Gaya News: गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दुकान से 7. 50 लाख की चोरी: ऑफिस से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चुरा ले गए…

gaya new chori

gaya new chori

नमस्कार मित्रों मेरे इस पोस्ट के माध्यम से जाने की कह दे गया के मोरसेल थाने क्षेत्र में ऑफिस में चोरी हो गई चोरी लगभग साडे ₹7.5० की हुई है और यह चोरी बीते हुए 26 फरवरी को पुलिस की कार्रवाई में जुड़ी हुई है मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और जांच चल रही है तुम्हें इस बात को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें धन्यवाद |

गया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घोसुंडा खटंगी कोठी स्थित एक डिलीवरी कंपनी से पिछले रात चोरों ने लगभग 7.5 लाख नगद चुराए इन चोरों ने चोरी की और ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया |

अरब के जानकारी के लिए बता दें कि डिलीवरी कंपनी के पास अधिक वैल्यू की बड़ी संख्या में डिलीवरी करने का सामा पाया गया था लेकिन चोरों ने उसे नहीं चुराया वह केवल ड्राइवर में पड़े कैसे चुरा ले गए इस चोरी से संबंधित संबंधित मामले डिलीवरी कंपनी के टीम लीडर मुकेश शर्मा ने थाने में केस दर्ज करवाया है |

इसे भी पढ़े : Sonu Sood Meets Amarjeet Jaikar: बिहारी वायरल बाय पहुंचा मुंबई , सुपरस्टार एक्टर सोनू सूद ने किया स्वागत !

मुकेश शर्मा ने मुश्किल थाने में केस दर्ज करवाएं और उन्होंने कहा कि वह आईडेंटिटी डिलीवरी सर्विस में टीम लीडर है पिछले काम कर रहे थे और काम खत्म करके ऑफिस को अच्छी तरह से हम लोग अपने अपने घर चले गए | अगले दिन सुबह सोमवार को जब वापस काम पर आया तो देखा कि ऑफिस का शटर खुला हुआ था जिसे देखकर हम घबरा गए और किसी अनहोनी का होने का शक हुआ सत्तर खोल के देखा तो कॅश लाकर गायब था |

और मुकेश शर्मा ने यह भी दावा किया कि कैश लॉकर में करीबन 7.5० लाखों रुपए थे जिसे चोरों ने चुरा ले गया और साथ ही साथ टेबल में भी रखे कुछ कागजात ऑफिस के पेपर भी उथल-पुथल कर दिए | मुकेश वर्मा ने दावा किया कि चोरों ने दूसरे टेबल के ड्राइवर के लॉक को भी तोड़ दिया और उसमें रखे कागजात ऑफिस के पेपर सभी उथल पुथल दिए इसके बाद चोरों ने ऑफिस से सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी चुरा ले गए |

इसे भी पढ़े : कृती सनोन ने पहने अजीबो गरीब कपड़े, जिसे देखकर आप खुद को रोक नहीं पायेंगे…

घटना की सूचना मिलते हैं पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी और पुलिस ने यह भी कहा कि चोर की घटना पर जॉब चल रही है और उसे हम पकड़ लेंगे कराया गया की जाएगी |

1 thought on “Gaya News: गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दुकान से 7. 50 लाख की चोरी: ऑफिस से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चुरा ले गए…

  1. I am really delighted to read this webvpage posts whixh consists off lots
    of useful information, thanks ffor providing such data.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: