साल 2024 में मार्केट में होगी लॉन्च, नई थार फाइव डोर टेस्टिंग के अंतिम स्टेज पर
Mahindra Thar 5-door launch dateL नई दिल्ली। महिंद्रा की अपकमिंग थार 5-डोर अपनी टेस्टिंग के अंतिम स्टेज में है, क्योंकि नए स्पाई शॉट्स से इस एसयूवी की नई स्टाइल डिटेलिंग का पता चलता है जो प्रोडक्शन के लिए तैयार है। महिंद्रा थार 5-डोर महिंद्रा थार 5-डोर यकीनन इस सूची में सबसे बहुप्रतीक्षित एसयूवी है जिसका तीन डोर वेरिएंट मार्केट में मौजूद है और इसके 5 डोर एडिशन के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे हर साल की 15 अगस्त 2024 को लॉन्च कर सकती है।
हाल ही में एक बोर्ड मीटिंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर (Rajesh Jejurikar,) ने आधिकारिक तौर पर 5-डोर थार की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा की. सीईओ राजेश जेजुरिकर ने बताया कि भारतीय बाजार में कंपनी की मोस्ट अवेटेड ऑफ-रोडर महिंद्रा थार 5 डोर से अगले साल पर्दा उठेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा साल में कंपनी की तरफ से कोई नई गाड़ी लॉन्च करने की योजना नहीं है. फिलहाल महिंद्रा एंड महिंद्रा पेंडिग ऑर्डर को पूरा करने का काम कर रही है.
पिछले आर्डर की भरपाई में लगी है महिंद्रा
महिंद्रा इस समय अपने मौजूद मॉडल के पेंडिंग ऑर्डर्स की डिलीवरी देने में लगी हुई है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता 8,000 यूनिट्स पर महीने बनाने की है, जिसे बढ़ाकर कंपनी 10,000 तक पहुंचाना चाहती है.