सलमान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ गाड़ी, गैंगस्टर्स की लगातार धमकियों के बीच लिया फैसला !

बॉलीवुड के भाई जान यानी सलमान खान को लगातार मिल रही हैं धमकियां । इसे देख उठाया एक बड़ा कदम । सलमान खान ने अपनी सिक्योरिटी के लिए बाहर से एक बुलेट प्रूफ कार इंपोर्ट कराया है । उन्होंने निशान कंपनी के पेट्रोल एसयूवी को अपने गाड़ी के काफिले में जोड़ा है । बात करें अगर निशान की इस कार की तो यह अभी इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है । इस कार को साउथ एशिया के बाजार में काफी लोकप्रियता मिली है और यह कार महंगी गाड़ियों में आती है । निसान कि यह गाड़ी एसयूवी सिग्मेंट में आती है ।

सलमान की मंगाई नई बुलेटप्रूफ गाड़ी :

जी हां दोस्तों बॉलीवुड के फेमस एक्टर और भाईजान सलमान खान ने निशान पेट्रोल एसयूवी को अपनी गाड़ी के खाटली में जोड़ दिया है। इस गाड़ी की सुरक्षा की बात करें तो यह फुल्ली बुलेट प्रूफ है और काफी ज्यादा सिक्योरिटी से लैस है ।

लगातार सुपरस्टार सलमान खान को मिल रही धमकियों की वजह से अब सुरक्षा के कदम को बढ़ा दिया गया है और सभी सिक्योरिटी को काफी ज्यादा टाइट कर दिया गया है । सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी भरा ई-मेल भी आया था जिसके बाद इस पर मुंबई पुलिस ने एक्शन भी लिया है और उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है । इस लगातार धमकियों को देखते हुए सलमान खान ने बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने बुलेट प्रूफ कार इन इंपोर्ट करा लिया है । और निशान पिया का काफी ज्यादा सुरक्षित और सेफ है ।

धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा था? :

तो दोस्तों मैं आपको विस्तार में बताने वाला हूं कि सलमान खान को धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा हुआ मिला था । 18 मार्च को सलमान खान को एक धमकी भरा ई-मेल मिला और इस इमेल के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था । जब यह बात पुलिस तक पहुंची तो पुलिस ने इस पर एफ आई आर दर्ज कर ली । पुलिस ने एफ आई आर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के ऊपर की है । धमकी भरे मेल में लिखा हुआ था कि “गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है । इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना । मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो और अगर फेस टू फेस करना है तो वह भी बता दो । अभी टाइम रहते इनफॉर्म कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा ” ।

यह धमकी भरा ई-मेल जैसे ही मुंबई पुलिस के सामने आई तो उसने f.i.r. तो दर्ज कर लीजिए और सलमान खान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई । लेकिन इन सभी के बाद भी लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए सलमान खान ने Nissan Patrol SUV को इंपोर्ट करा लिया । और यह कार फुल्ली बुलेट प्रूफ है और सेफ्टी फीचर से लैस है ।

आखिरी शब्द :

तो दोस्तों आपको अगर या आर्टिकल पसंद आया होगा तो प्लीज इसे लाइक शेयर और कमेंट करना ना भूलें । और नीचे दिए गए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हर एक अपडेट के लिए ।

धन्यवाद !

1 thought on “सलमान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ गाड़ी, गैंगस्टर्स की लगातार धमकियों के बीच लिया फैसला !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *