla,kbc 14 kavita,kavita kbc 14,crorepati,recorded in camera,puneeth rajkumar movies full in hindi dubbed,new south indian movie dubbed in hindi 2020 full,7.5 crore question,

कौन बनेगा करोड़पति का 14 सीजन 7 अगस्त से सोनी टेलीविज़न में दिखाया जा रहा है. जिसमे अभी तक किसी ने भी अपने नाम 1 करोड़ नहीं कर पाए थे. लेकिन महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली कविता चावला ने अपने नाम 1 करोड़ कर लिए है. कविता चावला की उम्र 45 वर्ष है. उन्होंने अपने नाम इस ख़िताब को करके कौन बनेगा करोड़पति 14 की पहली विजेता बनी है.

कौन है कविता चावला? | Who is Kavita Chawla?

Kavita Chawla became the first 1 crore winner in Kaun Banega Crorepati 14, kaun banega crorepati,1 crore winner kavita chawla,kbc 14 full episode with kavita chawla,kbc 14 kavita chawla,kavita chawla kbc 14,kbc 14 1st crorepati,can superheroes stop the train in gta 5,kavita chawla,1 crore question,kbc kavita chawla,kavita chawla kbc,kbc kavitha chawla,kbc 14 kavita,kavita kbc 14,crorepati,recorded in camera,puneeth rajkumar movies full in hindi dubbed,new south indian movie dubbed in hindi 2020 full,7.5 crore question,

कविता चावला महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाली एक गृहणी है. जिनकी उम्र 45 वर्ष है. यह एक माध्यम वर्गी परिवार से आती है. कविता चावला ने बताया की मेरे पिता जी ने मुझे केवल कक्षा 10 की पढाई करने की ही अनुमति दी थी. परन्तु मेने फिर भी अपनी पढाई को जारी रखा और आज में इस ख़िताब को जीतकर काफी खुश हु. और मेरे पिता जी भी काफी खुश होगे.

आप लोगो को बता दे पढाई के दौरान ही कविता चावला की शादी हो गई थी. आज कविता चावला का एक लड़का है. कविता चावला ने बताया की जब माननीय अमिताभ बच्चन जी ने मुझे विजेता घोषित किया तो वह पल मेरे लिए बहुत ही भावुक और खुसी का पल था. अब आगे देखना है. की क्या वह 7.5 करोड़ रूपए का सवाल का सही जवाब दे पायेगी.

यह सवाल अमिताभ बच्चन सोमबार या मंगलबार के दिन रात 9 बजे सोनी टेलीविज़न में प्रकाशित होने वाले शो कौन बनेगा करोडपति में पूछेगे. यदि वह इस सवाल का जबाब देती है. तो वह इस सीजन की पहली विजेता होगी. कविता चावला के बहतरीन परफॉरमेंस को देखते हुए लगता है. की वह 7.5 करोड़ जितने में कामयाब होगी.

हालंकि उन्होंने अपने बहतरीन परफॉरमेंस से 1 करोड़ तो अपने नाम कर लिए है. जिस पर उन्होंने कहा है. की में जितने भी रूपए की विजेता होती हु. में उन सारे रूपए को अपने बेटे की पढाई में खर्च करुगी. उन्होंने कहा है. की में अपने बेटे को विदेश में पढ़ाना चाहती हु. ताकि वह अच्छी सिक्षा पाकर अच्छे मुकाम तक पहुचे.

कविता चावला के लिए यह बहुत ही बड़ी जीत है. क्युकी हर एक मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए करोडपति बनना सिर्फ एक सपना ही रहता है. इसलिए कविता चावला ने उन मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए कुछ बाते कही है. उन्होंने कहा है. की हमें अपनी सिक्षा पर जोर देना चाहिए और अपनी पढाई को हमेशा ही बरक़रार रखना चाहिए, क्युकी यह हमें बहुत आगे ले जा सकती है.

पढ़े : यूपी में बच्चों की चोरी ने बिगाड़ा माहौल, अफवाहों ने अब तक पिटवा दिया बहुत से लोगो को

Note : कौन बनेगा करोड़पति 14 में पहली 1 करोड़ की विजेता बनी कविता चावला, क्या हाशिल कर पायेगी 7.5 करोड़ रूपए. यह जानकारी विभिन्न वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गहराई से रिसर्च करके एकत्रित की गई है।

Visit Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *