GAYA NEWS: गया में एक ट्रेन हादसा होते-होते बचा 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन के हुए दो हिस्से…
नमस्कार दोस्तों मेरे इस पोस्ट में जाने की कैसे कोडरमा से गया आ रही मालगाड़ी के दो हिस्से हो गए इससे कुछ खास नुकसान नहीं हुआ लेकिन यह ट्रेन स्टेशन पर लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही उसके बाद वहां के कर्मचारियों ने इसे ब्रेक बाइंडिंग और इंजन से जुड़ा गया | उसके बाद ये खुलने के बढ़ अन्य रेल गाड़ियों को जाने दिया गया | इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे धन्यबाद |
गया जंक्शन गया हादसे के वक्त मालगाड़ी के स्पीड लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है जबकि चालक और गार्ड के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया और आप लाइन पर ट्रेन कम से कम 40 मिनट तक रुकी रहे जी हां बिहार के गया डिस्ट्रिक्ट में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा |
दरअसल या ट्रेन गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर गुरुवार को वाइंडिंग में मालगाड़ी दो इससे हो गए रेल में बट गई थी | मालगाड़ी के स्पीड करीबन 60 किलोमीटर प्रति घंटे बताया जाए रही है और आपकी जानकारी के लिए बता दे घटना तनक रेलवे स्टेशन के करीब 40 से 50 मिनट थक रुकी हुई थी | इसी मालगाड़ी में देर सरे कोयले लदे हुए थे |
इसे भी पढ़े : ऐक्ट्रेस काजल रघवानी को खुलेआम किस करते दिखे पवन सिंह…
सूत्रों से बताया जा रहा है कि कोडरमा से गया आने वाली ट्रेन जो कि कोयले से लदी मालगाड़ी पहाड़पुर स्टेशन और वंशी नाल रेलवे के करीब टिंकू का स्टेशन के पास शुक्रवार करीब 10:00 लगभग 50 मिनट तक मालगाड़ी शशि रहे यही कारण है कि रोगियों को जोड़ने वाला एक्सेल टूट कर गिर गया.
इस मालगाड़ी के अचानक दो हिसे हो जाने के बाद टनक गुफा स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मचारियों के बीच अपना अफरा तफरी मच गई | इस स्टेशन के रेल कर्मचारी इस कार्य में जुट गए और इस ट्रेन के इंजन वाले हिस्से को लाया गया और फिर उसे गार्ड भरे से जोड़ा गया और उस वक्त तक रेल लाइन पर ट्रेनों का रुकना जारी रहा |
इसे भी पढ़े : Viral Video: ब्रश करते-करते लड़के ने की ऐसी सिंगिंग हिल गया इंटरनेट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह करीबन 11:30 ट्रक रेल के हिस्से को ब्रेक बाइंडिंग में फंसा कर जोड़ा गया उसके बाद ही गाड़ी रेलगाड़ी चलने के लिए तैयार हुए और इस कारण से लगी जान भी 40 मिनट बाद खुल गया |
1 thought on “GAYA NEWS: गया में एक ट्रेन हादसा होते-होते बचा 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ट्रेन के हुए दो हिस्से…”