Shahnawaz Pradhan Died: एक्टर शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन, मिर्जापुर में बने थे Guddu Bhaiya के ससुर
Om Shanti 🙏 ! जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना है मिर्जापुर वेब सीरीज के फेमस और पॉपुलर एक्टर शाहनवाज प्रधान का आज अचानक निधन हो गया है ।
परिचय :
नमस्कार दोस्तों ! मैं आशा करता हूं आप लोग सभी स्वस्थ होंगे और खुश होंगे। तो दोस्तों आज मैं आपको एक शख्स के बारे में बताने जा रहा हूं जिनकी व्यक्तित्व ने मिर्जापुर वेब सीरीज स्कोर फेमस करने में आगे बढ़ाया है ।
Mirzapur actor Shahnawaz pradhan :
सबसे पहले शाहनवाज प्रधान को श्रद्धांजलि । तो दोस्तों आज मैं आपको व्यक्ति के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्होंने अपनी कला से एक वेब सीरीज को फेमस करने में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है । और वह है शाहनवाज प्रधान । मिर्जापुर के फेमस एक्टर शाहनवाज प्रधान का आज अचानक से हार्ट अटैक आया और उसके बाद उनकी मृत्यु हो गई ।
गुड्डू भैया यानी एक्टर अली फजल के ससुर का किरदार निभा रहे फेमस एक्टर शाहनवाज प्रधान का शुक्रवार को अचानक निधन हो गया है । और जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया और उनके फैंस तक पहुंचे तो सभी ने बहुत ही दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया । और सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनके एक्टिंग करियर को याद करते हुए भी अब नजर आ रहे हैं ।
इसे भी पढ़े : Shehzada Box Office Record: ‘ शहजादा ‘ मूवी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आप कभी भूल नहीं पाएंगे।
Shahnawaz pradhan :
शाहनवाज हुसैन की बात करें तो वह 56 साल के हो चुके थे । आज वह एक फंक्शन का हिस्सा बने हुए थे और उन्हें अचानक से सीने में दर्द की शिकायत हुई और इसके बाद उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
इस खबर को शाहनवाज प्रधान के co-actor राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की । और राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा ” शाहनवाज भाई को आखरी सलाम । क्या गजब के जाहिल इंसान कितने बेहतर अदाकार थे आप । मिर्जापुर वेब सीरीज के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ , यकीन नहीं हो रहा है कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे।
इसे भी पढ़े : Urfi Javed Photos: ने फटी जीन्स से बना ली दिल, जिसे देख के आप भी हो जायेंगे पागल…
आखिरी शब्द :
तो दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे लाइक करेगा और शेयर करेगा और कमेंट करके हमें बताइएगा कैसा लगा आपको यह आर्टिकल । तब तक के लिए धन्यवाद !