Twitter के बुरे दिन शुरू, रोजाना हो रहा करोड़ों का घाटा -Elon Musk
ट्विटर के नए मालिक Elon Musk ने ट्विटर को लेकर क्या बयान दिया है। कंपनी को हर दिन कितना घाटा उठाना पड़ रहा है| ट्विटर के नय मालिक Elon Musk ने कंपनी के दिवालिया होने की संभावना जताई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Elon Musk ने कर्मचारियों से कहा कि अगर जल्दी कंपनी की कमाई शुरू नहीं हुई तो कंपनी जल्द ही दिवालिया होने की स्थिति मे आ सकती है।
मीडिया रिपोर्ट में कहा कि कंपनी को अगले साल अरबों डॉलर का नुकसान हो चूका है। ट्विटर के कई बड़े अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। है। उधर कंपनी अमेरिकी जांच एजेंसियों के रडार पर भी आ चुकी है।
अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन यानी यूएसपीसी का कहना है, कोई भी कंपनी कानून से ऊपरनहीं है। सभी कंपनियों को कानून का पालन करना ही होगा।
कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी मे वापस लाने के लिए कई लोगो को कंपनी से बाहर कर दिया है | आने वाले साल मे Elon Musk के प्लान के हिसाब से ट्विटर मुफ्त में नहीं चलेगा | Elon Musk ट्विटर कई सर्विस Paid करेंगे जिससे ट्विटर को प्रॉफिट मे लाया जा सकता है |
Elon Musk के इस बयान से कई लोग नाराज है , उनका कहना है की ट्विटर को फ्री कर देना चाइये | Elon Musk 50 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया और शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया।
शेष ट्विटर कर्मचारी जो भविष्य में खुद को ट्विटर पर काम करते हुए देखना चाहते हैं, उन्हें twitter मे हुए बदलाव का पालन करना होगा। एलोन मस्क ने बुधवार देर रात एक ईमेल में कंपनी के आर्थिक दृष्टिकोण के बारे में अपने कर्मचारियों से कहाँ की ट्वीटर को प्रॉफिट मे हमे लाना होगा |