Gaurav Taneja Biography in Hindi, Wiki, Age, Girlfriend, Wife, Net Worth, Career & More 2023
Gaurav Taneja : गौरव तनेजा को आज किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है. क्युकी गौरव तनेजा के पास बहुत सी खूबी है. जो इन्हें दुसरो से भिन्न बनाती है. गौरव तनेजा एक फेमस यूटूबर है. साथ ही यह एक फिटनेस ट्रेनर भी है. जो फिटनेस लाइफस्टाइल के विडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते है. और सबसे बड़ी बात यह है. की यह एक पायलट है. गौरव तनेजा आज के समय में तीन बड़े यूट्यूब चैनल पर काम करते है.
जी हा दोस्तों गौरव तनेजा का सबसे प्रिसिध चैनल का नाम आप लोगो ने जरुर सुना ही होगा. उनके प्रिसिध यूट्यूब चैनल का नाम Flying Beast है. जिस पर यह अपने लाइफ से रिलेटेड ब्लॉग अपलोड करते रहते है. इनके इस चैनल पर लगभग 7.57 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है.
इनके दुसरे यूट्यूब चैनल का नाम Fit MuscleTV है. जिस पर यह अपने जिम और फिटनेस से रिलेटेड विडियो शेयर करते है. इनके इस चैनल पर 2.09 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है.
इनके तीसरे यूट्यूब चैनल का नाम Rashbhari ke Papa नाम से है. जिस पर यह यह अपने लाइव स्ट्रीम विडियो को अपलोड करते है. इनके इस चैनल पर 1.28 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है.
आज इस आर्टिकल में हम Gaurav Taneja Biography in Hindi, Gaurav Taneja Age, Gaurav Taneja Girlfriend, Gaurav Taneja Wife, गौरव तनेजा Height, गौरव तनेजा Family, गौरव तनेजा Income, गौरव तनेजा Net Worth, गौरव तनेजा Contact Detail & More के बारे में पढ़ेंगे।
गौरव तनेजा कौन है?
नाम | गौरव तनेजा |
प्रसिद्ध है | यूट्यूबर, फिटनेस लवर और पायलट के रूप में |
जन्म | 9 जुलाई 1986 |
जन्मस्थान | कानपूर उत्तर प्रदेश भारत में |
उम्र 2023 के अनुसार | 36 वर्ष |
पिता का नाम | योगेंद्र कुमार तनेजा |
माता का नाम | भारती तनेजा |
भाई का नाम | ज्ञात नहीं है |
बहन का नाम | स्वाति तनेजा |
गौरव तनेजा आज एक प्रिसिध यूट्यूबर है. जो आज बहुत फेमस है. गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपूर उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था. गौरव तनेजा के पिता का नाम योगेंद्र कुमार तनेजा है. जो बैंक ऑफ़ बड़ोदा में काम करते थे.
इनकी माँ का नाम भारती तनेजा है. जो एक टीचर है. गौरव तनेजा की एक बहन है. जिसका नाम स्वाति तनेजा है. 2022 के अनुसार गौरव तनेजा की उम्र 35 वर्ष हो गई है. गौरव तनेजा अपने माता पिता के साथ कानपूर उत्तर प्रदेश में रहते है.
गौरव तनेजा की पढ़ाई के बारे में
स्कूल | जवाहर नवोदय विद्यालय, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश |
कॉलेज | आईआईटी खड़गपुर |
पढ़ाई | विमानन अध्ययन |
गौरव तनेजा ने अपनी शुरूआती पढाई गाजीपुर उत्तर प्रदेश के जवाहर नवोदय स्कूल से कम्पलीट की थी. और कॉलेज की पढाई इन्होने आईआईटी खड़गपुर सिविल इंजीनिरिंग की पढाई कम्पलीट की थी. परन्तु इन्हें एक पायलट बनना था.
इसलिए इन्होने अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने परिवार की अनुमति से USA चले गये. जहा से इन्होने अपनी विमानन की शिक्षा उत्तर टेक्सास उड़ान अकादमी से कम्पलीट करने के बाद इन्होने अपने सपने को पूरा कर लिए था. और यह एक पायलट बन गये थे.
आज भी यह इस पद पर कार्यरत है. आप लोगो को बता दे जब गौरव कॉलेज में थे. तभी से उन्हें जिम का काफी शौक था. इसलिए आज यह एक जिम लवर भी है.
गौरव तनेजा की हाईट, वजन, राष्ट्रीयता और धर्म के बारे में
हाईट | 1.70 मीटर |
वजन | लगभग 90 किलो |
आंखो का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
धर्म | हिंदू |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
गौरव तनेजा की हाईट 1.70 मीटर है। और उनका वजन लगभग 90 किलोग्राम है। गौरव तनेजा एक भारतीय पुरुष है। जो हिंदू धर्म से संबंधित है। इनकी आंखों का रंग काला और बालो का रंग काला है।
गौरव तनेजा पत्नी, बच्चे और गर्लफ्रेंड के बारे में
गर्लफ्रेंड | ऋतू राठी |
पत्नी | ऋतू राठी |
बच्ची का नाम | काइरा रसभरी |
गौरव तनेजा एक शादी शुदा व्यक्ति है. जिन्होंने अपनी शादी अपनी गर्लफ्रेंड ऋतू राठी से 5 फ़रवरी 2015 को की थी. ऋतू राठी भी एक पायलट है. आज दोनों की दो बच्ची है. एक का नाम काइरा रसभरी है. और दुसरे का नाम पिहू है. दुसरी बच्ची का जन्म 22 अक्टूबर 2021 को हुआ था.
इसे भी पढ़े : Anne Frank Biography in Hindi, Age, Death Reason, Family | The Diary of Anne Frank
गौरव तनेजा की नेट वर्थ के बारे में
गौरव तनेजा अपनी इनकम बहुत से सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म से करते है. वह सबसे अधिक अपनी इनकम एड्स स्पोंसर्ड से करते है. बात करे गौरव तनेजा की नेट वर्थ की तो उनकी नेट वर्थ लघभग 80 करोड़ रुपए से अधिक है.
गौरव तनेजा के सोशल मीडिया अकाउंट के बारे में
फेसबुक | Flying Beast |
ट्विटर | @flyingbeast320 |
इंस्टाग्राम | taneja.gaurav |
यूट्यूब 1st | Flying Beast |
यूट्यूब 2nd | FitMuscle TV |
यूट्यूब 3rd | Rasbhari Ke Papa |
गौरव तनेजा कांटेक्ट डिटेल
फोन नंबर | +91 98381683XX |
व्हाट्सएप नंबर | +91 98381683XX |
ईमेल आईडी | flyingbeast320@gmail.com |
हाउस एड्रेस | कानपूर उत्तर प्रदेश भारत |
गौरव तनेजा की पसंद के बारे में
- अभिनेता में इन्हे सलमान खान पसंद है।
- इन्हे वीडियो शूट करवाना और घूमना पसंद है।
- इन्हे जिम करना और योग करना पसंद है।
- खाने में इन्हे चिकन ब्रैस्ट और चावल खाना पसंद है।
गौरव तनेजा के बारे में
- गौरव तनेजा आज एक प्रिसिध यूट्यूबर, पायलट और जिम लवर है
- 2022 के अनुसार गौरव तनेजा की उम्र 35 साल हो गई है।
- गौरव तनेजा के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम taneja.gaurav है.
- उनके इंस्टाग्राम अकाउंट अकाउंट में 3.3 मिलियन से अधिक फोलोवर्स है.
About FAQ
Q. Who is Gaurav Taneja net worth?
Ans. According to the net worth of Gaurav Taneja, his net worth is more than 80 crores.
Q. Why Gaurav Taneja is so famous?
Ans. Gaurav Taneja does not need any recognition today. Because Gaurav Taneja has many qualities. Which makes them different from others. Gaurav Taneja is a famous YouTuber. He is also a fitness trainer as well. Who uploads fitness lifestyle videos on his YouTube channel. And the biggest thing is this. That’s a pilot. In today’s time, Gaurav Taneja works on three big YouTube channels.
Q. What does Gaurav Taneja father do?
Ans. Gaurav Taneja’s father’s name is Yogendra Kumar Taneja. Who used to work in Bank of Baroda.
Q. Who is flying beast wife?
Ans. Gaurav Taneja is a married person. Who married his girlfriend Ritu Rathi on 5 February 2015.
Q. Is Gaurav Taneja vegetarian?
Ans. Gaurav Taneja is not a vegetarian.
Q. How many kids Gaurav Taneja has?
Ans. Gaurav Taneja has a baby girl. Whose name is Kaira Rasbhari.
Q. Gaurav Taneja electric bike model name
Ans. The name of Gaurav Taneja’s electric bike is Royal Enfield Himalayan. And its price is around 2 lakhs.
Q. What is the exact height of Gaurav Taneja?
Ans. The exact height of Gaurav Taneja is 1.70 meters.
Q. How to send gifts to Gaurav Taneja(flying beast?
Ans. To send a gift to Gaurav Taneja(flying beast), you first message him in gmail or instagram. And tell them the whole thing. He will listen to you and tell you his address. With which you can send gifts to them.
Q. On which date or time flying beast Youtube channel by Gaurav Taneja had completed 2 million subscribers count?
Ans. Gaurav Taneja completed 2 million subscribers on 16 December 2019 in the flying beast Youtube channel.
Q. Which song is used in Gaurav Taneja video with Mo vlogs?
Ans. Gaurav Taneja has used the ringtone of MONEY KICKS – WE LIVING LIFE (MUSIC VIDEO) ft DYLER, RAFTAAR, FAT JOE, S1 & DESIIGNER in his Mo vlogs video.
Q. is gaurav taneja and virat kohli friends?
Ans. Gaurav Taneja and Virat Kohli are not friends. But Virat Kohli is a bigger celebrity than Gaurav Taneja. If Gaurav Taneja wants to talk to Virat Kohli, he can.
Q. गौरव तनेजा कहां रहते हैं?
Ans.गौरव तनेजा अपनी पत्नी और बच्चो के साथ दिल्ली में रहते है.
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है. आप सभी विजिटर को गौरव तनेजा के बारे में पूरी जानकारी मिल ही गई होगी. यदि आप लोगो को कोई डाउट है. तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है. यदि आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा है. तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Note : यह जानकारी विभिन्न वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गहराई से रिसर्च करके एकत्रित की गई है। यदि इस जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है. तो इसके लिए https://myhindivoice.com/ की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।