5 Septmber : को डॉक्टर सारा पाली राधा कृष्ण का जन्म हुआ था

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 5 सितंबर, 2023 को भारत में हैप्पी टीचर्स डे मनाया जाएगा। यह दिन शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं 2023 के साथ बच्चों के भविष्य को प्रभावित करने में शिक्षकों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान करता है। शिक्षकों को सम्मानित करने के अलावा, भारत में शिक्षक दिवस मनाना उस जिम्मेदारी की याद दिलाता है जो ज्ञान प्रदान करने के साथ आती है…।

डॉक्टर साहब पाली राधा कृष्ण का 5 सितांबर जन्म हुआ था एन्होने बच्चों के साथ लेकिन ज्यादा लगवाते हैं बच्चों के साथ रहना खेलते थे ये जहां भी जाते थे वो बच्चों को लेकर भी जाते थे एन्को बच्चों के बिना मन नहीं लगता था और ये दूसरा नंबर रस्तपति भी थे और बच्चों को साथ रखते थे तो पढाई करने के लिए बटे थे अनहोने ने देहांत हुआ तो बच्चों बोले कि हम एनको जन्म दिन 5 सितंबर को टीचर डे के रूप में मन ते है……?

शिक्षक दिवस को हम सब बच्चे एक पर्व की तरह मनाते हैं सारे कोचिंग स्कूल-कॉलेज में मनई जाती है शिक्षक दे

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की उपलब्धियां

  • सर्वपल्ली साहब सन 1931 से 1936 तक आन्ध्र विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर रहे थे.
  • ये 1936 से 1952 तक ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रधान अध्यापक भी रहे.
  • इन्होने सन 1946 में एक भारतीय प्रतिनिधि के तौर पर यूनेस्को में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
  • डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन साहब सन् 1939 से 1948 तक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चांसलर रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *