Viral love letter: रूठे प्रेमी को मनाने के लिए प्रेमिका ने लिखा प्रेम पत्र ! जानू , बेबी कहकर मनाया ।

Love story, ajab gajab, bizarre, love letter, viral post, love story of nibba nibbi, love story goes viral, love letter love letter, viral letter, viral love letter, trending news, viral news, वायरल खबर, वायरल लेटर, अजब गजब खबरें, ajab gajab love, ajab gajab khabar, Bizarre News in Hindi, Latest Bizarre News Updates

जी हां दोस्तों ! आपने बिल्कुल सही सुना है , ऐसा ही है न्यूज़ बाहर निकल कर आ रहा है जिसमें रूठे अपने को मना रही है प्रेमिका ।

परिचय:

नमस्कार दोस्तों मैं आशा करता हूं आप सभी स्वस्थ हो खुश होगे तो दोस्तों आज मैं आपको एक वायरल लव लेटर के बारे में बताने जा रहा हूं।

Viral love letter:

जी हां दोस्तों रूठे प्रेमी को मनाने के लिए प्रेमिका ने लिखा प्रेम पत्र । जानू , बेबी काला शब्द का इस्तेमाल कर प्रेम पत्र लिखा है।वायरल हो रहे इस पोस्ट में प्रेमी की नाराजगी को दूर करने के लिए प्रेमिका ने एक लेटर लिखा है, जिसमें प्रेमिका प्रेमी को मनाने के लिए उसे जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल की है ।

Viral love letter सोशल मीडिया पर :

आए दिन सोशल मीडिया पर अक्सर प्यार-मोहब्बत से जुड़े फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं और इनमें से कुछ लोग अपने प्यार का इजहार करते नजर आते रहते हैं, जैसे कि वे जन्म-जन्मांतर से एक-दूसरे से प्यार करते है ।

हाल ही में एक ऐसा ही लव लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी बड़े से बड़े दिलदार और लैला मजनुओं का प्यार भी फीका लगने लगेगा ।

यह लव लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है । वायरल हो रहे इस लेटर को पढ़कर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि , एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर नाराज चल रहा है और प्रेमी की नाराजगी को दूर करने के लिए प्रेमिका ने एक लेटर लिखा है, जिसमें प्रेमिका प्रेमी को मनाने के लिए उसे जानू, मुन्ना, राजा, टमाटर, कबूतर और रसगुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही है ।

इसे भी पढ़े :- स्कूटी में इंतजार कर रहा था जहरीला साप किसी का पर एक व्यक्ति ने उसे कर लिया कैद

इंटरनेट पर वायरल love letter:

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस लेटर में जो लिखा है , उसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे । तो आइए देखते हैं क्या लिखा है ।

लेटर में टूटी-फूटी हिंदी में प्रेमिका लिखती है कि, ‘जानू मैं तुम्हारे ऊपर शक नहीं करती लेकिन तुम किसी लड़की को तुझसे बोलते हुए देखती हूं‌ तो दिल में दर्द होता है और बहुत ज्यादा होता है । जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो, न ही मुस्कुराया करो । जानू गलत नहीं समझ रही हूं , मैं आपको । जानू मुझे तुमसे प्यार है, इसलिए कह रही हूं । कबूतर मानो तो मान लेना.. न मानो तो तुम्हारी मर्जी और जानू तुम उनके घर बिल्कुल भी मत जाया करो, चाहे वो लड़की हो या न हो । मुन्ना, कबूतर माफ करना अगर गलत लिखा हो तो । आई लव यू , आई लव यू , आई लव यू‌ । सॉरी मुन्ना अगर कुछ गलत लिखा हो तो मेरे कबूतर, जानू , राजा, फौजी, टमाटर, रसगुल्ला. आई मिस यू । ‘

इसे भी पढ़े :- OLA का ये स्कूटर है सस्ते का सौदा Ola S1 AIR सस्ता में सबसे अच्छा लोग देखेंगे तो चौंक जायेगे

आखिरी शब्द :

तो दोस्तों अगर आपकी आर्टिकल पसंद आए तो लाइक करिएगा और शेयर करिएगा । तब तक के लिए दोस्तों बाय-बाय , टाटा और धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *