Reliance AGM Live: रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे ईशा-आकाश और अनंत अंबानी, नई दिल्ली 2023
रिलायंस एजीएम 2023 लाइव: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (रिलायंस) की 46वीं वार्षिक आम बैठक दोपहर 2 बजे शुरू हुई। मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त को लाल किया से दिए गए संदेश से की. उन्होंने कहा कि भारत में दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता है. भारत न रुकता है, न थकता है, न हारता है।
Mukesh Ambani ka news
Reliance AGM 2023 Live :
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत में विश्व की अगुआई करने की क्षमता है. न भारत रुकता है, न थकता है और न हारता है. अपने संबोधन की शुरुआत के दौरान उन्होंने चंद्रयान- 3 की सफलता का जिक्र भी किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नया रिलायंस भारत की ग्रोथ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.इस दौरान उन्होंने कहा कि रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में ईशा-आकाश और अनंत अंबानी शामिल होंगे, नीता अंबानी बोर्ड से अलग होंगी….?
Mukesh Ambani 5G network power :
रिलायस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरीय शहरों में 5जी शुरू की है, इस सेवा का चरणबद्ध तरीके से अन्य शहरों और 30 महीनों में पूरे भारत में विस्तार किया जाएगा। कवर किया जाएगा.
रिलायंस जियो बाजार में आने के बाद से ही ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर पेश कर रहा है. पिछले दिनों अपने यूजर्स को सस्ते प्लानस देने के बाद अब कंपनी ने एक और शानदार सर्विस यूजर्स के लिए शुरू की है.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो बाजार में आने के बाद से ही ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर पेश कर रहा है. पिछले दिनों अपने यूजर्स को सस्ते प्लान देने के बाद कंपनी ने एक और शानदार सर्विस यूजर्स के लिए शुरू की. नई सर्विस को पिछले महीने ही रिलायंस जियो ने चुपचाप लॉन्च किया था. कंपनी ने जियोटीवी (Jio TV) लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस का वेब वर्जन लॉन्च किया है. इस सुविधा के बाद यूजर अब वेब ब्राउजर के माध्यम से सभी लाइव टीवी शो देख सकते हैं. जियो टीवी के वेब वर्जन की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी.
1 thought on “Reliance AGM Live: रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे ईशा-आकाश और अनंत अंबानी, नई दिल्ली 2023”